गुरुवार, 30 जुलाई 2015

फांसी के फंदे पर झूला मुंबई बम धमाकों का गुनहगार, जन्मदिन के दिन मिली मौत

मुंबई। मुंबई बम ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को गुरुवार को 6.30 मिनट पर नागपुर जेल में फांसी दे दी गई। याकूब की फांसी के दौरान उसके परिवार के लोग भी जेल परिसर में मौजूद थे। जेल अधीक्षक  सहित 6 अधिकारियों की मौजूदगी में फांसी दी गई।पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
याकूब के शव का पोस्टमार्टम शुरु
जेल प्रशासन ने सुबह 7 बजकर 1 मिनट पर उसे मृत घोषित किया। इसके साथ याकूब के शव का पोस्टमार्टम शुरु कर दिया।
जन्मदिन के दिन ही मौत
 ये भी अजीब संयोग की है कि आज ही के दिन याकूब का जन्म हुआ था और आज ही के दिन उसे मौत मिली। आज याकूब का 53 वां जन्मदिन है।
इससे पहले  देर रात तक जबरदस्त नाटकीय घटनाक्रम चला। शीर्ष अदालत के फांसी पर रोक से इनकार और राष्ट्रपति के दया याचिका ठुकराने के बाद याकूब के वकील बुधवार देर रात फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव द्वारा याकूब की दया याचिका खारिज करने के खिलाफ अपील की। वहीं राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित बताते फांसी पर रोक की मांग भी की। याकूब के वकील ने मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू से देर रात मिलने का समय मांगा तथा फांसी पर 14 दिन की रोक लगाने की मांग को लेकर रात 3 बजे सुप्रीम कोर्ट खुलवा लिया।
yakub 1
मामले की सुनवाई कोर्ट नंबर चार में शुरू हुई। मेनन के वकील आंनद ग्रोवर ने 6 दलीलें कोर्ट के समक्ष रखीं। इस दौरान अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी ने सरकार का पक्ष रखा। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा ने याकूब मेनन की फांसी को बरकरार रखा।
जेल में फांसी की तैयारियां चलती रही
सूत्रों के अनुसार सुबह तड़के 3.50 पर याकूब को उठाया गया और उसे स्नान के बाद नया कपड़ा दिया गया। उसके बाद चार बजे उसे प्रार्थना के लिए समय दिया गया। सुबह पांच बजे नाश्ते के बाद 6 बजे उसे धार्मिक पुस्तकें पढऩे के लिए दी गईं।
yakub 2
 उसके बाद कुछ समय के लिए आराम करने का वक्त दिया गया। सुबह सात बजे उसे बताया गया कि उसे फांसी क्यों दी जा रही है। फांसी देने से पूर्व उसे काला कपड़ा पहनाया गया।
फांसी देने को लेकर बुधवार रात तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई थी। राष्ट्रपति से सुप्रीम कोर्ट तक लगातार खारिज होती याकूब की याचिकाओं के मद्देनजर नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की तैयारियां चलती रही।
yakub 3
 वहीं मेमन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देते शीर्ष कोर्ट में ताजा याचिका लगा दी। उससे पहले शीर्ष कोर्ट ने मेमन के डेथ वारंट पर अमल रोकने व क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी तो राष्ट्रपति ने भी दूसरी बार दाखिल उसकी दया याचिका केंद्र की सिफारिश पर नामंजूर कर दी।
yakub 4
भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा, लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने कहा है कि राजनीतिक समर्थन की कमी के कारण ही मेमन को फांसी दी जा रही है।
संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल
राज्य सरकार ने किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए जेल परिसर में तथा बाहर, मुंबई के माहिम स्थित मेमन के घर के बाहर तथा राज्य भर में अन्य संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर रखे थे।

