मंगलवार, 24 नवंबर 2015

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना अंतर्गत सविना इलाके में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन की हत्या कर दी गई। जमीन के विवाद में सरेराह वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार सविना इलाके का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे अपनी बाइक से घर निकला।

घर से थोड़ी दूर ही कार सवार अमान और उसके साथियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। अमान व अहमद में थोड़ी देर तक किसी जमीन को लेकर बातचीत के बाद कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अमान व उसके साथियों ने चाकुओं से हिस्ट्रीशीटर पर हमला बोल दिया। करीब 12-13 वार किए गए। अधमरा देख हमलावर फरार हो गए। थोड़ी देर में भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अहमद ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अमान व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

सोमवार को जयपुर के पॉश इलाके जवाहर नगर में दिनदहाड़े एक गुट पर अंधाधुंध फायरिंग और मंगलवार को उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मची है। साथ ही आमजनों में भी दहशत का माहौल है।

श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा



श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा
जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में स्थित मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के पैतृक आवास पर मंगलवार को पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

इन आतंकियों का घर बिजबेहरा में ही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकवादी के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और सईद के पैतृक आवास पर 'हरे और उजले' रंग का झंडा फहराया।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पीडीपी के नेता और राजनीतिक विश्लेषक वाहिद पारा ने कहा कि, 'झंडा सईद के घर पर नहीं बल्कि परिसर में फहराया गया।

इस घटना की ज्यादा व्याख्या नहीं की जानी चाहिए। झंडा फहराना फैशन बन गया है और सोशल मीडिया के कारण इस तरह की छिटपुट घटनाओं पर इतना ध्यान दिया जाता है।'

जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,



जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,  

राज्य सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाईं है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित की गई भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने, राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड नाम की कंपनी का गठन करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के कोटे में संशोधन करने सहित अन्य कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।



कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी।



ये लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय




1. प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर गरीब व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी उपचार कराने का अधिकार मिलेगा। राठौड़ ने बताया कि इस योजना के बाद राजस्थान देश के उन पांच राज्यों में शामिल हो जायेगा जहां 67 प्रतिशत जनता स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होगी।



योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 30 हजार रूपए और गंभीर रोगों के लिए 3 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार दिया जाएगा। राज्य में 1 हज़ार 700 बीमारियों को चिन्हित किया गया है जिनका उपचार इस योजना में उपलब्ध कराया जाएगा।



स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य की भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा और व्यक्तियों का भामाशाह कार्ड व ई-स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से राज्य सरकार का करार हुआ है। निजी अस्पतालों द्वारा कैशलेस उपचार देने पर 21 दिन के अंदर अस्पताल को भुगतान देना होगा।







2. एक दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक हर पंचायत स्तर पर बीमारी जांच शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य डाटा बेस तैयार किये जाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान 9 हजार शिविरों लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जायेगी। इस योजना के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी गठन करने का भी निर्णय लिया गया है।



3. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित किये गए डॉक्टर भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से सिर्फ एक कुलपति की ही नियुक्ति हुई थी। इसके अलावा कोई प्रगति नहीं हुई थी। लिहाज़ा सरकार ने इस विश्वविद्यालय को बंद कर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस को पुनर्जीवित कर शुरू करने का फैसला लिया है।







4. कैबिनेट ने राजस्थान राज्य विद्युत वित्त निगम लिमिटेड नाम की कम्पनी बनाने का नीतिगत निर्णय लिया है। राठौड़ ने बताया कि यह कंपनी विद्युत कंपनियों को सस्ती दरों में ऋण उपलब्ध कराएगी और वित्तीयय सहायता देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी गुणवत्ता की बिजली और बिजली कंपनियों के घाटे को कम करने की है।



5. कैबिनेट ने सरकारी महकमों में नौकरी के लिए विधवा और परित्यक्ता महिलाओं के कोटे में संशोधन करने को लेकर भी प्रस्ताव पर मुहर लगाईं है। राठौड़ ने बताया कि महिलाओं के विधवा और परित्यक्ता कोटे में सामान्य तौर पर आ रही समस्या को दूर करने के लिए इन दोनों श्रेणी के कोटे को इंटर-चेंज करने का फैसला लिया गया है। अभी तक विधवा कोटा 8 फ़ीसदी और परित्यक्ता कोटा 2 फ़ीसदी था। अब इन्हे इंटर चेंज करने पर सहमति बनी है।







6. कैबिनेट ने अगले महीने दिसंबर माह में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सादगी से कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। राठौड़ ने बताया कि सरकार विकास पखवाड़ा आयोजित करेगी। इसके तहत 9 दिसम्बर को हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। पखवाड़े में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इनमे चयनित नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार का मकसद सवा लाख नौजवानों को रोज़गार से जोड़ने की दिशा में यह कदम है।

भारत के संविधान की स्मृति में गुरूवार 26 नंवबर को ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा



भारत के संविधान की स्मृति में गुरूवार 26 नंवबर को ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा
रन सफल आयोजन के लिए खेल अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियूक्त
जैसलमेर 24 नवम्बर/प्रमुख षासन सचिव सामान्य प्रषासन राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार भारत के संविधान के स्मृति में 26 नवंबर गुरूवार कों, ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेंर नारायण सिंह चारण ने जिला खेल अधिकारी जैसलमेंर को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया है कि वे संविधान के निहित मूल्यों को बढावा देने के लिए संविधान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न तरीके से योजना भारत सरकार द्धारा बनाई गयी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में जिसमें स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए इस अवसर पर न्याय, समानता, भाईचारा, एवं स्वतंत्रता के लिए एक रन, जिसमें 14 वर्ष से कम युवा स्कूली बच्चों के लिए कम से कम 5 किमी. और 14 साल से उपर के बच्चों के लिए कम से कम 9 किमी दूरी का रन का आयोजन रखा गया है। यह दौड प्रात 8 बजें से गडीसर रोड से इन्दिरा इण्डौर स्टेडियम तक आयोजित करनें के निर्देष दियें गये है।




उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के लिए खेल अधिकारी जैसलमेंर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें हस सम्बन्ध में उन्हें निर्देषित किया है कि वे सम्बन्धित विभागों से समय रहतें समन्वय बनायें रखतें हुए एवं सम्पर्क बनाए रखकर रन आयोजन के लिए निर्धारित स्थान का चयन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेंर को अविलम्ब सूचित करना सुनिष्चित करावें।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार 

जैसलमेर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर रविवार को होगा

जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार 29 नवम्बर को ग्रामीण हाट बाजार रामगढ रोड़ जैसलमेर में किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने देते हुए कहा कि इस शिविर की अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति महेश चन्द्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा की जायेगी।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आज इस शिविर के आयोजन के लिए जिला कलक्टर व सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व पात्र व्यक्तियों को इस शिविर द्वारा इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का सम्मिलित प्रयास किया जायेगा।

सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में आश्वस्त किया कि वे अपने अपने विभाग की विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करेंगे। बैठक में जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैनाराम नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उषा दुग्गड़, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी लादूराम, नगरपरिषद् आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़, एसबीबीजे बैंक के प्रबंधक पीडी चंडक उपस्थित थे। ---000---

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 24 नवम्बर/राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेंर की बैठक का आयोजन 27 नवंबर षुक्रवार को सांय 5 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी सदस्य सचिव राजस्थान सचिव मेडिकेयर सोसायटी जैसलमेंर द्धारा दी गयी।

---000---

उचित मूल्य दुकानदार मोढ़ा के लिए जारी प्राधिकार पत्र निलंबित
जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला रसद अधिकारी द्धारा जारी कियें गयें एक आदेष के अनुसार उचित दुकानदार मोढ़ा द्धारा प्रस्तुत मोढ़ा की षिकायत के विरूद्ध प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय जैसलमेंर उम्मेंदाराम से इस सम्बन्ध में जाॅंच करवाई गयी।

आदेषानुसार जाॅंच के दौरान इस उचित मूल्य दुकानदार से प्राप्त अनियमता एवं प्रवर्तन निरीक्षक की अनुषंषा के आधार को देखतें हुए उचित मुल्य दुकानदार मोढा मनोहरसिंह के लिए प्राधिकार पत्र तीन माह की अवधि के लिए निंलबित कर दिया गया है तथा अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था निकटतम उचित मूल्य की दुकान ग्राम झिनझिनयानी से की गई है।

जिला रसद अधिकारी के निर्देषानुसार उचित मूल्य दुकानदार झिनझिनयानी बागसिंह को आदेषित किया जाता है कि वे थोक विक्रेता से राषन सामाग्री प्राप्त कर राषन वितरण व्यवस्था सूचारू बनायें रखना सुनिष्चित करावें व बाद वितरण मासिक मानचित्र रसद कार्यालय में आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें।

---000---

नरेगा श्रमिक/भामाषाह कार्डधारक/पेंषनधारी अपने बचत खाते की के0वाई0सी0 पूर्ण करावें:- श्री मीणा
जैसलमेर, 24 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बताया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कार्यषील नरेगा श्रमिकों / भामाषाह कार्डधारक / पेंषनधारी से अपील है कि पूर्व में आपके द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रचलित आॅफ लाईन खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया जा रहा था। जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के आदेषानुसार आॅनलाईन कर दिया गया है।

मीणा ने जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से अपील की है कि वे ग्राम पंचायत के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाले ई-मित्र सेवा केन्द्र पर चस्पा की गई सूची के अनुसार अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन एवं प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चस्पा की गई सूची के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंक से प्राप्त होने वाले भुगतान को सुगमता से प्राप्त करने हेतु अपने नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, राषन कार्ड, वोटर कार्ड, नरेगा जाॅब कार्ड, बिजली बिल, भामाषाह कार्ड ) की प्रति नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र पर उपलब्ध करवाकर नवीनतम खाता खोलने का फार्म पूर्ण करवायें।

सीबीएस नोडल अधिकारी अभिषेक व्यास ने बताया कि जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से निवेदन है कि आपकी ग्राम पंचायत पर कार्यरत ई-मित्र सेवा केन्द्र से संपर्क कर दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, का फार्म भरकर नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड, राषन कार्ड ) की प्रति उपलब्ध करवायें ताकि सीधा आपके व्यक्तिगत नरेगा खाते / भामाषाह खाते / पेंषन खाते में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके एवं आप सुविधाएं सीधे ई-मित्र सेवा केन्द्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।