गुरुवार, 27 जून 2013

कनिष्ठ लेखाकार को रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को राजस्थान आवासन मंडल के कनिष्ठ लेखाकार कृष्ण कन्हैया गुप्ता को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी अशीष मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि आवासन मण्डल के उप आवासन आयुक्त वृत तृतीय मे पदस्थ कृष्ण कन्हैया उसको आवंटित मकान की रजिस्ट्री कराने की एवज में 10 हजार रूपए मांग रहा है।

शिकायत पर ब्यूरो टीम ने अशीष मिश्रा से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कृष्णा कन्हैया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जन्मदिवस पर पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने व्यक्त की अपनी पीड़ा

राजस्थानी को मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण

जन्मदिवस पर पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने व्यक्त की अपनी पीड़ा


जयपुर 24 जून। राजस्थानी भाषा की सुप्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री रानी लक्ष्मीकुमारी चूंडावत ने कहा है कि 60 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद भी राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इसके लिए प्रदेश व देश की सरकारें दोषी हैं। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को उनके 98वें जन्मदिन पर बनीपार्क स्थित उनके निवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह पीड़ा व्यक्त की। अपनी अस्वस्थतता के बावजूद उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा विश्व की समृद्धतम भाषाओं में से एक है तथा इसके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर राजस्थानी को अपना फर्ज निभाना चाहिए।
समिति के संस्थापक एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठक लक्ष्मणदान कविया एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने चूंडावत को माला, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मालू ने कहा कि राजस्थानी भाषा की प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं भारतीय राजनीति में 40 वर्ष तक देश एवं प्रदेश की सेवा करने वाली रानी साहिबा ने 60 वर्ष तक साहित्य सृजन कर राजस्थानी भाषा के साहित्य भण्डार में श्री वृद्धि की है इसलिए प्रदेश की जनता की ओर से संघर्ष समिति ने उनका सम्मान कर अपना फर्ज निभाया है। सम्मान समारोह में रानी साहिबा के परिजन एवं संघर्ष समिति के ओमेन्द्र भादा, संभागीय महामंत्री इन्द्र सिंह हरमाड़ा, रघुवीर सिंह आदि ने उनको स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

लड़की ने नहाती पड़ोसन का वीडियो बनाया और बेच दिया, भाई ने क्लिप देख करवाई एफआईआर

लखनऊ/बाराबंकी. एक लड़की ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली दूसरी लड़की की नहाते समय वीडियो बना ली। उसके बाद उसने अश्लील वीडियो को अपने दोस्तों और मोबाइल की दुकानों पर मोटी रकम लेकर बेच दिया। बाजार में बिक रही उस अश्लील वीडियो क्लिप्स को जब लड़की के भाई ने देखा तो उसके होश उड़ गए।

उसने वीडियो बनाने वाली लड़की को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर उस लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला बाराबंकी के थाना सफदरगंज थाना क्षेत्र के है।

पीड़िता के भाई के मुताबिक, उसकी बहन का अश्लील एमएमएस बनाने वाली लड़की देह व्यापार करती है। वह इलाके में कई लड़कियों का अश्लील एमएमएस बना चुकी है। वह गांव में काफी अश्लीलता फैला रही है। वह वीडियो बनाकर मोबाइल की दुकानों पर अपलोड और डाउनलोड करने वालों से मोटी रकम में सौदा करती है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उसकी इन हरकतों से गांव के लोग काफी परेशान हैं। वह लड़की घरों में घुसकर अक्सर लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाती रहती थी, लेकिन कोई भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक उस आरोपी लड़की को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला दर्ज कर विवेचना करवाने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक, सफ़दरगंज़ में एक ऐसा प्रकरण संज्ञान में आया है। किसी महिला द्वारा एक महिला की कोई अश्लील क्लिपिंग बनाके अपलोड कर दी है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी है। थाने पर इसके आधार पर एटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है। विवेचना के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा तहरीर के आधार पर कायम किया गया है।

शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा



शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा
जयपुर। मंदिर के पास खुलेआम शराब पी रहे दो लोगों को एक उपनिरीक्षक का टोकना इतना भारी पड़ा कि उन्होंने थानेदार की जमकर पीटाई कर दी। मारपीट में उपनिरीक्षक के दोनों होंठ फट गए और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। मामला मंगलवार देर रात सुभाष्ा चौक थाना क्षेत्र के काले हनुमानजी मंदिर के समीप का है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष्ा चौक थाना प्रभारी कुशाल सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक जिले सिंह मंगलवार को गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने इलाके के काले हनुमान मंदिर के समीप दो युवकों को कार की बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीते हुए देखा। उपनिरीक्षक ने उन्हें ऎसा करने से रोका। इससे नाराज होकर शराबी युवकों ने गाली-गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।शराबियों ने उपनिरीक्षक के मुंह पर ताबड़तोड़ मुक्के मारे,जिससे उसके दोनों होंठ फट गए और अन्य कई गंभीर चोटें भी आई। इसके बाद लहूलुहान उपनिरीक्षक ने थाने पर फोन कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी,थाने के जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों व पीडित उपनिरीक्ष का मेडिकल मुआयाना कराया। घटना के संबंध में उपनिरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।

शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश कुमार वर्तमान में शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरा व्यक्ति कर्ण कारोबारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी ब्रह्मपुरी व कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद बीते दिन न्यायालय में पेश किया गया,यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही /

जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही / 

 उपनिवेशन कार्यालय को किया सीज / नहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर हुई कार्यवाही /रिकॉर्ड की हो रही है जांच/


जैसलमेर में बुधवार A.C.B ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपनिवेशन विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर उसको सीज कर दिया , तथा ऑफिस को अन्दर से ताला लगाकर बंद कर दिया और रिकॉर्ड की जांच शुरू की , गौरतलब है की उपनिवेशन विभाग पर समय समय पर नहरी भूमि आवंटन में धांधलियों को लेकर आरोप लगते रहे हैं तथा इस बार भी भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर A.C.B ने आज कार्यवाही करी,तथा उनका कार्यालय सीज कर दिया और रिकॉर्ड खंगालने की कार्यवाही शुरू कर दी है , इस दौरान उपनिवेशन विभाग के कार्यालय के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा पूरे शहर में इस खबर को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म रहा।





--