बुधवार, 28 अगस्त 2013

कालगर्ल के साथ पकड़े गये नेता सहित तीन MLA सपा से निलंबित



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों को गम्भीरता से लेते हुए गोवा में कालगर्ल के साथ पकड़े गये विधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू समेत तीन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
Image Loading
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि क्षीन बाबू के अलावा जिन दो अन्य विधायकों को निलंबित किया गया है, उनमें सीतापुर के विधायक राधेश्याम जायसवाल और रायबरेली की बछरावां सीट से विधायक रामलाल अकेला शामिल हैं।

गोवा में कालगर्ल के साथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिये गये पार्टी विधायक झीन बाबू को इससे पूर्व आज दिन में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था।
चौधरी ने बताया कि रायबरेली के बछरावां क्षेत्र से सपा के विधायक रामलाल अकेला के बेटे तथा लोहिया वाहिनी की रायबरेली इकाई के अध्यक्ष विक्रांत अकेला को तथा सीतापुर सदर से विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटे शैलेन्द्र जायसवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सपा से निकाल दिया गया है।

विक्रांत पर रायबरेली में एक जमीन पर कब्जा करने के लिये उस पर निर्माणाधीन नर्सिग होम को जबरन ध्वस्त कराने जबकि शैलेन्द्र पर सीतापुर में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें