गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बाडमेर। गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम,पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश

बाडमेर। गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम,पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश


बाडमेर। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियो  को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

NEWS के लिए चित्र परिणाम

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। उन्हांेने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्हांेने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अवधि के दौरान भी शिक्षण संस्थानांे वगैरह मंे कोई कार्यक्रम नहीं रखा जाए। इसके लिए उनको निर्देशित किया जाए कि वे इस समयावधि के उपरांत कार्यक्रम आयोजित करें। विश्नोई ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। ध्वजारोहण संबंधित समस्त तैयारियां नगर परिषद आयुक्त एवं रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट के लिए संबंधित टूकडि़यांे से संबंधित विभागांे को सूचित करने को कहा गया। विश्नोई ने बताया कि परेड के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले टूकडि़यांे को क्रमशः 1000,700 एवं 500 रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से केमल बैंड की प्रस्तुति के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को की जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, व्यायाम, सामूहिक गान एवं परेड की समुचित रिहर्सल करने एवं मुख्य समारोह के दौरान माइक की भी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात सांय 4 बजे से क्रिकेट एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुकेश पचैरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गैर दलांे की प्रस्तुति होगीः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान गैर नृत्य के भी कलाकारांे का प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि तीन-चार दलांे को गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
ट्रेक की मरम्मत के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व नगर परिषद के अधिकारियांे को विद्युत एवं अन्य पोलांे पर रंग करवाने, ट्रेक की मरम्मत तथा अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर। माता पिता की सेवा ही श्रेष्ठ है -लक्ष्मण दास

बाड़मेर। माता पिता की सेवा ही श्रेष्ठ है -लक्ष्मण दास 




बाड़मेर। गोलेच्छा ग्राउण्ड शिव पुराण की कथ प्रसंग में पुज्य श्री लक्ष्मणदास जी महाराज ने सब देवों में पांच देव जो अजन्में अनादि काल से श्रृष्टि का संचालन करते है जिसमें गजानन्द, शंकर, विष्णु, शक्ति व ब्रह्मा है। गजानन्द जी अनादि दे है लीला वष उनके पर्वती के मैल से गणेष जन्म की पावन कथा कही। गजानन्द द्वारा सांस्कृतिक जीवों को माता पिता की प्रथम पूजनीय कहा। साथ ही कहा कि मनुष्य चाहे सबतीर्थ कर ले। पर जब तक माता-पिता के चरणों की सेवा नहीं करता उसे तीर्थ फल नहीं मिलता। माता पिता की प्रथम पुजित देव है। साथ ही प्रत्येक घर में तुलसी का वृक्ष होना चाहिए। क्योंकि तुलसी विष्णु की आर्या है। लक्ष्मी स्वरूप है। श्री हरी विष्णु सालग राम रूप में तुलसी का वरण किया।


1.JPG दिखाया जा रहा है

कथा संयोजक दुर्गाषंकर व बाबूलाल माली ने कमहाराज को माल्यार्पण कर पाण्डाल में आऐ भक्तों का साधुवाद किया। कहा भारी मात्रा जन सहयोग व महिलाओं का उत्साह देख भाव विहला हो गए। प्रसादी का लाभ लक्ष्मी नारायण मोहनलाल सोनी ने लिया।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं



बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी पाठको, व सभी के परिवार जनों को बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) की पूरी टीम तरफ से नव वर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनाए यह वर्ष 2016 आपके जीवन में नई उमंगें, खुशिया लेकर आये तथा देश में अमन व शान्ति बनी रहे, इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को नव वर्ष मुबारक हो




ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा



ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा


दक्षिणी चीन के ग्वांगडांग प्रांत में मोहब्बत करने वाले एक व्यक्ति ने गजब कारनामा कर दिखाया है। मोहब्बत में पूरी तरह से डूब चुके एक व्यक्ति के जहन में जब प्रेमिका को खोने का डर सताया तो उसने वो किया, जो शायद ही कोई सोचे। उसने अपनी खूबसूरत प्रेमिका को इतना मोटा कर दिया कि कोई युवक उसे पसंद ही ना करे।

दरअसल, अपनी गर्लफ्रेंड यान ताई से बेइंतहा प्यार करने वाले यू पान को बेहद डर था कि कोई और उसका आशिक ना बन जाए और वो भी उसे छोड़कर किसी दूसरे से आकर्षित होकर उसकी ना हो जाए। इसी मनोदशा के चलते उसने अपनी प्रेमिका को इतना खिलाया कि महज 2 साल में उसका वजन 45 किलो से बढ़कर 90 किलो यानी दोगुना हो गया।यु पान की इस हरकत की कुछ लोगों ने आलोचना की तो कुछ ने इसे सच्चा प्यार कहा। फिलहाल ये मामला सुर्खियो में तब आया जब प्रेमी ने प्रेमिका की एक तस्वीर को सोशल साइड पर डाला।

सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा



सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा


पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचासीकर.खाटूश्यामजी के अलोदा तिराहा से बुधवार को पिकअप चोरी करके भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि चारण का बास निवासी रामदेव बुधवार को खाटू से घर लौट रहे थे।

शाम करीब सात बजे अलोदा तिराहा पर वह पिकअप खड़ी करके लघुशंका के लिए गए। इतने में पिपराली के ढाणी नाड़ी की निवासी हरिराम उर्फ हरलाल उर्फ हरिया गाड़ी लेकर भाग निकला। इस पर रामदेव चिल्लाने लगा।

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। आरोपित का पीछा किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चैनपुरा के पास आरोपित को दबोच लिया।

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या
बाड़मेर. उपखण्ड क्षेत्र की बीसू कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पुषड़ निवासी एक शख्स के पुत्री के अपहरण के बाद दुष्कर्म करने तथा आरोपित के पिता की ओर से बार-बार धमकियां देने के बाद आत्महत्या के मामले में मंगलवार रातभर शव पुलिस के पहरे में रहा। बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव उठा लिया। इधर, पुलिस ने आत्महत्या की जांच ग्रामीण थानाधिकारी को सौंपते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी अनुसार पुषड़ निवासी एक जने ने मंगलवार रात दस बजे अपने खेत में बेर के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने फ ोन से घर पर बताया था कि उसे दुष्कर्म के आरोपित का पिता मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। इस पर परिजन खेत की ओर भागे, लेकिन उनके पहुंचने तक वह फंदे पर झूल चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इस पर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाश दान मय जाब्ता मंगलवार देर रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया। पूरी रात पुलिस का पहरा रहा। बुधवार सुबह शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।
यह है मामला
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में एक नाबालिग ने मृतक की पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, लेकिन उसके पिता व माता को गिरफ्तार नहीं किया। इस पर पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आरोपित का पिता मृतक को बार-बार परेशान कर रहा था तथा लगातार उस पर राजीनामे का दबाव डाला जा रहा था। इससे परेशान होकर मंगलवार रात उसने आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल मय जाब्ता शिव पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में आरोपित के माता-पिता को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया जाए तथा जांच अधिकारी बदला जाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने निष्पक्षता से जांच नहीं की। उनके खिलाफ  भी कार्रवाई की जाए।
धमकाने का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों ने आरोपित के माता-पिता के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें उन्होंने दुष्कर्म के मामले का हवाला देते हुए आरोपित के माता-पिता की ओर से लगातार दबाव बनाने और धमकाने के आरोप लगाए। साथ ही बताया कि सोमवार को नाबालिग के माता-पिता उसके घर आए थे और उन्हें धमकियां दी। मामले की जांच बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाशदान चारण कर रहे है।

अजमेर खाना बनाते विवाहिता झुलसी



अजमेर खाना बनाते विवाहिता झुलसी





वैशालीनगर क्षेत्र में बुधवार रात घर पर खाना बनाने के दौरान एक विवाहिता झुलस गई। उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार ईदगाह कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र सिंह की पत्नी स्वरूप कंवर बुधवार शाम घर पर खाना बनाते समय झुलस गई।

घर से लापता चार बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिली

घर से लापता चार बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिली

कोटा. रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र से बुधवार को घर के बाहर खेल रही चार बालिकाएं एक साथ लापता हो गई। सूचना पर पुलिस हरकत में आई तो देर रात चारों बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिल गई। पुलिस परिजनों के साथ उन्हें लेने के लिए रवाना हो गई।

फतेहगढ़ी निवासी लोगों ने बताया कि एक ही मोहल्ले की दो बहनों समेत चारों बालिकाएं 12 से 13 साल की हैं। शाम 4 बजे तक वे घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चला। शाम 7 बजे एक बालिका के घर पर फोन आया था।

इसमें बालिका ने अपनी मां को ट्रेन से निवाई जाने की जानकारी दी। इससे महिला घबरा गई और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने रामपुरा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही उपअधीक्षक छगन सिंह थाने पहुंचे और तुरंत बालिकाओं की तलाश शुरू की। बालिकाओं के लापता होने से परिजन और मोहल्लेवासी सकते में आ गए। कोतवाली के बाहर भीड़ लग गई। सूचना पर विधायक प्रहलाद गुंजल भी थाने पहुंच गए।

पुलिस ने सवाईमाधोपुर से लेकर निवाई तक पूरी ट्रेन व स्टेशन की जांच करवाई तो बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिल गई। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आड़ा ने बताया कि सूचना सभी जगहों पर की गई थी। सवाईमाधोपुर में महिला उप निरीक्षक की नजर चार बालिकाओं पर पड़ी तो वह उन्हें आरपीएफ थाने ले आई। वहां पुलिस ने उन्हें संरक्षण में ले लिया।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी की जा रही है कि बालिकाएं स्वयं गई या उन्हें कोई बहला-फुसलाकर ले गया। बालिकाओं से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

महिला के फोन से आया फोन

थानाधिकारी आड़ा ने बताया कि जिस बालिका ने अपने घर फोन किया, उस मोबाइल पर दोबारा फोन कर जानकारी ली तो उस महिला ने बताया कि वह सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। रास्ते में बालिकाओं ने उसका फोन लेकर घरवालों से बात कराने को कहा था। बात करवाने के बाद वह सवाईमाधोपुर में उतर गई। इसके बाद उसे जानकारी नहीं है कि बालिकाएं कहां गई।

मलसीसर।दुष्कर्म का मामला दर्ज



मलसीसर।दुष्कर्म का मामला दर्ज


थाने में बुधवार को एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती झुंझुनूं में पढ़ती है। वह 26 दिसम्बर को झुंझुनूं आने के लिए रामपुरा बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान कार में रामपुरा निवासी नंदकिशोर ने उसे झुंझुनूं तक छोडऩे की बात कही। इस पर युवती कार में बैठ गई।

आरोपित उसे झुंझुनूं छोडऩे के बजाए बगड़ स्थित मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बुधवार को दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।