गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

बाड़मेर नकल प्रकरण: महादेव कॉलेज की मान्यता निलंबित, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट



बाड़मेर नकल प्रकरण: महादेव कॉलेज की मान्यता निलंबित, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
Mahadev college accreditation suspended

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बाड़मेर के बायतू तहसील स्थित महादेव कॉलेज की मान्यता अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई है। राज्यपाल व कुलाधिपति कल्याण सिंह ने पूरे कॉलेज के एक साथ नकल करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है। उधर विवि ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय को भी पत्र लिखकर कॉलेज को दी जाने वाली एनओसी पर रोक लगाने की सिफारिश की है।

विवि ने महादेव कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र एक मई से राजकीय महाविद्यालय बायतू कर दिया है। कॉलेज के परीक्षार्थियों की अब आगामी सभी परीक्षाएं यहीं होगी। विवि ने परीक्षार्थियों को एसएमएस करके सूचित किया है। विवि प्रशासन संबंधित कॉलेज पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भी विचार-विमर्श कर रहा है।

यह है मामला

बायतू में महादेव कॉलेज नाम से संचालित महाविद्यालय में गुरुवार को बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान पहुंची जेएनवीयू की फ्लाइंग को पूरा कॉलेज नकल करते हुए मिला। चार कक्षों में चल रही परीक्षा के सभी 108 परीक्षार्थियों से नकल की पर्चियां बरामद हुई थी।

फ्लाइंग को देखकर जल्दबाजी में इन पर्चियों को बाहर फेंकने के बजाय परीक्षार्थियों ने कमरें में ही इधर उधर फेंकी, जिसमें से कई पर्चियां फ्लाइंग टीम के सदस्यों प्रो. चैनाराम चौधरी, प्रो. एमएल वढ़ेरा, डॉ. एसएस बैस और डॉ. बीआर गडी के चेहरे पर भी पड़ी। फ्लाइंग टीम ने कॉलेज के 108 परीक्षार्थियों पर सामूहिक नकल का केस बनाया। इनसे नकल की 158 पर्चियां बरामद हुई। कॉलेज प्रबंधन के सांठ-गांठ से ही सभी परीक्षार्थी नकल कर रहे थे।

पाली बीजापुर गांव में स्नेक बर्ड का डेरा



पाली बीजापुर गांव में स्नेक बर्ड का डेराNow beginning to resemble the Snake Bird
पाली/ बिसलपुर. बीजापुर तालाब में प्रवासी जलीय पक्षी डारटर (स्नेक बर्ड ) ने डेरा डाला है। गांव में इन पक्षियों की अटखेलियां ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। ये कॉरमोरेन्ट पक्षी की तरह तालाब में गोते लगाकर शिकार करता हैं।

ये पक्षी गोते लगाते समय पानी में आसानी देख सकता है। इस कारण इसे पनडुबी पक्षी या पनवा के नाम से जाना जाता है। इनके पंख चांदी जैसे चमकिले व गर्दन सांप की तरह लम्बी होती है। ये पक्षी पानी में तैरते समय सांप की तरह दिखते है। इसी कारण इन्हें स्नेक बर्ड भी कहते जाता हैं।

पेड़ों पर बनाते हैं घोंसला

इन पक्षियों को पक्षी विज्ञान में अन्हिंगा रूफा व ओरिएन्टल डारटर के नाम से पहचाना जाता है। ये पक्षी पानी के पास ऊंचे पेड़ों पर घोंसला बनाते है। ये उत्तरी भारत में जून से अगस्त, दक्षिणी भारत में नवम्बर से फरवरी में घोंसले बनाकर तीन से चार अण्डे देते हैं और बाद में वापस लौट जाते हैं।

तेजी से उतरते हैं पानी में

ये मिसाइल की तेजी से पानी में उतर सकते है। यह पक्षी पड़ौसी देश श्रीलंका व म्यानमार में अधिक पाए जाते हैं।

लगातार आ रहे प्रवासी पक्षी

बीजापुर तालाब में बड़ी संख्या में डारटर पक्षियों को देखा गया है। यह वन विभाग के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र में कई प्रजातियों के प्रवासी जलीय परिंदे लगातार देखे जा रहे है।

ओमप्रकाश सुथार, क्षेत्रिय वन अधिकारी

चाचा ने किया मासूम से दुष्कर्म

चाचा ने किया मासूम से दुष्कर्म
Then ripped relationship

पाली शहर की एक आवासीय योजना से जुड़े क्षेत्र में एक चौदह वर्षीया मासूम से उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है।



पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं इसने आपसी रिश्तों को भी तार-तार कर दिया है।

10 साल का बच्चा बना एक दिन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर



जयपुर 10 साल के बच्चा जो की पुलिस कमिश्नर बनने की तमन्ना रखता है उसकी ये ख्वाहिश जयपुर पुलिस ने पूरी कर दी है ।
10 years old child girish become jaipur police commissioner for a day
दरअसल हरियाणा के सिरसा का रहने वाला गिरीश शर्मा किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है। और उसकी तमन्ना है कि वो पुलिस कमिश्नर बने भले ही एक दिन के लिए।

उसकी इस ख्वाहिश को दोपहर 3.30 बजे पूरा किया गया जब उसे जयपुर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाकर सलामी दी गई ।



