मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

जोधपुर। हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग, चार घंटे में करोड़ों का नुकसान

जोधपुर। हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग, चार घंटे में करोड़ों का नुकसान

जोधपुर। शहर के बासनी प्रथम फेज में रामेश्वर नगर के निकट स्थित शेखावटी आर्ट एण्ड एक्सपोर्ट हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से करोड़ों रूपए के नुकसान होने का अनुमान है। 14 दमकलों व स्थानीय लोगों की मदद से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। बासनी दमकल प्रभारी भगवती लाल के अनुसार सुबह करीब छह बजकर दस मिनट पर विनोद जोहरी की फैक्ट्री के एक भाग में अज्ञात कारणों से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें बाहर दिखने लगी, आस-पास रह रहे लोगों ने धुआं व लपटें देखी तो अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर बासनी, मण्डोर, नागौरी गेट, बोरानाडा दमकल स्टेशन से 12 दमकलें व 2 दमकलें रीको की मौके पर पहुंची स्थानीय लोग, मजदूर व दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। करीब सवा दस बजे आग पर काबू पाया गया।


crores loss in four hour from fire in handicraft factory

आग बुझने के एक घंटे बाद भी मौके पर एहतियातन दमकलें खड़ी रखी गई। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। पुलिस ने फैक्ट्री की ओर निकल रहे रास्ते को बंद करवाया। सूचना पर राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार सहित कई व्यवसायी मौके पर पहंुचे। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

तैयार माल स्वाह
फैक्ट्री में आग जहां लगी वहां हैण्डीक्राफ्ट का तैयार माल रखा हुआ था। इस कारण यह माल पूरी तरह से स्वाह हो गया। फैक्ट्री की छपरें, छत व दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्य दमकल अधिकारी सुरेश थानवी, शास्त्री नगर दमकल प्रभारी हेमराज शर्मा, मोहनलाल, शैलेन्द्र सिंह, बंशीदास, हरीश ओझा सहित एक दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने में सहयोग किया।

रहवासी इलाकों से फैक्ट्रियां हटाने की मांग
रामेश्वर नगर व्यापार मंडल संयोजक गिरवरसिंह शेखावत ने बताया कि रहवासी इलाके में फैक्ट्रियां होने के कारण आए दिन आग की घटनाएं होती है। क्षेत्र में सरस्वती नगर, रामेश्वर नगर रहवासी इलाका है। इससे बड़े हादसे की आशंका हर समय बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से रहवासी इलाकों से फैक्ट्रियां हटाने की मांग की है।

आरएसएस स्वयंसेवकों की मदद काम आई
आग की सूचना जब आरएसएस कार्यकर्ताओं को लगी तो वे भी अपने दल के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग काबू पाने तक स्वयंसेवक मौके पर रहे।

सो रहे थे लोग, आग की लपटें देख चौंके
आस-पास के रहवासी इलाकों के लोग घटना के समय घरों में सो रहे थे। वे आग के धुएं की बदबू से उठे और देखा तो आग की लपटें निकल रही थी। रहवासी इलाकों में आग न फैले, इसको देखते हुए लोग घरों से निकलकर मौके पर पहंुच गए और आग बुझाने में जुट गए। एकबारगी रहवासी इलाके के लोग भी सहम गए। आग आगे न फैलने से उन्हें राहत मिली। -

बाड़मेर। अलग -अलग हादसे में दो युवक घायल

बाड़मेर। अलग -अलग हादसे में दो युवक घायल 
Displaying IMG_20141202_081132.jpg


बाड़मेर।बाड़मेर जिले के बलाऊ रोड पर सोमवार रात्रि में एक मोटर साईकल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार घायल रात भर रोड़ पर तड़फता रहा । दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकल रोड के पास बने करीब बीस फिट गहरे गड्ढे में गिर गई । प्राप्त जानकारी अनुसार ठाकराराम पुत्र रतनाराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी बलाऊ को किसी अज्ञात वाहन ने रात्रि में टक्कर मार दी जिससे ठाकराराम घायल हो गया पूरी रात रोड़ पर घायल अवस्था में बाइक सवार तड़फता रहा सुबह किसी राहगीर ने बाड़मेर 108 को सुचना दी । 108 की टीम सुबह बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में घायल को उपचार के लिए लेकर पहुँची घायल का उपचार जारी।



बाड़मेर बाइक फिसली युवक घायल


बाड़मेर। बाड़मेर शहर के होटल कैलाश इंटरनेशनल के आगे एक तेज रफ़्तार मोटरसाईकल सवार बाइक फिसलने से घायल हो गया । घायल बाइक सवार हाथीतला निवासी विरधा राम पुत्र नानगा राम उम्र 18 वर्ष को घायल अवस्था में बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में 108 की टीम ने लाकर दाखिल करवाया जहाँ यूवक का उपचार जारी हैं।।

जैसलमेर। कारवां ऑफ़ सीकर्स ओशो सूफी साधना वर्कशॉप का सफल आयोजन :

जैसलमेर। कारवां ऑफ़ सीकर्स ओशो सूफी साधना वर्कशॉप का सफल आयोजन 

जैसलमेर। जैसलमेर के थार मरुस्थल में तीन दिवसीय ओशो सूफी वर्कशॉप (ध्यानशिविर) का समापन हुआ। शिविर संचालक निरुपम के सानिध्य में सभी साधकों ने ओशो सक्रिय ध्यान के अलावा सूफी व्हिर्लिंग, नो डायमेंशन, ज़िक्र, मैं कौन हूँ और इत्यादि ध्यान विधियों के सफल प्रयोग किये। ओशो के अनुसार जिसने खुद को जान लिया उसने सब कुछ पा लिया।
Displaying IMG_4622.jpg

आयोजक अशरफ अली (मिस्टिक स्माइल्स सोसाइटी) ने बताया कि शिविर में राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा,गुजरात, तमिलनाडु एवं विदेशी साधकों ने लिया।थार के रेगिस्तान में इस तरह का पहला आयोजन किया गया जो कि 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चला जिसका समापन 1 दिसंबर 2014 मिस्टिक जैसलमेर में किया गया।

मोदी राज में राजस्थान को नहीं मिलेगा यह सम्मान!


मोदी राज में राजस्थान को नहीं मिलेगा यह सम्मान!


नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सोमवार को साफ किया कि राजस्थान को पर्यटन राज्य का विशेष दर्जा देने की उसकी कोई योजना नहीं है।

पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लोकसभा में एकलिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में राजस्थान आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में मामूली कमी आई है जबकि देसी पर्यटकों की संख्या तीन करोड़ के पार पहुंच गई।

डॉ. शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले साल बाढ़ की त्रासदी झेलने वाले उत्तराखंड के लिए पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रूपए का विशेष आर्थिक पैकेज घोषित किया है। इसमें से 72.55 करोड़ रूपए की मंजूर दी जा चुकी है जबकि 14.51 करोड़ रू पए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोई अतिरिक्त वित्तीय सहायता नहीं मांगी है।


modi govt have not special tourism plan for rajasthan

पर्यटन नीति

पर्यटन राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार के पास फिलहाल नई पर्यटन नीति बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। वर्तमान पर्यटन नीति वर्ष 2002 में उद्योग संघों, केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों, राज्य सरकारों और अन्य अंशधारकों के साथ विचार विमर्श के बाद बनाई गई थी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में 63.1 लाख, 2012 में 65.8 लाख और पिछले वर्ष 69.7 लाख नए विदेशी पर्यटक भारत आए।

शाहजहां का सिंहासन

डॉ. शर्मा ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में इस बात से इनकार किया कि लाल किले के दीवाने आम में मुगल बादशाह शाहजहां के सिंहासन में जड़ा संगमरमर अपनी रंगत खो रहा है और इस पर प्रदूषण का खतरा है।

