रविवार, 19 अक्टूबर 2014

जैसलमेर में मिला दुर्लभ अमेरिकन पक्षी वाइट पेलीकन



जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड में फलसूण्ड क्षेत्र में अमेरिकन वाइट पेलीकन पक्षी मिला है, जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिला वन अधिकारी जोधपुर महेन्द्र सिंह राठोड ने रविवार को बताया कि यह एक अमेरिकन वाइट पेलीकन पक्षी है जो बहुत ही दुर्लब पक्षी है।

यह पक्षी भारत में बहुत कम संख्या में पाया जाता है जिसकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग कार्य कर रहा है। फलसूण्ड क्षेत्र में मिले इस अमेरिकन पक्षी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसे जोधपुर ले गई है।

राठौड ने बताया कि तीन दिन पूर्व कल्याण सिंह राजपुरोहित निवासी फूलासर ने वन विभाग को सुचना दी थी कि गांव के तालाब के निकट एक पक्षी मिला है। जिस पर वन विभाग की टीम ने जोधपुर से जैसलमेर जिले के फलसूण्ड क्षेत्र के फूलासर गांव पहुंच कर इस दुर्लभ अमेरिकन पक्षी को अपने कब्जे में लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें