बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाड़मेर,आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन



बाड़मेर,आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन

-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान हुए घटनाक्रम को पुस्तक मंे संकलित करने का प्रयास।
बाड़मेर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय बाड़मेर प्रवास के विविध पहलूआंे पर आधारित आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन मंगलवार को सर्किट हाउस मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस पुस्तिका मंे आपका जिला-आपकी सरकार अभियान के दौरान दिए गए निर्देशांे के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय प्रवास को चित्रांे के जरिए दर्शाया गया है।

सर्किट हाउस मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आदूराम मेघवाल एवं रूपसिंह राठौड़ ने आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने पुस्तिका प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि इसके जरिए राज्य सरकार के जन कल्याणकारी निर्णयांे एवं विकास योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। जिला प्रशासन के निर्देशन मंे प्रकाशित की गई इस पुस्तक का संपादन सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल ने किया है।

बाड़मेर। मुनि के नगर प्रवेश में उमडा जन सैलाब ,बाड़मेर विधायक जैन ने शिरकत




बाड़मेर।  मुनि के नगर प्रवेश में उमडा जन सैलाब ,बाड़मेर विधायक जैन ने शिरकत

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 
बाड़मेर।श्री जिन कान्तिसागर सूरिष्वर म.सा. के विद्वान षिष्य वसी मालाणी रत्न शिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. व बाल मुनि नयज्ञ सागर श्री जी म.सा. का भव्य नगर प्रवेष बुधवार को सम्पन्न हुआ।खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प.पू. मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. का नगर प्रवेष स्थानीय जैन भोजनषाला से कुषल वाटिका महिला परिषद के द्वारा सामैया कर बैण्ड-बाजों व ढोल-ढमाके के साथ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
पूज्य श्री का मंगल प्रवेष शहर के गांधी चोक,पुराणी सब्जी मण्डी,सदर बाजार,जवाहर 
चो, पीपली चोक  , दरियागंज,प्रताप जी प्रोल होते हुए जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन सैकडों जैन धर्मालम्बियों के साथ पहुंचे।जहां पर गुरूदेव मनोज्ञ सागर जी म.सा. का स्वागत व अभिनन्दन कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।

खरतरगच्छ संघ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि नगर प्रवेष के भव्य वरघोडे का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली ,पुष्प वर्षा, संे स्वागत किया गया व नगर प्रवेष के दौरान ष्षहर को होडिंग,बैनर,स्वागत द्वार लगाकर सजाया गया।प्रवेष का कार्यक्रम की षुरूवात में पवन संखलेचा द्वारा गुरूदेव का स्वागत कविता के माध्यम से किया ,जगदीष पडाईया ने ‘बाडमेर नगर में म्हारा गुरूदेव पधारया‘ गीत के साथ स्वागत किया गया।इसी स्वाग की कडी में डां रणजीतमल जैन ने पूज्य गुरूदेव द्वारा भादरेष मन्दिर निर्माण,ब्रह्मसर दादावाडी का निर्माण आदि आपकी देन है ,आपके पिताजी ने व भाई ने भी साधु जीवन में जिनषासन की प्रभावना कर रहे है।

जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने कहा कि सकल बाडमेर संघ की और से स्वागत करते हुए कहा कि आप समस्त मालाणी क्षेत्र सहित छतीसगढ,गुजरात,महाराष्ट जैसे महानगरों में ऐतिहासिक चातुर्मासों का वर्णन हुए कहा कि पूज्य श्री छोटे से बडे व्यक्ति को एक समन व सहजता पूर्वक व्यवहार से मिलते है।

बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का स्वागत अभिनन्दन कर युवा पीढी को सुसंस्कारित करने का आग्रह किया।समाज को नई दिषा देने की बात कही ।



खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने गुरूदेव मनाज्ञ सागर जी म.सा. का संघ की ओर से स्वागत कर बाहर से पधारे गुरूभक्तों का स्वागत व पालीतणा महासम्मेलन की जानकारी दी।इस अवसर पर पालीतणा टिकट बुक का विमोचन नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,रतनलाल संखलेचा,द्वारकादास डोसी,बाबूलाल टी बोथरा,राणामल देवडा,सम्पतराज बोथरा,किषनलाल छाजेड भादरेष द्वारा किया गया।अन्त में नगर प्रवेष में पधारे हुए मेहमानों व कुषल दर्षन मित्र मण्डल,कुषल भक्ति मण्डल,कुषल वाटिका महिला परिषद,सम्बोधि बालिका मण्डल,पाष्र्व मण्डल,आदि कई मण्डल व बहार कई गावों से पधारे सैकडो भक्त का स्वागत किया ।