उसकी इस ख्वाहिश को संस्था मेक अ विश फाउंडेशन पूरा करवा रही है। एनजीओ जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की ख्वाहिश पूरी करवाती है। ये संस्था इन गंभीर रुप से बीमार बच्चों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी से भी मिलवाती है।

देश में इससे पहले एक बच्चे सादिक को हैदराबाद में पिछले अक्टूंबर में पुलिस कमिश्नर बनाया गया था । पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने उसे एक दिन का कमिश्नर बनाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की थी

नेहा मर्डर केस: आरएएस बालाच फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर

neha murder case ras pradeep balach again on remand


बाड़मेर
पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या का आरोपी आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच को गुरुवार को बाड़मेर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, उसके भाई हितेश को 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया।
दरअसल गत सोमवार से तीन दिन की रिमांड पर चल रहे बालाच की रिमांड अवधि पूरी होने पर गडरा रोड थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रदीप की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए रिमांड अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, बालाच के भाई हितेश की एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे भी अदालत में पेश किया, जहां से उसे 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर के पास सोना सिधा गांव से पहले बालाच की पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी गई थी। जबकि आरएएस पति प्रदीप ने दुर्घटना का रूप देते हुए दावा किया था कि चलती बोलेरो का गेट खुलने से पत्नी बाहर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। उसके ससुर भीमाराम ने 22 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रदीप पर विवाहेत्तर संबंध के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 23 अप्रेल को हत्या का मामला दर्ज कर निर्मला का दफनाया शव बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
आरएएस बालाच ने तीन-चार दिन तक इनकार के बाद आखिरकार 26 अप्रेल को पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा रातभर गहन पूछताछ के बाद बालाच टूट गया। उसने गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर रोड पर सोना सिंधा गांव से कुछ पहले पत्नी नेहा उर्फ निर्मला का गला दबा कर हत्या करना कबूला। उसने अधिकारियों के समक्ष कहा कि पत्नी की हत्या कर उसने गलती कर दी है, लेकिन इस केस में उसके भाई तथा अन्य सदस्यों को बचा लिया जाए, जिससे उसका परिवार बच सके। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने गुरुवार को प्रात: समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा, उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरिक्षण किया गया किया | जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव में डॉ वीरेंद्र कुमार, दिलीप जोशी, छगन लाल, ईश्वर दास, हरीश, महावीर, जालम सिंह, अनुपस्थित रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा बंद पाया गया, करीब 15 मिनिट बाद में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुई, डॉ सवाई सिंह मांगीलाल, ओमप्रकाश, रोहिताश टीकमाराम आदि अनुपस्थित पाए गये | उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा भी बंद पाए गए एवं एएनएम भी अनुपस्थित पी गई | डॉ बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्रों को समय पर खोला जाये ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ का फायदा मिल सके | जो कर्मचारी लम्बे समय एवं समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित नही होते है उनके खिलाफ विभागीय आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी |


बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-



बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जिला परिसर में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया एवं बताया की इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को नुकसान है और व्यक्ति की जान भी जा सकती है |

इसी प्रकार जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने स्वास्थ्य भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई | साथ ही इसके सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी |डॉ बिस्ट ने बताया की इस अवसर पर स्वेच्छा से तम्बाकू उत्पादों से परहेज रखने एवं परिजनों व साथियों को भी परहेज रखने के बारे में बताया |




 

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे 


बाड़मेर जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सोमवार को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे ,वर्तमान में शर्मा संयुक्त सचिव वित्त विभाग व्यय में हे ,उनका कल रात जैसलमेर कलेक्टर पद पर तबादला किया ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया की सोमवार को जैसलमेर कलेक्टर पद पर अपना कार्यभार ग्राणां करेंगे। 

बाड़मेर।आरएएस अधिकारी ने हॉलीवुड मूवी देख रची पत्नी हत्या की साजिश

RAS Pradeep Balach wife murder case

बाड़मेर।
आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच ने एक हॉलीवुड फिल्म देख उसी अनुरूप अपनी पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी। इस अंग्रेजी फिल्म में भी पति अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कार की फाटक खुलने से हुई दुर्घटना की शक्ल देता है।



सूत्रों के अनुसार, प्रदीप ने सबसे पहले यह फिल्म फरवरी में देखी। यह वही वक्त था जब पति-पत्नी में क्लेश चरम पर था। इसके बाद उसने यह फिल्म अपने मोबाइल पर अपलोड पर कई मर्तबा देखी।



फिल्म में नायिका को दफनाने के दौरान हत्यारे द्वारा शव पर बड़ी मात्रा में नमक डालते दिखाया गया है। हत्या की कहानी को कॉपी करने के साथ ही बालाच ने भी नेहा के शव को दफनाने के दौरान खूब नमक डाला। ताकि बॉडी जल्दी गल जाए। पुलिस ने प्रदीप के भाई हितेश को एक दिन के रिमांड पर लिया है।



जोधपुर स्थित आवास की तलाशी
पुलिस उप अधीक्षक चौहटन जांच अधिकारी नीरज पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रदीप बालाच के जोधपुर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली।



पाठक ने बताया कि तलाशी के दौरान आवास में कुछ खास नहीं मिला। टीम ने तलाशी अभियान में प्रदीप को साथ रखा। गुरुवार को प्रदीप व हितेश को न्यायालय में पेश किया जाएगा।