बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 27 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 1, नामांतरणकरण अपील के 2, धारा 135 में नामांतरकरण के 54, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार कीता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 2, खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 1, पत्थरगढी के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 20, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 38 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।

अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या



अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या


अस्पातल में भर्ती चौकीदार ने बुधवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के संत कंवरराम कॉलोनी स्थित घर के पीछे मंगलवार रात चौकीदार पर हमला किया था। पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर गंज थाना पुलिस ने चौकीदार की हत्या का मामला दर्जकर हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड संत कंवरराम कॉलोनी के चौकीदार गोटा कॉलोनी निवासी शिवजीराम गुर्जर (55) पर मंगलवार रात 2.30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में शिवजीराम के कनपटी व चेहरे पर गंभीर चोट आई।

गश्त पर आए होमगार्ड के जवान ने कॉलोनीवासियों को जगाया। इत्तला पर गंज थानाप्रभारी करणसिंह, आनासागर चौकीप्रभारी मीणा पहुंचे। पुलिस ने घायल शिवजीराम को एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह 10.30 बजे दम तोड़ दिया।

एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) प्रवीन जैन, पुलिस उप अधीक्षक (दरगाह) वैभव शर्मा, क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी नेमसिंह और कोतवाली थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी पहुंचे। चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गंज थानाप्रभारी को आरोपितों की सरगर्मी से तलाश करने के आदेश दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

साढ़े तीन साल से चौकीदारी

बड़े भाई जवानसिंह धाबाई ने बताया कि शिवजीराम पिछले साढ़े तीन साल से नृसिंहपुरा संत कंवरराम कॉलोनी की रात में चौकीदारी की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसके एक बेटा व तीन बेटियों है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। शिवजीराम पर पर बेटे और दो बेटियों का लालन-पालन की जिम्मेदारी थी। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था।

गश्ती दल को चौकीदार जख्मी हाल में मिला था। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सिर व चेहरे पर जाहिरा चोट है। किसी को अंजान को टोकने पर वारदात पेश आई है। हत्या का मामला दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक

जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता



जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता
अन्य पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग मानते हुए गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने से सामाजिक समरसता बिगड़ सकती है जिसके चलते सरकार ऐसा करने में असमर्थ है वहीं सरकार के दर वार्ता को खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी।

तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद ये बात चिकित्सा मंत्री डॉ राजेन्द्र राठौड़ ने कही। सरकार के तीन मंत्रियों की समिति ने बुधवार शाम गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर गतिरोध तोडऩे के लिए गुर्जर प्रतिनिधियों से बातचीत की थी। लेकिन तीसरे दौर की वार्ता अपने टै्रक से उतर गई।

राठौड़ ने कहा कि सरकार के दर वार्ता को हमेशा खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि गुर्जरों की मांग है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के 21 प्रतिशत आरक्षण में उन्हें अति पिछड़ा मानकर 5 फीसदी आरक्षण दिया जावे अगर सरकार ऐसा करती है तो सामाजिक समरसता बिगड़ती है।

राठौड़ ने कहा कि सरकार 2008 में लाए एक्ट में खामियों को दूर कर गुर्जरोंसहित 5 अन्य जातियों को आरक्षण देने को तैयार है। बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और राजमार्ग खाली करवाने के हाइकोर्ट के आदेश पर चिकित्सा मंत्री ने कहा, अभी तक हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है।

गौरतलब है कि 50 प्रतिशत के दायरे में 5 फीसदी आरक्षण की माग को लेकर गुर्जर समाज के लोग रेलवे टै्रक और जयपुर-आगरा मार्ग रोककर आंदोलन पर बैठे है। हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और सड़क मार्ग खाली करवाने के आदेश दिए थे।

हाइकोर्ट ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर और भरतपुर रेंज आईजी को गुरुवार को कोर्ट में तलब किया है।

गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति


गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति

जयपुर।गुर्जर प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच तीसरे राउंड की बातचीत ट्रैक से उतर गई है। सचिवालय के समिति कक्ष में बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ वार्ता का तीसरा राउंड 1.30 घंटे में ही पटरी से उतर गया।

राज्य सरकार ने गुर्जर प्रतिनिधिमंडल को एक ड्राफ्ट पर राय बनाने को कहा लेकिन गुर्जर नेताओं ने सरकार के ड्राफ्ट को नामंजूर कर दिया। गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हिम्मत सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट का आदेश सरकार और कोर्ट के बीच का मामला है।

उन्होंने कहा कि सरकार के ड्राफ्ट से गुर्जर संतुष्ट नहीं है अब पीलूपुरा जाकर ही मसले पर वार्ता की जाएगी ।

गुर्जर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार की ओर से वार्ता पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है अब सरकार को जो करना है वो करे।

गुर्जर प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच वार्ता का तीसरा राउंड बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ जो 1.30 घंटे बाद विफलता के मोर्चे पर समाप्त हुआ।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित प्रमुख सचिव सुदर्शन सेठी और कार्मिक सचिव आलोक गुप्ता गुर्जर प्रतिनिधि मंडल से समझाइश कर मामले का समाधान करने में जुटे हुए थे।

एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों के प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार रात से ही सरकार के मंत्रियों की बैठक कई दौर में हो चुकी जिसका अंतिम राउंड भी विफल रहा।

राजस्थान हाइकोर्ट ने सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा हाइवे से आदांलनकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं हाइकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर एवं भरतपुर रेज आईजी को गुरुवार सुबह कोर्ट में तलब किया है।

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात



नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7आरसीआर में मुलाकात की है। हालांकि मुलाकात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार दिन में ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर बांटने के लिए भ्रष्टाचार का राग अलाप रही है, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी पद का दुरुपयोग नहीं किया।

पूर्व प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ट्राई के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल ने आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंसों पर सहयोग नहीं करने पर नुकसान होने की चेतावनी दी थी। टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में एक आरोपी बैजल ने यह दावा किया है।

मनमोहन सिंह ने ये बातें एक समारोह में कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, मैं पूरी विनम्रता से कह सकता हूं कि मैंने सार्वजनिक पद का अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी दुरुपयोग नहीं किया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी मामले में निशाना साधा जा रहा है। उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए पद का दुरुपयोग किया है। साथ उन्हें कोयला घोटाला मामले में स्पेशल कोर्ट ने मार्च में समन भेजे थे।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें। 


बाड़मेर जिले की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती व गुणवत्तायुक्त गैर पी.डी.एस. खाद्य वस्तुऐं यथा मसाले, आयोडाईज्ड नमक एवं चाय का विपणन ‘‘राज ब्राण्ड’’ के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया है। उक्त ‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।
राज्य सरकार के यह ध्यान में आया है कि कुछ के.वी.एस.एस. एवं उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री के स्थान पर इससे मिलते जुलते राज-रानी अथवा राज-नन्दनी इसी प्रकार के भ्रामक नामों वाले उत्पादों की बिक्री ‘‘राज ब्राण्ड’’ की आड़ में की जा रही है, जिससे ‘‘राज ब्राण्ड’’ की बिक्री पर विपरित असर पड़ रहा है।
अतः समस्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री जो कि एक सरकारी उपक्रम के माध्यम से विपणन की जा रही सामग्री है, के अतिरिक्त अन्य किसी प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावे।
समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देष दिये जाते है कि भ्रमण के दौरान आदेष की पालना सुनिष्चित करावें। आदेष की अवलेहना करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों/क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करावें।

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

बाड़मेर 27 मई। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 51 वी पुण्य तिथि पर पर श्रद्वांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेहरू 20 सदी में स्वतंत्रता आन्दोलन के अ्रग्रणी नेता थे।युुवाओ को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढना चाहिए।
नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने जवाहर लाल नेहरू को आधुनिक भारत के निर्माता बताते हुए कहा कि देश को विकासशील राष्ट्र बनाने में उनकी अह्म भूमिका रही है।
इस मौके बंषी खत्री,गेमर ंिसह भाटी,खेताराम,कल्पेष जोषी, गुणेश जीनगर, भूराराम बाना, राजेन्द्र पुरोहित, ईसाक खा, सहित कई युवाओ ने अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अग्नि दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए बनेगा नियंत्रण कक्ष
      

जैसलमेर, 27 मई। वन क्षेत्र में संभावित आगजनी की घटनाओं पर तत्परता से नियंत्रण के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनों उपवन संरक्षकों को इस बाबत निर्देश जारी किए है।
      जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में उपवन संरक्षक, उपवन संरक्षक (आईजीएनपी) तथा उपवन संरक्षक (वन्यजीव) से कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से संयुक्त रूप 24 घंटे राउंड द क्लाॅक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए तथा दूरभाष नंबर सहित इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। जैसे ही नियंत्रण कक्ष में आगजनी की सूचना प्राप्त हो, नियंत्रण कक्ष प्रभारी द्वारा तत्काल अपने उच्चाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि को सूचित करते हूए दु्रतगति से निरोधात्मक कदम उठाए जाएं ताकि अग्नि दुर्घटना के दौरान जान-माल की हानि नहीं हो।
---000---

न्याय आपके द्वार संकल्पना को साकार करने जैसलमेर पंहुची मोबाईल वैन

      जैसलमेर, 27 मई। विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन को न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के रूट चार्ट के अनुसार आम चैराहों एवं चिन्हित स्थानों पर लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना किया।
      राठौड़ ने इस अवसर पर बताया कि लोक अदालतें न्यायालय में लम्बित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण का सस्ता व सुलभ माध्यम है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर पक्षकारों के मध्य मधुर संबंध बने रहते हैं व मामला राजीनामा द्वारा शीघ्र ही निपट जाता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर वादीगणों को कोर्ट फीस लौटाए जाने का प्रावधान है तथा इसकी कोई अपील भी नहीं होती है। अतः पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाना चाहिए।
      जैसलमेर के हनुमान चैराहे, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, राणीसर कच्ची बस्ती, पुलिस लाईन कच्ची बस्ती आदि जगहों पर मोबाईल वैन द्वारा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पैम्फलेट तथा लीफलेट बांटे गए। संध्याकालीन भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर विधिक जानकारी प्रदान कर आम जन में विधिक चेतना का संचार किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित ’कानून का ज्ञान’ नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डा. राठौड़ ने बताया कि यह वैन जैसलमेर जिले में 21 दिन तक प्रवास पर रहकर विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए तीनों पंचायत समितियों सहित सम्पूर्ण जिले में विधिक जागृति का कार्य अंजाम देगी। मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी तथा अधिवक्ता चांद मोहम्मद व पृथ्वी सिंह भाटी ने अपनी सेवाएं दीं।
---000---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
     जैसलमेर, 27 मई। जिले के राजस्व व उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मई को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक मे राजस्व लोक अदालत अभियान सहित विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लोहारकी में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लोहारकी में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताई विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं, लाभ उठाएं ग्र्रामीणजन

अधिकारियों को समस्याओं के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश

जैसलमेर, 27 मई। ग्राम पंचायत लोहारकी में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही प्रदान कर उनके निस्तारण करने के निर्देश दिये एवं साथ ही समस्या का समाधान कब तक कर दिया जायेगा, उसकी भी मौके पर ग्रामीणों को जानकारी उनसे ही प्रदान करवाई।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों को एक मंच उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा सकता है, उससे अवगत कराना है, वहीं जो समस्या मौके पर निस्तारण योग्य है, उसका हाथों-हाथ समाधान करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किया जाएगा एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा।

चिकित्सक की मिली सौगात

जिला कलक्टर द्वारा लोहारकी में रखी रात्रि चैपाल ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा के लिए लाभदायी रही। संयोग रहा कि ग्रामीणों ने लोहारकी में चिकित्सक लगाने की मांग के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया तो जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी चाही। सीएमएचओ ने बताया कि डाॅक्टर सत्येन्द्र सिंह ने चिकित्सक का पदग्रहण कर लिया है। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी एवं चिकित्सक को कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करें।

पानी आपूर्ति करंे सुचारू

जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सेवाओं की जानकारी ली। सरपंच रामलाल विश्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने लोहारकी, बरडाना में पानी की समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता (जलदाय) दिनेशचन्द्र पुरोहित से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि लोहारकी में दो नलकूप चालू एवं एक नलकूप नया स्वीकृत किया गया है, वहीं बरडाना की पुरानी पाईप लाईन लीकेज है, अभियान चलाकर उसकी मरम्मत की जाएगी। जिला कलक्टर ने नये नलकूप का कार्य अगले सप्ताह चालू करने के निर्देश दिये।

बरडाना में लगाएं नया ट्रांसफार्मर

रात्रि चैपाल में बरडाना के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जेआर गर्ग से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 15 दिवस में बरडाना में नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। लोहारकी के ग्रामीणों ने बताया कि लोहारकी को चांदसर से विद्युत सप्लाई हो रही है, लेकिन विद्युत लाईन पुरानी होने से विद्युत सप्लाई की समस्या रहती है। जिला कलक्टर ने सादा में उदावतों की ढाणी में घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अजासर के 132 केवी जीएसएस को भी शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये।

आबादी भूमि बढाने के प्रस्ताव की जांच करावे

रात्रि चैपाल में बरडाना के ग्रामीणों ने आबादी भूमि बढाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को इसकी जांच कर जनसंख्या के अनुरूप आबादी भूमि बढाने के प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते की समस्या के निदान का आग्रह किया तो जिला कलक्टर ने तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देश दिये।



योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल मंें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठावें। उन्होंने पंचायत में बीपीएल परिवार, पेंशनधारी लोगों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनको पेन्शन मिल रही है या नहीं, उसकी भी उनसे पूछताछ की।





इन्होंने दी जानकारी

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने नरेगा कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली एवं जाॅबकार्डधारियों से कहा कि वे काम पर लगना चाहते है तो फाॅर्म भरकर रोजगार सहायक को देवें ताकि उनके यहां सारे कार्य स्वीकृत किये जा सके।

पोकरण उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने चैपाल में राजस्व लोक अदालत में हुए राजस्व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। सांकडा के विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ने बताया कि वर्तमान में पंचायत में 3 कार्य मनरेगा में चल रहे हैं, जिन पर 257 श्रमिक कार्यरत हंै।

संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पशुओं के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने पशुओं में हो रहे कर्रा रोग की जानकारी दी एवं पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने मृत पशुओं को गड्डा खोदकर उसमें डालें एवं उस पर रेत डाल दें।

रात्रि चैपाल में पोकरण तहसीलदार नारायण गिरी, अधिशाषी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) सुरेश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल गुप्ता, जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन, उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) शोभा चारण, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जुगतसिंह उपस्थित थे। ग्रामीणों ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ अपनी समस्याएं रखी। इस प्रकार लोहारकी की रात्रि चैपाल खूब जमी।

---000---