रविवार, 28 फ़रवरी 2016

रायपुर युवक को अपनी फेसबुक फ्रैंड से मिलना पड़ा भारी



रायपुर युवक को अपनी फेसबुक फ्रैंड से मिलना पड़ा भारी


अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलना दिल्ली के एक युवक को मंहगा पड़ गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती से मिलने पहुंचे युवक और उसके भाई को लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले एक युवक की फेसबुक पर रायुपर निवासी एक लड़की से दोस्ती हो गई। पहले मामला केवल फेसबुक था लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर ले लिए। इसके बाद दोनों के बीच वॉट्सएप के अलावा मोबाइल पर भी बातचीत होने लगी। ये सिलसिला कुछ माह से ऐसे ही चल रहा था।

एक दिन अचानक युवती ने लड़के से मिलने की इच्दा जताई। वह लड़के को रायपुर आने के लिए कह रही थी। इसी के चलते दिल्ली का युवक अपने भाई को साथ लेकर रायपुर पहुंच गया। रायपुर में युवक की मुलाकात अपनी फेसबुक फ्रेंड से हो गई। दोनों वहां बाजार में घूम रहे थे। इसी दौरान दोनों को लड़की के किसी घरवाले ने साथ देख लिया।

फिर क्या लड़की के घरवाले वहीं पहुंच गए और दोनों लड़कों को पकड़ कर साथ ले गए और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में जब युवकों ने इस बात की शिकायत पुलिस से करना चाही तो पुलिस ने उन्हें हवालात में डाल दिया। बाद में दोनों लड़कों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मुंबई।ठाणे: एक परिवार के 14 लोगों की हत्या, फिर की आत्महत्या



मुंबई।ठाणे: एक परिवार के 14 लोगों की हत्या, फिर की आत्महत्या


महाराष्ट्र के ठाणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 14 लोगों की हत्या कर दी गई। हैरान वाली बात यह है कि हत्या करने वाला उसी परिवार का सदस्य था। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी सुसाइड कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, ठाणे के कासारवडवाली इलाके में तड़के एक शख्स हसनैन वरेकर ने अपने परिवार के 14 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतकों में सात बच्चे, छह महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि संपत्ति विवाद की वजह से इन हत्याओं को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती और इस बारे में जांच जारी है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शनिवार देर रात तक हसनैन के घर पर दावत चल रही थी, लेकिन करीब 1 बजे के आसपास घर से चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। इसके बाद पड़ोसी घर के पास एकत्र हो गए। जब काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तब पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया तब सारे घर में लाशें बिखरी पड़ी थीं और हाथ में चाकू लिए हसनैन का शव छत से लटक रहा था। पुलिस को आशंका है कि हसनैन ने खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर सब को बेहोश किया और फिर एक बड़े चाक़ू से गला रेत कर सबकी हत्या कर दी।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

मीरपुर।Asia Cup: हार्दिक-कोहली चमके, टीम इंडिया ने पाक को हराया

मीरपुर।Asia Cup: हार्दिक-कोहली चमके, टीम इंडिया ने पाक को हराया

हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी (3) के बाद विराट कोहली की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी (49) की बदौलत टीम इंडिया ने यहां शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 83 रनों रन बनाए वहीं भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रन बनाए और जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे उतरे। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा (0) पगबाधा करार दिए गए। रोहित के बाद पहले ओवर की चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे (0) भी चलते बने।
आमिर के पहले ओवर में दो झटके के बाद क्रीज पर विराट कोहली और सुरेश रैना पर जिम्मेदारी आन पड़ी। दोनों टीम के स्कोर को 2.4 ओवर में 8 रनों तक ले जा सके थे कि सुरेश रैना (1) को मोहम्मद आमिर ने वहाब रियाज के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया।
इसके बाद विराट कोहली और युवराज सिंह ने भारतीय पारी न सिर्फ संभाला बल्कि मुश्किल में फंसी टीम को संकट से निकाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई थी कि विराट कोहली (49रन, 51 गेंद) 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शामी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
कोहली के बाद 15वें ओवर की ही तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या भी बगैर खाता खोले चलते बने। लेकिन इन दो झटकों से टीम इंडिया पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा। युवराज सिंह (नाबाद 14) का साथ देने के लिए कप्तान धोनी (नाबाद 7 रन) आए और दोनों ने बिना कोई जोखिम लिए टीम इंडिया को 27 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले टीम इंडिया से टॉस हारकर पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज और शर्जील खान उतरे। लेकिन भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद हफीज को धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
शुरुआती झटके के बाद खुर्रम मंजूर बैटिंग के लिए शर्जील खान का साथ देने के लिए आए। दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि शर्जील खान को जसप्रीत बुमराह ने 7 रनों के निजी स्कोर पर 3.3वें ओवर में चलता कर दिया।
शर्जील के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए शोएब मलिक आए, लेकिन भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने 6वें ओवर की 5वीं गेंद पर खुर्रम मंजूर को 10 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट कर पवेलियन भेज दिया।
खुर्रम के बाद भी 7वें शोएब मलिक (4) और 8वें ओवर की पहली गेंद पर उमर अकमल और छठी गेंद पर शाहिद अफरीदी (2 रन, रन आउट) चलते बने।
इसके बाद शरफराज अहमद और वहाब रियाज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन 12 ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने वहाब रियाज (4) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। रियाज के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी और सरफराज अहमद ने पाक के स्कोर को 70 रनों तक पहुंचा पाए थे कि सरफराज अहमद 25 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
सरफराज के बाद मोहम्मद शमी (8) और मोहम्मद आमिर (1) को भी भारतीय गेंदबाजों ने जल्द पवेलियन भेज दिया और पूरी पाकिस्तान टीम 17.3 ओवर में 83 रनों पर ढेर हो गई।

जोधपुर/कोटा कांस्टेबल के क्वार्टर में मिला हार्डकोर अपराधी मांगीलाल



जोधपुर/कोटा कांस्टेबल के क्वार्टर में मिला हार्डकोर अपराधी मांगीलाल

बीकानेर में पेशी के बाद जोधपुर लाए जाने के बाद चालानी गार्ड की मिलीभगत से फरार होने वाले हार्डकोर मांगीलाल को कोटा पुलिस ने कुन्हाड़ी थाना परिसर में कांस्टेबल के सरकारी आवासीय परिसर से दबोच लिया। वह तीन महीने से फरार था।



जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा में छुपे रहने के बाद वह एक दिन पहले ही कोटा पहुंचा था और एक अन्य कांस्टेबल की मदद से कांस्टेबल के सरकारी आवास आया था। उसके कब्जे एक लोडेड पिस्तौल, 5 कारतूस, एक तलवार, गुजरात से चुराई कार तथा 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं।



पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ के अनुसार गत 19 नवम्बर को बीकानेर जिले में पेशी के बाद यहां बीजेएस के विष्णु नगर स्थित घर से मूलत: लोहावट थानान्तर्गत नोखड़ा भाटियान निवासी मांगीलाल विश्नोई फरार हो गया था। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी अमित सिहाग को मांगीलाल के शुक्रवार रात कोटा शहर में होने की सूचना मिली।



कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में पुलिस ने तलाश शुरू की और शनिवार अल-सुबह तीन बजे कुन्हाड़ी थाना परिसर में कांस्टेबल श्यामलाल विश्नोई के सरकारी क्वार्टर से मांगीलाल पुत्र भागीरथराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। उसने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन एएसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेरा बनाकर उसे पकड़ लिया।



तलाशी में उसके कब्जे से चोरी की एक कार, नौ मोबाइल, एक लोडेड पिस्तौल, पांच कारतूस व तलवार भी बरामद हुई। उसके कोटा शहर में किसी वारदात की फिराक में होने का अंदेशा है। उससे पूछताछ की जा रही है।







जाट आंदोलन खत्म होने पर हरियाणा से भागा

एसपी (कोटा शहर) सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि जाट आंदोलन के दौरान मांगीलाल हरियाणा में छुपा था। पुलिस के आंदोलन में व्यस्त होने से वह बेखौफ था, लेकिन आंदोलन समाप्त होते ही सुरागों के आधार पर पुलिस ने हरियाणा में धरपकड़ शुरू की। तब वह वहां से भागकर राजस्थान में आ गया। वह चित्तौडग़ढ़ होते हुए शुक्रवार को ही कोट शहर आया था।



एक कांस्टेबल ने पहुंचाया दूसरे कांस्टेबल के घर

पुलिस का कहना है गुजरात से चुराई स्विफ्ट डिजायर से कोटा पहुंचने के बाद उसने वहीं तैनात एक कांस्टेबल से सम्पर्क किया। उसी कांस्टेबल ने मांगीलाल को कुन्हाड़ी थाना परिसर में कांस्टेबल श्यामलाल विश्नोई सरकारी क्वार्टर में छुपाया। हालांकि क्वार्टर पहुंचने तथा पुलिस के पकडऩे तक श्यामलाल अपने क्वार्टर में नहीं था। दोनों सिपाहियों की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है। दोनों सिपाही लोहावट क्षेत्र के हैं और उसी क्षेत्र में आरोपी का गांव भी है।



हत्या, लूट, डकैती व वसूली के दो दर्जन मामले दर्ज

मांगीलाल के खिलाफ सन 2003 से अब तक हत्या, लूटपाट, डकैती, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ की तस्करी, शराब तस्करी, हत्या के प्रयास, डोडा पोस्त के सरकारी गोदाम लूटने जैसे दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह नागौर, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़, जैसलमेर, चूरू, पाली, बीकानेर व मंदसौर जिले का आरोपी है।



फरारी में भी टोल नाकों पर करवाए हमले

जोधपुर से फरार होने के बाद वह नागौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हरियाणा में छुपता रहा, जहां से अलग-अलग मोबाइल व सिम से गिरोह चलाए। उसने जोधपुर से फलोदी के बीच दो टोल नाकों पर तीन-चार जानलेवा हमले भी कराए थे।



कमीज हाथ आया, लेकिन खुद भाग निकला था

चालानी गार्ड की मदद से गत 19 नवम्बर की दोपहर मांगीलाल भाग निकला था। वह नागौर में गोटन थानान्तर्गत डूकियों की ढाणी स्थित एक मकान में जा छुपा था। सुरागों के आधार जोधपुर पुलिस ने आधी रात वहां दबिश दी, लेकिन वह भाग निकला था। उसका कमीज ही पुलिस के हाथ लग पाया था।

जैसलमेर गुमशुदा को मिलाया अपने परिवार वालो से



जैसलमेर गुमशुदा को मिलाया अपने परिवार वालो से
पुलिस थाना कोतवाली से पुर्णमाराम सउनि,जुगताराम कानि ने 02 माह से बिना बताये अपने घर से लापता अमितसिंह पुत्र दिनेशप्रतापसिंह जाति बनेल उम्र 28 साल निवासी धनहारवाडी पुलिस थाना रायपुर जिला सिन्धी मध्यप्रदेश को अपने परिवार मे सगे भाई विनीतसिंह व मामा अनिलसिह से मिला गया जिन्होने जैसलमेर पुलिस को धन्यवाद दिया।