बुधवार, 2 जुलाई 2014

प्याज और आलू को आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में शामिल



नई दिल्ली। अच्छे दिन के इंतजार में जुलाई की दो तारीख तक पहुंच चुकी देश की जनता को महंगाई और मुश्किल में डाल रही है। दिल्ली के खुले बाजारों में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में आज केंद्र सरकार ने बेहद अहम फैसला लेते हुए प्याज और आलू को आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में शामिल कर लिया। इस फैसले के बाद अब राज्य सरकारें तय कर सकेंगी कि कारोबारी स्टॉक में कितना आलू-प्याज रखें। सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी है।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में विपक्षी दलों के साथ ही आम आदमी भी शामिल रहा जो अच्छे दिनों के इंतजार में महंगी चीजें खरीद रहा है। ऐसे में करीब दो घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने ताबड़तोड़ कई अहम फैसलों का ऐलान कर दिया।

अब आलू और प्याज आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में आ गए हैं। मतलब ये कि अब राज्य सरकारें तय कर सकेंगी कि कारोबारी स्टॉक में कितना आलू-प्याज रखें। इस तरह आलू प्याज की कीमत पर अब राज्य सरकारें नियंत्रण रख पाएंगी। यही नहीं आलू-प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारें छापेमारी अभियान भी चला सकेंगी।



केंद्र की कोशिश जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार देने की है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार से ही 300 अलग-अलग जगहों पर सस्ता प्याज बेचना शुरू कर दिया। सरकारी स्टालों पर प्याज 20 रुपये किलो और आलू 18 रुपए किलो बेचा जा रहा है।

कालाबाजारी रोकने के लिए फूड सप्लाई विभाग भी लगातार छापेमारी भी कर रहा है। हालांकि उप राज्यपाल नजीब जंग की मानें तो लोग डर के मारे ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। वैसे दिल्ली में थोक और खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमत में अंतर चौंकाने वाला है।

गाजीपुर मंडी में प्याज की थोक कीमत थी 18 से 22 रुपए...जबकि खुदरा बाजार में प्याज बिक रहा है 40 रुपए प्रति किलो। आलू की थोक कीमत थी 14 से 17 रुपए...जबकि खुले बाजार में आलू बिक रहा है 25 रुपए किलो। टमाटर की थोक कीमत थी 5 से 8 रुपए किलो, जबकि खुले बाजार में टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा है।

साफ है थोक मंडी से खुले बाजार तक पहुंचने के बीच सब्जियों के दाम दोगुने हो रहे हैं। ऐसे में स्टाल लगाकर सब्जियां बेचने के साथ ही सप्लाई चेन की इस मुनाफाखोरी को रोकना भी जरूरी है। कीमतों को काबू करने और कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन जरुरत है इसे आगे जारी रखने कि जिससे की हालात बेकाबू ना हो जाए।



केंद्र सरकार ने कहा कि आलू, प्याज और अन्य खाद्य सामग्री का देश में पर्याप्त भंडार है और लोगों को इसकी कीमतें बढ़ने की आशंका से घबराने की जरूरत नहीं है। केद्रीय दूरसंचार और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बिल्कुल नहीं घबराएं। सरकार कीमत वृद्धि में नियंत्रण के लिए वचनबद्ध है। प्रसाद ने आशा जताई कि आने वाले समय में मानसून में सुधार होगा, जिसका खाद्य कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। परेशान मत हों, अच्छी बारिश होगी।



लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार बेहद सतर्क दिख रही है। इसे लेकर आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके अलावा जमाखोरों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

हैरतअंगेज मगर सच, यहां छुपा है सोने का बेशकीमती खजाना! -

 प्राचीन सोने के भंडार की खोज करने के लिए लोग अपना जीवन लगा देते हैं लेकिन फिर भी उनके हाथ कुछ नहीं लगता। 
this hidden treasure of gold
कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन यह सभी जानते हैं कि सोने के यह अपार भंडार धरती के इतने अंदर समाए होते हैं कि वहां तक पहुंचना किसी भी इंसान के लिए नामुमकिन होता है। 

ऎसा ही एक सोने का भंडार मौर्य साम्राज्य के प्रतापी राजा बिंबसार का हुआ करता था जो कि बिहार के नालंदा जिले के राजगिर शहर की अंधेरी गुफाओं में दफन है। इन गुफाओं को सोन भंडार गुफाओं का नाम दिया गया है।

प्राचीन समय में यह मगध की राजधानी थी। यही पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था। यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है।

इस गुफा के पास उस जेल के अवशेष है जहां पर बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर रखा था।

लेकिन यह भी सच है कि इस बेशकीमती खजाने को आज तक कोई नहीं खोज पाया है। 

चट्टानों को काटकर बनाई गई सोन भंडार गुफा 
सोन भण्डार गुफा मे प्रवेश करते हि 10 . 4 मीटर लम्बा, 5 . 2 मीटर चोडा तथा 1 . 5 मीटर ऊंचा एक कक्ष आता है, इस कमरा खजाने कि रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था। 

इसी कमरे कि पिछली दीवार से खजाने तक पहूंचने का रास्ता जाता है। इस रास्ते का प्रवेश द्वार पत्थर कि एक बहुत बडी चट्टान नुमा दरवाजे से बन्द किया हुआ है। इस दरवाजे को आज तक कोई नही खोल पाया है।

गुफा कि दीवार पर लिखी जानकारी 
कुछ लोगो का यह भी मानना है कि खजाने तक पहुचने का यह रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओ तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफा के दुसरी तरफ तक पहुँचती है। 

अंग्रजों ने एक बार तोप से इस चट्टान को तोड़ने कि कोशिश कि थीं लेकिन वो इसे तोड़ नही पाये। तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर मौजुद है। 

गुफा की एक दीवार पर शंख लिपि मे कुछ लिखा है जो कि आज तक पढ़ा नही जा सका है। कहा जाता है की इसमें ही इस दरवाजे को खोलने का तरीका लिखा है। - 

पचपदरा में खुलेगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

बालोतरा। पचपदरा क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार के अवसर सुलभ करवाने के लिए राज्य सरकार पचपदरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने जा रही है। सब ठीक रहा तो आने वाले वर्षो में अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को पचपदरा में प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया होगी। वर्ष2013-14 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने पचपदरा में नवसृजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को हरी झण्डी दी थी। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए महकमे ने कवायद शुरू कर दी है। पचपदरा में औद्योगिक संस्थान खुलने से युवाओं को काफी फायदा होगा।Industrial Training Institute will open in Pcpdra
इसलिए खुली राह
पचपदरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की राह प्रशस्त करने का एकमात्र क्षेत्र यहां खुलने वाली रिफाइनरी तथा बायो पेट्रोकेमिकल हब को माना जाता है। पचपदरा में अरबों रूपए की लागत से तैयार होने वाली ये महत्वपूर्ण योजनाएं मंजूर की गई है। रिफाइनरी तथा बायो पेट्रोकेमिकल हब के दौरान तक निजी क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाए रहेगी।तकनीकी अनुभव रखने वाले दक्ष युवाओं को निश्चित तौर पर नौकरियां की सौगात मिलेगी। युवाओं को इसके लिए तैयार रखने की सोच को लेकर सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी दी है।

जमीन के जुगाड़ की कवायद
पचपदरा में नवसृजित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मूर्त रूप देने के लिए महकमे ने कवायद तेज कर दी है। जमीन आंवटन करवाने को लेकर महकमे की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवाना के नोडल अधिकारी व अधीक्षक ने इसको लेकर जिला कलक्टर को पत्र भेजकर पचपदरा में स्वीकृत संस्थान के भवन के लिए 10 -15 एकड़ जमीन आवंटन करने का आग्रह किया है। साथ ही संबंधित दस्तावेज भूमि आवंटन पत्र,साइड प्लान,खसरा खतौनी,म्यूटेशन पट्टा अभिलेख की प्रतियां दिलवाने का आग्रह भी किया है।

ताकि रहे सहूलियत
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए पचपदरा के नजदीक दायरे की जमीन चाही गई है। जिला कलक्टर को भेजी गईइस चिट्ठी में खास तौर पर उल्लेख किया गया है कि आवंटित की जाने वाली जमीन पचपदरा के आबादी क्षेत्र के नजदीक हो। ।छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित व मुख्य सड़क पर स्थित हो,जहां संस्थान के लिए भवन,छात्रावास,स्टॉफ क् वार्टस का निर्माण करवाया जा सके।

यह हो सकता है विकल्प
पचपदरा में नवसृजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए वर्षो से आरक्षित जमीन काफी उपयुक्त हो सकती। पचपदरा के मण्डापुरा में विभिन्न 13 खसरों में आरक्षित 103 बीघा व 2 बिस्वा यह जमीन करीब तीन दशक पहले जिला औद्योगिक अधिकारी के नाम से आवंटित व आरक्षित की गईथी। अरसे से यह जमीन अनुपयोगी पड़ी है। अतिक्रमी कब्जे कर रहे हैं। यह पचपदरा के आबादी क्षेत्र से सटी जमीन है। लिहाजा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए यह काफी उपयुक्त साबित हो सकती है।


सराहनीय कदम
अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को तकनीकी तालीम व प्रशिक्षण देने के लिए पचपदरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की मंजूरी निश्चित रूप से सरकार का सराहनीय कदम है। हाजी सलीम, सामाजिक कार्यकर्ता

नियमानुसार होगा आंवटन
आईटीआईके लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग पर नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी। जमीन की उपलब्धता होने पर आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।
-उदयभानु चारण , उपखंड अधिकारी

रेल की चपेट में आने से कटे पैर

 Catching the train severed leg

बालोतरा। जोधपुर-बाड़मेर साधारण सवारी रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति के दोनों पैर कट गए। यह रेल मंगलवार सुबह बालोतरा से रवाना हुईतो खेड़ से पहले सराणा (जालोर) निवासी भीमाराम पुत्र उदाराम प्रजापत रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।उसके दोनों पैर घुटनों से ऊपर तक कट कर अलग हो गए।गंभीर अवस्था में उसे बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया।

अयोग्य की पूजा से मिलेगा उल्टा फल: शंकराचार्य

नई दिल्ली। साई पूजा पर विवादित बयान देने के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साई पर एक और विवादित बयान दिया है। shankaracharya's another controversial statement on sai worship
  
शंकराचार्य ने कहा कि अगर लोग अयोग्य की पूजा करेंगे तो उल्टा फल ही मिलेगा। ये बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।

शंकराचार्य ने कहा कि साई में ऎसी कोई योग्यता नहीं थी जिससे उनका अनुकरण किया जाए या फिर उनकी पूजा की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी का आधार एक है लेकिन साई के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

साई पर विवादित बयान देने के बाद खड़े हुए बवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है जिस पर इतना हो हल्ला मचाया जाए। साधु संत उनके साथ समर्थन में है।

शंकराचार्य ने सरकारी विभागों में हिन्दी लागू करने पर मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को लेकर मोदी के उठाए गए कदम को हमारा समर्थन है।

वहीं दिग्विजय सिंह से अपवने संबंधों पर शंकराचार्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे चेले हैं ना कि मैं उनका चेला हूं।

गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरड़ी साई बाबा की पूजा को उचित नहीं ठहराया था।

उन्होंने साई को भगवान मानने से इंकार करते हुए कहा था कि लोगों को साई की पूजा नहीं करनी चाहिए।

कमरे में ले गया इंटरव्यू दिलवाने, फिर लूट ली अस्मत



नई दिल्ली। देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल जस के तस हैं। रात हो या फिर दिन, दरिंदे महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं और अपराध पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है।
woman raped in connaught place

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में एक सुरक्षाकर्मी एक महिला को जॉब के लिए इंटरव्यू कराने ले गया। महिला जैसे ही उसके साथ एक कमरे में घुसी, वह शख्स इंसान से दरिंदा बन बैठा।

उसने महिला की अस्मत को तार-तार कर दिया। यह घटना 28 जून की दोपहर तीन बजे की है। यह वारदात जीवन भारती बिल्डिंग के दूसरे टावर के 13वीं मंजिल पर हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी रोशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि रोशन उस 34 वर्षीय पीडिता को साफ सफाई का काम दिलाने के बहाने उस बिल्डिंग में ले गया था। महिला जैसे ही कमरे में घुसी आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर उसने पीडिता से रेप किया।उसके बाद उसने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया। उसका दोस्त मौके पर पहुंचता उससे पहले पीडिता को रोशन का मोबाइल हाथ लग गया। उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और पुलिस को फोन कर किया।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीडिता को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। वहां पर उसका मेडिकल जांच हुआ और बयान दर्ज किया गया। -  

बृहस्पति के शुभ-अशुभ प्रभाव के ये हैं संकेत



आपके जीवन में शुभ और अशुभ संकेत बराबर मिलते रहते हैं। कुछ संकेत ऎसे हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं अमुक कार्य बृहस्पति देव के प्रभाव से है या नहीं।
Indications of Jupiter's impact as good or bad
बृहस्पति को मान-सम्मान, संतान सुख और विद्या का कारक माना जाता है। बृहस्पति के निर्बल होने पर इसके शुभ फल नष्ट हो जाते हैं। व्यक्ति के अपने आचरण, व्यवहार, कामकाज, रिश्तेदारों, मकान तथा अन्य कई प्रकार की स्वयं से जुड़ी स्थितियों, चीजों और हालातों से भी किसी ग्रह का असर प्रभावित होता है। जैसे यदि बृहस्पति कुंडली में नौवें घर में हो और किसी भी तरीके से अशुभ न हो।

लेकिन ऎसी स्थिति में यदि व्यक्ति पीपल का पेड़ कटवाए या पिता, साधु-संतों, बुजुर्गो, ब्राह्मणों की अवहेलना या अपमान करने लगे तो उसका उत्तम बृहस्पति भी निष्फल हो जाएगा। ऎसे समय सिर पर चोटी के स्थान के बालों का उड़ना, शिक्षा में अड़चनें आना, सोना चोरी होना, बेचना या खोना, बदनामी होना, झूठी अफवाहें फैलना आदि बृहस्पति के अशुभ असर की निशानी होती हैं।

कुंडली में मित्र ग्रहों सूर्य, चंद्रमा और मंगल के साथ युति होने से बृहस्पति की शक्ति में वृद्धि होती है और शुभ फल मिलते हैं। सूर्य के साथ होने पर बृहस्पति प्रतिष्ठा दिलाता है। बुध, शुक्र और राहु, बृहस्पति के शत्रु ग्रह हैं और दृष्टि या युति द्वारा इसके असर को प्रभावित करते हैं। ऎसे में बृहस्पति के मित्र ग्रहों के उपाय से सहायता मिलती है। शुक्र द्वारा बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य और मंगल के उपाय सहायक होते हैं। इसी प्रकार राहु से बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य, चंद्र और मंगल के उपाय सहायक होते हैं।

भारत पर कब्जा करना चाहता है आतंकी संगठन आईएसआईएस, खुली चेतावनी दी -



बगदाद। इराक में आतंक फैला रहे संगठन आईएसआईएस के निशान पर अब भारत देश है। आईएसआईएस के कमांडर इब्राहिम अव्वद अल बद्री ने भारत सहित दुनिया के कई देशों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी कर दुनिया भर को खुली धमकी दी है। इस भाषण को अंग्रेजी, रूसी, फ्रांस, अल्बानियाई और अरबी भाषा में जारी किया है।
Commander of ISIS vowed war against india
अपने भाषण में अलबद्री ने कहा कि भारत सहित फलस्तीन, सोमालिया, अरबी प्रायद्वीप, कॉकेशस, सीरिया, मिस्र, इराक, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, फिलिपिंस, अवहाज, ईरान, पाकिस्तान. ट्यूनीशिया, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को सहित कई देशों में मुसलमानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। अनाथ और विधवाएं अपनी दुर्दशा की शिकायत कर रही हैं। जिन महिलाओं ने अपने बच्चे खो दिए हैं, वो रो रही हैं। मस्जिदों को अपवित्र किया जा रहा है और इन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

रमजान के भाषण में अल बद्री ने अपने समर्थकों से पवित्र महीने में हथियार उठाने की अपील की। उसने कहा कि अल्लाह के दुश्मनों यानी काफिरों में खौफ पैदा करो और ये जहां भी मिलें, इन्हें मौत की सजा दो। यह भाषण मंगलवार देर शाम इंटरनेट पर जारी किया गया। गौरतलब है कि इब्राहिम अव्वद अल बद्री का छदम नाम अबु बक अल बगदादी है।

सड़क हादसे में जोधपुर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत -

किशनगढ़। बुजुर्ग महिला अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे जोधपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नेशनल हाइवे स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने कंटेनर की टक्कर से कार में सवार बुधवार को मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत आठ जने घायल हो गए।

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।


जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।

इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
road accident a family five people killed in ajmer
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।

पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।

पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।

जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।

घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। -