शनिवार, 29 नवंबर 2014

गेंद लगने से नहीं हुई ह्यूज की मौत!

गेंद लगने से नहीं हुई ह्यूज की मौत!

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत से जहां क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर हर दिन इसमें नए खुलासे हो रहे हैं।

मौत के बाद से ही हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है। ह्यूज को जिस दिन चोट लगी थी अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है। ह्यूज को चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने में लापरवाही की बात सामने आ रही है।
questions asked about ambulance response times in Phil Hughes injury

इस पूरे मामले में सबकी नजरों में अब वो एंबुलेंस आ गई है। ऎसा कहा जा रहा है कि अगर एंबुलेंस ने थोड़ी जल्दी दिखाई होती तो ह्यूज की जान बचाई जा सकती थी।

तस्वीरों में देखें : हमेशा से रही है क्रिकेटरों और गेंद की दुश्मनी

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के मुताबिक क्रिकेट ग्राउंड में चोटिल होकर गिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप के लिए एंबुलेंस 15 मिनट की देरी से पहुंची, यही नहीं उन्हें बुलाने के लिए दो बार फोन करना पड़ा।

खबर के मुताबिक फिलिप के चोटिल होने के 6 मिनट बाद स्थानीय समयानुसार 2.29 बजे एंबुलेंस के लिए पहला फोन किया गया था। जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो 8 मिनट बाद 2.37 बजे एक बार फिर फोन किया गया।

न्यू साउथ वेल्स एंबुलेस ने तब पास के प्रिंसेस ऑफ वेल्स हॉस्पिटल के क्रू को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भेजा। यह एंबुलेंस करीब 7 मिनट बाद 2.44 बजे मैदान पर पहुंची, यानी कि एंबुलेंस को किए पहले फोन कॉल के 15 मिनट बाद।

आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से घायल हुए 25 वर्षीय बल्लेबाज ह्यूज ने दो दिन जिंदगी की जंग लड़ने के बाद गुरूवार को हार मान ली और वह दुनिया को अलविदा कह गए।

खबर के मुताबिक पहले फोन कॉल के जवाब में भेजी गई एंबुलेंस 23 मिनट बाद 2.52 बजे पहुंची। जबकि सिडनी में जब भी पेशेंट की जान खतरे में होती है तो एंबुलेंस फोन करने के औसतन 7.65 मिनट में ही पहुंच जाती है।

ह्यूज के चोटिल होकर गिरने के वक्त से ही न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) टीम के डॉक्टर जॉन ऑर्कार्ड उनके साथ थे और उन्हें सीपीआर और वेंटिलेटिंग दे रहे थे। फिल को 3.30 बजे सेंट विंजेट अस्पताल लाया गया जहां करीब 4.15 बजे ही उनकी इमर्जेसी सर्जरी की गई ताकि सर के अंदर हुई ब्लीडिंग से दिमाग को सुरक्षित किया जा सके, इसके बाद से ही वे कोमा में चले गए थे।

इस देरी को लेकर कमिश्नर क्रीन के ऑफिस ने दो बयान जारी किए लेकिन दोनों ही अलग अलग बयान थे। सुबह 8 बजे से पहले उन्होंने पहला बयान जारी किया जिसमें कहा कि पैरामैडिक्स ट्रिपल-0 पर फोन मिलने के 8 मिनट में ही मैदान पर पहुंच गए थे।

बयान में लिखा गया है कि एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस को 2.37 बजे फोन आया और एंबुलेंस 2.44 बजे पहुंच चुकी थी, लेकिन इसके बाद शाम 5 बजे के करीब दूसरे बयान में कहा गया कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से दो फोन आए थे और पहला फोन 2.37 बजे नहीं 2.29 बजे आया था। इस बयान से वो खुद ही सवालों के घेरे में आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जिलियन स्कीनर ने कहा है कि वो इस मामले पर रे क्रीन से जवाब चाहेंगी।

जयपुर। घर बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप

जयपुर। घर बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप 

जयपुर/चाकसू। राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर इलाके में रहने वाली पैंतीस वर्षीय महिला को मानसरोवर में ही एक व्यक्ति मिला और दूसरी शादी कराने की बात कही।

widow raped by four men in jaipur

जबरन पिलाई शराब
महिला ने उस व्यक्ति के बताए अनुसार चाकसू के अजमेरी पुरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात की। अजमेरी गांव में रहने वाले इस व्यक्ति ने महिला को गांव में ही अपने निर्माणाधीन मकान में बुलाया।

वहां उसे जबरन शराब पिलाई और बाद में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने मानसरोवर निवासी व्यक्ति और अजमेरी पुरा गांव के - 

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।थोड़ी देर में कार्यकारिणी शामिल लोगों की सूची आएगी।

Rajasthan Pradesh Congress Committee

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूत्रों का कहना है कि नई कार्यकारिणी गठन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निकाय चुनावों में पराजय के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का मानना है कि पार्टी एकजुट हैं और पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा। निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल को बहुमत मिलता है इसलिए भाजपा ने बाजी मारी। पायलट को उम्मीद है कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस बाजी मारेगी। 

महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में दो दलित महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि इटहा गांव के करूणेश का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ गांव के ही लवकुश ने घर में घुसकर बलात्कार किया है।

husbands raped each other women

लगभग ऎसी ही सूरत ए हाल दूसरे मामले में पेश आई जिसमें करूणेश ने लवकुश के पत्नी के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया।

पुलिस ने इन दोनों मामलों की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी बलराम सरोज का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच सम्पत्ति का पुराना विवाद चल रहा है और अभी कुछ दिन पूर्व एक दूसरे में हाथापाई भी हुई थी। संदेह है कि इसी कारण दोनों ने एक दूसरे पर ये मुकदमे दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

मेरठ। गर्भवती बहन की भाई ने ली जान

मेरठ। गर्भवती बहन की भाई ने ली जान 

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और फिर गर्भवती हो जाने पर भाईयों ने आनर किलिंग में अपनी ही बहिन को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव किशोरपुर में मंगलवार को गंगा नहर में एक युवती का शव मिला था काफी कोशिश के बाद जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका का फोटो स्थानीय समाचार पत्रों में छपने के बाद शव की शिनाख्त अब भोली उर्फ मोनिका के रूप में हुई।
honor killing in meerut, pregnant sister killed by brother

पुलिस ने बताया कि गांव के एक युवक से मोनिका का प्रेम हो गया था और संबंध के दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी। इसकी भनक लगते ही परिजनों ने चिकित्सक से जांच कराई जिसमें वह सात-आठ माह की गर्भवती बताई गई। बदनामी के डर से मोनिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई और मोनिका को रिश्तेदारी में छोड़ने की बात स्वीकार की गई।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भाई सोनू व उसका तहेरा भाई भूरे और दोस्त धर्मपाल दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मोनिका को लेकर गए। मध्य गंगा नहर की किशोरपुर पुलिया के पास घाने जंगल के पास उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया।

इस बीच पुलिस अधीक्षक देहात कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि जिले में पिछले चार दिन में आनर किलिंग की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले सिवालखास में भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि दौराला गांव के सिवाया में बहन को गोली मार दी जो जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है। - 

छत्तीसगढ़। मच्छर के काटने से एक जवान की मौत, 6 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़। मच्छर के काटने से एक जवान की मौत, 6 की हालत गंभीर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस जवानों को नक्सलियों के साथ ही मलेरिया की बीमारी से भी जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को मलेरिया से पीडित एक जवान की मौत हो गई और छह जवानों को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए रायपुर भेजना पड़ा है।

पुलिस अधीक्षक जगदलपुर अजय यादव के मुताबिक जीरम घाटी कैम्प में तैनात जवान गोविंद तरांग की शुक्रवार को मलेरिया से मौत हो गइ्र। जवान की मौत के बाद अन्य मलेरिया पीडित जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

one jawan died and six seriously ill due to viral fever in jagdalpur

हाल में ही नक्सल प्रभावित जीरम घाटी में नए कैम्प की स्थापना की गई है। यादव ने बताया कि कैम्प में तैनात आठ जवान मलेरिया से पीडित हो गए थे जिन्हें गुरूवार शाम मेडिकल कालेज जगदलपुर में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया था। दो गंभीर जवानों में एक दुर्ग निवासी गोविंद तरांग की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीररूप से पीडित मनोज नेताम समेत छह जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।

बस्तर संभाग के मलेरिया अधिकारी डॉ संजय बसाक ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवान लगातार मलेरिया से बीमार होते जा रहे हैं। यह गंभीर समस्या है। वर्तमान में मलेरिया के लिए जो दवाई दी जा रही है वह प्रभावशील नहीं है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही बस्तर में मलेरिया विशेषज्ञों की दो टीम जबलपुर स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर फार ट्रायबल से पहुंच रही है। यह टीमें बस्तर संभाग के सभी ग्रामों का सर्वे करेगी। 

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दोषी भाइयों गुरमीत सिंह और मेजर सिंह को एनडीपीएस मामलों की विशेष्ा अदालत ने शुक्रवार को 20-20 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर दो-दो लाख रूपए जुर्माना भी लगाया।

सहायक लोक अभियोजक ने बताया कि भाइयों के पास से 1900 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।

Smack smuggling two brothers got 20 years imprisonment

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के संबंध पाकिस्तान से थे और वहां से स्मैक की खेप पहुंचती थी।

दोनों से पिस्तौल और जाली नोट भी बरामद हुए थे, जिसका मामला जयपुर की विशेष्ा कोर्ट में लंबित है।

अभियोजक ने दावा किया कि मादक पदार्थ तस्करी के पहले किसी मामले में न्यायालय ने इतनी कठोर सजा नहीं सुनाई गई है। -

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का फर्ज

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का  फर्ज 

बांसवाड़ा। उपला घंटाला गांव की 19 साल की रमिला ने पिता की मौत और मां के छोड़ जाने के बाद मजदूरी कर भाई-बहनों का भरण-पोषण किया।

जब उसकी शादी की बात आई तो उसने पति पिन्टू व ससुराल पक्ष के लोगों से शादी के बाद भी अपने पीहर में रहकर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। इस पर ससुराल वालों ने भी उसके इस निर्णय को सराहा।
rajasthani girl created example in front of others

बहन ने निभाया फर्ज
रमिला के 7 से 16 वर्ष उम्र की दो बहनें एवं तीन भाई है। रमिला जब 13 वर्ष की थी, तब से इनकी देखभाल कर रही है। मजदूरी से मिलने वाली आय से अपने भाई-बहनों की हर जरूरत पूरी करने के साथ ही उन्हें योग्य बनाने की तमन्ना भी है।

प्यारी बेटी
-शादी के बाद भी पीहर में रहने का फैसला
-पांच भाई-बहनों की उठा रही जिम्मेदारी 

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत के मुहाने पर बच्ची

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत के मुहाने पर बच्ची

जयपुर। मकर संक्रांति आने में अभी डेढ़ माह है, लेकिन पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोगों की लापरवाही ने शुक्रवार को एक मासूम बालिका को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया।

दुर्गापुरा में पिता के साथ बाइक पर जा रही बालिका की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। लहूलुहान बालिका को टोंक रोड स्थित हल्दीघाटी गेट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई है।

Chinese baby's neck cut by Manje

बालिका के पिता और मामा ने प्रशासन से चाइनीज मांझा और तेज धार वाले मांझों पर रोक की मांग की है। हादसे की शिकार नीतू (6) प्रताप नगर बीएसएनएल ऑफिस के पास रहने वाले रतन लुहार की बेटी है।

वह पीतल फैक्ट्री निवासी भाई के घर शादी में जा रहा था। दुर्गापुरा पुलिया पर चढ़ते समय सड़क पर अचानक मांझा आ गया और नीतू की गर्दन में उलझ गया।

बाइक रोकी, तब तक गर्दन पर गहरा घाव हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि नीतू की गर्दन पर 18 टांके लगाए हैं। मांझा सांस की नली तक पहुंच गया था।

मामा का कटा था होठ
नीतू के मामा सागर ने बताया कि उसके भाई दानाराम का भी प्रताप नगर में बाइक पर जाते समय सड़क पर मांझा आने से होठ कट गया था। अब मांझे ने भांजी की गर्दन काट दी। -