बुधवार, 29 जुलाई 2015

एसीबी एसपी ममता राहुल ने कार्यभार संभाला

एसीबी एसपी  ममता राहुल ने कार्यभार संभाला

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर रेंज में नौ साल बाद पुलिस अधीक्षक के रिक्त पड़े पद पर ममता राहुल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया।

कुछ दिन पूर्व वह ब्यूरो में आई थी तब मुख्यालय ने उन्हें बीकानेर रेंज का प्रभार सौंपा था। तब वह बीकानेर आ रेंज अधिकारियों की मीटिंग लेकर वापस चली गई थी।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ने उन्हें अब बीकानेर रेंज कार्यालय में ही रहने के आदेश दिए हैं।

बुधवार को उन्होंने कार्यभार संभालते ही अपर पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा व विशेष अनुसंधान इकाई के एएसपी परवत सिंह के साथ स्टाफ से चर्चा की और लंबे समय से बकाया प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए।

बीकानेर कार्यालय में दो पुलिस उपअधीक्षक समेत कई कर्मचारियों के पद रिक्त हैं। नई पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय के स्तर पर स्टाफ का मुद्दा ले जाने की बात कही।

जल्द बनेंगे आरएएस से आईएएस

जल्द बनेंगे आरएएस से आईएएस


जयपुर। प्रदेश में राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति का पिछले चार साल से इंतजार कर रहे अधिकारियों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से इन पदों पर पदोन्नति के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संघ लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग की ओर से पिछले सप्ताह इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा गया है। इसमें पदोन्नति के मद में रिक्त करीब चालीस पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के आग्रह किया गया है। माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो जाएगी।





इस प्रकार रहेगी प्रक्रिया

पदोन्नति की प्रक्रिया के तहत यूपीएससी की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी। एक पद पर तीन अधिकारियों के नाम के हिसाब से सूची तैयार होगी। इस सूची को यूपीएससी के पास भेजा जाएगा। यूपीएससी, केंद्रीय कार्मिक विभाग और राज्य के मुख्य सचिव व कार्मिक विभाग के सचिव इस संबंध में बैठक कर चालीस अधिकारियों के नामों का चयन करेंगे।





इन नामों को प्रदेश में कार्मिक विभाग को अनुशंषा के लिए भेजा जाएगा। यहां से नामों की स्वीकृति मिलने के बाद यूपीएससी की ओर से अधिकारियों के पदोन्नति के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर केंद्रीय कार्मिक विभाग की ओर से चयनित अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को भेजी जाएगी।





आरटीएस से आईएएस की प्रक्रिया भी शुरू

प्रदेश में एलाइड सर्विस से आईएएस पद पर पदोन्नति के संबंध में आरटीएस से आईएएस पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में भी कार्मिक विभाग की ओर से यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया है।

गंगापुरसिटी नायब तहसीलदार गिरफ्तार

गंगापुरसिटी  नायब तहसीलदार गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर पैतृक सम्पत्ति का पट्टा जारी कर बेचने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपित चिरंजीलाल कोली कोलीपाडा निवासी है।
वर्तमान में वह धौलपुर जिले के बसई नबाव में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ नारायणपुर टटवाडा निवासी उसी की बहन सरबोदेवी कोली ने 2 जुलाई को इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया था।
इस्तगासे में बताया कि आरोपित नायब तहसीलदार ने गंगापुरसिटी स्थित पैतृक सम्पत्ति को नगर परिषद से फर्जी पट्टा जारी करा 3 सितम्बर 2014 को बेच दिया। मामले की जांच के बाद आरोपित को मंगलवार देर रात धौलपुर से यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले



नई दिल्ली  तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले

तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले
भारतीय रेल ने तत्काल टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के नियमों में बदलाव किया है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नए नियमों के तहत या तो काउंटर से या फिर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते वक्त पहचान पत्र का सबूत या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, अगर यात्रियों का एक समूह तत्काल टिकट पर यात्रा कर रहा है तो उनमें से किसी एक को अपना ऑरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा। नियमों के अनुसार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा सीरियल नंबर के साथ जारी फोटो आईडी कार्ड, फोटो लगा स्टूडेंट आईडी कार्ड और बैंकों द्वारा जारी फोटोग्राफ वाले क्रेडिट कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर मान्य होंगे।

बयान में कहा गया है कि केंद्र या राज्य सरकारों के पीएसयूज द्वारा जारी फोटो आईडी के साथ-साथ जिला प्रशासन, म्युनिसिपल बॉडीज और पंचायत एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी ऐसे ही फोटो आईडी को भी पहचान पत्र के रूप में पेश किया जा सकता है।

जयपुर चिकित्सा विभाग जल्द करेगा 74 हजार पदों पर भर्ती !



जयपुर  चिकित्सा विभाग जल्द करेगा 74 हजार पदों पर भर्ती !
rajendra rathore

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पिछले कई सालों से विभिन्न कार्मिकों के पद रिक्त पडे है । इन रिक्त पदों को भरने के लिए कई सालों से चिकित्सा महकमा कवायदे भी कर रहा है लेकिन कभी कानूनी पेचिदगियों और कभी विभागिए परेशानियों के चलते इन पदों पर कोई स्थाई कार्मिक भर्ती नही किया जा सका ।

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग से जुडे कर्मचारियों और मेडिकल फिल्ड से जुडे छात्रों के लिए विभाग खुश खबरी है । चिकित्सा विभाग अब रिक्त पडे 74 हजार पदों को भरने की कवायद करने जा रहा है ।




विभाग में रिक्त पडे पदों को भरने व भर्तीयों में आ रही कानूनी अडचनों व अन्य तकनीकी परेशानीयों को लेकर बुधवार को चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली ।




चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया की अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सूचारू रखने के लिए अस्पतालों में रिक्त पदों को भरना जरूरी है। रिक्त पदों पर भर्तीयों को जल्द करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कान सिंह कोटड़ी भाजपा के जिला अध्यक्ष घोषित

कान सिंह कोटड़ी भाजपा के  जिला अध्यक्ष घोषित 


बाड़मेर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बाड़मेर के भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत को हटकर कान सिंह कोटड़ी को अध्यक्ष नियुक्त किया ,

अत्याचार निवारण समिति का बारह सूत्री मांगे मानने के साथ आंदोलन समाप्त



अत्याचार निवारण समिति का बारह सूत्री मांगे मानने के साथ आंदोलन समाप्त
-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर सोलह दिन से चल रहा दलित अत्याचार निवारण समिति का आंदोलन समाप्त करवाया।

बाड़मेर, 29 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे बारह सूत्री मांगांे को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहा दलित अत्याचार निवारण समिति का अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन बुधवार को समाप्त हो गया। समिति के प्रतिनिधि मंडल एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के मध्य हुई वार्ता के दौरान बारह सूत्री मांगे मानने के कारण आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि बारह सूत्री मांगांे को लेकर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले सतरहवें दिन अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन छठे दिन चल रहा था। बुधवार को लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष हरखाराम मेघवाल क्रमिक अनशन पर बैठे। दोपहर के समय समिति के प्रतिनिधि मंडल एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियांे के मध्य आंदोलन को समाप्त करने को लेकर वार्ता का दौर चला। शुरूआत मंे पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख से वार्ता हुई, इस दौरान समस्त प्रकरणांे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिकतर मामलांे थापन, नागाणा, इटादा, गुमाने का तला एवं बाड़मेर आगोर वगैरह मंे आरोपियांे की गिरफतारी होने के साथ इनको जेल भिजवाया जा चुका है। शेष मामलांे मंे आरोपियांे को जल्दी गिरफतार कर लिया जाएगा। गांधव खुर्द के मूलाराम मेघवाल द्वारा गुड़ामालानी थानान्तर्गत दर्ज सीआर 23/2014 मंे पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट देने से एफआर लगी थी। लेकिन पीड़ित ने पटवारी के खिलाफ सीआर नंबर 64/2014 दर्ज करवाई गई। जिसमंे दौरान अनुसंधान पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट दिया जाना प्रमाणित मान लिया गया है। पटवारी के गिरफतारी के आदेश हो चुके है तथा 23/2014 मंे दी गई एफआर को पुलिस अधीक्षक ने रि ओपन करने का आश्वासन दिया। इसमंे आरोपी के खिलाफ चालान पेश होना निश्चित है। भेडाणा सरपंच हस्तुदेवी द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण मंे पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलक्टर ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। समिति के प्रतिनिधि मंडल मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, आदूराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, मेघवाल परिषद के प्रदेश सचिव डूंगरलाल देपन, संयोजक उदाराम मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, सरपंच हस्तुदेवी, सोनाराम टाक, हरखाराम मेघवाल, केसराराम भील, रूपाराम नामा, वगताराम मंसूरिया शामिल थे। पुलिस अधीक्षक के उपरांत जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा से भी प्रतिनिधि मंडल मिला। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की ओर सभी मामलांे मंे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने पर इनका आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने धरनास्थल पर जाकर क्रमिक अनशन पर बैठे हरखाराम मेघवाल एवं सरपंच हस्तुदेवी को ज्यूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया। साथ ही धरनार्थियांे को आश्वस्त किया कि भविष्य मंे किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा शिकायत हो तो उनसे व्यक्तिशः मिल सकते है। हस्तुदेवी द्वारा उनके सरपंच के कार्य मंे दखल करने वाले गंगाराम वगैरह द्वारा प्रताड़ित करने की बात रखने पर एसपी ने उनसे दूरभाष पर सीधा संपर्क करने को कहा। इसके उपरांत धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए आदूराम मेघवाल ने कहा कि सभी लोगांे ने सहयोग दिया और एकता बनी रही, इसकी बदौलत न्याय मिलना आसान हुआ। लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि इस आंदोलन से अच्छा संदेश गया और कई मुल्जिम जेल मंे है। इससे भविष्य मंे दलित अत्याचारांे पर अंकुश लगेगा। मेघवाल परिषद के प्रदेश सचिव डूंगरलाल देपन ने कहा कि यहां के लोगांे मंे संघर्ष एवं एकता की भावना को देखकर वे लगातार इस धरने मंे शामिल हुए। इन विपरित परिस्थितियांे मंे भारी वर्षा मंें लोगांे की संख्या मंे लगातार बढोतरी होती रही। विशेषकर महिलाआंे ने पहली बार संघर्ष किया, वे धन्यवाद की पात्र है। इस दौरान रूपाराम नामा, मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, लोक जन शक्ति पार्टी के हरखाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, पोकरराम राणीगांव, वगताराम मंसूरिया से संबोधित किया। संयोजक उदाराम मेघवाल ने आंदोलन मंे सहयोग करने वाले समस्त लोगांे को आभार जताया। बुधवार को धरना स्थल पर मांगीलाल मंसूरिया, छगन मेघवाल, सवाईराम इटादा, सरपंच रणजीत कुमार, सवाईराम बृजवाल, तगराज नामा, नींबाराम पंवार, मूलाराम पूनड़, मूलाराम गांधव, नवाराम मंसूरिसा, कंूभाराम केसूला, विरधाराम कोडेचा, गाजीराम, तगाराम मेघवाल, राजू धनदे, नेहचल गढवीर समेत सैकड़ांे लोग शामिल थे।



जैसलमेर,भादरिया ट्रस्ट को कौषल विकास के लिए आगे आने का किया आह्वान



जिला प्रभारी सचिव मिश्र ने भादरिया एवं एका में की जनसुनवाई, सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग
जैसलमेर,भादरिया ट्रस्ट को कौषल विकास के लिए आगे आने का किया आह्वान


जैसलमेर, 29 जुलाई/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम एवं नियोजन रजत कुमार मिश्र ने ग्राम भादरिया एवं एका में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं उन्होंने क्षेत्र की पेयजल, विधुत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा सेवाओं, रोजगार के प्रबंधन इत्यादि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली एवं पूछा कि जो भी विभागीय समस्या हो उसके बारे में अवगत करा दें ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी से आवष्यक निराकरण करवाया जा सकें।

प्रभारी सचिव मिश्र ने भादरिया मंदिर में जनसुनवाई की एवं कहा कि आज के समय में बेरोजगार युवाओं को कौषल प्रषिक्षण देने की महत्वपूर्ण आवष्यकता है एवं इसके लिए सरकार विभिन्न टेªडों में कौषल प्रषिक्षण देने के लिए कोर्स चला रही है। उन्होंने जगतम्बा सेवा समिति भादरिया ट्रस्ट के जुगलकिषोर को कहा कि वे कौषल प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए आगे आए एवं वे आरएसएलडीसी के साथ पार्टनर बनकर यहां की आवष्यकता के अनुरूप टैªड का चयन करके प्रषिक्षण करावें एवं वे इस प्रकार के युवाओं को चिन्हित भी करें जो कौषल विकास से संबंधित प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहते है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा पूरा सहयोग इस समिति को प्रदान करवाया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त उपनिवेषन गजेन्द्रसिंह चारण, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण दिनेषचंद्र पुरोहित, जैसलमेर कुमुद माथुर के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रभारी सचिव मिश्र ने श्रम विभाग की कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण श्रमिको का अधिकाधिक पंजीयन करावें। उन्होंने कहा कि कमठा श्रमिक निर्माण की परिभाषा को विस्तृत कर दिया गया है इसमें कारीगर के साथ ही कमठा से जुडे कार्य में लगे श्रमिक, प्लम्बर, खाती का काम करने वाला कारीगर, लोहे का काम करने वाला कारीगर के साथ ही अन्य जो श्रम से संबंधित कार्य करते है उन सभी को इसमे सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इस प्रकार के पंजीकृत श्रमिको को उनकी दो पुत्रियो के विवाह के लिए 51-51 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाती है वहीं मकान बनाने के लिए 50 हजार रूपये का अनुदान, उसकी आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रूपये एवं प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर 75 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाती है वही उनके बच्चों को षिक्षा के लिए छात्रवृति भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में कोई भी श्रमिक हो तो उनका पंजीयन ग्रामसेवक से आवेदन प्राप्त करके 85 रूपये प्रदान कर अनिवार्य रूप से पंजीयन करावें ताकि ऐसे श्रमिको को श्रम विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि जो ग्रामसेवक श्रमिको का पंजीयन करवाएगा उसको भी प्रत्येक श्रमिक के हिसाब से 25 रूपए की प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान देवीसिंह ने बताया कि जगतम्बा सेवा समिति के माध्यम से डेयरी प्रषिक्षण की व्यवस्था करवावें तो ट्रस्ट से जुडे लोग प्रषिक्षण प्राप्त कर डेयरी का कार्य प्रारंभ कर सकें। उन्होंने ऐसे लोगों को 50-50 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। प्रभारी सचिव ने उनको विष्वास दिलाया कि वे इसका प्रोजेक्ट तैयार कर पेष करें ताकि उनको सहायता सुलभ कराई जा सकें। उन्होंने भादरिया में वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर जुगलकिषोर को प्रस्तुत करने की बात कही।

प्रभारी सचिव को यहां पर भादरिया के लोगों ने बताया कि पानी फ्लोराईड युक्त है एवं आरओ भी लगा हुआ है लेकिन वह बंद है। इस संबंध में प्रभारी सचिव ने अधिषाषी अभियंता जलदाय पुरोहित को निर्देष दिए कि वे तत्काल ही कंपनी से बात करके आरओ प्लांट को चालू करावें एवं लोगों को मीठा पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने भादरिया में सेवण घास को विकसित करने के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने भादरिया ट्रस्ट की भूमि पर आॅलिवाइल की खेती के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार करने की सलाह दी।

प्रभारी सचिव ने एका में ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में शौचालय आवष्यक रूप से बनवाकर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभावें। उन्होंने यहा भी बेरोजगार युवा ओमसिंह की कौषल प्रषिक्षण की मांग पर बताया कि वे ऐसे युवाओं की सूची तैयार करके आरएसएलडीसी कार्यालय जैसलमेर में पेष करें ताकि उनक प्रषिक्षण की व्यवस्था करवाई जा सकें। यहां पर ग्रामीणों ने बालिकाओं के षिक्षा के लिए आठवी को दसवी स्कूल में क्रमोन्नत करने की मांग की। उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिल रहे राषन के बारे में भी पूछताछ की।

प्रभारी सचिव ने भादरिया में ऐतिहासिक पुस्तकालय का भी अवलोकन किया एवं संदर्भ पुस्तको के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी सचिव ने लाठी किले का किया अवलोकन

प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत लाठी में प्राचीन किले का भी अवलोकन किया एवं इसके संरक्षण करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से इस किले के ऐतिहासिक महत्व की भी जानकारी प्राप्त की। यहां भी प्रभारी सचिव ने एकत्रित हुए ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।

प्रभारी सचिव मिश्र ने चाचा माध्यमिक विधालय के षिक्षण व्यवस्था का लिया जायजा

जैसलमेर, 29 जुलाई/ जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र ने ग्राम चाचा के राजकीय आदर्ष माध्यमिक विधालय का औचक निरीक्षण कर षिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक नरेष कुमार से विधालय में पंजीकृत एवं नव पंजीकृत विधार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने मिड-डे-मील व्यवस्था के पोषाहार के बारे में भी पूछताछ की।

प्रभारी सचिव मिश्र ने प्रधानाध्यापक से विधालय में कितने निःषक्त बच्चे अध्ययनरत है की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि तीन विधार्थी निःषक्त है। प्रभारी सचिव ने उनको कार्यालय में बुलवाया। छठी कक्षा में अध्ययन कर रहे पुरूषोतम एवं दूसरी कक्षा में अध्ययन कर रहे डूंगर से लाड दुलार के साथ बातचीत की वहीं उनके पास लैपटाॅप में उनका नाम भी लिखवाया। पुरूषोतम जो बोल कम पाता है एवं हाथ भी कमजोर थे लेकिन उसकी अध्ययन की रूचि की जानकारी ली तो बताया कि यह बच्चा पढता ठीक है। इसी प्रकार मंद बुद्वि का डूंगर भी कम पढ लेता है। प्रभारी सचिव ने इन दोनो बच्चों को शीघ्र ही तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी को निःषक्तजन प्रमाण पत्र जारी करवाके निःषक्त पेंषन स्वीकृत कराने के निर्देष दिए। उन्होंने इन बच्चों का उपचार भी करवाने का विष्वास दिलाया।

यहां पर अब्दुल शकुर एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रभारी सचिव से आग्रह किया कि विधालय के आगे एनएच 15 पर स्पीड ब्रेकर लगवाना अति आवष्यक है क्योकि यहां यातायात का आवागमन बहुतायत होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि वे विधालय के आगे स्पीड ब्रेकर लगाने की व्यवस्था करा देंगे।

प्रभारी सचिव ने प्रधानाध्यापक एवं विषयाध्यापको को कहा कि वे बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारें ताकि गांव के बच्चें उच्च षिक्षा में अव्वल रहें। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बालिकाओं के लिए तो शौचालय बने हुए है लेकिन अन्य बालको व स्टाफ के लिए शौचालय की व्यवस्था नही है इसलिए शौचालय की व्यवस्था कराने की बात कही। प्रभारी सचिव ने कहा कि शौचालय की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा दी जाएगी।