सोमवार, 20 अक्टूबर 2014

नीरज .के.पवन को किया रेड क्राॅस सोसायटी में प्रशासक नियुक्त



 नीरज .के.पवन को किया रेड क्राॅस सोसायटी में प्रशासक नियुक्त


जयपुर| चिकित्साएवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त मिशन निदेशक ( नेशनल हैल्थ मिशन) के नीरज.के.पवन को सांगानेरी गेट स्थित इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी की स्टेट ब्रांच में प्रशासक नियुक्त किया गया है। नीरज.के.पवन को रुल्स फॉर पेमेंट ऑफ ग्रांट-इन-टू नान गवर्नमेंट एलोपैथिक इंस्टीट्यूशन एंड रेड क्रास सोसायटी के नियम 1970 के नियम 4 (32) के अंतर्गत नई मैनेजिंग कमेटी के गठन होने तक प्रशासक नियुक्त किया है। राजस्थान रेडक्रॉस स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं सचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशासक नियुक्त करने पर चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें