बुधवार, 28 अगस्त 2013

फैशन डिजायनर की हत्या,ब्वॉयफ्रेंड फरार

नई दिल्ली। नोएडा के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को 28 साल की फैशन डिजायनर का शव मिला। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या हुई है। हत्या का आरोप उसके ब्वॉयफ्रेंड शाहवाज पर पर लग रहा है। वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। फैशन डिजायनर की पहचान लुम्बा महमूद के रूप में हुई है।
फैशन डिजायनर की हत्या,ब्वॉयफ्रेंड फरार

उसके शव पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को शाहवाज और उसकी गर्लफ्रेंड ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। शाहवाज गर्लफ्रेंड के साथ कुछ घंटे कमरे में रूका। रात को शाहवाज वहां से चला गया। बुधवार सुबह जब गेस्ट हाउस के स्टॉफ ने कमरा खोला तो वहां लुम्बा का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।



पुलिस का मानना है कि लुम्बा को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जहर दिया था। पुलिस ने गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ की है। लुम्बा कानपुर की रहने वाली थी। वह नोएडा में बतौर फैशन डिजायनर काम कर रही थी। पुलिस ने उसके परिजनों को दिल्ली बुलाया और उनसे पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि लुम्बा और शाहवाज जल्द ही शादी करने वाले थे। शाहवाज मुंबई का रहने वाला है।

सिवाना जन्माष्टमी पर समदर हिलोरने की परम्परा का किया निर्वाह..

जन्माष्टमी पर समदर हिलोरने की परम्परा का किया निर्वाह.. 

सिवाना से जितेन्द्र जांगिड की रिपोर्ट.... 


बाड़मेर सिवाना। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व क्षैत्रभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया।जन्माष्टमी के पर्व को लेकर भाई बहिनों ने तालाब हिलोरने की वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुसार बुधवार को तालाब पर जा कर उसकी विधि पूर्वक पूजा अर्चना की।खुमरलाई नाड़ी पर हर समाज वर्ग के लोगो ने तालाब पूजन किया व तालाब हिलोरने की रस्म पुरी की एवं सुख शांति की कामना की।भाई बहिन के पवित्र बंधन को बाधें इस पावन पर्व को सभी जगह मनाते है। सूर्य की पहली किरण के साथ ही लोगो में जोश व उल्लास था,जो धीरे धीरे लोग तालाब पर पहुचने शुरू हुए। वहां भाई बहिनों को पंडित ने तालाब की पूजा अर्चना करवायी फिर एक दुसरे को पानी पीलाकर तालाब हिलोरा। उसके बाद भाईयों ने अपनी बहिनों को कपडे दिये व चुनरी ओढाकर आर्शिवाद दिया। तालाब पर सैकडों लोगो की भारी भीड थी।हर जाति वर्ग के लोग मौजूद थे। जाति अनुसार सभी अलग अलग अपनी जगह पर बैठे लोग तालाब हिलोरने के रिति रिवाज को देखने को सभी उत्साहित थे। तालाब पर पहुची बहिनों के तालाब हिलोरने के लिए लाए गये मटके आकर्षण रहें ,मटकों पर उकेरी कलाकृति सबको लुभा रही थी।

मृतक की पहचान शैतान गवारिया निवासी गडरा रोड के रूप में हुई



मृतक की पहचान शैतान गवारिया निवासी गडरा रोड के रूप में हुई 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के उत्तरलाई गाँव के समीप मिले एक अज्ञात युवक का शव की शिनाख्त शैतान राम गवारिया निवासी गडरा रोड के रूप में हुई हेन्य़ह अपने ससुराल उत्तरलाई के पास ढूंढा में रझता था। गंदे नाले में मिलने से सनसनी फेल गई। युवक को पहले तेज़ाब से जलाया गया हें फिर उसे पानी में डाल गंदे नाले में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगो का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। के अनुसार बाड़मेर जोधपुर मार्ग पर स्थित उत्तरलाई गान के समीप बुधवार प्रातः दस बजे एक गंदे नाले में एक पचीस वर्षीय युवक का शव लोगो ने देखा। जिसकी सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची। युवाक को पहले तेज़ाब डाल कर बुरी तरह जलाया गया हें बाद में उस पर पानी डाला। युवक के मरने के बाद उसे गंदे नाले ने फेंक दिया। पुलिस दल मौके पर तफसीस कर रही हें ,युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव बाहर निकाल मुआयना कर रहे हें। मामला जघन्य हत्या का हें।युवक के शारीर पर चोटों के निशान पाए गए वही उसके हाथ में एक लोहे की क्लिप भी मिली। जिससे आपसी मारपीट के युवक की हत्या की आशंका पुलिस ने जताई। घटनास्थल पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना भी पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया हें 

कालगर्ल के साथ पकड़े गये नेता सहित तीन MLA सपा से निलंबित



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों को गम्भीरता से लेते हुए गोवा में कालगर्ल के साथ पकड़े गये विधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू समेत तीन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
Image Loading
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि क्षीन बाबू के अलावा जिन दो अन्य विधायकों को निलंबित किया गया है, उनमें सीतापुर के विधायक राधेश्याम जायसवाल और रायबरेली की बछरावां सीट से विधायक रामलाल अकेला शामिल हैं।

गोवा में कालगर्ल के साथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिये गये पार्टी विधायक झीन बाबू को इससे पूर्व आज दिन में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था।
चौधरी ने बताया कि रायबरेली के बछरावां क्षेत्र से सपा के विधायक रामलाल अकेला के बेटे तथा लोहिया वाहिनी की रायबरेली इकाई के अध्यक्ष विक्रांत अकेला को तथा सीतापुर सदर से विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटे शैलेन्द्र जायसवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सपा से निकाल दिया गया है।

विक्रांत पर रायबरेली में एक जमीन पर कब्जा करने के लिये उस पर निर्माणाधीन नर्सिग होम को जबरन ध्वस्त कराने जबकि शैलेन्द्र पर सीतापुर में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने का आरोप है।

कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाए : पुनिया

कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाए : पुनिया

कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पुनिया ने बालोतरा में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया
बाड़मेरा आगामी विधानसभा चुनावों को मदेनजर बाड़मेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी वीरेन्‍द्र पुनिया अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बालोतरा पहुंचे। पुनिया ने बालोतरा में पचपदरा और सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया। गुरूवार को पुनिया बाड़मेर जिले की शेष पांचों विधानसभा क्षेत्रों बाड़मेर, शिव, चौहटन, गुड़ामालाणी और बायतु विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। बालोतरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पुनिया ने आपसी मतभेद भुलाकार एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार सत्‍ता में लाने के लिए संकल्पित होने की बात कही। पुनिया ने कहा कि पार्टी का प्रदेश और राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व योग्‍य उम्‍मीदवार को ही टिकट देगा। ऐसे में चाहे जिसे भी टिकट मिले अनुशासित कार्यकर्ताओं की भांति सभी को साथ‍ मिलकर राजस्‍थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है।

राजस्‍थान वरिष्‍ठ नागरिक आयोग के अध्‍यक्ष पुनिया ने बालोतरा में वरिष्‍ठ नागरिकों से भी मुलाकात की और उनकी समस्‍याओं के बारे में जानकारी ली। पुनिया ने वरिष्‍ठ नागरिकों को आश्‍वस्‍त किया कि वे व्‍यक्तिगत रूप से प्रत्‍येक समस्‍या की ओर सरकार का ध्‍यान आर्कषित करने की कोशिश करेगें और उसका निराकरण करानें का प्रयास करेगें।
कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि बुधवार को बालोतरा में पचपदरा और सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पुनिया गुरूवार को बाड़मेर मुख्‍यालय पर में शेष पांचों विधानसभा क्षेत्रों बाड़मेर, शिव, चौहटन, गुड़ामालाणी और बायतु विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। जोशी ने कहा कि बीते पंचायत चुनावों के दौरान भी पार्टी ने पुनिया को बाड़मेर जिले का प्रभारी बनाया था। जिस दौरान पार्टी को बाड़मेर में अधिकांश पंचायत समिति क्षेत्रों में भारी जीत मिली थी। जोशी ने कहा कि पुनिया बाड़मेर जिले के राजनीतिक परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ है और उनकों आगामी विधानसभा चुनावों का प्रभारी बनाए जाने से पार्टी को लाभ मिलेगा।