गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव के पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 8 राज्यों के 54 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
अभी-अभी आ रही ताजा खबर में इस सूची को प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया। कृपया इंतजार कीजिए हम कुछ ही समय पश्चात इस सूची को यहां प्रदर्शित करने जा रहे हैं। 
 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार देर रात अपनी पहली लिस्ट जारी की। इसमें 54 नाम हैं। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से 17-17 उम्मीदवार उतारे हैं।
नागपुर से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को टिकट दिया है, वहीं बीड से गोपीनाथ मुंडे और उत्तर-पूर्वी मुंबई से किरीट सोमैया को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से दो अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं। बारामूला से गुलाम मोहम्मद मीर और अनंतनाग से मुश्ताक अहमद मलिक को उतारा है। पहली लिस्ट के मुताबिक ओडिशा से छह, जम्मू-कश्मीर से पांच, हिमाचल प्रदेश से तीन, जबकि अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा से 2-2 प्रत्याशी उतारे गए हैं।

पश्चिम बंगाल : सीटें 42, घोषित 17
पश्चिम बंगाल के दमदम से पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर, बारासात से जादूगर पीसी सरकार (जूनियर) और हावड़ा से फिल्म अभिनेता जॉर्ज बेकर को मौका दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश : सीटें 4, घोषित 3
कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री शांताकुमार और हमीरपुर से भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को टिकट मिला है। शिमला (आरक्षित) से वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप को उतारा है।

बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक


बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक

बाड़मेर भारत पाकिस्तान कि बाड़मेर जिले कि सरहद पर स्थित बी के डी सीमा चौकी पर गुरूवार को सीमा सुरक्स बल ने पाकिस्तानी सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया हें। सूत्रानुसार जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के ब्रामणो कि ढ़ाणी सीमा चौकी के पास पाकिस्तान कि और से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आये एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्स बल के जवानो ने पकड़ा हें। बल पाक नागरिक से पूछताछ कर रहे हें। सीमा सुरक्स बल स्थानीय पुलिस को पाक नागरिक को सुपुर्द करेगी ,समाचार लिखे जेन तक पाक नागरिक सीमा सुरक्स बल के पास था। उससे प्रारंभिक पूछताछ चल रही हें।

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में


बाड़मेर आगामी लोक सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी से बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट से प्रत्यासी कौन होगा ,राजनीती शतरंज कि चौसर शुक्रवार को जयपुर में जमेगी जहा भाजपा के भावी उम्मीदवार का नामो का खुलासा होगा। पार्टी सूत्रानुसार जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,अध्यक्ष अशोक परनामी। प्रभारी कप्तान सिंह कि उपस्थिति में बाड़मेर जैसलमेर भाजपा कार्यकारिणी और पदाधिकारी आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी प्रत्यासी पर चर्चा करेंगे।भाजपा से प्रबल दावेदारी पूर्व वित् मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि हें। वाही विधानसभा चुनावो में असफल रही डॉ प्रियंका चौधरी लोक सभा चुनाव लड़ने कि इच्छुक हें उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कि हें। साथ ही ऍन आर चौधरी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हें ,इनमे से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली दावेदारी समाज सेवी और ठेकेदार तन सिंह चौहान कि हें। पार्टी कार्यकर्ता किस प्रत्यासी पर अपनी मोहर लगाएंगे यह शुक्रवार को तय होगा। बाड़मेर भाजपा संघठन हसवन्त सिंह कि समर्थन में हें ,बाड़मेर सीट जसवंत सिंह ही निकल सकते हें क्यूंकि मुस्लिम जसवंत सिंह को सहयोग करेंगे दूसरे उम्मीदवार के सामने कांग्रेस का पारम्परिक गठबंधन तोड़ने का माद्दा नहीं हें। हालांकि सूत्रो ने बताया कि भाजपा कि राष्ट्रिय स्तर पर आने वाली सूचि में जसवंत सिंह का नाम बाड़मेर से प्रस्तावित हें। ऐसे में जयपुर कि बैठक औपचारिक मात्र होगी।

खबरदार! मोबाइल ले सकता है आपकी जान

दसूहा। मोबाइल फोन जहां एक ओर आज लोगों को दूर-दराज इलाकों में बैठे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी यह आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है? कब जब आप इसके प्रति लापरवाह हो जाएं और सावधानी नहीं बरतें।
मोबाइल फोन से अभी हाल ही में एक दर्दनाक हादसा पंजाब में हुआ है, जहां दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां मोबाईल फोन फटने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगरपुल पुल के नीचे मंगलवार देर रात हुआ। यहां कुछ प्रवासी मजदूर रात को आग से तप रहे थे, तभी इनमें से एक मजदूर का मोबाईल फोन आग में गिर गया और इसके बाद हुए जोरदार धमाके से वहां रखे गए डीजल और तारपीन के कनस्तरों में आग लग गई।

इसकी चपेट में आकर ये मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इन्हें तुरंत दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष दोनों मजदूरों कुंदन ठाकुर और चंद्रेश््री मंडल की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की शिनाख्त बेचन कुमार और अविलेश मंडल के रूप में की गई है। इनके शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जदयू ने अपने पांच सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली जेडी(यू) ने 5 बागी सांसदों शिवानंद तिवारी, सुशील कुमार सिंह, जय नारायण निषाद, पूर्णमासी राम और मंगनी लाल मंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

शिवानंद तिवारी जेडी(यू) के राज्यसभा सांसद थे और उनका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है। इसके अलावा जेडी(यू) से निष्कासित चार नेता पार्टी के लोकसभा मेंबर हैं। ये सांसद जेडी(यू) के लिए लगातार मुसीबत का सबब बनते जा रहे थे। आखिरकार पार्टी अंदरूनी कलह को निपटाने में कामयाब नहीं हो सकी और इन पांचों बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

शिवानंद तिवारी राज्यसभा टिकट न दिए जाने के बाद से ही खुल कर नीतीश के विरोध में आ गए थे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार चुनाव में हराने के लिए उन्हें लोकसभा का टिकट दे रहे हैं। वहीं, बुधवार को शिवानंद ने नीतीश को लालू की पार्टी में फूट के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने नीतीश कुमार को आरजेडी में फूट का सूत्रधार करार देते हुए कहा था कि सब कुछ नीतीश की जानकारी में हुआ और वह पत्रकारों को सवाल को मासूमियत से टाल गए।

औरंगाबाद से जेडीयू सांसद सुशील कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा था कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सुशील कुमार सिंह बीजेपी के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने सुशील कुमार सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह को देखते हुए आखिरकार जेडी(यू) ने पांच बागी विधायकों को बाहर निकालने का फैसला किया।