मुनि मनोज्ञसागर म.सा. धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए की युवा समाज के कर्णधार है। उन्होने कहा कि जैन होना अपने आप में गर्व की बात है,उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मेंने पिछले कुछ समय में अनुभव किया है आज का युवा नषे और र्दृव्यसनो की ओर जा रहा है। मुनिश्री ने कहा कि नषा नरक का द्वार है। उन्होने कई उदाहरणो के देते हुए युवाओं और समाज से नषे से दुर रहने का आवाहन किया। मुनिश्री ने कहा कि हमारा धर्म अहिंसा परमो धर्म के आधार पर बनाया गया है,उस परम्परा का निवार्हन करना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि नयज्ञ सागर म.सा. ने गुरू की महिमा का व्याख्या करते हुए कहा कि गुरू बने बिना तो कई मोक्ष गये मगर गुरू बनाये बिना किसी को मोक्ष नही मिला। उन्होने अपने गुरू मुनि मनोज्ञ सागर का आभार जताते हुए कहा कि जीवन की मझधार में भटक गया था और मुझे इस मझधार से किनारे पर लाने वाले मे अपने गुरूदेव का सदा ऋणि रहुगा।

आज होगें कार्यक्रम

जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में प्रातः 9.15 बजे प्रवचन व दोपहर में कल्याणपुरा मन्दिर में महापूजन का आयोजन किया गया है।यह जानकारी खरतरगच्छ संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष भन्साली ने दी।

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे



— हर गलियारे में हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे
— सचिवालय मंदिर में हो चुकी है चोरी की घटना
— सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला
— खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका जताई थी



जयपुर। खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। पूरे सचिवालय परिसर में 174 हाई रिजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है और मुख्य भवन के गलियारों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।

cctv-cameras-in-secretariat-after-intelligence-alerts-23569

सीसीटीवी लगाने पर चार करोड़ का बजट रखा गया है। सचिवालय के एंट्री गेट से लेकर हर गलियारे, सीढी और बाहर के दरवाजों, बाहर के परिसर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी की निगाह रहेगी। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बन रहा है, कंट्रोल रूम में हर समय चार कर्मचारी राउंड द क्लॉक काम करेंगे। खुफिया एजेंसियों ने सचिवालय की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था। पुलिस की तरफ से भी यही सुझाव आया था। इसके बाद सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया।

अलवर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का तुगलकी फरमान, रीट परीक्षा देने वाली महिलाएं नहीं पहने मंगलसूत्र

अलवर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का तुगलकी फरमान, रीट परीक्षा देने वाली महिलाएं नहीं पहने मंगलसूत्र


अलवर। राजस्थान में महिलाओं के रीट परीक्षा में बैठने से पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि उनकी सुहाग की निशानी माना जाने वाला मंगलसूत्र, कानों में टॉप्स, अंगूठी और चेन को परीक्षा कक्ष में वर्जित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नकल रोकने के इस तुगलकी फरमान को महिलाओं ने बेतुका करार दिया है। अधिकारियों के इस तुगलकी फरमान की वजह से राजस्थान में इस वर्ष 7 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा-2016 में दाखिल होने वाली महिलाओं को सुहाग की निशानी मंगलसूत्र नहीं पहनने दिया जाएगा।

women-are-not-allowed-in-reet-2016-with-necklace-and-other-jewellery-23567

रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन व शिक्षा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें अलवर जिले के रीट परीक्षा प्रभारी एनएल शर्मा ने भी भाग लिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से अलवर जिले के पर्यवेक्षक एनएल शर्मा ने बताया कि परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की अंगूठी, कानों में टॉप्स,चेन और मंगलसूत्र भी नहीं पहनने दी जाएगी। ऐसी कोई चीज का इस्तेमाल वर्जित रहेगा जिसमें डिवाइस लगाई जा सके।



इसी प्रकार महिलाएं मंगलसूत्र भी नहीं पहन सकेंगी। रीट परीक्षा दो पारियों में होगी इसमें प्रथम पारी लेवल-2 में 48 हजार 874 तथा दूसरी पारी में लेवल-1 के परीक्षार्थियों की संख्या 15500 है। उन्होंने बताया की इस वर्ष परीक्षार्थी गृह जिले में परीक्षा नही दे पाएंगे। अलवर जिले के परीक्षार्थी अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे, लेकिन वे अपने सम्भाग के ही अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा देते समय अपने साथ दो फोटो भी लाने होंगे।

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया


बाडमेर। गणतन्त्र दिवस मदरसा दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा उच्च प्राथमिक विधालय रेल्वे कुआ नम्बर 3 में हषोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय सचिव लुकमान अली ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद बसीर कुरैशी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्रीमती समीम शेख द्वारा बच्चों से व्यायाम करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति के गीतों से मदरसा गूज उठा। कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने बताया कि आप अपने बच्चों व बच्चियों को दीन व दुनिया का इल्म हासिल करवायों, इन्सान को इल्म की रोशनी से ही कामयाबी मिलती है। अगरचे तुम्हे चीन भी जाना क्यों ना पड़े, बिगर इल्म के इन्सान अन्धा है। उन्होंने बताया कि हर इन्सान को अपने वतन से मोहब्बत रखनी चाहिए वतन से मोहब्बत रखना ईमान का एक हिस्सा है।

news के लिए चित्र परिणाम

इस अवसर पर मदरसे के तमाम कमेटी के सदस्य मौलाना स्टाफ, अध्यापकगण एवं मौहल्लें के मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी।