मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

पंच पर्वों का महोत्सव दीपावली आज से शुरू

भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है क्योंकि हर वर्ष विभिन्न त्यौहारों को मनाने से लोगों में नई स्फूर्ति और ऊर्जा पैदा होती है। सभी त्यौहारों का सरताज दीपावली भारत का ही नहीं विश्व भर का सुप्रसिद्घ पर्व है जो बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपों का त्यौहार दीपावली पांच पर्वों का महोत्सव है क्योंकि इसे पांच दिनों तक निरंतर अलग-अलग रूप में मनाने की परंपरा है।

आज 21 अक्तूबर को धनवंतरि त्रयोदशी से शुरू हुआ यह पंच पर्व 25 अक्तूबर भैयादूज तक मनाया जाएगा। इन पांच दिनों की पर्व श्रृंखला में 22 को श्री हनुमान जयंती, नरक चतुर्दशी/ नरक चौदस या छोटी दीवाली, 23 अक्तूबर को दीपावली, 24 को गोवर्धन पूजा एवं 25 को भैया दूज यानी यम द्वितीया मनाई जा रही है।

सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

केशव मिश्रा बाड़मेर के नए उप खंड अधिकारी

केशव मिश्रा बाड़मेर के नए उप खंड अधिकारी 


बाड़मेर   बाड़मेर उप खंड अधिकारी पद पर नव नियुक्त केशव मिश्रा ने सोमवार दोपहर को अपना नया पद भार ग्रहण कर लिया ,मिश्रा फलौदी में तहसीलदार पद पर थे ,उनकी पद्दोनती के बाद बाड़मेर प्रथम पोस्टिंग हैं। 

राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने 2014-15 में ड्राइवर के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान हाईकोर्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं 15-11-2014 से पहले आवेदन भेज सकते हैं। इसलिए जल्दी से आवेदन करें और राजस्थान हाईकोर्ट में ड्राइवर बनने का मौका पाएं। Recruitment of Drivers in Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरी का विवरण:-
कुल पद : 31
पद : ड्राइवर
लास्ट डेट : 15 नवंबर 2014
पे स्केल : 5200-20200/-+ग्रेड पे-2400/-रूपए प्रति माह

राजस्थान हाईकोर्ट : 21 पद
1. सामान्य :12 पद
2. एससी : 04 पद
3. एसटी : 03 पद
4. ओबीसी : 02 पद

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण : 10 पद
1. सामान्य : 06 पद
2. एससी : 01 पद
3. एसटी : 01 पद
4. ओबीसी : 02 पद

आयु सीमा : 18-25 वर्ष
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01/01/2014 को 18-35 के बीच होनी चाहिए। आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास या समकक्ष के साथ-साथ ड्राइविंग में 03 साल के अनुभव के साथ एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, रोड साइड रिपेयर टेस्ट के साथ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100/-रूपए, एससी/एसटी/विधवा/तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए 25/-रूपए भारतीय पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से रजिस्ट्रार जनरल ऑफ राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के पक्ष में देय करना होगा।

आवेदन कैसे करें : योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्घारित प्रारूप को बिना किसी त्रुटि भरकर उसके साथ अपने डॉक्योमेंट की सत्यापित प्रतियां, पोस्टल आर्डर, नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ आवेदन फार्म पर चिपकाकर निम्न पते पर, रजिस्ट्रार (परीक्षा) कार्यालय, राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर पर 15-11-2014 से पहले पोस्ट/बाय हैंड आवेदन करें। - 

पीएम मोदी कैबिनेट में रक्षा मंत्री होंगे शरद पंवार! -



मुंबई। एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद अपनी विरोधी पार्टी बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देकर सबको हैरान कर दिया है।
is sharad pawar going to become defence minister in pm modi cabinet?



लेकिन इसी बीच यह जानना भी काफी रोचक होगा कि पिछले 40 दिनों से एक रहस्यमय फाइल महाराष्ट्र के आला अधिकारियों की टेबल पर धूल फांक रही है।




यह फाइल एनसीपी के नेता अजित पवार और सुनील टटकरे के खिलाफ जांच से संबंधित है। अजित पंवार एनसीपी प्रमुख शरद पंवार के भतीजे और गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री थे वहीं टटकरे एनसीपी राज्य प्रमुख हैं।




ऎसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं एनसीपी के बीजेपी को समर्थन के पीछे इसी रहस्यमय फाइल की भूमिका तो नहीं है?




हार से घबराई एनसीपी

मालुम रहे कि महाराष्ट्र में बीजेपी 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन उभर कर सामने आई है जबकि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर पिछले 15 सालों से महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज एनसीपी 41 सीटें जीत कर बमुश्किल चौथा स्थान हासिल कर पाई है।




122 सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अभी भी 22 सीटों की और दरकार हे। एनसीपी का समर्थन लेकर इस कमी को आसानी के साथ पूरा किया जा सकता है।




रहस्यमय फाइल के पीछे की कहानी

राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने 22 अगस्त को राज्य के गृह मंत्रालय में इन दोनों नेताओं के खिलाफ खुली जांच की अनुमति मांगी थी।




गौरतलब है कि समाजसेवी प्रवीण वाटेगांवनकर ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील टटकरे ने राज्य की कई सिंचाई परियोजनाएं एक खास कंपनी को नियमों की अनदेखी करते हुए दे दी।




यह भी बताते चलें कि महाराष्ट्र में एनसीपी ने 26 सितंबर को कांग्रेस के साथ गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। ऎसे में जांच के लिए राज्यपाल से अनुमति लेना जरूरी हो गया था।




राज्यपाल विद्यासागर राव के सलाहकार अनिल बजाज के मुताबिक उनके पास ऎसी कोई फाइल नहीं आई है।




मोदी कैबिनेट में शरद पंवार

अंग्रजी अखबार "इंडियन एक्सप्रेस" में छपी खबर के अनुसार कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं।




कहा जा रहा है कि उनके लिए खाली पड़ा रक्षा मंत्रालय तय किया गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एनसीपी ने बीजेपी के साथ गुपचुप समझौता कर लिया है। -  

बीकानेर में लाखों की शराब बरामद



बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को करीब तीस लाख रूपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
rajasthan police seized 30 lakh rupees liqueur



पुलिस के अनुसार पूर्वाह्न थाने के के सामने से गुजर रहे एक ट्रक की तलाशी लेने पर यह शराब बरामद हुई।




ट्रक में अंग्रेजी शराब की करीब एक हजार कार्टन भरे हुए थे।




पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक एवं पंजाब के फाजिल्का निवासी राजसिंह को गिरफ्तार कर लिया।




पूछताछ में राजसिंह ने बताया कि यह शराब अबोहर से लाकर गुजरात ले जा रहा था।

दो घंटे के लिए बनी दुल्हन, फिर क्या हुआ जानिए...



सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के दादिया के कूदन गांव में करीब डेढ़ माह पहले एक दुल्हन व उसके साथियों ने एक युवक से पौने दो लाख रूपए ठग लिए। शादी के दौ घंटे बाद ही दुल्हन घर से भाग गई।
two hours after the wedding runaway bride



पीडित युवक ने दादिया थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादिया थाने के सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह ने बताया कि नारसरा निवासी एक युवक का परिवार अब कूदन में रहता है।




गांव के रामकरण ने महाराष्ट्र से युवती लाकर युवक की शादी करवाने का झांसा दिया। झांसे में आए युवक से आरोपियों ने एक लाख 78 हजार रूपए ले लिए। बाद में आरोपी एक सितंबर को एक युवती को कूदन गावं लेकर आया।




यहां पर उसके साथ विवाह करवा दिया। विवाह होने के दो घंटे बाद युवती शौच के बहाने से बाहर आई। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंची।




पीडित युवक को युवती के नाम और पते की भी जानकारी नहीं है। इस संबंध मे युवक ने रामकरण, अज्ञात युवती व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

बाड़मेर राजस्थानी के लिए दीपक जलाने शहर उमड पडा,मानव श्रृंखला बनाई







बाड़मेर एक दिवलो राजस्थानी भाषा  रे नाम आयोजित
राजस्थानी के लिए दीपक जलाने शहर उमड पडा,मानव श्रृंखला बनाई
बाड़मेर राजस्थानी  भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाशा प्रेमियों नें दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीपक राजस्थानी भाषा के नाम जला कर अपनी मांग के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन ीकयो। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग परजोर तारके से रखीै ।इस कार्यक्रम का नाम अेक दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया । इस कार्यक्रम के तहत बाडमेर के गांधी चौक पर सैकडों दीपक राजस्थानी भाशा के नाम जलाऐ गयें।पूरा शहर इस कार्यक्रम में भाग लेने उमड पडा।कार्यक्रम में अयोध्या प्रसाद गौड़  ,सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,भंवर लाल जेलिया ,नारायण सिंह इन्द्रोही ,डॉ हितेश चौधरी ,नरेश देव सारण ,जगदीश सेन पनावड़ा मुराद  अली ,  ,रमेश सिंह इंदा ,बाबू भाई शेख  ,मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,सुल्तान सिंह देवड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली , छगन सिंह चौहान ,स्वरुप सिंह भाटी ,आईदान सिंह इन्दा ,जीतेन्द्र फुलवरिया , मगाराम माली ,जोगेन्द्र सिंह सहित शहर के तमाम वरिष्ठ नागरिकों नें राजस्थानी भाशा के नाम दीपक जला भाशा की मान्यता के लिऐं सेंकल्प लिया


राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाडमेर के सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में भाहर के तमाम साहित्यकार कवि जन प्रतिनिधियो तथा राजस्थानी भाशा प्रेमियों नें सैकडों दीपकजलाऐं॥ आंदोलन से जुड़ा हर व्यक्ति नें इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताई। डॉ हितेश चौधरी ने कहा है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।गांधी चौक में जय राजस्थान जय राजस्थानी के नारे लगा आम जन ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जोरदार समर्थन किया

नीरज .के.पवन को किया रेड क्राॅस सोसायटी में प्रशासक नियुक्त



 नीरज .के.पवन को किया रेड क्राॅस सोसायटी में प्रशासक नियुक्त


जयपुर| चिकित्साएवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त मिशन निदेशक ( नेशनल हैल्थ मिशन) के नीरज.के.पवन को सांगानेरी गेट स्थित इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी की स्टेट ब्रांच में प्रशासक नियुक्त किया गया है। नीरज.के.पवन को रुल्स फॉर पेमेंट ऑफ ग्रांट-इन-टू नान गवर्नमेंट एलोपैथिक इंस्टीट्यूशन एंड रेड क्रास सोसायटी के नियम 1970 के नियम 4 (32) के अंतर्गत नई मैनेजिंग कमेटी के गठन होने तक प्रशासक नियुक्त किया है। राजस्थान रेडक्रॉस स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं सचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशासक नियुक्त करने पर चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का आभार व्यक्त किया है।

रविवार, 19 अक्तूबर 2014

जैसलमेर में मिला दुर्लभ अमेरिकन पक्षी वाइट पेलीकन



जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड में फलसूण्ड क्षेत्र में अमेरिकन वाइट पेलीकन पक्षी मिला है, जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिला वन अधिकारी जोधपुर महेन्द्र सिंह राठोड ने रविवार को बताया कि यह एक अमेरिकन वाइट पेलीकन पक्षी है जो बहुत ही दुर्लब पक्षी है।

यह पक्षी भारत में बहुत कम संख्या में पाया जाता है जिसकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग कार्य कर रहा है। फलसूण्ड क्षेत्र में मिले इस अमेरिकन पक्षी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसे जोधपुर ले गई है।

राठौड ने बताया कि तीन दिन पूर्व कल्याण सिंह राजपुरोहित निवासी फूलासर ने वन विभाग को सुचना दी थी कि गांव के तालाब के निकट एक पक्षी मिला है। जिस पर वन विभाग की टीम ने जोधपुर से जैसलमेर जिले के फलसूण्ड क्षेत्र के फूलासर गांव पहुंच कर इस दुर्लभ अमेरिकन पक्षी को अपने कब्जे में लिया।