शनिवार, 27 सितंबर 2014

सीकर। बेटे-बेटियों ने दिलवाई हत्यारिन मां को उम्रकैद

सीकर। तीन वर्ष पहले कुल्हाड़ी के वार से पति की हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने शुक्रवार को आरोपित महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
son and daughter got life imprisonment his mother

प्रकरण के मुताबिक 22 मई 11 को सुजानगढ़ निवासी आरोपित मोहनी देवी ने लोहे की कुल्हाड़ी से अनेक वार कर अपने पति सोहनराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोहनराम की मौत हो गई।

मृतक के भाई सुखाराम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। मामले को लेकर न्यायालय में कुल 12 बयान दर्ज किए गए।

जिनमें मृतक के आठ वर्षीय पुत्र नवरतन, नौ वर्षीय पुत्री दुर्गा व 12 वर्षीय पुत्री हंसा के बयान महत्वपूर्ण साबित हुए। अदालत ने गवाहो की सुनवाई,बयानो व साक्ष्यो के आधार पर मोहनीदेवी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व पांच हजार रूपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का कारण यह बताया गया कि सोहनराम ने अपनी पत्नी मोहनीदेवी को रात को बाहर जाने पर टोका था। -  

टूरिज्म: जैसलमेर विश्व पर्यटन दिवस विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां



विश्व पर्यटन दिवस  विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां    


विमल भाटिया 


जैसलमेर राजस्थान के रेगिस्तान की शाम तब और भी खूबसूरत लगती है जब यहां लगे तंबुओं में बैठकर लोकनृत्य का आनंद उठाने का मौका मिल जाए. और जब तंबू में फाइव स्टार सुविधाएं भी हों तो आनंद कई गुना बढ़ जाता है. इसीलिए तो जैसलमेर के थार रेगिस्तान से 20-25 किलोमीटर दूर सम गांव की तरफ ढेरों टेंट रिसॉर्ट विकसित हो चुके हैं. यहां लगभग एक हजार सर्व सुविधायुक्त टेंट लगे हैं.


विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन भव्य लक्जरी टेंटों में फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें एसी लगे होते हैं, लाइव बारबेक्यू, गोल्फ कोर्स से लेकर स्विमिंग पूल जैसी लक्जरी भी मुहैया करवाई जा रही है. सैलानियों के लिए कैमल रेस (ऊंट दौड़), कैमल पोलो जैसे मनोरंजन के इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

थार रेगिस्तान में बसी टेंटों की यह दुनिया वाकई अद्भुत है. सम के रेतीले धोरों की तरफ जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर देखकर लगता है, जैसे यह टेंट रिसोर्ट का कोई छोटा-मोटा शहर हो. सारा इंतजाम देशी-विदेशी सैलानियों की पसंद को देखते हुए किया गया है. दरअसल रेगिस्तान में रात को रुकना पर्यटकों के लिए हमेशा रोमांच भरा रहा है. लेकिन सुविधाओं के अभाव में ज्यादा पर्यटक अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते थे.


इसलिए लगभग पांच साल पहले यहां आधुनिक सुविधाओं वाले टेट लगाने का चलन शुरू हुआ, जिसके चलते अब सालाना तीन लाख पर्यटक लक्जरी टेंटों का आनंद उठाने के लिए यहां आने लगे हैं. वे इन टेंटों में एक रात रुकने के लिए 3,000-10,000 रु. तक खर्च करने से गुरेज नहीं करते. टेंट का किराया उसमें मौजूद सुविधा के मुताबिक तय होता है.


सम के रेगिस्तान में सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डेजर्ट स्प्रिंग नाम का टेंट रिसोर्ट बना रहे पर्यटन कारोबारी मयंक भाटिया कहते हैं, ‘‘पर्यटक आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट चाहते हैं. उनकी मांग को देखते हुए हम 25 टेंटों का एक ऐसा लक्जरी टेंट रिसोर्ट बना रहे हैं जिसमें बड़ा गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट होगा. टेंट के भीतर स्टडी टेबल, वार्डरोब, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, फ्रिज, सोफा, मिनी बार, लाइव बारबेक्यू सहित और भी ढेरों सुविधाएं होंगी.’’


रेगिस्तान में पानी की जबरदस्त कमी तो हमेशा से ही रही है लेकिन रेगिस्तान के मध्य में होते हुए भी इन टेंटों में ठंडे और गरम पानी की लगातार सप्लाई होती है. टेंटों का निर्माण करवाने वाले ज्यादातर होटल व्यवसायी हैं जो पर्यटकों की शाम को रूमानी बनाने के लिए तरह-तरह के और भी कई प्रयोग कर रहे हैं. वे रेत के टीलों पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था करते हैं. ठेठ राजस्थानी लोक संगीत से सैलानियों की शामों को सुरीला बनाया जाता है. इसलिए इन यादगार लम्हों का लुत्फ उठाने के लिए आने वालों की तादाद बढ़ती चली जा रही है.


सम के टेंट रिसोर्ट राजस्थान डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक उपेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘जैसलमेर के रेगिस्तान में लक्जरी टेंट दुबई के रेतीले टीलों पर बने हुए लक्जरी टेंटों की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं. रेतीले टीलों पर मशाल लाइट डिनर, कैंडल लाइट डिनर की पर्यटकों के बीच खासी मांग है.’’


राठौड़ शाम-ए-जैसलमेर नाम से एक लक्जरी टेंट रिसोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं. इस रिसोर्ट्स में रेतीले टीलों के बीच स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है. इसमें नए शादीशुदा जोड़ों के लिए एक्सक्लूसिव कैंडल लाइट डिनर की सुविधा भी होगी, जो उनकी शाम को यादगार बना देगी.


लक्जरी टेंट के नए चलन की वजह है यहां पर आने वाले ऐसे सैलानियों का इस तरह की सुविधाओं की नियमित मांग करना. रेगिस्तान में ये सैलानी कुछ अलग और रोमांचक करने की इच्छा रखते हैं. जन्मदिन, शादी की सालगिरह और हनीमून मनाने के लिए रेत की धरती पर आने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.


कई चर्चित हस्तियां भी गुपचुप तरीके से रेगिस्तानी शाम का लुत्फ उठाने के लिए थार आती हैं. भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल भी अभी हाल ही अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने यहां आए थे. यहां पर ठेठ ग्रामीण परिवेश के बीच उन्होंने केक कैटरिंग सेरेमनी आयोजित की थी और इसके साथ ही कैंडल लाइट डिनर भी किया था. उनके अलावा पॉप स्टार मीका, दिवंगत ‘‘ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह और दूसरी शख्सियतें भी खास मौकों पर जश्न मनाने के लिए यहां आ चुकी हैं.


टेंट कारोबारी टेंट पर्यटन को लोकप्रिय बनाने के लिए और भी कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. जैसा कि भाटिया बताते हैं, ‘‘यहां आने वाले सैलानी ढेर सारा फन और रोमांच चाहते हैं. इसलिए उनकी मांग को देखते हुए हम रेगिस्तान में चलने वाले डेजर्ट स्कूटर और दूसरे वाहन लाने की योजना पर भी काम कर रहे है. इसके अलावा डिनर ऑफ ड्यून्स (रेत के टीले पर बैठकर भोजन) के नाम से खास इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत अनगिनत लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाए जाते हैं.’’


मेहमानों की सुख-सुविधा के लिए जितने भी इंतजाम किए जाते हैं उनमें हनीमून मनाने के लिए यहां आने वालों का खास ध्यान रखा जाता है. राठौड़ की सुनिए, ‘‘नव विवाहितों का हम पूरा ख्याल रखते हैं. खास उनके लिए रात के समय राजस्थानी लोक गीत-संगीत के अलावा ऑस्ट्रेलियन बैले डांस का भी आयोजन किया जाता है.’’


रोमांच को बढ़ाने के लिए उपेंद्र सिंह राठौड़ कुछ और भी प्रयोग कर रहे हैं. वे बताते हैं, ‘‘हम अपने टैंट रिसॉर्ट में एक स्पेशल मचान रेस्टोरेंट भी बना रहे हैं. सैलानी इस पर बैठकर सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य का आनंद उठा सकेंगे. साथ में लजीज भोजन का लुत्फ भी ले सकेंगे.’’ यहां आने वाला बोर हो, इसकी संभावना कम होती है क्योंकि मनोरंजन के तमाम साधन मौजूद रहते हैं.


इनमें कैमल पोलो, कैमल रैस और कैमल सफारी तो है ही, इन सब से मन भर जाए तो कई सारे इंडोर गेम भी मौजूद हैं. रोमांच के बाद अगर थोड़ी शांति की जरूरत महसूस हो तो आप यहां की लाइब्रेरी में बैठकर पसंदीदा किताबें पढ़ सकते हैं.


पर्यटन व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष और रॉयल डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक जितेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘पर्यटक रेगिस्तान के बीचोबीच रुकना चाहते हैं. इसीलिए संचालक अपने टेंटों में बेहतरीन आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों पर पसरे 1,000 से ज्यादा टेंटों में कैमल सफारी के लिए 700 से ज्यादा ऊंटों को लगाया गया है.’’


अपने शानदार किलों और हवेलियों के लिए प्रसिद्घ राजस्थान मुमकिन है, जल्द ही दुनिया भर में अपने खूबसूरत और अनोखे टैंट रिसॉर्ट्स के लिए भी पहचाना जाने लगे.








 

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी 
Add caption


जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रभारियों की घोषणा की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार परनामी ने प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा को जयपुर शहर एवं श्याम सुंदर शर्मा को जयपुर देहात तथा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री बाबू लाल वर्मा को दौसा का जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसी तरह राजेन्द्र गहलोत को अलवर, सुरेन्द्र पारीक को सीकर, सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. को झुंझुनूं, गजेन्द्र सिंह शेखावत को अजमेर शहर, संजय शर्मा को अजमेर देहात एवं राजकुमार रिणवा को नागौर का प्रभारी बनाया गया हैं।

भीलवाड़ा में बीरम देव सिंह, टोंक में सुनील कोठारी, कोटा शहर में भजनलाल शर्मा, कोटा देहात में श्रीकिशन पाटीदार, बूंदी में चन्द्रप्रकाश विजय, बारां में सुमन शर्मा, झालावाड़ में योगेन्द्र सिंह तंवर, भरतपुर में ओम बिडला, धौलपुर में रामचरण बोहरा, सवाईमाधेपुर में धर्मनारायण जोशी को प्रभारी बनाने की घोषणा की गई हैं।

करौली में मुकेश पारीक, उदयपुर शहर में मेघाराज लोहिया, उदयपुर देहात में श्रीचन्द कृपलानी, चित्तौड़गढ़ में दामोदर अग्रवाल, राजसमंद में अनिता भदेल, बांसवाडा में नारायण पंचारिया, डूंगरपुर में हरिओम सिंह राठौड़, प्रतापगढ में मुकेश दाधीच, गंगानगर में अजयपाल सिंह, बीकानेर शहर में ओम पालीवाल एवं बीकानेर देहात में स्वामी सुमेधानन्दं सरस्वती को जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसके अलावा चूरू में महेन्द्र सिंह सोढी, हनुमानगढ में सत्यप्रकाश आचार्य, जोधपुर शहर में मोहनलाल गुप्ता, जोधपुर देहात के लिए सावंरलाल जाट, जैसलमेर के लिए देवजी पटेल, बाडमेर में जसवन्त विश्नोई, पाली में जोगाराम पटेल, सिरोही में नारायण सिंह देवल एवं जालोर में रामनारायण डूडी को प्रभारी बनाया गया हैं। -  

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

अमेरिका में मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर



न्यूयॉर्क। भारतीय-अमेरिकी समुदाय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर है। मैडिसन स्क्वायर गार्डेन [एमएसजी] पर रविवार को होनेवाली जनसभा में शामिल होने के लिए लोग किसी सीमा तक जाने को तैयार हैं। आलम ये है कि जिन लोगों को जनसभा का टिकट नहीं मिल सका है, वे लोग अब स्वयंसेवक बनने के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। इस बाबत अटलांटा में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पलक जैन का कहना है, 'जब यहां स्वामी विवेकानंद आए थे, तो मैं नहीं थी। मैंने सरदार पटेल को भी नहीं देखा है। अब मैं अपने समय के भारत के महान नेताओं में शुमार नरेंद्र मोदी को देखने या उनका भाषण सुनने का मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती।'

इस कार्यक्रम के आयोजक भारतीय अमेरिकी समुदाय परिसंघ के मुताबिक, हफ्तों पहले सभी टिकट बिक जाने के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों पत्र, ईमेल और फोन कॉल आ रहे हैं। अमेरिका के अलावा कनाडा से भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। मैरिलैंड निवासी डॉ. शंभु एन. बानिक 80 के दशक से इंदिरा गांधी, नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान समारोहों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने भी अपनी जिंदगी में किसी दूसरे भारतीय नेता के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी है। मोदी की लोकप्रियता किसी रॉकस्टार जैसी हो गई है।

मोदी जब जनसभा को संबोधित करेंगे तो यह अमेरिकी इतिहास में पहला मौका होगा, जब किसी विदेशी शासनाध्यक्ष के सामने मैडिसन स्क्वायर गार्डेन खचाखच भरा हुआ रहेगा। आमतौर पर यहां किसी रॉकस्टार या खिलाड़ी का ही कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen पंवार चलता किया

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen  पंवार चलता किया 


जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,


सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे