मंगलवार, 31 मार्च 2015

कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू पुलिस के हत्थे चढ़ा



जोधपुर
Wanted Hardcore criminal Kailash Manju Arrest
दो साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाड़मेर जिले की मंडली पुलिस ने अलसुबह बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान गांव में दबिश देकर पूर्व सरपंच व हार्डकोर अपराधी मांजू को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।




जानकारी के अनुसार मांजू सीआर नंबर 52/2013 में 307, 323, 147, 149, 324, 120बी, आईपीसी और 3/25 आम्र्स एक्ट में वांक्षित था।




बाड़मेर के मंडली थानाधिकारी करणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले कैलाश मांजू के खिलाफ कल्याणपुर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।




उसने मंडली थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में सामने वाले पक्ष पर फायर कर दिए थे। इस हमले में एक आदमी गंभीर रूप से घायल और अन्य कई लोग चोटिल हुए थे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में पुलिस को उसकी 2013 से ही तलाश थी।

बाड़मेर/बायतु आग से ढाणी जली



बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड की गिड़ा तहसिल क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुम्पलिया निवासी बाबूलाल पुत्र राणाराम जाती जाट की रहवासी ढाणी में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अचानक आग लग जाने से ढाणी जलकर राख हो गई। आग लगी उस समय घर के सदस्य पास में कोई काम से पड़ोसियों के यहाँ गए हुए थे। जब ढाणी से धुँआ निकलता देखा तो आस पास के लोग दौड़कर आग बुझाने के लिए पानी और रेत डालकर प्रयास करने लगे मगर आग को काबू करते जब तक ढाणी में बने झुंपो में से एक झुंपा जिसमे घर का सारा सामान था जलकर राख हो गया। हवा ज्यादा होने के कारण आग फैलती गई । परिवार बीपीएल चयनित हैं और बेहद ही गरीब हैं परिजनों ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की हैं।




इनका कहना हैं

बाबूलाल जाट गरीब बीपीएल चयनित परिवार हैं। जिनकी रहवासी ढाणी इस आग की भेंट चढ़ गई । बीपीएल होने के नाते प्रशासन इस परिवार को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध करवाये ताकी वह खुले में जीवन यापन ना करे।

नगराज गोदारा सरपंच कुम्पलिया




अभी समाचार मिले हैं मौके पर जाकर आगजनी से हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार करके सहायता के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।

कुछलाराम पटवारी कुम्पलिया

पाक में नोट छाप भारत में करते थे सप्लाई, लाखों की जाली करेंसी जब्त



बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में एक अन्तर्राज्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे एक हजार और पांच सौ नोटों के नौ लाख 13 हजार जाली नोट और एक लाख 72 हजार रुपये नकदी जब्त की है।
 five arrested in fake currency racket in bengluru


पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरोह का संबंध जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में गिरफ्तार इशाक और शेनवानाज से था, जो अजु, अफुल और मुनीर से यह काम कराते थे। ये तीनों अभी जेल से फरार है ।




गिरोह ने बताया कि वे पाकिस्तान में जाली नोट छापते थे और बांगलादेश के रास्ते भारत लाते थे । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज , शाबिर अली, मसूद , आसिफउल्ला खान मोहिबउल्ला खान और एक बंगलादेशी नागरिक सईद आसिफ के रुप में की गई है । पुलिस ने उनसे एक कार और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं ।

राजस्थान: पैसों के बाद अब एटीएम से निकलेगा दूध



उदयपुर राजस्थान में पहली एटीएम दूध मशीन का उद्घाटन आगामी पांच अप्रेल को उदयपुर मेंं किया जाएगा।


राजस्थान कॉ ऑपरेटिव डेयरी संघ की ओर से प्रारंभ की जा रही इस मशीन का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंंगे।


मशीन से चौबीस घंटे दूध मिलेगा तथा इसमेंं एक रुपए से लेकर सभी कीमत के सिक्के डालें जा सकेंगे तथा अधिकतम 500 ग्राम तक पैक दूध लिया जा सकेगा।

संघ के महाप्रबंधक जीवन प्रभाकर ने बताया कि तीन लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन मेंं एक साथ 180 लीटर दूध भरा जा सकेगा।

यह मशीन बडोदरा की एक्यूब कम्पनी से मंगाई गई है। यह मशीन यहां गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी मेंं लगाई जाएगी।

यूं करेगी काम

दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह की काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रुपए रखने का ब्लॉक होगा।

जैसे ही रुपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी। ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा।

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत

करवाने की मांग रखी।



जयपुर-31 मार्च 2015- बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने आज विधानसभा की

कार्यवाही के दौरान नियम-295 के तहत कवास से बायतु तक एक रेलवे फाटक और

चार रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


विधान सभा क्षैत्र, बायतु विषम भौगोलिक परिस्थितियों से गुजर रहा है।

यहॉं के निवासी पानी, बिजली, षिक्षा, सड़क मार्ग आदि की समस्या से गुजर

रहे हैं, इसके साथ कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27 कि.मी. के बीच

रेलवे का कोई समपार या रेलवे का फाटक नहीं है। इस कारण रेल्वे लाईन के

दोनों ओर बसे हुए किसानों को और बाहर से आने वाले लोगों को अनेक प्रकार

की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कवास और बायतु रेलवे स्टेषनों के

बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वे स्टेषन आता है, वहॉं की स्थिति ओर भी विकट

है। यहॉं पर कैयर्न का बड़ा लोडिंग अनलोडिंग का स्थान भी है।




भारत का शायद यह एक मात्र रेल्वे स्टेषन है, जहॉं पर यात्रियों व वाहनों

के लिए समपार की कोई सुविधा नहीं है। किसानों को अपने खेतों में जाने के

लिए भी 25 से 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है तथा अंतिम समय में

मोक्षधाम ले जाने के लिए भी इतनी ही दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि

नियमानुसार रेल्वे स्टेषन पर भी रेल्वे लाईन को क्रास करना या पार करना

कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। जब सरकार नियम बना देती है तो

उन नियमों को ध्यान में रखकर जनता को सुविधाऐं प्रदान करने की

प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।




इसके समाधान हेतु बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और चार अन्य स्थानों पर अण्डर पास की

स्वीकृति दिलवाने की महŸती आवष्यकता है।




निम्बाणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 806 के 4.0 से 4.5 के बीच।

गोदारों व बलियारों की ढ़ाणी के पास-कि.मी. 796 के 8 व 9 के बीच।

लाधोंणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 792 के 7 व 9 के बीच।

बायतु रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 786 के 8 से 9 के बीच।

राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में रेल्वे अन्डरपासों की स्वीकृति जारी

की है। चुरू जिले में सिर्फ 05 किमी की दूरी पर ही 03 रेलवे अण्डरपासों

की स्वीकृति दी जा सकती है तो क्यों न पष्चिमी राजस्थान की विषम भौगोलिक

परिस्थितियों को देखते हुए कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27

किलोमीटर के बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और अन्य तीन स्थानों पर रेलवे अण्डरपासों

का तोहफा जनता को दिया जाना चाहिए।