मंगलवार, 24 नवंबर 2015

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें 
नून हवाई पट्टी में निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 24 नवम्बर - राज्य सरकार द्वारा नून हवाई पट्टी में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जालोर में नून हवाई पट्टी के शेष रहे रिकार्पेटिग कार्य, वी.आई.पी. वेटिंग हाॅल की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण, जल संग्रहण टांका निर्माण एवं सोलर हाई ब्रिड इन्वर्टर व सोलर स्ट्रीट लाईट के निर्माण कार्य के लिए 36 लाख 58 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 24 नवम्बर - जिले में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन नई दिल्ली व बाल संरक्षण के क्षेत्रा में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थानों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक मेें जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 26 जनवरी तक जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन प्रारम्भ होने के पश्चात् किशोर न्याय अधिकार के अन्तर्गत देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बालक स्वयं अथवा कोई भी नागरिक 1098 पर सम्पर्क कर सकेंगे जिस पर चाईल्ड लाईन द्वारा तुरन्त देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को संरक्षण प्रदान किया जायेगा। चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन की टीम द्वारा जिले की स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यक्षेत्रा का निरीक्षण कर जिला कलक्टर की अनुशंषा के आधार पर जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ की जायेगी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा एवं परिवीक्षा व कारागृह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 कोजालोर 24 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000----

3 दिसम्बर को होगा विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - जिला स्तर पर 3 दिसम्बर को विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत एक दिन पूर्व 2 दिसम्बर को जिले के समस्त ब्लाॅकों मंे अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें मानसिक विमंदित, श्रवणबाधित, अस्थि विकलांग, दृष्टिबाधित बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। क्रीडा प्रतियोगिताओं में रूमाल झपट, खो-खो, रस्सा-कस्सी, तेज चाल, कुर्सी दौड, चम्मच दौड ( 50 व 100 मीटर), जलेबी दौड, साईकिल दौड, बैशाखी दौड का आयोजन किया जायेाग तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मंे एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, विचित्रा वेशभूषा, एकल व समूह गायन एवं चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान की समावेशित शिक्षा प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने बताया कि 3 दिसम्बर विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर जालोर नगरपरिषद से रैली निकाली जायेगी जिसे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली नगरपरिषद से रवाना होकर कलेक्ट्रेट परिसर, आहोर चैराहे होते हुए स्टेडियम परिसर में पहुंचेगी तत्पश्चात् प्रदर्शन का उद्घाटन किया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। अनुभव शेयर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा तथा शेष सभी प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जायेगा।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर एवं बीकानेर द्वारा जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत कोलर ग्राम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बीकानेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि कोलर ग्राम में वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खो-खो, कुर्सी दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बच्चों को स्वच्छता, मातृ एवं शिशु कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कोलर के प्रधानाध्यापक फतेहसिंह ने कहा कि दस्त एवं बीमारियों का कारण गन्दे हाथ होते हैं । बच्चों को हमेशा खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकत्र्ता भंवरसिंह ने भी स्वच्छता सम्बन्धी अपने विचार व्यक्त किये। सांफाडा प्रधानाध्याचार्य सरदारसिंह चारण ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में अनेक बीमारियों से लोग ग्रस्त हो जाते हैं। हम सभी को अपनी स्वच्छता के साथ-साथ गांव, मौहल्ला, परिवार आदि को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर ग्रामसेवक पूराराम, रूगाराम, छगनलाल, कन्हैयालाल आदि का सहयोग रहा।

---000---

जैसलमेर जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही


जैसलमेर जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही

अंतर्राज्य चैपहिया वाहन चोर गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड शैतान गोदारा गिरफतार

शैतान गोदारा गुजरात में पुलिस पर फाईरिंग का है आरोपी

राजस्थान के जोधपुर रेंज के जिला जोधपुर, जालोर, बाडमेर, सिरोही एवं जैसलमेर से वाहन चोरी की वारदातों को दिया अंजाम


  शहर जैसलमेर में पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की वारदातोें पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार शहर कोतवाल जेठाराम के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम सउनि केवलदास, हैड कानि0 निम्बसिंह, बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेष चारण, जगदीषदान एवं मुकेष बीरा सरकारी वाहन ड्राईवर मठारखाॅ द्वारा वाहन चोरों की तलाष में जालोर जिले के भीनमाल, झाब, बागोडा, करडा, रानीवाडा, सांचैर, बाडमेर जिले सिवाणा, सिणधरी, बालोतरा, पचपद्रा के थाना हल्का क्षेत्रों में रात-दिन वाहन चोरो की संघन तलाष की गई। वह वाहन चोरो के मुख्य रहवासी स्थानों दबीषे दी गई।

दौराने तलाषी स्पेषल टीम द्वारा लगातार दबीषों के भय से कई वाहन चोर भूमिगत हो गये तथा कई वाहनों चोरों द्वारा चोरी किये वाहन सुनसान जगहों पर छोडकर भाग गये जो वाहन संबंधित जिलों के थानों द्वारा लावारिस अवस्था में बरामद किये गये इसमेें जैसलमेर शहर से चोरे गये 04 चैपहिया वाहन बरामद हो चुके है।

मास्टर माईण्ड शातिर चोर शैतान गोदारा की गिरफतारी

दौराने तलाष जरिये ईतला मिली की शातिर चोर एवं वाहन चोर गैंग का मुख्यिा जैसलमेर शहर में अपने साथियों के साथ डेरा डाले हुए हैं। जिस पर स्पेषल टीम द्वारा कठी निगरानी रखते हुए संघनता से तलाष करते हुए शैतान गोदारा को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

शैतान गोदारा ने पुछताछ में उगले कई राज

स्पेषल टीम की संघन पुछताछ में शैतान गोदारा कई राज उगने जिसमें उसने बताया कि वह गुजरात के लगभग 15-16 प्रकरणों में वांछित है तथा उसके द्वारा गुजरात पुलिस गांधव पुल पर फायरिंग की थी। जिस में कई पुलिस कर्मी घायल हुऐं थे। वह वाहन चोरी के साथ-साथ शराब, डोडा पोस्त की राजस्थान से गुजरात तस्करी करता है। जिस कारण वह राजस्थान के कई जिलों में दर्ज कई मुकदमों वांछित है। गोदारा ने बताया कि भंवरी प्रकरण का अभ्यूक्त विषानाराम की गैंग का सदस्य बताया है जो विषनाराम के इषारे में दिल्ली, गाजियाबाद से अवैध हथियार लाकर राजस्थान के जोधपुर सम्भाग में सप्लाई करना जाहिर किया है।

वाहन चोरी गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड

शैतान गोदारा ने बताया कि वह जोधपुर सम्भाग के कई जिलों एवं गुजरात से अपनी गैंग के साथी रमेष पुरोहित, नरपतसिंह पुरोहित, भावेष उर्फ भारमल, निम्बाराम, नरपतसिंह राठौड एवं बांकाराम के साथ मिलकर वाहन चोरियाॅ की वारदातों को अंजाम देता है तथा अन्य वाहन चोर गैंगों से चोरी के वाहन खरीद कर आगे बेचता है। उसने बताया कि आज तक लगभग 150 बैच चुका हैं जोकि राजस्थान एवं गुजरात से चोरी किये हुऐ थे।

गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों को थी तलाष

शैतान गोदारा आले दर्जे का वाहन चोर, शराब तस्कर, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने से गुजरात एंव राजस्थान के कई जिलों की पुलिस को इसकी तलाष थी। जिला पुलिस द्वारा लगातार तलाष करते हुए शातिर चोर एवं तस्कर को गिरफतार करने मंे कामयाबी हासिल की जोकि जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही में मील का पत्थर साबीत होगी तथा काफी हदतक जिले वाहन चोरी मे अंकुष लगने सहायक होगा।

शैतान गोदारा से पुछताछ जारी है तथा उससे कई ओर वारदातों से पर्दाफाष होने के आसार है।

बाड़मेर बुधवार को रहेगा मण्डी व्यापार बन्द



बाड़मेर बुधवार को रहेगा मण्डी व्यापार बन्द
बाड़मेर 24 नवम्बर। राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आवाहन पर राज्य सरकार द्वारा तेल तिलहन लाइसेन्स एवं स्टाॅक सीमा निर्धारित करने के विरोघ में बुधवार को राजस्थान बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भूतडा व व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा ने सयुक्त रूप से बताया कि बाड़मेर कृशि मण्डी भी बुधवार को बन्द रखकर राजस्थान सरकार के इस काले कानुन का विरोध करेगी। उन्होने बताया कि कृशि मण्डी के सभी व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर दोपहर 12 बजे मण्डी प्रागण में इक्कठे होकर जिला कलेक्टेªेट कार्यालय पहुंचेगे और जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपकर इस काले कानुन को वापस लेने की मांग करेगी।

नंद घर योजना से सुधरेगी आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर

नंद घर योजना से सुधरेगी आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर


बाड़मेर, 24 नवंबर। भवन विहिन एवं आधारभूत सुविधाआंे से वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर बदलेगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने नंदघर योजना शुरू की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने और सामुदायिक सहयोग को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही दानदाताओं, गैर सरकारी संस्थाओं और कॉर्पोरेट हाउस को आंगनबाड़ी केंद्र गोद दिए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि नंद घर योजना के शुरू होने से आंगनबाड़ी केंद्रों का स्वरूप सुधरेगा और सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्हांेने बताया कि सामुदायिक सहयोग के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने के मकसद से नंद घर योजना बनाई गई है। योजना के तहत दानदाता सामाजिक ट्रस्ट, गैरसरकारी, संस्था, कॉर्पोरेट हाउस एक या एक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले सकेंगे। इसके लिए विभाग एवं संस्था के मध्य एमओयू साइन किया जाएगा। इसके तहत वे 5 साल तक इनके संचालन के लिए फंडिंग करेंगे। इन केंद्रों में वे सभी गतिविधियां वैसे ही संचालित होंगी जो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित की गई है। सेंटर में किसी नए परिवर्तन के लिए गोद लेने वाली संस्था या कॉर्पोरेट हाउस नवीन परिवर्तन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को सुझाव दे सकता है। अगर सुझाव पर सहमति बन जाती है तो उस परिवर्तन को लागू किया जा सकेगा।




यह होंगी शर्तेंः गोद लेने वाली संस्था खुद की जमीन या महिला एवं बाल विकास द्वारा उपलब्ध जमीन पर भवन का निर्माण करवाएगी। एक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए संस्था को पहले साल 30 हजार रुपए अगले चार सालों के लिए प्रतिवर्ष 10 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ी तो विभाग द्वारा संस्था को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश



बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश
बाड़मेर, 24 नवंबर। विद्यालयांे मंे पोषाहार की मांग विद्यार्थियांे की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजी जाए। विद्यालयांे मंे यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति मंे पोषाहार खराब नहीं हो। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि पोषाहार की मांग भिजवाने से पूर्व संबंधित अधिकारी नोडल प्रभारी से यह सूचना भी ले कि संबंधित विद्यालय मंे कितना पोषाहार शेष है। आवश्यकता के मुताबिक ही पोषाहार की मांग भिजवाई जाए। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले को मिड डे मील कार्यक्रम के तहत 21100 क्विंटल गेहूं एवं 8900 क्विंटल चावल का आवंटन हुआ था। इसमंे से क्रमशः 8462.82 एवं 1564.31 क्विंटल गेहूं तथा चावल का उठाव किया जा चुका है। उन्हांेने कहा कि बताया कि पोषाहार आवंटन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित है। तब तक समस्त पोषाहार का उठाव कर लिया जाएगा। इस दौरान महेश दादाणी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कार्यरत 8863 कुक कम हेल्पर के भुगतान के लिए 533.76 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है। बैठक के दौरान विद्यालयांे मंे उपलब्ध भौतिक सुविधाआंे, गैस कनेक्शनांे, स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूलांे मंे मिड डे मील एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने, आन लाइन साफटवेयर फीडिंग करवाने के निर्देश दिए गए।