मोकलसर। अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत
बाड़मेर। मायलावास गांव के गौर का चौक में एक भारी वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई।हड़मानाराम पुत्र हरजीराम चौधरी निवासी राखी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवार के साथ मायलावास आए थे।
बाड़मेर। मायलावास गांव के गौर का चौक में एक भारी वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई।हड़मानाराम पुत्र हरजीराम चौधरी निवासी राखी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवार के साथ मायलावास आए थे।
गौर का चौक में चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर उसकी माता गजरोदेवी (65) को टक्कर मारी।उपचार के लिए उसे मोकलसर के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर सिवाना थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ईदा व मोक लसर चौकी प्रभारीभाखरसिंह मौके पर पहुंचे।शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें