मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

बाड़मेर। अलग -अलग हादसे में दो युवक घायल

बाड़मेर। अलग -अलग हादसे में दो युवक घायल 
Displaying IMG_20141202_081132.jpg


बाड़मेर।बाड़मेर जिले के बलाऊ रोड पर सोमवार रात्रि में एक मोटर साईकल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार घायल रात भर रोड़ पर तड़फता रहा । दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकल रोड के पास बने करीब बीस फिट गहरे गड्ढे में गिर गई । प्राप्त जानकारी अनुसार ठाकराराम पुत्र रतनाराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी बलाऊ को किसी अज्ञात वाहन ने रात्रि में टक्कर मार दी जिससे ठाकराराम घायल हो गया पूरी रात रोड़ पर घायल अवस्था में बाइक सवार तड़फता रहा सुबह किसी राहगीर ने बाड़मेर 108 को सुचना दी । 108 की टीम सुबह बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में घायल को उपचार के लिए लेकर पहुँची घायल का उपचार जारी।



बाड़मेर बाइक फिसली युवक घायल


बाड़मेर। बाड़मेर शहर के होटल कैलाश इंटरनेशनल के आगे एक तेज रफ़्तार मोटरसाईकल सवार बाइक फिसलने से घायल हो गया । घायल बाइक सवार हाथीतला निवासी विरधा राम पुत्र नानगा राम उम्र 18 वर्ष को घायल अवस्था में बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में 108 की टीम ने लाकर दाखिल करवाया जहाँ यूवक का उपचार जारी हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें