बुधवार, 24 सितंबर 2014

बाड़मेर :जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव कल से



जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव कल से
रिपोर्टर :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर :- हर साल की तरह युवाओं के मध्य एक ही बात चल रही है-‘स्थान वही, समय वही, गरबे का आनन्द वही।‘ जी हां, जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव 25 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार यह शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक आयोजित किया जाएगा।गरबा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि वर्ष 2010 में आरंभ किए गए जय मां अम्बे युवा ग्रुप के इस गरबा आयोजन को हर साल लोगों का जबर्दस्त सहयोग मिलता आया है। उन्होंने बताया कि इस गरबा आयोजन में, आयोजन समिति का यह प्रयास होता है कि इसमें पारिवारिक वातावरण में प्रतिभागी निडर होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएं। आयोजन समिति के छगनसिंह चौहान बताया कि गरबा महोत्सव का आयोजन गुरुवार 25 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक पूर्व वर्षाें के अयोजन स्थल, हमीरपुरा मठ मार्ग, पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस गरबा महोत्सव में बालक और बालिकाओ प्रतिभागियों के लिए गरबा खेलने की व्यवस्थाएं प्रथक प्रथक की गई हैं।आयोजन समिति द्वारा पूर्ववर्ती वर्षों में शहर के गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस वर्ष भी पूर्व की भांति सहयोग देने की अपील की है।

धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार ,मौन जुलूस निकला


धोरीमन्ना कस्बे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के विरोध मौन जुलूस निकला
प्रकाशचंद बिश्नोई 

धोरीमन्ना जम्भेश्वेर गुरुद्वारा में आज बिश्नोई समाज व ग्रामिणों ने आज बैठक कर 15. 9 .2014 को बाबूलाल बिश्नोई की एक समाजकंटकों द्वारा सरेआम चौराहे पर चाकुओं से रौदकर निर्मम हत्या कर थी। पुलिश करीब दस दिन बीत चके हैं। लेकिन आज तक तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई हैं। पुलिश द्वारा गिरफ़्तार एव नामजद आरोपी जबराराम को बिना कसी सख़्ती पूछताछ से बीती रात छोड़ दिया गया हैं। उक्त घटनाक्रम में जबराराम नामजद आरोपी हैं। जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई लेकिन बिना किसी ठोश नतीजे पर छोड़ दिया। इससे आम समाज में पुलिस के आक्रोश हैं।

ग्रामणो ने दी चेतवानी

ग्रामीण एव मर्तक परिजनों ने पुलिस समाज द्वारा 5 दिनों में मुल्जिमों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन ओर आन्दोलन किया जायेगा।



धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार


धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया की चौराहे पर 15 सितम्बर रात्रि निर्ममहत्या के दो आरोपी को 23 सितम्बर रात्रि को हुकमाराम उर्फ हुकला पुत्र घमराम देशान्तरी व कानाराम उर्फ गोंडिया पुत्र मदनलाल उर्फ मदिया जाती देशान्तरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहा से न्यायालय ने आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर सुपुर्द किया।

मिलिए पाकिस्तान की इस चैंपियन से जिसे खेलने के लिए बनना पड़ा लड़का -

इंचियोन। चुनौतियों के सामने आने के बाद ही मनुष्य के चरित्र और उसकी लगन की पहचान होती है। जो इन से पार पा लेता है वो विजेता और नायक बनकर उभरता है। पाकिस्तान की स्क्वैश खिलाड़ी मारिया तुरपाकई वजीर की दास्तां भी कुछ ऎसी ही है। पाकिस्तान अफगानिस्तान बोर्डर पर दक्षिणी वजीरिस्तान की रहने वाली मारिया को खेल को जारी रखने के लिए लड़के का भेष बदलना पड़ा और उनके साथ ही खेलना पड़ा। यह इलाका तालिबान प्रभावित है और लड़कियों के खेलने पर सख्त पाबंदी है। 
Pakistan`s number one Woman squash player Maria who start carrer as boy
पाकिस्तान की नंबर वन स्क्वॉश प्लेयर हैं
मारिया के पिता शम उल वजीर एक कबीलाई नेता और कॉलेज लेक्चरर है। उन्होंने भी अपनी बेटी की पहचान छुपाए रखने में मदद की। एक दशक पहले मारिया ने चंगेज खान के नाम से वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जीत भी लिया। आज मारिया पाकिस्तान की नंबर वन और वर्ल्ड की 64वें नंबर की स्क्वॉश खिलाड़ी हैं। 2007 में मारिया को सलाम पाकिस्तान अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। 

बर्थ सर्टिफिकेट मांगने पर खुला भेद
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मारिया कहती हैं कि मैं लड़कों के साथ खेलना चाहती थी क्योंकि उनके साथ खेलने से मुझे और आजादी मिलती। उनके पिता ने भी उनकी मदद की। उन्होंने मारिया के बाल छोटे कर दिए और लड़कों के टूर्नामेंट में प्रवेश दिलाया। जूनियर वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद मारिया ने जूनियर स्क्वॉश में खेलने का निर्णय लिया। लेकिन टूर्नामेंट में प्रवेश के नियमों ने मारिया की पहचान उजागर कर दी। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर उनसे बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया और मामला खुल गया। 15 साल की उम्र में मारिया स्क्वॉश की नेशनल चैंपियन बन गई और इसी के साथ समस्याएं शुरू हो गई। 

तालिबान से मिली धमकी तो छोड़ना पड़ा देश
तालिबान को पता चल गया कि उनके क्षेत्र की लड़की पहचान बदलकर स्क्वॉश खेलती है। उन्होंने मारिया और उसके परिवार को धमकी दी। उन्होंने कहाकि, यदि मैंने खेलना नहीं छोड़ा तो इसका हमें बुरा अंजाम भुगतना होगा। मैं बुरी तरह से डर गई। इसके बाद मारिया ने सार्वजनिक रूप से नहीं खेलने का निर्णय लिया और अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक मांगी। उनके परिवार ने दक्षिणी वजीरिस्तान छोड़ दिया और पेशावर जाकर बस गए। लेकिन तालिबान ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद मारिया ने दुनियाभर की कई अकादमियों को पत्र लिखे और खेलने की इच्छा जताई। पूर्व नंबर वन जोनाथन पावर ने उन्हें बुला लिया और मारिया टोरंटो शिफ्ट हो गई। 

तोप से एक भूत निकला और जिंदा सैनिक को खा गया, देखिए अदभुत फोटोग्राफ्स में.. -

Historical Photographs Come to Life as horror GIFs images


पुराने फोटोग्राफ्स और कम्प्यूटर ग्राफिक्स को मिलाकर बनाए गए ये फोटोग्राफ्स अपने आप में सबसे अलग है। आइए देखते हैं किस तरह से तोप से एक भूत निकला और जिंदा सैनिक को खा गया - 

Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

आदमी को खाने के बाद उसके सिर को बाहर लाती चीटियां.
Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

जब इमारत से उठने लगी आग की लपटें...
Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs


इंसानों की नगरी पर भूतों ने किया हमला


Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

वैज्ञानिक प्रयोग करते हुए

पटना।रेप से प्रेगनेंट पीडिता को पंचायत का तुगलकी फरमान, 2 लाख लो, गर्भपात कराओ

पटना। मुजफ्फपुर जिले के एक गांव में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक रेप पीडित नाबालिग लड़की को दो लाख रूपए के बदले अपना गर्भपात कराने को कहा है। आज भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में पंचायतों के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले थौपे जाते है। दरअसल, यूपी के मुजफ्फपुर के एक गांव में 13 साल की पीडिता 25 मई को बाजार में गई थी। बाजार से घर लौटते वक्त अरूण भगत नाम के एक व्यक्ति ने जबरन पकड़कर उसका रेप किया। साथ ही उसने पीडिता को इस घटना के बारे में किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।Shocking: Take Rs.2 lakh and abort, Bihar panchayat tells raped girl
युवक की धमकी से डरी-सहमी लड़की ने कुछ दिनों तक इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो उसकी मां उसे डाक्टर के पास लेकर गई, जहां उसके गर्भवती होने की बात पता चली। अपनी बेटी के गर्भवती होने की खबर से परिजन सकते में आ गए। इसके बाद लड़की ने भी पूरी घटना अपने परिवार वालों को बताई। इसके बाद पीडिता के परिजनों ने कांटी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 23 सितंबर को गांव में पंचायत बैठी और अपना फरमान सुनाते हुए कहा कि दो लाख रूपए अरूण भगत से ले लो और लड़की का गर्भपात करा लो। पंचों के इस फैसले से पीडिता के परिजन गुस्से में है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी जितेंद्र राना ने समाचार एजेंसी को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया, मंगलवार को केस दर्ज होने के बाद हम आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और पंचायत के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। - 

जिस्मफरोशी के लिए ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, पुलिस ने दबोचा



जयपुर। राजधानी जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात को वेश्यावृत्ति के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दलाल दंपती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस ने बताया आरोपी दलाल करीब 25 साल से फरार चल रहा था और शहर के करीब एक दर्जन थानों में उसके विरूद्ध पीटा एक्ट, पीपीडी एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। आरोपी से थाने में गहनता से पूछताछ की जा रही है।




डीसीपी उत्तर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी राजेंद्र अग्रवाल (50) के विरूद्ध भी कोर्ट से वारंट जारी है। बीती रात करीब नौ बजे वनस्थली मार्ग पर आरोपियों के ग्राहक के इंतजार में खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर एसीपी के नेतृत्व में टीम को भेजकर आरोपियों को पकड़ा गया।
jaipur police busted sex racket in jalupura jaipur


पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे आरोपियों के पास बोगस ग्राहक भेजा गया था। आरोपियों से करीब 1000 रूपए में सौदा तय हो गया था और एक युवती को वह साथ भेज रहे थे। इशारा मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।




पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा में किराए पर रहने वाले राजेंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल (45), कूच बिहार निवासी माणिक चंद करतार, कोलकाता निवासी सद्दाम और कोलकाता निवासी सरस्वती दास उर्फ पूजा (28) को गिरफ्तार किया गया है।




प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सद्दाम लड़कियां सप्लाई करता था। आरोपी राजेंद्र के विरूद्ध एक दर्जन के करीब मामले सामने आए हैं, थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। - 

चलती कार बनी आग का गोला, एक व्यक्ति जिंदा जला

झालावाड़। क्षेत्र के बानोर-तेलियाखेड़ी गांव मार्ग पर बुधवार सुबह एक कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 
One killed after car fire in jhalawar rajasthan
पुलिस के अनुसार सहकारी समिति हिम्मतगढ़ में सहायक व्यवस्थापक रामबाबू शर्मा (40) बुधवार प्रात: स्वयं की कार से हिम्मतगढ़ से चंवली की ओर आ रहा था। 

इसी बीच बानोर-तेलियाखेडी मार्ग पर कार में अचानक आग लग गई। जिससे उससे कार से निकलने का मौका भी नहीं मिला व जिंदा जल गया। इसी दौरान आसपास के राहगीरों ने कार में आग देखकर शोर मचाया तो लोग एकत्र हुए। 

पुलिस को सूचना दी, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को भी बुलाया गया। दमकल ने आकर कार में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस उप अधीक्षक खुशाल सिंह व थाना प्रभारी दुलीचन्द भी घटना स्थल पर पहंुचे।

पुलिस ने बताया कि रामबाबू शर्मा सुबह कार धोने की बात कहकर चंवली की ओर निकला था। कार धोकर कार से चंवली-रायपुर की ओर निकल गया था। जहां यह हादसा हो गया। 

आग के सामने काम नहीं आया प्रयास 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने जलती कार से निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। आग के चलते रामबाबू का पूरा शरीर जल गया, मौके से सिर्फ अस्थियां ही मिल सकी है। 

सूचना मिलते ही आसपास के गांव हिम्मतगढ़, खेजरपुर, बोरबन्द, तेलियाखेडी, बानोर सहित अन्य गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इस दौरान यहां पर वाहनों का आगवामन थम गया व कार को हटाने को हटाने के बाद मार्ग बहाल हुआ।

दो नाबालिगों ने नाबालिग लड़की की लूटी अस्मत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में दो नाबालिग लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। Minor girl raped in bikaner
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बीकानेर के बरसिंहसर गांव में मंगलवार को नाबालिग लड़की अपने खेत जा रही थी।

उसी दौरान उसी गांव के दो नाबालिग लड़के आए और बच्ची के साथ गैंगरेप किया।

देशनोक पुलिस ने नाबालिग दोनो युवकों को राउंडअप किया है। पुलिस इन दोनो नाबालिग युवकों की गिरफ्तारी नहीं दिखा रही है। -

बालोतरा। बिठुजा रामदेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात ,सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बालोतरा। बिठुजा रामदेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात ,सीसीटीवी में कैद हुए चोर

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। क्षेत्र में मंदिरो के ताले तोड़ने ओर चोरियो की वारदातो के मामले बढ गये है। क्षेत्र में एक पखवाड़े के अंतराल में पांच मंदिरो के ताले टूट गये है। सोमवार की रात को चोरो ने बिठुजा गांव में स्थित मिनी रामदेवरा मंदिर सहित मुंगड़ा गांव के एक मंदिर को निषाना बनाया ओर मंदिर के दानपात्रो में जमा नकदी ले उड़े। रामदेवजी के मंदिर में चोर छत के रास्ते से  मंदिर में घुसे ओर ओजारो की मदद से दानपात्र को खोलकर उसे मंदिर की छत पर ले गये ओर ताले तोड़कर उसमे रखी नकदी को ले उड़े। मुंगड़ा गांव के मंदिर में भी चोरो ने इसी प्रकार से वारदात को अंजाम दिया। बिठुजा मंदिर मे लगे सीसी टीवी केमरे में चोरो की पुरी करतुते केमरे में कैद हो गई है। जानकारी मिलने पर बालोतरा थाना अधिकारी मोके पर पहुचे ओर मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसी टीवी के फूटेज के आधार पर चोरो की तलाष में जुटी है.

बालोतरा। आस्था या अंधविश्वास ?नाग दम्पति ने की आत्महत्या?

बालोतरा। आस्था या अंधविश्वास ?नाग दम्पति ने की आत्महत्या?


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। आज का युग भले ही वैज्ञानिक युग कहलाता हो ओर इंसान मंगल पर पहुंच गया हो पर आज भी लोगो के जेहन में आस्था पर अंधविश्वास भारी है। इसकी कुछ बानगी बुधवार को बालोतरा में देखने को मिली। दरअसल बुधवार को दितीय रेल्वे क्रांसिग के पास में रेलगाड़ी की चपेट में आने से  सांप की मोत हो गई। जैसे ही लोगो की नजर मृत सांप पर पड़ी वैसे ही उस स्थान पर आस्था ओर अंधविश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। देखते ही देखते उस स्थान पर फूलो,गूलाल ओर अबीर सहित रूपयो का ढेर लग गया। मृत सांप के अंतिम दर्षनो के लिये शहरवासियो का हुजुम उमड़ पड़ा। मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगो ने भी मृत सांप देवता के दर्षन कर खुले दिल से चढावा चढाया। थोडी ही देर में लोगो ने पुर्ण रीती रिवाज के साथ मृत सांप की चिता बनकार अंतिम संस्कार किया। आष्चर्यजनक पहलु यह है कि इस पूरे कार्यक्रम का संचालन शहर के एक मोजिज जनप्रतिनिधी ने किया। नगरपरिषद के पार्षद केवलचंद घांची ने बताया कि हिन्दु धर्म की मान्यता के अनुसार मृत सांप का अंतिम संस्कार किया जाना अनिवार्य ओर धर्म का काम होता है इसलिये रीती रीवाज से सांप का अंतिम संस्कार किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि शहर में किसी स्थान पर मिलने वाले लावारिष इंसान का शव मिलने पर उसके अंतिम संस्कार का पुण्य लाभ लेने के लिये क्यो कोई आगे नही आता है। ऐसे में साफ है कि आज भी धर्म ओर आस्था के नाम पर लोगो के जेहन मे अंधविष्वाष कायम है। 



राजस्थान विवि हॉस्टल में हुई रैगिंग, 7 छात्र निलंबित -

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रैगिंग पर लगाम नहीं लग पाई है। महाराजा कॉलेज के गोखले छात्रावास में सोमवार को रैगिंग की शिकायत के बाद देर रात फिर से कॉलेज प्रशासन और पुलिस को रैगिंग की सूचना मिली। 

seven students of maharaja college suspended for ragging


मौके पर पहुंची पुलिस को देख रैगिंग कर रहे लगभग आधा दर्जन छात्र भाग छूटे। पुलिस दो छात्रों को पकड़कर थाने ले गई। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को प्राथमिक तौर पर रैगिंग का दोष्ाी पाए जाने पर सात छात्रों को कॉलेज और छात्रावास से निलंबित 
कर दिया है। एक जूनियर छात्र की शिकायत पर द्वितीय एवं तृतीय वष्ाü के कुछ छात्रों के खिलाफ लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीनियर छात्र जूनियरों को कमरों से बाहर निकालकर शारीरिक प्रताड़ना देते हैं। उनके कमरों से सामान भी ले जाते हैं। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता
विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी सक्रिय नहीं।
रैगिंग विरोधी पोस्टर-बैनर नदारद। 
कार्रवाई हुई सिर्फ छात्रों पर, खानापूर्ति के तौर पर विवेकानंद छात्रावास के वार्डन को हटाया।

पत्रिका ने उठाया सबसे पहले मुद्दा 
राजस्थान कॉलेज के विवेकानंद छात्रावास में रैगिंग का मामला राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले 30 अगस्त के अंक में उठाया था। इसके बाद रैगिंग से जुड़े हर समाचार को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।

राजस्थान विवि
गोखले छात्रावास में देर रात जूनियर छात्रों को दे रहे थे शारीरिक प्रताड़ना
पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने दी दबिश

दीवार कूदकर भागे
छात्रावास पहुंची पुलिस को देखकर रैगिंग करने वाले छात्र छज्ो और दीवार कूदकर भाग गए। पकड़े गए दोनों छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के बाद रात को ही छोड़ दिया। 

ये छात्र हुए निलंबित 
अजय, अनिल यादव, पंकज कुमार गढ़वाल, पुनीत, प्रिंस कुमार, रामस्वरूप और अशोक कुमार (बीएससी द्वितीय वर्ष)।

रैगिंग की शिकायत की पुष्टि होती है तो कार्रवाई में देरी नहीं होगी। अब तक सामने आए मामलों में तुरंत कार्रवाई हुई है। 
डॉ. देवस्वरूप, कुलपति, राजस्थान विवि 

कॉलेज के स्तर पर तुरंत कार्रवाई की गई है। पुलिस को भी सूचना दी। शिक्षकों को नए छात्रों की मदद को कहा है। 
प्रो. एम. के. पंडित, 
प्राचार्य, महाराजा कॉलेज -  

बाड़मेर आखिर प्लेसमेंट एजेंसी को काम से क्यों रोका ?शिविर बंद किये।

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग खबरों  से घबराए। .

बाड़मेर आखिर प्लेसमेंट एजेंसी को काम से क्यों रोका ?शिविर बंद किये।

बाड़मेर जिले के स्वास्थ्य विभाग में फैले भरष्टाचार की www.bmrnewstrack.blogspot.com में प्रकाशित सिलसिलेवार खबरों के बाद जयपुर से आई विशेष जांच से खौफ खाए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आनन फानन में नए कार्य रोक दिए ,जिसमे आशा सहयोगिनी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट एजेंसी का काम प्रमुख हैं.

 आशा सहयोगिनी प्रशिक्षण शिविरो में धांधलेबाजी की खबर    www.bmrnewstrack.blogspot.com में प्रकाशित होने के बाद प्रशिक्षण शिविर जो विभागीय कार्मिक के घर संचालित किया जा रहा था को तत्काल बंद कर दिया ,जबकि विभागीय अधिकारियो ने दावा  किया था कि  प्रशिक्षण नियमानुसार चल रहा हैं ,सवाल उठता हे की यदि प्रशिक्षण शिविरो में कोई भरष्टाचार नहीं था तो उसे बिना कोई पूर्व सूचना के बंद क्यों किया ,सम्बंधित अधिकारी का कहना हे की यूँही बंद कर दिया। सरकारी योजना का काम यूँही बीच में बंद करने से विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए ,हैं प्रशिक्षण बंद कर अधिकारी भरष्टाचार पर पर्दा डालने का असफल प्रयास कर रहे हैं ,

जानकारी के अनुसार इसी तरह प्लेसमेंट एजेंसी को गलत तरीके से करोडो का कार्य आवंटन भी विभाग ने रोक दिया ,विभाग द्वारा  यह कार्य बालोतरा की एक संस्था को स्थानीय सांसद की अनुसंशा पर नियमो को ताक में रख कर दिया था ,जबकि इस प्लेसमेंट एजेंसी का रोजगार निदेशालय में पंजीयन 2010 को समाप्त हो चूका था ,जबकि विभागीय अधिकारियो ने नियम कायदे ताक  पर रख  एजेंसी को काम आवंटित कर दिया था ,समाचार प्रकाशन के तुरंत बाद विभाग द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी के मूल दस्तावेज मांगे थे जो विभाग को उपलब्ध नहीं कराये गए ,विभाग ने एजेंसी को फ़िलहाल कार्य करने से रोक दिया हैं।

इधर विभाग पर उंगलिया उठ रही हैं की निविदा के समय विभाग द्वारा समस्त दस्तावेज एजेंसियों से पूर्व में ही ले लिए गए थे ,जबकि यह एजेंसी पिछले तीन सालो से विभाग में कार्मिको की मिलीभगत से नियम विरुद्ध कार्य कर रही थी ,गत वर्ष प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये कार्मिको ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्लेसमेंट एजेंसी की शिकायत की थी कि रोजगार के बदले एजेंसी उन्हें मिलने वाले मानदेय में से दो दो हज़ार रुपये सुविधा शुल्क के कटती हे जिस पर एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही भी प्रस्तावित की थी मगर बाद में कार्मिको की मिलीभगत से मामले को दबा दिया गया ,इस बार फिर इसी एजेंसी को राजनैतिक दबाव में कार्य आवंटित कर दिया ,अब जबकि जयपुर निदेशालय द्वारा जांच शुरू की जा चुकी हे विभाग ने आनन फानन में कार्य रोक दिए ,

सवाल उठता हे की जब कार्यो में भरष्टाचार नहीं हुआ तो कार्य तत्काल क्यों रोके गए ,इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए  


किशोरी प्रेगनेंट हुई तो हुआ गैंगरेप का खुलासा

अजमेर। राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी का चाकू की नोक पर अपहरण कर तीन जनों ने उसके साथ ब्यावर की होटल में सामूहिक दुराचार किया गया।
teenager girl prignent after gangraped by three man


मंगलवार को पीडिता के मेडिकल मुआयने में उसके सात माह की गर्भवती होने की बात भी सामने आई। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीडिता के पिता ने गांव के सरपंच के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई कि गत 20 सितम्बर को उसकी 13 वर्षीया पुत्री घर पर अकेली थी। उसी दौरान पिंटू, सुखा तथा सुखाराम दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उसके घर पहुंचे।

तीनों चाकू दिखाकर उसकी पुत्री को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। आरोपितों ने दो दिन तक उसकी पुत्री को ब्यावर की एक होटल में बंधक बनाकर रखा व सामूहिक दुष्कर्म किया।


 

वैज्ञानिकों ने रचा इतिहास, मंगल मिशन कामयाब

नई दिल्ली। सवा सौ करोड़ भारतीयों की गगनचुंबी उम्मीदों का भार लिए भारत का महत्वाकांक्षी मिशन मंगलयान बुधवार सुबह मंगल की कक्षा में स्थापित कर दिया।
mangalyaan to enter in mars orbit
भारत पहली बार ये मुकाम हासिल करने वाला पहला देश बन गया है। इस ऎतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद टेलीमेंट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) केंद्र में मौजूद हैं।एशिया का पहला, दुनिया का चौथा देश होगा भारत
इस मिशन के कामयाब होते ही भारत मंगल की कक्षा में उपग्रह स्थापित करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का चौथा देश होगा।

अभी तक केवल अमेरिका, रूस और यूरोपीय यूनियन को ही यह उपलब्धि प्राप्त है। जापान और चीन ने भी मंगल की ओर अपने उपग्रह भेजे थे लेकिन वे अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाए।

चीन का उपग्रह पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण से बाहर नहीं निकल पाया था। इस यान के साथ पांच प्रायोगिक उपकरण मीथेन सेंसर, कंपोजिट एनालिसिस, फोटोमीटर, कलर कैमरा और इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर लगे हैं जो मंगल ग्रह के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में वैज्ञानिकों की मदद करेंगे। मंगलयान करीब छह महीने तक सेवा में रहेगा। - 

जैसलमेर हाइफा हीरो का बलिदान दिवस मनाया


जैसलमेर हाइफा हीरो का बलिदान दिवस मनाया

{प्रथम विश्वयुद्ध में जोधपुर सेना की तरफ से तुर्की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी

  


डेडानसररोड स्थित ग्रामीण रावणा राजपूत छात्रावास में मंगलवार को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का शहीदी दिवस मनाया गया। मेजर साब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। छात्रावास के छात्रों एवं समाज बंधुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मेजर साब को श्रद्धांजलि दी।

छात्रावास अधीक्षक दशरथसिंह सिंहड़ार ने बताया कि कार्यक्रम में कई समाज बंधु एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सभी छात्रों से आग्रह किया गया कि वे भी मेजर साहब की तरह साहस का परिचय देते हुए समाज एवं देश हित में कार्य करें। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में जोधपुर सेना की तरफ से तुर्की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसने अपने साहस ओर धैर्य के साथ तुर्की की सेना को धूल चटाई थी। पवन सिंह, हड़मत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रावास में बॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सीनियर टीम ने जूनियर टीम को हराया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता एवं रंगमंच कार्यक्रम भी हुए।

रामगढ़.प्रथमविश्व युद्ध के दौरान वर्तमान इजराइल के हेफा शहर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त हुए जोधपुर निवासी मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस मनाया गया। स्थानीय समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम मे शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई सीमाजन कल्याण समिति के तहसील मंत्री हमीरसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता देरावरसिंह भाटी ने की। शहीद का जीवन परिचय करवाते हुए धीरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि इनका जन्म जोधपुर में 26 जनवरी को कर्नल हरिसिंह शेखावत के यहां हुआ। इनके पिता प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी थे। इनकी शिक्षा दीक्षा जोधपुर में ही सम्पन्न हुई। अदम्य साहस वीरता का परिचय देने के कारण इन्हें मिलिट्री क्रॉस से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं वरन अमर हो जाते हैं। कार्यक्रम में श्यामसिंह, भवानीसिंह, महेन्द्रसिंह, शैतानसिंह, केशरसिंह, शोभसिंह आदि के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।