रविवार, 26 अक्तूबर 2014

दिवाली की रात तेरह वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म

13 year old girl raped in ganganagar
सादुलशहर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को पीडिता के पर्चा बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच पुलिस उप अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा कर रहे हैं।गांव मन्नीवाली की 13 वर्षीय किशोरी ने बयानों में बताया कि दिवाली की रात करीब 10.30 बजे वह अपने चाचा के घर गई थी। आधा घंटा बाद लौटते समय रमेश पुत्र जयप्रकाश ने उसके मुंह पर कपड़ा बांधा और कुछ दूर नरमे के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे घर के बाहर फेंक गया। पीडिता ने अपने पिता, दादा और चाचा को घटना की सूचना दी। पीडिता को उपचार के लिए श्रीगंगानगर के राजकीय जिल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहां उसकी हालत में सुधार के बाद मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। 

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े ऋतिक रोशन

hrithik roshan join Swachh Bharat Abhiyan
मुंबई। बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रोशन भी अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गए हैं। ऋतिक का कहना है कि हम सभी अपने समय में से थोड़ा सा समय आस-पड़ोस को साफ रखने और देश के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगाएं तो बहुत बड़ा बदलाव हो सकता हैं। ऋतिक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, मैं संकल्प लेता हूं कि मैं अपने घर, सड़क, शहर, देश को साफ रखूंगा। मैं ये भी जिम्मेदारी लेता हूं कि सफाई के लिए दूसरों को भी प्रेरित करूगा। उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। ऋतिक रोशन के अलावा सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी और योगगुरू बाबा रामदेव भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। 

मासूम बच्ची से पड़ोसी युवक ने करा दुष्कर्म

4 years old girl raped by neighbour in barabanki
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक युवक ने चार साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब तक फरार है। पुलिस ने बताया कि टेरा दौलतपुर गांव में शनिवार देर रात प्रदीप कुमार उर्फ गउरा पड़ोस की रहने वाली मासूम को सोते समय उठा कर ले गया और सुनसान क्षेत्र में उसके साथ बलात्कार कर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। -

क्या रहेगा मोदी की चाय पार्टी का रिजल्ट?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों एवं नेताओं को दी गई चाय पार्टी में सबकी नजरें महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गतिरोध दूर होने और सरकार बनाने को लेकर सहयोग कायम करने की कवायद पर टिकी होगी।

मोदी के निवास सात रेसकोर्स रोड पर राजग सांसदों के लिए आयोजित चाय पार्टी में शिवसेना के 18 लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य भाग ले रहे हैं। इनकी अगुवाई मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से कैबिनेट मंत्री अनंत गीते करेंगे। गीते ने भी कहा कि महाराष्ट्र को लेकर दोनों पक्षों में सकारात्मक बातचीत चल रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ही अंतिम निर्णय लेंगे।
pm Narendra modi for pet project during NDA high tea party

उन्होंने कहा कि जो भी होगा, अच्छा और सम्मानजनक होगा। महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव में भाजपा 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसने सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। भाजपा को बहुमत के लिए 22 सीटों की दरकार है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उसे बाहर से बिना शर्त समर्थन की पेशकश की है जबकि भाजपा के साथ ढाई दशकों से साथ रही शिवसेना 59 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई लोग भाजपा-शिवसेना संबंध बहाल करने के पक्ष में हैं। शिवसेना ने इस पूरे प्रकरण में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अल्पमत सरकार बनाने का मन बना लिया है। तीस अक्टूबर को उसके मुख्यमंत्री को कुछ मंत्रियों के साथ शपथ दिलायी जा सकती है।

शिवसेना और भाजपा दोनों ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वे सरकार के लिए एक दूसरे का सहयोग करने या लेने जा रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री निवास पर आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राम विलास पासवान, डॉ.हर्षवर्धन, अरूण जेटली, एम वेंकैया नायडू सहित अनेक नेता पहुंच चुके हैं।

राजस्थान में नए मकान खरीददारों के लिए अच्छी खबर

जयपुर। अगर आप नया मकान खरीदने वालों की फेहरिस्त में शामिल हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है।

राजस्थान सरकार ग्रीन बिल्डिंग और अपार्टमेंट एक्ट अगले महीने लागू करने जा रही है।

नगरीय विकास विभाग के स्तर पर अगले महीने तक अपार्टमेंट एक्ट, ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और नक्शों के अनुसार नियमतीकरण उपविधियों को नए सिरे से बनाने संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस संबंध में विभाग ने हाल ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इनमें ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट संबंधी नियमों को विघि विभाग के स्तर पर दिखाया जा रहा है वहीं अपार्टमेंट एक्ट और नियमतीकरण उप विधियों के प्रावधान विभाग के स्तर पर तय हो चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि इन तीनों को नवंबर के दूसरे सप्ताह तक राज्य की मंजूरी मिल जाएगी।

यह है खास

apartment act in rajasthan by next month

ग्रीन बिल्डिंग
-भवन निर्माण के दौरान पर्यावरण संबंधी मानकों को पूरा करने पर सरकार की ओर से विशेष छूट मिलेगी।

-पानी, बिजली की खपत में बचत करने के बिल्डर को इंतजाम करने होंगे।

-सौर उर्जा के माध्यम से बिल्डिंग में बिजली आपूर्ति की जाएगी।

-फिलहाल यह कॉन्सेप्ट केवल जयपुर में लागू होगा बाद में इनसे जोधपुर, अजमेर व कोटा में लागू किया जा सकेगा।

अपार्टमेंट एक्ट
-किसी भी बिल्डर को अपने प्रोजेक्ट लॉन्च करने से पहले सभी तरह की अनापत्तियां विभिन्न सरकारी विभागों से लेनी होगी।

-फ्लैट्स के लिए जारी विज्ञापनों, प्रचार सामग्री आदि के बारे में भी नए नियम बनेंगे।

-फ्लैट्स की बुकिंग फ्लैट्स बनने से पहले नहीं हो सकेगी। बुकिंग तभी होगी जब फ्लैट तैयार हो जाएंगे।

-फ्लैट्स बनाने के लिए एक समयावधि तय होगी। फ्लैट्स उसी दौरान बनाने होंगे।

नयमितीकरण संबंधी उप विधियां

-मकानों में साइड और बैक साइड में नक्शे के अनुसार निर्माण नहीं होने पर भी उन्हें नियमित किया जा सकेगा।

-इस दौरान 20 से 25 प्रतिशत क्षेत्र में हुए निर्माण को नियमित किया जा सकेगा।

-फ्रंट साइड में नक्शे के विपरित निर्माण को नियमित नहीं किया जा सकेगा।

-इसी तरह ऊंचाई के बारे में भी किसी भवन को तब ही नियमित किया जा सकेगा जब ऊंचाई तक नक्शे के हिसाब से निर्माण हुआ है।

अलवर: छात्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया

बानसूर। कस्बे के समीप नोंदावाली ढाणी स्थित खेत में रविवार सुबह कस्बा निवासी अनिरूद्व सैनी 22 पुत्र रमेश सैनी की हत्या कर शव को पेड पर लटका दिया।

युवक का शव लटका मिलनें से सनसनी फैल गई। शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पेड युवक कॉलेज का द्वितीय वर्ष का स्वयंपाठी छात्र था।
student murdered in bansur alwar

सूचना पर थानाप्रभारी जितेन्द्र नावरिया मय पुलिस बल पहुंचे वहीं बडी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस के देरी से पहुंचने पर गुस्साएं लोगों ने पेड़ से लटके हुए शव को उतारने नहीं दिया ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा बहरोड पुलिस उपाधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व विधायक शकुंतला रावत भी मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजन व ढाणी के लोगों ने शव को उतारने नहीं दिया ओर पुलिस के विरोध पर प्रकट कर नारेबाजी।

बाद भी करीब 6 घंटे बाद दोपहर एक बजे अति. पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के सात दिन के मामले का फर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।

तब जाकर ग्रामीण शव को उतारने पर तैयार हुए। बाद में शव का उतार कर रैफरल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टक कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। - 

विकास के नए आयाम छुए है बाड़मेर ने - बेमिसाल बाड़मेर पुस्तक का हुआ विमोचन



विकास के नए आयाम छुए है बाड़मेर ने - बेमिसाल बाड़मेर पुस्तक का हुआ विमोचन
- पांच साल की सफल कहानियो का संगर्हण

बाड़मेर

बीते पांच सालो में बाड़मेर ने अपने आप को छोटे से कस्बे की श्रेणी से निकाल कर विकसित शहरों की सूची खुद को शुमार कर कर दिया है और यह बदलाव बाड़मेर के हर बाशिंदे के लिए सुखद है। बाड़मेर के इन बदलाव की पूरी कहानी एक किताब की शक्ल में सभी के सामने आई।युवा लेखक अशोक सिंह राजपुरोहित की इस किताब बेमिसाल बाड़मेर का अनावरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया।पुस्तक के अनावरण समारोह की अध्यक्षता उप जिला प्रमुख और पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद , मुख्य आतिथ्य नगर परिषद सभापति उषा जैन , विशिष्ट अतिथि चोह्टन प्रधान शम्मा खान ,नगर परिषद उप सभापति चेन सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी ,यज्ञदत जोशी के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।बाड़मेर नगर परिषद के मौजूदा बोर्ड द्वारा बीते पांच सालो में करवाये गए विकास कार्यो का सचित्र अपने अंदर समेटने वाली इस किताब के अनवरं समारोह में बोलते हुए पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा की बाड़मेर सही मायने मै बहुत बड़े बदलाव को देख रहा है। बाड़मेर के लोगो ने इस तरह के बाड़मेर की कभी कल्पना भी नहीं की थी। आज ओवर ब्रिज,महावीर पार्क सौंदर्यकरण,चमचमाता श्मशान घाट, केंद्रीय बस स्टेण्ड, शहर भर मे पौधरोपण , नविन कचरा पात्रों की स्थापना , नालियो की सफाई , सीसी सड़को का निर्माण और आदर्श स्टेडियम में खेल संकुल जैसे बड़े विकसित आधार हर बाड़मेर निवासी के लिए फक्र की बात है। आज बाड़मेर कस्बा नही बड़ा शहर दीखता है। इस मोके पर नगर परिषद सभापति उषा जैन ने कहा कि बाड़मेर में बीते पांच सालो में जो जो विकास कार्य हुए है वह बरसो तक हर आम आदमी की जिंदगी में सहारा बनते रहेंगे। मौजूदा बोर्ड ने अपने हर कार्य से आम जनता से सीधे-सीधे नाता रखा है और विकास हर तबके तक पंहुचा है।बोर्ड के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए सभापति ने कहा कि बीते पांच सालो मे हुए विकास कार्य लोगो को आने वाले कई बरसो तक याद रहेंगे। इस अवशर चोह्टन प्रधान शम्मा खान नए कहा कि बाड़मेर मै बदलाव हर किसी ने महशुस किया है लेकिन उसे शब्दों में ढालना बेहद मुश्किल होता है ऐसे में बेमिसाल बाड़मेर के रूप में विकास की हर कहानी को सभी के सामने लाने का काम सही मायने में तारीफ के काबिल है। इस मोके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी नए कहा की बाड़मेर मे विकास के हुए कार्य हर वार्ड हर गली तक पहुंचे है और यह हमारे जनप्रतिनिधियों की सकारात्मक सोच के चलते ही संभव हो पाया है। इस अवशर पर शिक्षाविद् बंशीधर तातेड़ नए बेमिसाल बाड़मेर पुस्तक के लिए किये गए प्रयासों के साथ साथ मौजूदा बोर्ड के कार्यकाल को शानदार बताया। इस मोके पर नगर परिषद उप सभापति चेन सिंह भाटी और वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञ दत जोशी , बेमिसाल बाड़मेर सम्पादकीय सहयोगी चंदन सिंह भाटी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मुकेश जैन ने किया।




26 हजार लोगो की जुबा की बात

बेमिसाल बाड़मेर पुष्कत के विमोचन समारोह मे पुष्तक के बारे मे बताते हुए पुस्तक के लेखक अशोक सिंह राजपुरोहित नए बताया की इस पुस्तक को लिखने मे सात महीने का समय लगा है और इस पुस्तक की लेखनी के दौरान 26 हजार लोगो की रॉय शुमारी ली गई तथा हर वार्ड के मौजूदा पार्षद से उनके पांच साल के कार्यकाल पर तफ्शील से जानकारी ली गई साथ ही वार्ड मे बीते पांच साल मे हुए विकास कार्यो को देखा भी गया। इस दौरान नगर परिषद के उन विकास कार्यो को भी लेखनी का हिस्सा बनाया गया जो आज बाड़मेर को विकसित शहरों मे शामिल कर चूका है। शहर के चौराहो , सड़को , श्मशान , सभा भवनो और कचरा संग्रहण केन्द्रो को भी लेखनी का हिस्सा बनाया गया। साथ साथ शहर की सरकार के काम मे काँधे से कांधा मिला कर चलने वाले नगर परिषद के अधिकारियो और कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी फोटो समेत बेमिसाल बाड़मेर मे शामिल किया गया है।




रंगारंग समारोह के बीच विकास की बात

बाड़मेर के विकास की सफल कहानियो और हर वार्ड गलियो की सच्चाई को लेखनी के जरिये सभी के सामने रखने का आधार बनी पुस्तक बेमिसाल बाड़मेर के अनवरं समारोह का रंगारंग आयोेजन स्थानीय होटल कलिंगा मे किया गया। इसअनावरण आयोेजन मे अतिथियों द्वारा लेखक अशोक सिंह राजपुरोहित,पुस्तक संपादक मदन बारुपाल, सम्पादकीय सहयोगी चंदन सिंह भाटी, अरविन्द खत्री और प्रवीण बोथरा, पृष्ठ साज सज्जाकर्ता अमित माथुर और छायाकार सवाई माली का बहुमान किया गया।कार्यक्रम मे नगर परिषद प्रति पक्ष नेता सुरेस मोदी,पार्षद संतोष चौधरी, गंगा विशन अग्रवाल ,बलवीर माली ,शंकर सिंह ,दीपक परमार ,पीताम्बर सोनी ,रमेश मोसलपुरिया ,सुरेश कुमार , समाज सेवी जोगेन्द्र सिंह चौहान ,लूणकरण सिंघवी ,खेतमल तातेड़,सी एल गहलोत ,आनंद चौधरी, नरेश देव सारण,माधो सिंह राजपुरोहित ,ठाकरा राम माली ,वरिष्ठ पत्रकार धर्म सिंह भाटी , पूनम सिंह ,दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,लाखा राम जाखड़ , तनेराज सिंह ,सुरेश जाटव ,मदन छाजेड़ ,विजय कुमार ,प्रह्लाद प्रजापत , नगर परिषद बाड़मेर से अशोक शर्मा , योगेश आचार्य , चंद्रवीर खत्री ,जीवराज सिंह समेत मे बाड़मेर के गण मान्य नागरिक मौजूद थे।

बाड़मेर पाइजन गैंग के आंतक से परेशान तेल कम्पनियो के कार्मिक

बाड़मेर पाइजन गैंग के आंतक से परेशान तेल कम्पनियो के कार्मिक 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के नागाणा एम पी टी में कार्यरत निजी तेल गैस कम्पनियो के अधिकारी कार्मिक स्थानीय युवको द्वारा गठित पाइजन गैंग के आंतक से दुखी हैं ,लम्बे समय से माडपुरा बरवाला क्षेत्र में पाइजन गैंग के सदस्य कंपनी कार्मिको को डरा धमका कर हफ्ता वसूली के साथ आये दिन मारपीट करते हे। इसके बावजूद बाड़मेर पुलिस द्वारा इस और कोई ठोस कदम सुरक्षा के लिहाज़ न उठाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं 

जानकारी के अनुसार कवास के पास पोइजन गेंग का आतंक
जिस गाड़ी के पीछे पोइजन लिखा है व् पोइजन गेंग का है

पोइजन का अर्थ होता है जहर
पोइजन गेंग के आगे पुलिस भी है बेबस
तेल क्षेत्र में कोई भी नई कंपनी आती है तो सबसे पहले पोइजन गेंग को हफ्ता देना पड़ता है
पाइजन गैंग को घर बेठे पहुँचते है हफ्ते
हफ्ता नहीं दिया तो करते है मारपीट
कवास के आस पास रात में आमजन का निकलना भी हुआ दूभर
रोड पर यदि कर दिया पेशाब तो देने पड़ेंगे रूपये
कंपनी के अधिकारियो के साथ राह चलते लोग भी हमले मारपीट लूट का होते है शिकार
जिस प्रकार राजस्थान में एक जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कोबरा सहित कई नामों से टीमे बनाई उनका उद्देश्य था की मारपीट लूट करने वालो के खिलाफ ये टीमे काम करेंगी। क्या बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक तेल क्षेत्र कवास के आस पास व्यापत डर को दूर करने के लिए ऐसी पोइजन नाम गेंग के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएंगे

नीलोफर चक्रवात से पश्चिमी राजस्थान हो सकता हे प्रभावित ,देवी सिंह ने एहतियात की मांग की

पाकिस्तान के दक्षिण हिस्से बलूचिस्तान में नीलोफर का असर ,गुरुवार को कराची पहुँच सकता हे 

नीलोफर चक्रवात से पश्चिमी राजस्थान हो सकता हे प्रभावित ,देवी सिंह ने एहतियात की मांग की 


बाड़मेर ओमान में उठे चक्रवात  जिसे पाकिस्तान से नीलोफर नाम दिया हे ने पाकिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र बलूचिस्तान में दस्तक दे दी हे ,तेज़ हवाओ के साथ इसका असर  गया ,गुरूवार को नीलोफर के कराची पहुँचाने की संभावना हे जिससे भारत के राजस्थान के पश्चिमी जिलो पर इसका व्यापत प्रभाव पद सकता हैं। कोलायत पूर्व विधायक और पूर्व  मंत्री देवी सिंह भाटी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासनों को तीस अक्टूबर और एक नवम्बर को ओरण एहतियात और बचाव कार्य की पूर्ण तयारी करने को लिखा हैं। 

पाकिस्तान में मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद जुनैद के अनुसार नीलोफर बलूचिस्तान के ग्वादर तट पर पहुँच चूका हे गुरूवार तक इसके कराची पहुँचाने की संभावना हैं ,कराची से इसके बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा बीकानेर गंगनारा हरियाण के रस्ते से उतयतारखंड पहुँचने की संभावना हैं। 

बाड़मेर जिला प्रशासन नीलोफर चक्रवात से अनभिज्ञ हे उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं हैं वाही बीकानेर से पूर्व मंत्री देवी सिंह  भाटी ने मौसम विशेषज्ञ राधेश्याम अग्ग्र्वाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की ओमान से उठा चक्रवात बलूचिस्तान ग्वादर तट  पर पहुँच गया हे इसके गुरुवार को कराची पहुँचाने की संभावना हे ,इसका मार्ग पश्चिमी   से हरियाण और उत्तराखंड प्रवेश का हे ,

देवी सिंह भाटी ने राज्य सरकार से नीलोफर का प्रभाव सरहदी जिलो पर पड़ने की सम्भावनाओ के मद्दे नज़र एहतियात के तौर पर बचाव और रहत की तयारी की मांग की हैं ,