जैसलमेर। कारवां ऑफ़ सीकर्स ओशो सूफी साधना वर्कशॉप का सफल आयोजन
जैसलमेर। जैसलमेर के थार मरुस्थल में तीन दिवसीय ओशो सूफी वर्कशॉप (ध्यानशिविर) का समापन हुआ। शिविर संचालक निरुपम के सानिध्य में सभी साधकों ने ओशो सक्रिय ध्यान के अलावा सूफी व्हिर्लिंग, नो डायमेंशन, ज़िक्र, मैं कौन हूँ और इत्यादि ध्यान विधियों के सफल प्रयोग किये। ओशो के अनुसार जिसने खुद को जान लिया उसने सब कुछ पा लिया।
आयोजक अशरफ अली (मिस्टिक स्माइल्स सोसाइटी) ने बताया कि शिविर में राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा,गुजरात, तमिलनाडु एवं विदेशी साधकों ने लिया।थार के रेगिस्तान में इस तरह का पहला आयोजन किया गया जो कि 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चला जिसका समापन 1 दिसंबर 2014 मिस्टिक जैसलमेर में किया गया।
जैसलमेर। जैसलमेर के थार मरुस्थल में तीन दिवसीय ओशो सूफी वर्कशॉप (ध्यानशिविर) का समापन हुआ। शिविर संचालक निरुपम के सानिध्य में सभी साधकों ने ओशो सक्रिय ध्यान के अलावा सूफी व्हिर्लिंग, नो डायमेंशन, ज़िक्र, मैं कौन हूँ और इत्यादि ध्यान विधियों के सफल प्रयोग किये। ओशो के अनुसार जिसने खुद को जान लिया उसने सब कुछ पा लिया।
आयोजक अशरफ अली (मिस्टिक स्माइल्स सोसाइटी) ने बताया कि शिविर में राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा,गुजरात, तमिलनाडु एवं विदेशी साधकों ने लिया।थार के रेगिस्तान में इस तरह का पहला आयोजन किया गया जो कि 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चला जिसका समापन 1 दिसंबर 2014 मिस्टिक जैसलमेर में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें