शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

झालावाड़ लोढ़ाखेड़ा गांव को अब नहीं रहेगी पानी की कमी



झालावाड़ लोढ़ाखेड़ा गांव को अब नहीं रहेगी पानी की कमी

झालावाड़ पंचायत समिति बकानी का ग्राम लोढ़ाखेड़ा पहाड़ी की तलहटी मंे स्थित है। ग्राम मंे चारागाह एवं वन भूमि भी पहाड़ी क्षेत्र मंे ही स्थित है। ग्राम मंे 95 परिवार निवास करते हैं एवं मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर हैं। इस क्षेत्र में वर्षा भी अच्छी होती है किंतु अधिकतर पानी बहकर नालों से होता हुआ दूर नदियों के रास्ते समुद्र तक चला जाता है। इस कारण गांव के जल स्रोत मई-जून की गर्मियां आते-आते सूख जाते हैं। पशुओं की तो कौन कहे, पक्षी तक तरस जाते हैं। ग्राम मंे पीने लायक पानी नहीं रहने से टैंकरों से सप्लाई करनी पड़ती है। रबी की फसल में भी वर्तमान उपलब्ध पानी से मात्रा चालीस प्रतिशत भूमि पर ही सिंचाई हो पाती है।

नवम्बर 2015 मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत लोढ़ाखेड़ा गांव का चयन हुआ। जल संचय हेतु किये गये सर्वे के दौरान गांव में 25 एमपीटी, 5 तालाब, 4000 स्ट्रैगर्ड ट्रेंचेज एवं 1 एम.आई.टी. बनाने की डीपीआर तैयार की गई। इन समस्त जल संरचनाओं के निर्माण से ग्राम मंे 22 एमसीएफटी अतिरिक्त वर्षा जल इकट्ठा होना अनुमानित है। इन प्रस्तावित जल संरचनाओं के बनने के उपरान्त गांव मंे कृषि भूमि पूर्ण रूप से सिंचित होगी एवं मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पीने का पानी साल भर उपलब्ध होगा। जिले में 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के काम आरम्भ किये गये। अब तक लोढ़ाखेड़ा गांव मंे 11 एमपीटी एवं 400 स्ट्रेगर्ड ट्रेंचेज के निर्माण का काम पूरा हो गया है तथा काम लगातार जारी है जिसमें गांव वाले भी श्रमदान के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं।

गांव वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार ने गांवों के लिये यह अनूठी पहल की है तथा अब हमंे लगने लगा है कि हमारी भूमि भी सिंचित होगी तथा किसानों की फसल के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा। किसानों और पशुपालक परिवारों में समृद्धि आयेगी तो गांव मंे पक्के मकान भी बनेंगे।

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को 60 लाख के चैक भेंट

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को 60 लाख के चैक भेंट



बाड़मेर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए गुरूवार को बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट ने 50 लाख तथा जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 10 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे को भेंट किए।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 50 लाख तथा जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 10 लाख रुपये के चैक भेंट किए। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रूपचंद सालेचा, वाइस चेयरमैन शांतिलाल बालड़, कोषाध्यक्ष सम्पतराज भण्डारी, सदस्य मनोज चैपड़ा, रामाकृष्ण, शिवकुमार राठी, जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन ताराचन्द कोठारी, सदस्य डूंगरचंद सालेचा एवं रामविलास चाण्डक उपस्थित थे।

बाड़मेर, प्रवेशोत्सव की होगी मोनेटरिंग, अधिकारी नियुक्त



बाड़मेर, प्रवेशोत्सव की होगी मोनेटरिंग, अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अपे्रल। शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव की मोनेटरिंग के लिए जिला स्तर पर अधिकारी नियुक्ति किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 27 अप्रेल को 33 जिलों के लिए अलग-अलग जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्ति कर उनके दायित्व भी निर्धारित किए हैं।

विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं नामांकन लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2016 -17 के लिए समस्त राजकीय विद्यालयों को कक्षा समूहवार प्रदत्त नामांकन लक्ष्यों के अर्जन की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेशोत्सव 2016 के प्रथम चरण के लिए जिला स्तर पर निदेशालय द्वारा प्रभारी मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रभारी नियुक्ति किए गए हैं। यह अधिकारी जिला कार्यालय से समन्वय स्थापित कर 30 अपे्रल से 2 मई तक क्षेत्र परिभ्रमण एवं बैठकों द्वारा संस्था प्रधानों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय के साथ पारस्परिक संवाद द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए नामांकन लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं एवं कठिनाइयों के निवारण के लिए जिला या कार्यालय एवं निदेशालय को परिभ्रमण पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


प्रवेशोत्सव मंे होंगे शामिलः इन अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रारम्भिक शिक्षा के प्रवेशोत्सव मंे शामिल होने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आम लोगों, स्थानीय जन समुदाय, जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से मिल कर विद्यालयों के शैक्षणिक एवं भौतिक विकास एवं उनके बच्चों के शैक्षिक हितो के संवर्द्धन बाबत खुलकर चर्चा एवं विचार विमर्श करना होगा। फील्ड स्तर पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सुचारू आयोजन एवं परिणामस्वरूप् नामांकन लक्ष्य अर्जन को सहज सुगम बनाने के लिए निदेशालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।













बाड़मेर विटामिन ए कार्यक्रम आज से प्रांरभ होगा

बाड़मेर  विटामिन ए कार्यक्रम आज से प्रांरभ होगा


बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले में ‘‘विटामिन ए’’ कार्यक्रम का 31वां चरण शुक्रवार 30 अप्रेल से प्रारंभ होगा। इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस के सिंह बिष्ट ने बताया शहरी क्षेत्रों में निजी विद्यालयों एवं अस्पतालों में भी ‘‘विटामिन ए’’ पिलाने की व्यवस्था के लिए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 एमएल खुराक एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें खसरे के साथ यह खुराक नहीं दी गई है उनको 1 एमएल दी जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं वहां एएनएम 1 से 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाएगी।




जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 29 अपे्रल। जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शनिवार 30 अप्रेल को रखी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि इस बैठक मंे शिक्षा की गुणवत्ता एवं नवाचार आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा। शिक्षा विभाग के समस्त समिति सदस्यांे को इस बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।




उपखंड अधिकारी बाड़मेर की रात्रि चैपाल का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 29 अपे्रल। उपखंड अधिकारी बाड़मेर की माह मई मंे होने वाली रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 3 मई को आदर्श चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 5 मई को माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 13 मई को बेरीवाला तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल, 20 मई को सरनू पनजी एवं सरनू चिमनजी मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। माह के चतुर्थ गुरूवार को विधायक बाड़मेर के साथ कगाउ मंे जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी जाएगी।





बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से

बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से


बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से 30 जून के मध्य होगा। इस दौरान राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।


बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 9 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव मंे राणीगांव एवं बलाउ, 10 को अटल सेवा केन्द्र गरल मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़़ा, 11 को हाथीतला मंे ग्राम पंचायत हाथीतला, 12 को सरली मंे सरली एवं गंगासरा, 13 को बेरीवाला तला, 16 को सांजटा, 17 को मारूड़ी, 18 मूढ़ो की ढाणी, 19 को जसाई मंे लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 20 मई अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी मंे सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए, 23 को विशाला आगोर, 24 को राउप्रावि जूना पतरासर मंे जूना पतरासर एवं बालेरा, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा मंे 25 को, बांदरा मंे 26, कगाउ मंे 27, बूठ जेतमाल मंे 29, ग्राम पंचायत चवा मंे 30 को ग्राम पंचायत चवा एवं आदर्श चवा के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 31 मई को ग्राम पंचायत नांद, रावतसर मंे 1 जून, दूदाबेरी मंे 2 जून, चूली मंे 3 जून, भूरटिया मंे 6 जून, आटी मंे 8 जून, भादरेस मंे 9 जून, भाड़खा मंे 10 जून को ग्राम पंचायत भाड़खा एवं खारिया तला, 13 को सूरा चारणान मंे सुरा एवं बोला, महाबार मंे 14 जून को महाबार, मुरटाला गाला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को जाखड़ो की ढाणी, 16 को उंडखा, 17 जून को राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम मंे ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ के लिए, 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण, 21 को मगने की ढाणी, 22 को कवास, 23 को कपूरड़ी, 24 को शिवकर, 25 को आदर्श ढूढा, 27 को जालीपा, 28 को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि मेघवालांे की बस्ती बाड़मेर आगोर, 29 जून को विशाला तथा बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को राप्रावि जवानसिंह की ढाणी बाड़मेर मगरा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।


चैहटन मंे राजस्व लोक अदालत अभियानः चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई को अटल सेवा केन्द्र बीजराड़ मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर के लिए 11 मई को अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, 12 मई को सालारिया मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए, 13 मई को बावड़ीकला मंे बावड़ीकला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। इसी तरह 16 मई को अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे बाखासर, साता, भलगांव, अटल सेवा केन्द्र धनाउ मंे 18 मई को धनाउ, श्रीरामवाला, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, 19 को बुहरान का तला मंे बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर तथा 20 मई को अटल सेवा केन्द्र बाछड़ाउ मंे बाछड़ाउ, सोड़ियार, लीलसर, पंवारियांे का तला, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जैसार एवं रतासर मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उन्हांेने बताया कि 25 मई को आलमसर मंे ग्राम पंचायत आलमसर एवं दीनगढ़, 26 को बावरवाला मंे ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा, ढोक मंे 27 मई को ग्राम पंचायत ढोक एवं धारासर, 30 मई को सोनड़ी मंे शोभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया, 1 जून को पनोरिया मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी, 2 जून को अटल सेवा केन्द्र हाथला मंे हाथला एवं एकल, 3 को अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ मंे ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईशरोल के लिए, 6 जून को ईटादा मंे ग्राम पंचायत ईटादा, मीठे का तला, रबासर, गौहड़ का तला, 8 जून को फागलिया मंे फागलिया, गंगासरा, गौड़ा ग्राम पंचायत, 9 को चैहटन अटल सेवा केन्द्र मंे चैहटन, उपरला, केरनाडा, आंटिया, 10 जून को जानपालिया मंे जानपालिया, बीसासर, 13 को नेतराड़ मंे नेतराड़,साइयांे का तला, पोकरासर, 15 को बामणोर मंे बामणोर, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, 16 जून को भंवरिया मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

उपखंड अधिकारी राजावत ने बताया कि 17 जून को अटल सेवा केन्द्र अरटी मंे अरटी एवं लकड़ासर, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र बामड़ला मंे ग्राम पंचायत बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र झड़पा मंे झड़पा, नवातला बाखासर, 22 को बीजासर मंे बीजासर,सरूपे का तला, 23 को हरपालिया मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण, सारला, 24 जून को सणाउ मंे सणाउ, आकोड़ा, गोलियार, 27 जून को भूणिया, फगलू का तला, कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, 29 जून को कोनरा मंे कोनरा, बूठ राठौड़ान, कापराउ, 30 जून को अटल सेवा केन्द्र केलनोर मंे केलनोर एवं शोभाला ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।





बाड़मेर, सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर


बाड़मेर, 29 अपे्रल। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजयसिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे गिड़ा मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन शाखा का शुभारंभ करेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री अजयसिंह शनिवार को प्रातः 9 बजे जोधपुर से रवाना होकर 11.30 बजे गिड़ा पहुंचेंगे। जहां वे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन ब्रांच का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे बीकानेर के प्रस्थान करेंगे।





बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को



बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को
बाड़मेर, 29 अपे्रल। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर 9 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार की तैयारियांे के लिए जिला मुख्यालय पर 1 मई को दोपहर 2 बजे राजस्व अधिकारियांे की बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन करने के संबंध मंे लंबित वादांे/प्रकरणांे का विवरण आरसीएमएस साफटवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत के लिए कार्यक्रम तैयार करने, पैनल/बैच गठन एवं इस अवधि के दौरान राजस्व संबंधित कार्य संपादित करने के संबंध मंे तैयारियांे के लिए बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, नायब तहसीलदारांे, रीडर, आफिस कानूनगो को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा



 जैसलमेर  केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा
देखे खेत, ग्रामीणों से नुकसान की ली जानकारी, जैसलमेर विधायक भाटी, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर शर्मा भी थे साथ में।


 जैसलमेर  29 अप्रैल। केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम के प्रभारी उतमकुमार निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली, एस. सी. मीणा संयुक्त निदेशक वित विभाग, डाॅ. रामानंद सीनियर रिसर्च आॅफिसर नीति आयोग दिल्ली ने शुक्रवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा कर ग्राम पंचायत लोहारकी व छायण में माह मार्च 2016 में हुई ओलावृष्टि के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास भी साथ में थे।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने ग्राम पंचायत लोहारकी एवं छायण में अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रबी फसल में जीरा, इसबगोल एवं सरसों में ओलावृष्टि से कितना प्रतिशत फसल खराब हुआ है इसकी भी पूरी जानकारी ली। इस दौरान लोहारकी में सरपंच रामलाल विश्नोई, पूर्व सरपंच जसवंतसिंह, समाजसेवी थिरपालसिंह, समन्दरसिंह तथा छायण में देवीसिंह, प्रयागाराम, रावलचंद के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारें में केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है जिसमें जीरा एवं इसबगोल में भारी नुकसान किसानों को हुआ है। उन्होंने अपने नुकसान की दिल के दुख दर्द सुनाएं एवं बताया कि जहां जिस किसान की जमीन भी उसको तो नुकसान तो हुआ है लेकिन अन्य जिलों से नलकूपों पर काम करने आए किसानों को फसल नहीं मिलने से भारी दुख हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें सहायता नहीं मिली है। उन्होंने केन्द्रीय अध्ययन दल से केन्द्र सरकार के माध्यम से फसल खराबे की अधिकतम भरपाई की सहायता राशि दिलाने की मांग की।

केन्द्रीय अध्ययन दल के अधिकारियों फसल खराबे के बाद पशुधन के चारे की स्थिति के साथ ही पेयजल के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फसल नुकसान से पशुपालकों के लिए भी चारे का संकट आया है। केन्द्र सरकार से पशु पालकों को चारे के लिए अनुदान देने की भी मांग की। केन्द्रीय अध्ययन दल ने लोहारकी में अजीजखां पुत्र रमजानखां के खेत पर मौके पर जाकर जीरे एवं इसब गोल की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं यहां पर किसान अजीजखां ने फसल खराबे की पीडा बयां की एवं बताया कि उसकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि लोहारकी, छायण के साथ ही कई गांवों में ओलावृष्टि से फसल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से शीघ्र ही फसल खराबें की सहायता राशि दिलाने की आश्वयकता जताई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के लिए निर्धारित मापदंड में भी छूट मिलनी चाहिए लेकिन वर्तमान में यह छूट नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में दस हाॅसपाॅवर के हिसाब से छूट देती है लेकिन यहां गहराई पानी होने एवं अधिक मात्रा में जमीन होने के कारण फसल का मुआवजा बहुत कम मिलता है इसलिए इस जिले के लिए तीस हाॅसपाॅवर बिजली कनेक्शन के हिसाब से छूट दिलाने एवं जितनी फसल का खराब हुआ है उस अनुपात में सहायता दिलाने में की सलाह दी।

जैसलमेर विधायक भाटी ने प्रभारी सचिव सुबीर कुमार से कहा कि वे वहां की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में मानव एवं पशुधन के पीने के लिए पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन की स्वीकृति प्रदान करावें साथ ही जहां लंबी पाइप लाइनें है एवं यदि उन गांवों में पानी की उपलब्धता है वहां पर नलकूप खोदकर चालू करवाने, कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने, श्रमिकों की संख्या में बढोतरी करवाने की बात कही।

पर्याप्त मात्रा में टेंकरों करें पेयजल परिवहन

नवनियुक्त प्रभारी सचिव सुबीर ने जनप्रतिधियों को बताया कि इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार ने मानव व पशुधन पीने के पानी पर्याप्त मात्रा में मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए है। उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तत्काल पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को समय पर पीने के पानी उपलब्ध करवावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी गई पानी आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताई नहीं बरतें। उन्होंने जिला कलेक्टर शर्मा को कहा कि वे टेंकरों के ट्रिपिंग परिवहन व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग करावें एवं किसी प्रकार पेयजल परिवहन में दुरूपयोग नहीं हो।

प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर को अकाल की स्थिति में पशुधन संरक्षण के लिए तत्काल ही चारा डिपो संचालन करने के साथ ही गौशाला स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवावें ताकि वहां से स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को पीने को पानी उपलब्ध करना है। उन्होंने बताया कि पशुधन संरक्षण के भी सरकार पुख्ता प्रबंध कर रही है।

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने केन्द्रीय अध्ययन दल को जिले में हुए ओलावृष्टि नुकसान के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उन्हें विस्तृत रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अकाल की स्थिति में पेयजल परिवहन एवं पशुधन संरक्षण के लिए चारे पानी की व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट पेश की। इस दौरान समाजसेवी उम्मेदसिंह, उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह जाखड, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह के साथ ही कई अधिकारी साथ में थे।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित,आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद



आशा संवाद में आशाओं से सीधा संवाद

बाड़मेर,भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़ने में आषा बनेंगी सहयोगिनी

बाड़मेर, 28 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में

कार्यरत 48 हजार आशा सहयोगिनियां अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन को

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर पात्र परिवारों को योजना की

जानकारी दे। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनआों को आमजन तक पहुंचाने में

आषा सेतु का काम कर रही हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को

स्वास्थ्य भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से आशा संवाद में 20

हजार से अधिक आशाओं से सीधे संवाद करते हुए यह जानकारी दी। आशा संवाद का

प्रथम चरण गुरूवार को मध्याह्न 12 बजे से 2 बजे तक तथा 3 बजे से 5 बजे तक

हुआ। आषा संवाद में स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के

मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने सीधा संवाद किया एवं भामाशाह स्वास्थ्य

बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील

कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि आषा संवाद में जिले के सभी ब्लाॅक की करीब

एक हजार से अधिक आषाओें ने भाग लिया।

मोबाइल एकेडमी से मिला आषाओं को प्रषिक्षण
श्री राठौड़ ने बताया कि आशा संचार योजना के तहत आशाओं को निःशुल्क

सीयूजी सिम का वितरण किया जा चुका है। आशा कार्यकर्ताओं को इस मोबाइल सिम

के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं मोबाइल अथवा एसएमएस के माध्यम से भी दी जा

सकेगी। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने सभी आशा

कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन सदैव चालू रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मोबाइल एकेडमी द्वारा भी आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा

चुका है।

कलेण्डर के अनुसार कार्य करें
सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि ने चिकित्सा मंत्री ने आशा

कार्यकर्ताओं के लिए वर्षभर के स्वास्थ्य दिवसों एवं महत्वपूर्ण कार्यों

के विवरण सहित प्रकाशित किये गये कलैण्डर के अनुसार कार्य करने की

आवश्यकता प्रतिपादित की।

मिशन निदेशक ने बताया कि आशाओं को वर्ष पर्यन्त कार्य करने के लिए

आवश्यक दिशा निर्देश सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारी

प्रकाशित की गयी है।

जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामसभा तक हो चर्चा
सभी आशाओं को बीएसबीवाई किट वितरित किये गये है। इस किट में आशा

डायरी, बीएसबीवाई ब्रोशर, संबंधित जिले में शामिल बीएसबीवाई में शामिल

निजी चिकित्सालयों की सूची एवं राशनकार्ड, एनएफएसए कार्ड, आरबीएसवाई

कार्ड एवं बीएसबीवाई के कार्ड की डमी शामिल की गयी है। मिशन निदेशक ने

आशा कार्यकर्ताओं को बीएसबीवाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने आशाओं से उनकी डायरी में शामिल 200 परिवारों में से बीएसबीवाई

के पात्र व्यक्तियों को सभी आवश्यक जानकारी सुलभ कराने के निर्देश दिये।

इसके अलावा गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा ग्रामसभा व

जनप्रतिनिधियों को भी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के निर्देष

दिये।

--------

आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित
बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों

का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि निरीक्षण के

दौरान बाछड़ाउ में नर्स अनुपस्थित मिली। नर्स तीन से लगातार बिना सूचना

के अनुपस्थित थी। इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना व समदड़ी का भी निरीक्षण किया

गया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान

अभियान के सर्वे के आवेदन पत्रों की आॅनलाइन एंट्री करवाने तथा टीकाकरण

के अभियान मिषन इन्द्रधनुष में लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देष दिये।