बुधवार, 29 मई 2013

मोहनगढ में 36 बकरिया चुराने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन जने गिरफ्तार

मोहनगढ में 36 बकरिया चुराने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन जने गिरफ्तार

जैसलमेर दो रोज पूर्व सादर्ुलसिंह पुत्र बालसिंह जाति राजपूत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी हाल 13-15 डीजीएम सुल्ताना पुलिस थाना मोहनगढ ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं मुरब्बा नम्बर 13043 में काश्त करता हु व रहता हु। मेरा काश्तकार कालूराम पुत्र रिडमलराम जाति मेगवाल निवासी दव जो मेरे मुरब्बे में बनी ढाणी में रहता हैं व मेरी 36 बकरियां चराता हैं। मेरे काश्तकार कालूराम ने मेरी 36 बकरियाेंं को हमेशा की भांति चराकर शाम को बकरियों के बाडे में डाल बाडा बंद कर स्वंय ढाणी में आकर सो गया। आज सुबह करीब 7 एएम बजे पर बरियो को बाडा से निकालने गया तो बाडा में एक भी बकरी नहीं मिली जो रात्रि में चोरी कर ले गए। मैंने बाडा के आसपास देख तो बाडा के गेट पर पीकअप गाडी के टायरों के निशान व 4 व्यकितयों के पैंरों के निशान देख्ेा। बाद में मेरे काश्तकार कालूराम ने पडौस में रहने वाली कमु पतिन जसवीन्द्रसिंह जाति रायसिक्ख निवासी सेणपाल जिला हनुमानगढ जिसके मोबार्इल नम्बर 9549764608 हैं व रजिया उम्र 35 वर्ष व निको उम्र 20 वर्ष तीनों को उनकी ढाणी में जाकर देख तो उनकी ढाणी में तीनों नहीं थे व उनका सामान भी ढाणी में नहीं था। पैरों के निशान देख्ेा तो मेरी बकरियों के बाडे की तरफ आए थे। जिससे मुझे शक हैं कि मेरे बाडे से मेर 36 बकरियां मेरे पडौसी कमु,रजिया व निको जो गाडी मंगवाकर चोरी कर ले जा सकते है। मुझे मेरे काश्तकार ने मोबार्इल पर बकरियों के चोरी होने की सूचना दी तब मैं रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना आया हु। मेरी चोरी गर्इ बकरियाें का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवार्इ करवाने की कृपा करावें। वगैरा रिपोर्ट पर उक्त मुकदमा दर्ज क अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
दौराने तफतीश घटनास्थल का निरीक्षण कर मुस्तगिस सादर्ुलसिंह व गवाह कालूराम के ब्यानों के अनुसार आरोपियों की तलाश करने हेतु पुलिस थाना मोहनगढ से पुलिस टीम गठित करत तलाश जारी की गर्इ। दौराने अनुसंधान आरोपीगण 01. श्रीमती बलजीतकौर पतिन जसवीरसिंह उम्र 60 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा, 02. श्रीमती राजकौर पतिन मगासिंह उम्र 45 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा एवं 03. बगीसिंह पुत्र मगासिंह उम्र 20 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा को दस्तयाब कर पूछताछ की गर्इ तो पूछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा मुकदमा हाजा की वारदात कारित करना स्वीकार किया। जिस पर जरिये फर्द गिरफतारी हर चारों को गिरफतार किया गया। मुलजिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

जैसलमेर कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चोर पुलिस की गिरफ्त में, अनुसंधान जारी
चोरो को पार्टी करते दबोचा


जैसलमेर पुलिस ने लम्बे समय से क्षेत्र में कंपनियों की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल कि.पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के केबल तार चोर गिरोह के कुछ लोग गफुर भटठा जैसलमेर मे केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के गफुर भटठा जैसलमेर मे सिथत किराये के मकान में अपने वाहनो सहित आकर शराब पार्टी कर रहे है। तुरतं दबीश दी जावे तो चोर गिरोह के लोग पकडे जा सकते है। जिस पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिह निपु मय सर्व श्री चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि ,नवलसिंह सउनि, अमर सिंह कानि0 न0 150, गंगासिंह कानि. 105, चिमनसिंह कानि. 250,केवलचंद कानि. 619, जगदीश कानि. 629, जरिये सरकारी जीप चालक गुमानाराम 1066, क्वालिस आरजे 15 यु 0060 चालक मेघसिंह 1044 के गफुर भटठा सिथत केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के किराये के मकान पहुचें तथा वहा पर शराब मीट की पार्टी कर रहे संदिग्ध कुम्प सिंह पुत्र जीवराज सिंह जाति राजपूत उम्र 39 साल नि0 कीता, मूल सिंह पुत्र नखत सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि0 कीता पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह पुत्र हीर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, मनोहर सिंह पुत्र तार सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, भोपाल सिंह पुत्र अमर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल नि0 आरंग थाना शिव जिला बाडमेर को मय वाहन बोलेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 के राउण्ड अप कर थाना लाये। तथा हर पांचो सदिग्धान से विस्तृत पुछताछ अलग अलग की गर्इ तो संदिग्ध कुम्प सिंह व मूल सिंह ने मुकदमा स0 1052013 धारा 136 विधुत अधिनियम पुलिस थाना जैसलमेर की केबल तार चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये हेै। तथा शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह ने पुलिस थाना सांगड के मुकदमा न0 1413 धारा 136 विधुत अधि0 की वारदात करना स्वीकार करने पर आमदा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये है। इसके अलावा पुलिस थाना सांगड के कार्यक्षेत्र में पवन ऊर्जा सयंत्रो से केबल तार चोरी की, सात वारदात अपने स्वयं व अपने सहयोगी हरी सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, पपु सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, बाबु ंिसंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत नि0 उण्डा, दौलत सिंह पुत्र शिवदान ंिसह राजपूत नि0 उण्डा, सवार्इ सिंह राजपूत नि0 डांगरी, तार सिंह पुत्र भैर सिंह राजपूत नि0 कोटडी, जीतू सिंह राजपूत नि0 जसुआ के द्वारा करना स्वीकार किया। उक्त तार चोर गिरोह से गहन पुछताछ करने पर ओर भी कर्इ केबल तार चोरी की वारदाते करने की संभावना है। उक्त तार चोर गिरोह के साथ सरीक रह कर संज्ञेय अपराध करने की फिराक मे होने व संज्ञेय अपराध का कारित होना रोकने हेतु गैर सायल मनोहर सिंह व भोपाल सिंह को हस्बदफा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। तथा उक्त दोनो के कब्जे वाहन बालेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 को कागजात के अभाव में हस्तदफा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किये गये है।

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सुराज संकल्‍प यात्रा की पूर्व तैयारियों के रूप में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों को दौरा करते हुए पूर्व सांसद मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को बालोतरा में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सम्‍मेलन में सैकड़ों की तादाद में उमड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान और उसका आधार है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी राजस्‍थान में सत्‍ता वापसी करते हुए सुशासन के अपने वादे को पूरा करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से पुरी तरह से दु:खी होकर भाजपा के सुशासन को याद कर एक बार पार्टी की ओर उम्‍मीद से देख रही है, ऐसे में हमारी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गयी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि जब लोग हमसे उम्‍मीद कर रहे है, ऐसे में हमे संगठित और अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ताओं की भांति कार्य कतरे हुए पार्टी के प्रति लोगों के विश्‍वास को कायम करना है। कार्यकर्ता सम्‍मेलन को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्‍मेलन में बालोतरा मण्‍डल अध्‍यक्ष भगवानसिंह टापरा, सिवाना मण्‍डल अध्‍यक्ष बाबुसिंह, यूथ महामंत्री संदीप सांखला, किसान नेता हमीरसिंह भायल, पूर्व पंचायत समिति अध्‍यक्ष नेनाराम सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता मौजुद रहे। इससे पहले मानवेन्‍द्र ने कल्‍याणपुर, सेवाली और कनाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुराज संकल्‍प यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया।

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

जयपुर। शादी में गाड़ी छोटी क्यों दी,बड़ी देनी चाहिए थी। नकदी भी कम दी। ऎसे ताने रोज-रोज मार कर विवाहिता का जीना मुहाल कर दिया। दहेज के लोभी पति व सास न सिर्फ ताने ही मारते विवाहिता के साथ मारपीट भी करते। इतने से भी जी नहीं भरा तो बीती रात विवाहिता को जलाने का प्रयास किया गया।

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को ऎसा ही एक मामला सामने आया है। पीडिता आगरा निवासी नैना (21) पत्नी विशाल सिंह ने सास व पति पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पीडिता का कहना है कि करीब पांच महीने पहले संजय नगर निवासी विशाल से उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि विवाहिता का पति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

शादी के बाद से ही पति व सास दहेज को लेकर ताने मारते और मारपीट करते थे। मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे सास व पति ने झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी और शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया। आग लगाने से पहले विवाहिता भाग कर घर के बाहर आ गई।

धक्का देकर बचाई जान
विवाहिता ने पर्चा बयान में बताया कि सोमवार को ही वह पीहर से लौटी थी। दोनों आरोपी ताने मारने लग गए थे। दहेज की बात का लेकर सास ने कहा कि वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेगी। कुछ देर बाद सास ने उसके हाथ पकड़ लिए और पति बोतल में पेट्रोल लेकर आया और उसपर उड़ेल दिया।

विवाहिता ने उन्हें धक्का देकर खुद को बचाया और घर के बाहर आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने विवाहिता के पर्चा बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

जयपुर। सदर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल से एक कांस्टेबल के बेटे ने छेड़छाड़ की और बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। महिला कांस्टेबल द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपी भाग निकला।

पुलिस ने पीडिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंधी कैंप थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार सदर थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल पैदल सिंधी कैंप से सदर थाने की ओर जा रही थी।

रास्ते में पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल के पुत्र जीतेंद्र ने महिला कांस्टेबल पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने हल्ला मचाया, जिसके बाद जीतेंद्र मौके से भाग निकला। पीडिता ने सिंधी कैंप थाने पर आरोपी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।