बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

तबादले शुरू,25 प्राचार्य,200 व्याख्याता बदले

जयपुर। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में तबादले शुरू हो गए हैं। मंगलवार को 25 से अधिक राजकीय कॉलेजों के प्राचार्यो के तबादला आदेश जारी किए गए। वहीं देर शाम करीब 200 व्याख्याताओं के भी तबादले कर दिए गए।
तबादला सूची में दो ऎसे प्राचार्य के नाम भी शामिल हैं, जो राज्य स्वेच्छया ग्रामीण सेवा के तहत ही सरकारी सेवा में समायोजित किए गए थे और इस सेवा नियमों के तहत इनका तबादला नहीं किया जा सकता।

पर, रसूखात के चलते इनके तबादले किए गए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पहले उच्च स्तर पर व्याख्याताओं की प्रतिनियिुक्ति का आदेश जारी किया गया था। अब प्राचार्यो का तबादला किया गया। इससे ग्रामीण सेवा नियमों का टूटना शुरू हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें