बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस




श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस

बाड़मेर स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया गया वामन अवतार एवं भगवान श्री कृश्ण के जन्म एवं नन्द बाबा के यहा भगवान के प्राकटय की मनोहर झांकियों ने सभी को नाचने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य यजमान श्रीमती अयोध्या देवी एवं उनके परिवार द्वारा भागवत जी, व्यास पीठ एवं महाराज जी का पूजन किया गया। आज की कथा में राम स्नेही संत पूज्य श्री रामस्वरूपजी षास्त्री के सानिध्य प्राप्त हुआ जिनका यजमान परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। गुरूवार की कथा में कृश्ण भगवान की बाल लिलाओं का वर्णन होगा एवं गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की मनोरम झांकिया प्रस्तुत की जावेगी। कथा के दौरान विभिन्न झांकिया एवं मंच सज्जा का कार्य पवन आसेरी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन आनन्द गुप्ता द्वारा किया गया।





जैसलमेर कोतवाली के हल्का में जुआ खेलते 02 गिरफतार

जैसलमेर कोतवाली के हल्का में जुआ खेलते 02 गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में मंगलवार को शैतान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर र्इतलानुसार राणीसर कोलोनी कच्ची बस्ती जैसलमेर पहुंचे जहां पर मुलजिम प्रताप पुत्र कोशलाराम उम्र 22 साल 2. गणेश पुत्र हरचंद राम उम्र 28 साल, देमा राम पुत्र नारायण राम उम्र 35 साल निवासीयान राणीसर कोलोनी कच्ची बस्ती जैसलमेर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से कुल 500रू0 बरामद किये।

देवड़ा नरेन्द्र मोदी सेना के जिलाध्यक्ष मनोनीत

देवड़ा नरेन्द्र मोदी सेना के जिलाध्यक्ष मनोनीत


बाड़मेर। नरेन्द्र मोदी सेना के प्रदेषाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ठाकरियावास ने एक आदेष जारी कर बाड़मेर के सरदारपुरा निवासी युवा भाजपा नेता नरपतसिंह देवड़ा को बाड़मेर नरेन्द्र मोदी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं। साथ ही उन्होंने आषा व्यक्त की हैं कि इनके मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी। वहीं उन्हाेंने देवड़ा के उज्जवल भविष्य की कामनाऐं दी।

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
  
26 फरवरी  बाड़मेर जिले के रामजी का गोल गाँव में बुधवार को १०८ एम्बुलेंस कि सुविधा शुरू हो गयी।  NH-15 पर राम जी का गोल में स्थानीय विधायक लाधुराम विश्नोई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फुशाराम विश्नोई ने फीता काटकर 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर स्थानीय लोगो के अलावा 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन एवम स्टाफ में 

गेनसिंह,हेमराज,कंवराराम,प्रवीण,नरेन्द्र,लीलाराम सेजु मोजूद थे।

विधायक ने बताया की 108 की सेवा यह के वाशिंदो को आपातकाल की स्थिति में रहत पहुचाएगी। 
इस मोके पर 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को आपातकाल का स्थिति में 108 एम्बुलेंस की भूमिका के बारे में बताया।


काफी समय से थी 108 की जरुरत।

रामजी का गोल NH-15 और मेगा हाईवे पर होने के कारण एक्सीडेंट होने पर घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस की जरुरत थी।

समय सुबह 10:30 बजे रामजी का गोल बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खाप की "गंदी बात", सगोत्र विवाह से पैदा होते हैं हिजड़े

हिसार। खाप पंचायत से जुड़े नेताओं ने एक बार फिर सगोत्र विवाह पर तीखे बोल बोले हैं। उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि सगोत्र विवाह करने से हिजड़े पैदा होते हैं।
हिसार के कृषि विश्वविद्यालय में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हरियाणा में ऑनर किलिंग रोकने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया था, उसमें सगोत्र विवाह के दौरान चर्चा पर खाप नेताओं ने यह बयान दे दिया।

वर्कशॉप में बवाल
वर्कशॉप में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत एक वैज्ञानिक डॉ. महावीर सिंह नरवाल ने खाप नेताओं को बताया कि गोत्र और खून का रिश्ता दोनों अलग चीजें हैं। एक गोत्र का लड़का-लड़की भाई-बहन नहीं हो सकते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि एक गोत्र के दो लाख लोग भाई-बहन कैसे हो सकते हैं? उन्होंनें बताया कि सिर्फ वे लड़का-लड़की भाई-बहन हो सकते हैं, जिनके माता-पिता एक हों। एक गोत्र में शादी करने से यह जरूरी नहीं कि उसका हानिकारक प्रभाव पड़े।

इस पर एक खाप नेता कुलदीप सिंह खड़े हो गए और इसका विरोध करते हुए मंच पर पहुंच गए।

सगोत्र विवाह पर खाप के सवाल
उन्होंने कहा कि अगर सगोत्र विवाह से कोई हानि नहीं होती है तो फिर हिजड़े क्यों पैदा होते हैं? हमें अनुवांशिक बीमारियां क्यों होती हैं?

उन्होंने दावा किया कि 90 फीसदी हिजडे उन घरों या धर्मो में पैदा होते हैं जहां गोत्र व्यवस्था को नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा कि नजदीकी खून के रिश्ते में शादी होने से ही अल्पसंख्यकों की संख्या कम हो रही है।

उन्होंने बताया कि हमने सगोत्र विवाह पर एक सर्वे किया है जिसमें सगोत्र व्यवस्था को न मानने वाले समुदायों में ऎसी शादियों के हानिकारक परिणाम सामने आए हैं।

वहीं विश्वविद्यालय के वाईस-चांसलर के एस खोकर ने भी कहा, "मैने बचपन से देखा है कि खाप पंचायतें हरियाणा के विकास के लिए सही फैसले लेती हैं।"

ठगी के तीन आरोपियों की हत्या

मथुरा। मथुरा के एक्सप्रेस-वे पर मिले तीन शवों की शिनाख्त कर ली गई है। तीनों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप था। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हाईवे इलाके में विकासनगर बजाना पुल के पास तीन लोगों का शव मिला था। मौके पर पुलिस को दो तमंचे भी मिले थे। छानबीन के बाद तीनों शवों की शिनाख्त राजस्थान के अलवर निवासी रामेन्द्र, मुकेश और अरविंद के रूप में की गई।

छानबीन में पुलिस को इस बात का भी पता चला कि मारे गए लोग पहले भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं और जेल भी गए हैं। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तबादले शुरू,25 प्राचार्य,200 व्याख्याता बदले

जयपुर। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में तबादले शुरू हो गए हैं। मंगलवार को 25 से अधिक राजकीय कॉलेजों के प्राचार्यो के तबादला आदेश जारी किए गए। वहीं देर शाम करीब 200 व्याख्याताओं के भी तबादले कर दिए गए।
तबादला सूची में दो ऎसे प्राचार्य के नाम भी शामिल हैं, जो राज्य स्वेच्छया ग्रामीण सेवा के तहत ही सरकारी सेवा में समायोजित किए गए थे और इस सेवा नियमों के तहत इनका तबादला नहीं किया जा सकता।

पर, रसूखात के चलते इनके तबादले किए गए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पहले उच्च स्तर पर व्याख्याताओं की प्रतिनियिुक्ति का आदेश जारी किया गया था। अब प्राचार्यो का तबादला किया गया। इससे ग्रामीण सेवा नियमों का टूटना शुरू हो गया है।

"मेरे पैसे दे दो...वरना तलाक हो जाएगा"

उदयपुर। "सर...प्लीज कोई तो बता दो कि पैसा कौन देगा। मेरी अभी जनवरी में ही शादी हुई है। हमारे लाखों रूपए सोसायटी ने ले लिए हैं और अब कोई दे नहीं रहा है। पैसा मांगने वाले जयपुर में मेरे घर पर डेरा डालकर बैठे हैं। पत्नी ससुराल चली गई है। सब परेशान हैं। ससुराल वाले तलाक की धमकी दे रहे हैं। क्या करूं, कहां जाऊं।"
यह कहकर युवक फफक-फफक कर रो पड़ा और उसे आस-पास जमा बाहर से आए लोग ढांढस बंधाकर चुप करते रहे। नितिन के साथ आए उसके दोस्तों की आंखें भी नम हो गई। तीनों दोस्त लाखों रूपए का निवेश वापस लेने के लिए भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के दुर्गा नर्सरी कार्यालय पर दो दिन से पड़ाव डाले हुए हैं।

इस सोसायटी के कार्यालय पर सुबह से शाम तक बाहर से कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। ब्यावर से आई एक युवती और लोग भी सुबह से शाम तक सोसायटी के बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहे कि सोसायटी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति आकर पैसा देने की बात तो करे तो बेगूं से आए कई लोगों ने उनका मूल पैसा ही वापस देने की गुजारिशें कीं।

महिलाएं हुईं परेशान
सोसायटी में लाखों रूपए का अपना निवेश वापस लेने के लिए उम्रदराज महिलाएं भी मंगलवार को वहां आई और रो-रोकर अपना पैसा दे देने की दुहाई दी। कार्यालय के कार्मिक लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए हैं। एक ओर, अरविंद अजमेरा की उप रजिस्ट्रार विभाग को लिखित शिकायत मिली है, जिस पर सोसायटी से लोगों को पैसा दिलाने की मांग की गई है।

शुक्ला फरार, लाखों उलझे
सोसायटी के अध्यक्ष दामोदर नागदा ने भी अब तक लोगों को कोई जवाब नहीं दिया है जबकि एक निदेशक संजय शुक्ला गायब हो गया है। संजय शुक्ला ने सोसायटी के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी कई लोगों से लाखों रूपए ले लिए।

शुक्ला को पैसा देने वालों में पूरणमल पोरवाल, उषा वर्मा, साबिर हुसैन, कल्पना जैन, ओमप्रकाश पाहुजा, सुनील अग्रवाल, महावीर मेहता, केशव, सलीम खान आदि शामिल हैं। इन लोगों ने शुक्ला पर भरोसा कर उसे लाखों रूपए दे दिए।

उत्तराखंड के मंत्री पर यौन उत्पीडन का आरोप


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला के कथित यौन उत्पीडन के मामले में उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने रावत के खिलाफ सोमवार को सफदरजंग इक्लेव पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्जü कराई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि गत सितम्बर में रावत ने दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क क्षेत्र स्थित अपने मकान में उसका यौन उत्पीडन किया था।