उन्होंने कहा कि सिंहासन की आवश्यक सफाई और संरक्षण का काम नियमित रूप से किया जाता है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसे और सुरक्षित रखने के लिए सिंहासन के चारों ओर शीशे का एक मजबूत आवरण बनाया जा रहा है।- 

ध्वनि प्रदूषण के लिए कलक्टर होंगे जिम्मेदार

ध्वनि प्रदूषण के लिए कलक्टर होंगे जिम्मेदार  
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने सोमवार को कहा कि यदि शहर के किसी थाना क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन होगा तो जिला कलक्टर जिम्मेदार होंगे।

इस मामले में दायर एक जनहित याचिका में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत कोर्ट में समक्ष पेश हुए।

disttrict collector to be reponsible for sound pollution

खण्डपीठ ने शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच होने वाले ध्वनि प्रदूषण मामलों में गंभीरता जताई। खण्डपीठ ने संबंधित थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। खण्डपीठ ने 5 जनवरी को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।


याची ओमप्रकाश सुथार की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि शादी या अन्य समारोहों में रात को निर्घारित ध्वनि सीमा से अधिक पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाते हैं।

साथ ही टू व्हीलर के प्रेशर हॉर्न से भी ध्वनि प्रदूषण होता है। इस पर खण्डपीठ ने कलक्टर से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा गया है। -

बाड़मेर! बेकाबू बोलेरो पलटी कोई हताहत नही


बाड़मेर! बेकाबू बोलेरो पलटी कोई हताहत नही

बाड़मेर! बाड़मेर शहर के मुख्य सब्जी मण्डी के पास से गुजरने वाले नेशनल सड़क मार्ग 15 पर सोमवार की शाम एक बेकाबू बोलेरो कैम्पर गाड़ी डिवाईडर पर चढ़कर पलट गई। गनीमत रही की कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ । बोलेरो पलटने से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया जिससे पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम को खुलवाया और लोगो की भीड़ को भी हटवाकर मार्ग को शुरू करवाया गया।


मोकलसर। अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत

मोकलसर। अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत
बाड़मेर। मायलावास गांव के गौर का चौक में एक भारी वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई।हड़मानाराम पुत्र हरजीराम चौधरी निवासी राखी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवार के साथ मायलावास आए थे।


गौर का चौक में चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर उसकी माता गजरोदेवी (65) को टक्कर मारी।उपचार के लिए उसे मोकलसर के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर सिवाना थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ईदा व मोक लसर चौकी प्रभारीभाखरसिंह मौके पर पहुंचे।शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया।

12 वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

12 वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

जयपुर। अगर आप सेना में नौकरी का ख्वाब देख रहे है तो ये खबर आपके लिए है।दिल्ली छावनी बोर्ड (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) में भर्ती निकली है। दिल्ली छावनी बोर्ड में जूनियर क्लर्क के कई पदों पर के लिए वैकेंसी निकली है।

government jobs for 12 pass apply soon

अगर आप सेना में जूनियर क्लर्क बनना चाहते है तो जल्द अप्लाई करें। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। सेना में जूनियर क्लर्क के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।उम्मीवार का 12 वीं पास होना आवश्यक है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का टाइप टेस्ट लिया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली छावनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।

बैंक मैनेजर के घर में डकैती, पत्नी को भी मार डाला

बैंक मैनेजर के घर में डकैती, पत्नी को भी मार डाला
जयपुर। शहर में घर और बाजार में भी आमजन सुरक्षित नहीं है। सोमवार को महेश नगर स्थित सैनी कॉलोनी में घर में डकैतों ने बैंक के सहायक प्रबंधक की 50 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर नकदी-जेवर लेकर फरार हो गए। वहीं लुटेरे गणपति प्लाजा के बाहर फोरेक्स कर्मी से 4.50 लाख रूपए से भरा बैग छीन कर भाग छूटे। पुलिस देर रात तक खाली हाथ ही रही। आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस टीमें बनाकर और सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल की रस्मी कवायद में ही जुटी है।


neither home secure nor market

दफ्तर से लौटे तो पता चला

रामकेश को दफ्तर से शाम साढ़े पांच बजे घर लौटने पर वारदात का पता चला। पड़ोस में रहने वाले दामोदर चंदेल के परिजनों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी।

कार भी ले उड़े

सुभाषनगर स्थित इलाहाबाद बैंक में सहायक प्रबंधक रामकेश मीणा की पत्नी सोमवती देवी सोमवार को घर में अकेली थी। डकैत आसानी से घर में घुसे। सोमवती देवी के हाथ-पैर बांधे और फिर रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। डकैतों ने कमरों को खंगाला। 30 हजार नकद और 10 तोला जेवर समेट कर पोर्च से कार भी ले गए।

पोर्च में खडे थे चार-पांच लोग

दामोदर के बेटे निशांत ने बताया कि शाम 4 बजे रामकेश के पोर्च में 4- 5 लोग बतियाते दिखे। उसे ये लोग मेहमान लगे इसलिए पूछताछ नहीं की।

बाइक रोकी और बैग छीना

एमआई रोड स्थित गणपति प्लाजा के बाहर लुटेरों ने इमलीवाला फाटक निवासी प्रेमचंद (25) को शिकार बनाया। प्रेमचंद गणपति प्लाजा स्थित फ्रीक्वेंट फोरेक्स फर्म में कर्मचारी है। सोमवार दोपहर सी-स्कीम स्थित एचडीएफसी बैंक से 4.50 लाख रूपए निकलवा कर ऑफिस लेकर आ रहा था। गणपति प्लाजा के बाहर बाइक रोकी थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे रूपए रखा बैग छीन ले गए।


हेलमेट पहने थे लुटेरे

प्रेमचंद का कहना है कि लुटेर काली रंग की बाइक पर थे और दोनों ने हेलमेट लगाए हुए थे। वारदात के बाद उसने शोर नहीं मचाया सीधे दफ्तर आकर अधिकारियों को वारदात की जानकारी दी। गणपति प्लाजा के गार्ड ने लूट की वारदात से इनकार किया है।

LIVE: झारखंड में सुबह नौ बजे तक 16 फीसद मतदान

LIVE: झारखंड में सुबह नौ बजे तक 16 फीसद मतदान


नई दिल्ली। झारखंड और जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। झारखंड में जहां 20 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, वहीं जम्मू-कश्मीर में 18 सीटों के लिए सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की है।



झारखंड में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार लगी है। सुबह नौ बजे तक 16 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 20 सीटों पर 5048 बूथ बनाए गए हैं जहां 25 हजार मतदानकर्मी और 45 हजार जवान सुरक्षा में मुस्तैद हैं। इन सीटों के ज्यादातर क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाके हैं। यहां छह हेलीकाप्टर से हवाई निगहबानी की जा रही है। मतदान में महिलाएं खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस चरण की सीटों में दो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व मधु कोड़ा, एक पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो समेत कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। दूसरे चरण में 44 लाख वोटर 223 उम्मीदवारों की तकदीर लिख रहे हैं, इनके भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा।

उधर, घाटशिला विस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके गुड़ाबांधा के डंगरा पहाड़ में पोलिंग पार्टी पर फायरिंग हुई है। लेकिन किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं जमशेदपुर पूर्वी के बूथ संख्या 62 और पश्चिमी के बूथ संख्या 214 पर ईवीम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ है।


जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में बनाए गए करीब 1900 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से चार बजे तक 15.35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, गूल अरनास, ऊधमपुर, चनैनी, रामनगर, सुरनकोट, मेंढर, पुंछ हवेली और कश्मीर संभाग में करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, नुराबाद, कुलगाम, होम-शालीबुग, देवसर में मतदान हो रहा है।

झारखंड में 20 विधानसभा सीटों में मतदान शुरू

झारखंड में 20 विधानसभा सीटों में मतदान शुरू
रांची। झारखण्ड में द्वितीय चरण में 20 विधानसभा सीटों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए बहरागोड़ा तमाड़ (अजजा), तोरपा (अजजा), खूंटी (अजजा), माडर (अजजा), सिसई (अजजा), घाटशिला (अजजा), पोटका (अजजा), जुगसलाई (अजा), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम सरायकेला (अजजा), खरसावां (अजजा), मझगांव (अजजा), चाईबासा (अजजा), जगन्नाथपुर (अजजा), मनोहरपुर ( अजजा), सिमडेगा (अजजा), कोलेबिरा (अजजा) और चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।




उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम में आज शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज दिन के तीन बजे मतदान खत्म हो जायेेगा।

जाजोरिया ने बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशियों में 188 पुरूष और 35 महिला प्रत्याशी है। दूसरे चरण में कुल 4431261 मतदाता 5047 मतदान केंद्रों पर आज मतदान करेंगे।

जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में बंद होंगे, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री जोबा माझी, पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे बी तुबिद, राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व मंत्री विमला प्रधान राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री दुलाल भुईया, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू की पुत्री डॉ सिंड्रेला बलमुचू और पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर शामिल है। -

सुकमा में नक्सलियों के हमले में राजस्थान का लाल शहीद

सुकमा में नक्सलियों के हमले में राजस्थान का लाल शहीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागोडा और कच्चापाल के जंगल में सोमवार को घात लगाकर किए हमले में सीआरपीएफ के दो अफसरों समेत 14 जवान शहीद हो गए।

इस हमले में एक दर्जन से अधिक जवान घायल हैं। सभी जवान 223 वीं बटालियन के थे। शहीद हुए अफसरों में से एक झुंझुनूं जिले का लाल भी है।

झुंझुनूं जिल के फतेहसरी(देवगांव, नूआं) के राजेश कपूरिया सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट थे। बताया जा रहा है कि कपूरिया सर्च अभियान को लीड कर रहे थे। कपूरिया के शहीद होने की खबर से पूरे झूंझुनूं जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

crpf man of rajasthan killed in sukma naxal attack

बताया जा रहा है कि शहीद कपूरिया का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक उनके पैतृक गांव लाया जा सकता है। जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को सुकमा जा सकते हैं।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ का ये दस्ता सर्च अभियान के लिए निकला था। तथा सर्च अभियान पूरा कर वापस लौट रहा था। तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला करते हुए जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमला इतना तेज हुआ कि जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

राज्य में नक्सल अभियान के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके मिंज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने घात लगाकर इस बड़े हमले को अंजाम दिया।

घायलों को जगदलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर आसपास के शिविरों और थानों से पुलिस बल भेजा गया।

मोदी ने की जवानों पर हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में राष्ट्र विरोधीतत्वों की ओर से सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले की निंदा करने के लिए शब्द नाकाफी हैं।

उन्होंने कहा कि मैं शहीद हुए उन साहसी जवानों को सेलयूट करता हूं। इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से विचार विमर्श करके कहा कि हम मामले पर नजर रखे हुए हैं। -

खुशखबरी, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 113 रूपए सस्ता

खुशखबरी, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 113 रूपए सस्ता

नई दिल्ली। एक बार फिर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कई साल के निम्न स्तर पर आ जाने के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 113 रूपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है।

LPG non subsidised cylinder rate cut by rs 113

अभी तक दिल्ली में 14.2 किग्रा का बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 865 रूपए में बिक रहा था, जो अब 752 रूपए में बिकेगा। अगस्त में सरकार की ओर से हर परिवार को सब्सिडी युक्त 12 सिलेंडर का कोटा निर्धारित करने के बाद यह पांचवी बड़ी कटौती है।

लगातार पांचवे महीने की कटौती के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 170.50 रूपए प्रति सिलेंडर की कटौती हो गई है, जिसकी कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है।

इतना ही ने जेट फ्यूल को 4.1 फीसदी सस्ता किया गया है। ऑयल कंपनियों ने यह कटौती कच्चे तेल के गिरते दामों के कारण की गई है। इससे पहले पेट्रोल पर 91 पैसे और डीजल पर 84 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। -

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

बाड़मेर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 
चैहटन 31 नवम्बरः-

नेहरू युवा मंडल चैहटन क्षेत्रिय प्रचार कार्यालय बाड़मेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैहटन के सयुक्त तत्वाधान में स्थानीय दक्ष महाविद्यालय विश्व एड़स दिवस पर एक विचार गोस्टी का आयोजन किया गया। इस विचार गोस्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ़ सुरेन्द्र सिंह सियोल ने कि एच .आई.वी. एक वायरस है। जो प्रतिरक्षण प्रणाली विशेषकर सीडी 4 कोशिकाओ पर हमला करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एडस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एड.स के बारे में एक बीमारी का समुह है। एच.आई.वी. का विण्डो अवधि में पता नहीं चलता। एच.आई.वी. पोजीटिव का पता विण्डो अवधी के पश्चात यह शरिर में क्षमता रोधक कम करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एड़स सम्बन्धी सम्पूर्ण क्रान्तियो की खुलकर चर्चा की। मेल नर्स कैलाश कागा ने कहा कि एड़स के रोगियो से घृणा नही करनी चाहिए। इस अवसर के सचिव डंूगर राठी,खेराज गढ़वीर,मेल नर्स शकर कोडेचा उपस्थित थे।

बाडमेर सर्दियों के मद्दे नजर दुरस्त होंगे रैन बसेरे

बाडमेर सर्दियों के मद्दे नजर दुरस्त होंगे रैन बसेरे
बाडमेर, 1 दिसम्बर। वर्तमान सर्दी के मौसम के मद्देनजर बेहासरों के लिए संचालित रैन बसेरों को दुरस्त कर उनमें सभी बन्दोबस्त माकूल किए जाएगें। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने नगर परिषद अधिकारियों इस संबंध में आवश्यक बन्दोबस्त करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है तथा न्यूनतम तापमान में निरन्तर कमी आ रही है। ऐसे में जिला मुख्यालय तथा अन्य बडे स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन किया जाए ताकि बेसहारा को सर्दी में आसरा मिल सकें। उन्होने बताया कि बाडमेर तथा बालोतरा में नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए तथा भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होने बताया कि जिले में सर्दी से किसी के आहत होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने नगर परिषद मुख्यालयों के अलावा बडे कस्बों में भी रैन बसेरों के संचालन की संभावनाएं तलाश करने को कहा।

शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमणों की शिकायते आती है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारी चैकस रहकर कार्य करें। साथ ही उन्होने परिषद के राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित वार्डो में जमादारों के लापरवाही बरतने तथा अतिक्रमण संज्ञान में नहीं लाये जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाकर इसे 100 तक करने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निमाणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान बताया कि 108 एम्बुलेन्स की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए तथा इनके सभी निर्धारित स्थानों पर इनका संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने 104 जननी सुरक्षा के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार निर्धारित स्थानों पर संचालन के निर्देश दिए। साथ ही जिला चिकित्सालयों के अलावा अन्य सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा संस्थानों में आपात कालीन व्यवस्था को चाक चैबन्द रखने के निर्देश दिए। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थित चिकित्सालयों में प्रत्येक समय चिकित्सा कार्मिकों को मुश्तैद रहने तथा सडक हादसों में प्राथमिक चिकित्सा तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। साथ ही अकाल ग्रस्त इलाकों में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के लिए की गई व्यवस्था की पुख्ता माॅनिटरिंग करने को कहा। बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने विभागों के साप्ताहिक प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी।

-2-