रविवार, 27 अप्रैल 2014

दलित संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा



नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में दिए विवादित बयान को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव मुश्किल में घिर गए हैं। हरिद्वार के दलितों ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Dalits stand up against Baba Ramdev over honyemoon remark
उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ दलित संगठनों ने दलितों से भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील की है। बिहार के एससी-एसटी कर्मचारी संघ के प्रवक्ता श्रवण कुमार पासवान का कहना है कि बाबा रामदेव भाजपा से जुड़े हुए हैं इसलिए दलितों को भाजपा के खिलाफ वोट देना चाहिए।

बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी की किस्मत फूटी हुई है। उन्हें शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही है। राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं। अगर राहुल गांधी समुदाय विशेष की लड़की से शादी करते हैं तो न केवल वह लड़की अमीर हो जाएगी बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भी पीएम बन जाएंगे।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा ने कहा,राहुल गांधी विदेशी दुल्हन खोज रहे हैं लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी तब तक विदेशी दुल्हन लाने की अनुमति नहीं देगी जब तक उनका बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। ऎसे में राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी नहीं करते। इस बयान को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इस बार अक्षय फल प्राप्ति व श्रेष्ठ मुहूर्त का महासंयोग लेकर आ रही आखातीज

ठ्ठ मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ होने के साथ खरीदारी के लिए भी शुभ है यह दिन
ठ्ठ ज्योतिषविदों की मानें तो इस संयोग में पूजा-अर्चना और शुभ कार्यों को चिर स्थायित्व प्राप्त होगा
 

जालोर दो मई को 11 साल बाद आ रही अक्षय तृतीया इस बार अक्षय फल प्राप्ति का महासंयोग लेकर रथ पर सवार होकर आ रही है। इस दिन उच्च राशि में 4 ग्रह व सभी शुभ मुहूर्तों का शुभ संयोग भी बन रहा है। यह दिन जहां मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। साथ ही खरीदारी के लिए भी यह दिन शुभ बताया जा रहा है। ज्योतिषविदों की मानें तो इस संयोग में पूजा-अर्चना और शुभ कार्यों को चिर स्थायित्व प्राप्त होगा। अगर अक्षय तृतीया पर ग्रह नक्षत्रों के साथ योगायोग को देखा जाए तो वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जिसमें शुभ कार्यों के लिए पंचांग के सारे मुहूर्त विद्यमान रहेंगे। 2 मई को आ रही आखातीज में एक ओर जहां सूर्य अपनी उच्च राशि मेष और चंद्रमा वृष में होंगे, वहीं शुक्र और शनि भी इसी दिन उच्च राशि मीन व तुला में रहेंगे जो इस दिन की महत्ता को कई गुना बढ़ाएंगे। पंडित पवन दाधीच ने बताया कि सूर्य-चंद्रमा तो अक्षय तृतीया पर अक्सर आते रहते हैं लेकिन चार ग्रहों का एक साथ उच्च राशि में आने का संयोग दुर्लभ ही बनता है। इससे पहले ऐसा संयोग वर्ष 2003 में पांच ग्रहों का योग बना था, तब सूर्य-चंद्रमा के साथ मंगल, गुरु और शुक्र उच्च राशि में आए थे। आगे चार ग्रहों के उच्च राशि में आने का ऐसा संयोग 2019 और 2020 में बनेगा।
नौ रेखा का सावा और पंचांग के अन्य मुहूर्त भीत्नपंडित दाधीच के अनुसार इस दिन स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त होने के साथ ही पंचांग का नौ रेखा का सावा रहेगा। इसके अलावा गृहारंभ, गृहप्रवेश, देव प्रतिष्ठा, व्यापार आरंभ, कुआं पूजन, मुंडन संस्कार, मशीनरी आरंभ का शुभ मुहूर्त रहेगा।
अक्षय तृतीया का महत्वत्न शास्त्रानुसार क्षय कार्यों के स्थान पर अक्षय कार्य करने वाल दिन है अक्षय तृतीया। इसी दिन त्रेता युग का आरंभ हुआ, जो बढ़ोतरी कारक दिन माना जाता है। इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था। पंडित दाधीच के अनुसार चार सर्वश्रेष्ठ अबूझ मुहूर्तों में सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त इसे ही माना जाता है। इनमें अक्षय तृतीया के अलावा नवसंवत्सर, दशहरा, दीपावली शामिल हैं।
खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठत्न खरीदारी के लिए शुभ दिन होने के साथ व्यापार के लिए ये दिन विशेष रहेगा। इस दिन स्वर्णाभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वस्त्राभूषण करने पर पारिवारिक सुदृढ़ता का द्योतक रहेगा। व्यापार में भी रौनक बढ़ेगी।

इसलिए भी है खास
पंडित पवन दाधीच के अनुसार अक्षय तृतीया पर सुबह 11.18 बजे तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र शुरू हो जाएगा। चंद्रमा उच्च राशि में रहने के कारण दोनों ही नक्षत्रों की महत्ता को बढ़ाएगा। इसी दिन सुबह 11.18 से 12.04 बजे तक राजयोग बनेगा। इसके अलावा 11.18 से अगले दिन 1.08 बजे तक रवियोग बनेगा। ये सभी संयोग खरीदारी, शुभ कार्य और पूजा अर्चना में अक्षय फल प्राप्ति वाले साबित होंगे।
11 साल बाद उच्च राशि में 4 ग्रह व सभी शुभ मुहूर्तों का 2 मई को शुभ संयोग
ग्रह नक्षत्र

सांचौर अनिल पांड्या को पकड़ा एटीएस ने


बिरजू ठेकेदार की हत्या का आरोपी पांड्या सांचौर जेल से फरार हुआ था   साथी संजय के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहा था, जम्मू में दबोचा टीम ने



  सांचौर दारिया एनकाउंटर के गवाह बिरजू ठेकेदार की हत्या करने वाले अनिल पांड्या और संजय को राजस्थान एटीएस ने शुक्रवार शाम को जम्मू में दबोच लिया। दोनों आरोपियों को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था मगर दोनों पिछले साल अक्टूबर में सांचौर जेल से फरार हो गए थे। दोनों के बारे में एटीएस को सूचना मिली थी कि वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे है। इस पर स्पेशल टीम जम्मू भेजी गई। जहां से दोनों को दबोच लिया। एटीएस टीम दोनों को लेकर जयपुर रवाना हो गई है।

एटीएस के एसपी डॉ. रवि ने बताया कि पांड्या और संजय के बारे में सूचना मिली थी कि वे वैष्णों देवी जा रहे है। सूचना के बाद टीम ने दोनों का पीछा किया और दबोच लिया। दोनों ने अन्य साथियों की मदद से बिरजू ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। कुछ समय बाद दोनों को गिरफ्तार करके सांचौर जेल में रखा गया था, लेकिन वे फरार हो गए थे।
दर्ज हैं लूट, हत्या सहित 20 मुकदमे : फतेहपुर के खांजी का बास गांव का रहने वाला अनिल उर्फ पांड्या पुत्र जगदीश प्रसाद फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या,शराब तस्करी, मारपीट व अपहरण के 20 मुकदमे दर्ज हैं। 2006 में उसके खिलाफ फतेहपुर कोतवाली थाने में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।

उसके बाद लगातार अपराध करता गया। सालासर व रतनगढ़ थानों में उसके खिलाफ हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। बिरजू ठेकेदार हत्याकांड और सांचौर जेल से फरार होकर उसके साथ अपराध के कई किस्से जुड़ गए। वहीं पांड्या की गैंग पर 27 से ज्यादा मामले राजस्थान व हरियाणा में हैं।
सीकर पुलिस के लिए एक चिंता हुई खत्म, लेकिन नई बन रही गैंग भी चुनौती : सीकर. बलवीर बानूड़ा, राजू ठेहट और आनंदपालसिंह के बाद जरायम की दुनिया में नया नाम अनिल उर्फ पांड्या उभर रहा था। पांड्या सीकर पुलिस के साथ-साथ राजस्थान एटीएस व अन्य प्रदेशों की पुलिस के निशाने पर भी था। सीकर पुलिस के लिए वर्तमान में सिर्फ पांड्या ही सिर दर्द बना हुआ था। बाकी तमाम अपराधी सींखचों के पीछे हैं। अब एटीएस के द्वारा पकड़ में आने पुलिस के लिए बड़े अपराधियों की चिंता एकबारगी कम हुई है। क्योंकि उसके निशाने पर इलाके के कई भू माफिया थे। इसके अलावा गैंगवार की आशंका भी थी। अब पुलिस को सिर्फ उन अपराधियों को दबाना है, जो नई गैंग बनाकर सक्रिय होना चाहते हैं। हालांकि पांड्या गैंग पिछले कई महीनों से सीकर जिले में सक्रिय थी। इसका सबूत यह हैकि खूड़ के फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान उसके साथी के मौजूद होने की पुष्टि हुई थी।

॥एटीएस टीम ने पांड्या को गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल एटीएस टीम उसे जयपुर लाकर मामले में कार्रवाई करेगी। जरूरत पडऩे पर सीकर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगी और पूछताछ करेगी। - हैदर अली जैदी, एसपी
नवंबर 2012 में की थी बिरजू की हत्या
14 नवंबर 2012 : बिरजू ठेकेदार की चूरू जिले में हत्या के बाद चर्चा में आया।
22 अप्रैल 2013 : साथियों रामकुमार व महेश उर्फ पपिया के साथ पकड़ में आया। अवैध हथियार और बिरजू की हत्या में काम में ली गई पिस्टल बरामद।
23 अक्टूबर 2013 : सांचौर जेल से भाग निकला। जेल पहुंचे पांड्या के साथी बदमाशों ने प्रहरियों पर फायरिंग की। इन्होंने प्रहरियों से चाबी छीन ली और पांड्या, रामकुमार व एक अन्य बदमाश को छुड़ा लिया।

पोर्न स्टार को पूल में फेंका, अरबपति डैन पर केस

अरबपति और फेमस सेलिब्रिटी डैन बिलजेरियन अपनी महिला मित्रों के बीच काफी फेमस हैं। यही वजह है कि डैन को इंस्टाग्राम का सबसे हॉट सेलिब्रिटी माना जाता है। instagram biggest playboy dan bilzerian porn star roof breaking foot
पिछले दिनों एक शूट के दौरान डैन ने मजाक में 18 वर्षीय पॉर्न स्टार जैनिस ग्रिफ्ति को पूल में फैंक दिया जिससे जैनिस का एक पैर टूट गया।

डैन ने अपने किए पर माफी नहीं मांगी लेकिन पॉर्न स्टार ने उस पर मुकदमा ठोक दिया। गौरतलब है कि डैन बिलजेरियन फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम के सबसे बड़े प्लेब्वॉय सेलिब्रिटी हैं, और पेशे से पोकर प्लेयर हैं।

गोवा और दिल्ली में देहव्यापार का पर्दाफाश

गोवा और दिल्ली में देहव्यापार का पर्दाफाश
पणजी। देश की राजधानी दिल्ली और गोवा की राजधानी में छापामारी कर देहव्यापार में ढकेली गई 11 महिलाओं को पुलिस ने बचा लिया और इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महिलाएं महाराष्ट्र, असम, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा और मणिपुर से तस्करी कर लाई गई थी।
delhi and goa police bust sex racket, rescue 11 women
गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक मशहूर होटल के पास स्थित प्रिया सैलून एवं स्पा पर छापामारी की गई। महिलाओं को यहां मंगाकर देहव्यापार में ढकेल दिया गया। ये महिलाएं कर्नाटक, ओडिशा और मणिपुर से तस्करी कर लाई गई थी। सैलून इस कारोबार का मुखौटा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में सैलून के हिस्सेदार हैं। उनके खिलाफ अनैतिक कारोबार (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली में देह व्यापार के अड्डे से 8 महिलाएं मुक्त

मध्य दिल्ली में चलाए जा रहे देहव्यापार के एक अड्डे से शनिवार को एक नाबालिग सहित आठ महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने कहा कि देहव्यापार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक गैर सरकारी संगठन की सूचना पर कमला मार्केट इलाके में स्थित देहव्यापार अड्डे पर छापा मारा गया। बचाई गई महिलाओं में से चार पश्चिम बंगाल की और महाराष्ट्र, असम, बिहार और झारखंड की एक-एक है।

फंदे पर मिली पत्नी, पति पर अवैध संबंध के आरोप, दहेज हत्या का मामला दर्ज


पति सहित ससुर, सास, जेठ, जेठानी के विरुद्ध पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला 


 मेड़ता रोड/रेण जोधपुर जिले के ओसियां निवासी व हाल चांदणा भाकर जोधपुर में रहने वाले एक परिवार की बेटी भावना शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में फंदे पर झूलती मिली। उसकी शादी नौ साल पहले नागौर जिले के रेण के लोकेश से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक ठाक चला मगर पति की गलत हरकतों व दहेज प्रताडऩा के चलते संबंध पेचीदा होते गए। भावना शुक्रवार शाम को फंदे पर लटकी मिली। मामला तब और गंभीर हो गया जब जोधपुर से आए पीहर पक्ष ने भावना के पति पर अपनी ही भाभी से अवैध संबंध होने व भावना को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। फिलहाल मेड़ता रोड पुलिस ने शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश आचार्य ने रिपोर्ट दी कि उसकी 30 वर्षीय पुत्री भावना की शादी रेण निवासी लोकेश के साथ नौ वर्ष पहले की थी। शादी के बाद एक पुत्र को जन्म दिया जिसकी उम्र करीब आठ वर्ष है।
शादी के बाद भावना को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर परेशान शुरू कर दिया। पिता ने आरोप लगाया कि लोकेश के उसकी भाभी से घनिष्ठ संबंध हैं। इस कारण भावना को परेशान किया जा रहा था। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच बैठक कर सामाजिक स्तर पर भी समझाइश हुई, लेकिन बात बनी नहीं। ओमप्रकाश का आरोप है कि शुक्रवार को पति लोकेश, ससुर रामस्वरूप, जेठ मुकेश, सास प्रकाशी, जेठानी इंदु ने मिलकर उसकी पुत्री को फंदा लगाकर हत्या कर दी व सबूत नष्ट कर दिए।
थानाधिकारी संपत सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार को भावना का शव उसके रेण स्थित ससुराल में फंदे से लटका मिला था। शव पहले मेड़ता रोड मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष के सुपुर्द किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भावना का पोस्टमार्टम सीएमएचओ द्वारा गठित मेडिकल टीम के डॉ. मोहम्मद अफजल, डॉ. राजकुमार डिडेल, डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा किया गया। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही उसके साथ मारपीट सहित अन्य बातों का भी खुलासा हो सकेगा।

शहीद रमणलाल का 11वां शहादत दिवस मनाया

रामगढ़. शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए।
रामगढ़. समारोह में हिस्सा लेते अतिथि।
रामगढ़. शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह।
शहीद रमणलाल का 11वां शहादत दिवस मनाया
व्यक्तिका सबसे बड़ा त्याग है जिंदगी 


रामगढ़ भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद रमणलाल मेघवाल के 11वें शहादत दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एनएल. मीणा थे तथा अध्यक्षता 79वीं वाहिनी बीएसएफ के समादेष्टा आरएस. राम ने की। इस अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, 153वीं वाहिनीं के समादेष्टा राजवीरसिंह, उप समादेष्टा 79वीं वाहिनीं एसके. दत्ता, उप समादेष्टा 79वीं वाहिनीं मानवेन्द्रसिंह रावत, मुख्य अभियंता जीटीपीपी रामगढ़ जोयब अली अटारिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद रमणलाल की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एनएल. मीणा ने शहीद की पत्नी का शॉल ओढ़ा कर व समादेष्टा आरएस. राम ने शहीद के भाई को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
अजीताराम ने शहीद रमणलाल मेघवाल का जीवन परिचय देते हुए बताया कि इनका जन्म कस्बे के एक गरीब परिवार में 7 जनवरी 1981 को हुआ था। इनके पिता का नाम सगताराम तथा माता का नाम रूपां देवी है। 7 अप्रेल 2001 को 12 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए तथा 26 अप्रेल 2004 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंसान का सबसे बडा़ त्याग जिंदगी होता है और जो देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है वो शहीद कहलाता है। जैसलमेर एक शांति प्रिय जिला है लेकिन अब यहां भी आतंक साया मंडराने लगा है। अगर किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो जिला प्रशासन, पुलिस, बीएसएफ, खुफिया विभाग को अवगत कराएं। विधायक ने कहा कि हमारी सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। देश द्रोही हमारे देश में हमारे बीच में है उन्हें पहचानने की जरूरत है। आज हम जो चैन की नींद सो रहे हैं वो इन जांबाज सैनिकों की वजह से। कार्यक्रम में खुईयाला स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं माधव प्रकाश ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। शहीद स्मृति संस्थान के अध्यक्ष किशना राम गाड़ी ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने हुए आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन प्रभुलाल पंवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र कुमार मेहरड़ा, छगनलाल गाड़ी, गणेश कुमार, हड़वंताराम, बाबूराम, छगन राम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

चरवाहा हत्याकांड : आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार

धरना छठे दिन जारी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

चरवाहा हत्याकांड : आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार 

समदड़ी. चरवाहा गुलाराम भील हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता व पुलिस सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर भील समाज की ओर से समदड़ी थाने के आगे दिया गया धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा।
धरना के दौरान गुलाराम भील हत्याकांड संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार मोटाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मृतक गुलाराम को शहीद का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को पुलिस सुरक्षा सहित चिरडिय़ा गांव में पुलिस चौकी लगाने की मांग की गई। धरनार्थियों ने चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से जल्दी ही इन मांगों पर अमल में नहीं किया गया तो समाज की ओर से आंदोलन उग्र किया जाएगा। धरने पर संघर्ष समिति के संयोजक सांवला राम, प्रधान मालाराम भील, राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, पूर्व विधायक धारा राम फुलवारिया, ब्लॉक कांग्रेस के सचिव जाकिर हुसैन पठान, फूलचंद करमावास, समिति के सह संयोजक केवलराम राखी, उदाराम मेघवाल, सांवल राम माली, बादर राम सुईली, घेवर राम सहित समाज बंधुओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष प्रकट किया।
एक बाल अपचारी गिरफ्तार : गुलाराम हत्याकांड में लूणी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किए वाहन को भी बरामद कर लिया है।
भील समाज की बैठक आयोजित
बाड़मेर. गत दिनों समदड़ी में हुई चरवाहे गुलाराम भील की हत्या प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लेकर जिला भील समाज की बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए। उसके परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए। उसका परिवार बीपीएल श्रेणी का है तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। समय रहते गिरफ्तारी नहीं की गई तो संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जमवारामगढ़ में ऑनर किलिंग का मामला

जमवारामगढ़ में ऑनर किलिंग का मामला
बेटी के प्रेमी को घर बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला 



जमवारामगढ़ मामला ऑनर किलिंग का है। शनिवार को जमवारामगढ़ के खवारानी गांव में लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी को घर बुलाया। इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मरने के बाद लड़की के पिता और चाचा घर के बेड में शव को दबाकर फरार हो गए। घटना का पता लगते ही युवक के घरवाले लड़की के घर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। युवक के परिजनों ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इसके लिए लड़के के परिजन तैयार थे, जबकि लड़की के परिजनों को आपत्ति थी।
शव को बैड में छिपाकर भाग गए आरोपी
बैड में पड़ा युवक का शव।

बातचीत करने बुलाया था
पुलिस ने बताया-मामला प्रेम प्रसंग का है। खवारानी निवासी मृतक महेश सैनी (२१) पुत्र नाथूराम गांव में रहने वाले बाबू लाल मीणा की बेटी से प्रेम करता था। युवती की शादी दो मई को अन्यत्र होने वाली थी। महेश युवती से कोर्ट मैरिज करना चाहता था। महेश के पिता भी इस शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की वालों को यह मंजूर नहीं था। शनिवार सुबह लड़की के पिता बाबूलाल और चाचा गोपाल ने महेश को बातचीत के लिए घर बुलाया। यहां उन्होंने महेश को जमकर पीटा। पिटाई से महेश की मौत हो गई तो बाबूलाल ने शव को घर के बेड में ही छिपा दिया और अपने भाई गोपाल के साथ फरार हो गया। महेश शाम तक घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की। आसपास के लोगों से उन्हें पता चला कि उनका बेटा बाबूलाल के घर गया था। परिजन बाबूलाल के घर गए तो वहां लड़की के घरवालों ने उन्हें भगा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच बाबूलाल के घर से महेश का शव बरामद किया। देर रात तक किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया था।
अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव है। यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपी बाबूलाल और गोपाल की तलाश कर रही है।