रविवार, 30 दिसंबर 2012

बालोतरा उप खंड अधिकारी परिवार सहित घायल

बालोतरा उप खंड अधिकारी परिवार सहित घायल

सड़क हादसे में हुए घायल


बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खाद के अधिकारी कमलेश आबुसरिया रविवार शाम को एक सड़क हादसे का शिकार हो कर बुरी तरह घायल हो गए उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हो गए सभी को जोधपुर उपचार के लिए रेफर किया हें ,पुलिस सूत्रानुसार उप खंड अधिकारी परिवार सहित बालोतरा आ रहे थे इसी दौरान कालेवा के पास सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी भीषण थी की वाहन चकनाचूर हो गया .इस हादसे में उप खंड अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए ,उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए सभी को गंभीर अवस्था में जोधपुर उपचार के लिए रेफर किया हें ,घटना की जानकारी मिलाने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे ,


--

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी
दिल्ली पुलिस सीखे बाड़मेर पुलिस से 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तीन रोज पूर्व घटित हुए गेंग रेप  के मामले को तीन दिन में निपटा कर देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के सामने मिशाल कायम की हें ,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किये गए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हें ,जांच अधिकारी ने इस मामले की जांच कर सारे सबूत जुटा लिए हें ,पुलिस ने दिन रात इस मामले पर कास मेहनत कर मामले को अंजाम तक पहुंचा दिया .यह पहला अवसर होगा जब गेंग रेप के मामले में बाड़मेर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद महज बहतर घंटो के भीतर चालान पेश करेगी .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गेंग रेप जैसी घटनाओ ने मारवाड़ जैसे क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा हें ,इस मामले के प्रकाश में आते ही आधे घंटे ने दो दलों का गठन कर संभावित क्षेत्रो में नाकाबंदी करा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था .तीसरा आरोपी फरार हो गया था .उसे आज गिरफ्तार कर लिया .इस मामले के जांच अधिकारी नाजिम अली खान ने बताया की दुष्कर्मियो के खिलाफ पुलिस ने तत्परता से कार्य कर उन्हें ना केवल गिरफ्तार किया अपितु जांच पूरी कर ली हें .अगले अडतालीस घंटो में हम चालन पेश कर देंगे ,नाजिम ने बताया की दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वालो में क़ानून काडर होना जरुरी हें .हमने पूरी मेहनत इमानदारी से कर मामले का पटाक्षेप कर लिया .बहरहाल बाड़मेर पुलिस की इस सकारात्मक कार्यप्रणाली की बाड़मेर जिले में सर्वत्र प्रशंसा हो रही हें ,पुलिस ने मामले को सख्ती से निपटा कर बाड़मेर वासियों के मन में पुलिस के प्रति विशवास पैदा किया .बाड़मेर पुलिस ने इस साल कई मौको पर बेहतरीन कार्य कर अपनी टीम क्षमता का परिचय दिया था ,इस बार गेंग रेप जैसे जघन्य अपराध में जिस तरह तत्परता बारात महज तीन दिन में चालान स्तर तक पहुंचाया वो ना केवल काबीले तारीफ हें अपितु देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के लिए प्रेरणा हें की वो बाड़मेर पुलिस से सखे की गेंग रेप के मामलो को कैसे निपटाया जाता हें ,

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी पहले भी बलात्कार मामले में संदिग्ध रह चुका

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी  पहले भी बलात्कार मामले में संदिग्ध रह चुका

बाड़मेर बाड़मेर में दो रोज पूर्व घटित गेंग रेप के तीसरे आरोपी को रविवार को बाड़मेर पुलिस ने शहर के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया .यह आरोपी पूर्व में भी बलात्कार के एक मामले में लिप्त हें .पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया की काण्ड के तीसरे आरोपी की दो दिन से पुलिस तलाश कर रही थी ,आज उसे शहर के एक इलाके से गिरफ्तार किया .उन्होंने बताया की तीसरे आरोपी सांवलाराम उर्फ़ शेराराम जाट निवासी मोखाब के खिलाफ शिव थाना में पूर्व में बलात्कार का एक मामला चल रहा हें ,उस मामले में इससे पूछताछ हुई थी .उन्होंने बताया की पुलिस विभाग ने रेप काण्ड मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे तत्परता से सुलझा दिया ,इस मामले के तीनो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हें ,आगामी दो दिनों में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायलय में पेश कर दिए जायेंगे ,यह पहला अवसर होगा जब किसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटे में चालन पेश होगा ,

विधायक को थमाई "स्कर्ट"

विधायक को थमाई "स्कर्ट"

अलवर। स्कूली छात्राओं के पहनावे पर बयान देकर फंसे शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल को गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शनिवार शाम उनके घर पहुंच स्कर्ट थमा दी और पूछा कि क्या स्कर्ट नहीं पहनने से दुष्कर्म रूक जाएंगे? विधायक ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश करते हुए विधायक ने उनसे माफी तो मांगी, लेकिन अपने बयान को भी सही ठहराया।

स्कूल-कॉलेज के काफी छात्र-छात्राएं और जनसंगठनों के लोग शनिवार शाम करीब छह बजे शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल के निवास के बाहर एकत्रित हुए। छात्र-छात्राओं ने विधायक सिंघल के बयान "स्कर्ट से बुरी नजर का शिकार होती हैं लड़कियां" के विरोध में उनके खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिया। ये देख विधायक सिंघल घर से बाहर निकले और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के बीच आकर अपनी बात कहने लगे, लेकिन छात्राओं के सवालों के आगे वे निरूत्तर होते दिखे। छात्राओं का कहना था कि क्या दुष्कर्म के सभी मामलों पीडिताएं स्कर्ट के कारण शिकार बनी। इसी दौरान एक छात्रा ने विधायक के हाथ में "स्कर्ट" थमा दी। विधायक काफी देर तक अपने बयान पर सफाई देते रहे, लेकिन प्रदर्शकारियों ने उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे।

माफी मांगी, बयान सही ठहराया
हंगामे के बीच विधायक सिंघल ने घर पर जमा छात्र-छात्राओं से माफी मांगी, लेकिन अपने बयानों को भी सही ठहराते रहे। इस दौरान विधायक और प्रदर्शकारियों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। करीब पौने घंटे प्रदर्शन के बाद छात्र-छात्राएं वहां से रवाना हो गए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अरावली विहार थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया जाब्ते के साथ मौके पर पहंुच गए। प्रदर्शकारियों में अनूप दायमा, कपिल अग्रवाल, कर्णव खत्री, कपिल शर्मा, गुंजन, प्रियंका, निहारिका व प्रिया सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और महिला संगठनों की प्रतिनिधि मौजूद रहीं।

मैं जनमानस के साथ
मैनें जो कहा उसके बारे मे बच्चों और अभिभावकों के सैकड़ों एसएमएस और फोन आए। लोगों ने मेरी बात से सहमति भी जताई है, लेकिन कुछ बच्चे और उनके साथ आए लोग गलत शाब्दिक अर्थ लगा निवास पर प्रदर्शन करने आए। प्रदर्शनकारियों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है। मैं जनमानस के साथ हूं। मामले में कांग्रेस राजनीति कर रही है।
बनवारीलाल सिंघल, शहर विधायक, अलवर।

शोक व संवेदना जताई
अपने जनप्रतिनिधि की गैर जिम्मेदार बयानबाजी से अलवर शनिवार को उद्वेलित रहा। शोक में लोगों ने पीडिता को मौन रख और मोमबत्तियां जला श्रद्धांजलि तो अर्पित कर दी, लेकिन विधायक बनवारीलाल सिंघल के बयान पर अपना गुस्सा रोक नहीं पाए। विभिन्न संगठनों ने सरकार से कड़े कानून की मांग की है।

बलात्‍कारियों को नपुंषक बनाना चाहती है कांग्रेस !



नई दिल्‍ली। दामिनी की मौत के बाद जहां दिल्‍ली समेत देशभर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन हो रहा है, वहीं अब कांग्रेस लग रहा है कि जाग गई है।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने के लिए एक सख्त ड्राफ्ट बिल की तैयारी में जुट गई है। यह ड्राफ्ट जस्टिस वर्मा कमिटी को सुझाव के तौर पर पेश किया जाएगा। ड्राफ्ट में कांग्रेस ने सुझाया गया है कि बलात्‍कारियों को केमिकल के माध्‍यम से नपुंषक बनाया जाए। ताकि भविष्‍य में कोई ऐसा घिनौना अपराध करने से पहले पचास बार सोचे। इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस चाहती है कि बलात्‍कारियों को कम से कम 30 साल की कैद हो। इस बिल को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हरी झंडी दे दी है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आगे झुकते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे. एस. वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है। जिसका काम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सुझा देना है। तीस दिन के अंदर कमिटी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

बलात्कारियो को फांसी देने की मांग को ले सोमवार को गृहमंत्री का पुतला फूंकेंगे

बलात्कारियो को फांसी देने की  मांग को ले सोमवार को गृहमंत्री का पुतला फूंकेंगे

बाड़मेर दामिनी की मौत के साथ ही गेंग रेप के आरोपियों को फांसी और दुष्कर्म के क़ानून में बदलाव की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स सोमवार को गृहमंत्री भारत सरकार का पुतला फूंकेंगे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की दामिनी की मौत ने देश को झकझोर के रख दिया ,देश के विभिन्न हिस्सों में दुष्कर्म की घटनाओ में निरंतर बढ़ोतरी हो रही हें .प्रतिदिन रेप केस के नए मामले सामने आ रहे हें ,दिल्ली रेप काण्ड के बाद देश के बदले माहौल का भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा जिसका कारन देश का लचीला क़ानून हें ,इस क़ानून को बदलने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा ,साथ ही दामिनी की मौत की जिम्मेदार कही ना कही केंद्र सरकार हें ,गृह मंत्री का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ,उन्होंने बताया की सोमवार को दोपहर दो बजे शिवसेना ,जागो पार्टी ,सहित विभिन संगठनो के सहयोग से रेली निकाली जायेगी तथा पुतला जलाया जाएगा .

सरहदी जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण में बेहतर उपलब्धियाँ



सरहदी जैसलमेर जिले में

अल्पसंख्यक कल्याण में बेहतर उपलब्धियाँ


- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी,

जैसलमेर

प्रदेश सरकार ने राजस्थान में अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से ऎतिहासिक आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने हाल के चार वर्ष में अल्पसंख्यक कल्याण की दिशा में अपूर्व उपलब्धियां हासिल कर ली हैं जिन्हें आजादी के बाद इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण, अपूर्व एवं ऎतिहासिक माना गया है।

राज्य सरकार ने पश्चिमी सरहद के जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिये कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिनका परिवेश में सुनहरा प्रभाव स्पष्ट नज़र आने लगा है। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पद सृजित कर इस जिले को तोहफा दिया गया है।

इस कार्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्रवृत्ति प्रदान करने, मदरसों के आधुनिकीकरण, स्वरोजगार के लिये ऋण प्रदान करने के लिये अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।

जिले में प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों को लक्ष्य के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिले में पंजीकृत 153 मदरसों में से 76 मदरसों में मिड-डे-मील के तहत अध्य्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क पोषाहार के साथ ही अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जा रही हैं।

राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत जिले में 75 मदरसों में 120 शिक्षा सहयोगी एवं 2 कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी की नियुक्ति की गई। इसमें से 32 मदरसों को कम्प्यूटरीकृत किया गया। इन मदरसों में 6 हजार 702 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। मदरसों के विकास के लिये एसपीक्युएम एवं ईडमी जैसी योजनाओं से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत 8 मदरसों को 19 लाख 95 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।

जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के 177 गरीब व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार संचालन करने के लिये एक करोड़ 54 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार 25आशार्थियों ने सीआईडीएस के द्वारा वॉयर इलेक्ट्रीशियन रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वर्ष 2012-13 में भी 49 बेरोजगार युवकों के रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं। जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 172 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है।

थार के युवाओं ने दी दामिनी को श्रदांजलि और लिया लड़ाई लड़ने का संकल्प



थार के युवाओं ने दी दामिनी को श्रदांजलि और लिया लड़ाई लड़ने का संकल्प


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली में 23-वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल छह लोगों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय गांधी चौक में मोमबत्ती जुलूस निकाला।तथा मृतक दामिनी को श्रदांजलि अर्पित की . पीड़ित लड़की की शनिवार तड़के सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई।

प्रदर्शन में शामिल ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के अलावा विभिन संगठनो से जुड़े लोग भी शामिल हुए .। ये सभी लोग गांधी चौक में एकत्रित हुए। इन लोगों ने तख्तियां ले रखीं थी, जिन पर भारत में बलात्कार के मामलों पर रोक लगाने संबंधी नारे लिखे थे। एक तख्ती पर लिखा था, बंद करो अत्याचार, सेव अवर सिस्टर्स।

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने भारत सरकार से बलात्कारियों के लिए कठोर सजा का प्रावधान करने की मांग की । इसके साथ ही इसमें यौन मामलों की समयबद्ध जांच और उनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की भी मांग की ।रविवार दोपहर बाड़मेर के जागरूक लोग गांधी चौक दामिनी को श्रदांजलि देने पहुंचे .श्रदांजलि देने वालो में चन्दन सिंह भाटी ,इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,अशोक सिंह राजपुरोहित ,हीर सिंह राजपुरोहित ,भगवान् आकोदा ,भगवानदास ठारवानी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,बसंत खत्री ,सुलतान सिंह रेडाना ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,नितेश दवे ,सवाई चावड़ा ,विक्रम सिंह तामलोर ,अदरीम खान रहूमा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,दलपत सिंह परमार ,छगन सिंह ,कल्पेश राठी ,रामदान चारण सहित कई लोगो ने शिरकत की .श्रदांजलि सभा के पश्चात युवाओं ने दुष्कर्म जैसे अपराधो के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया .

'दामिनी' की कहानी, उसके चाचा की जुबानी

लखनऊ। 23 वर्षीय छात्रा के जिंदगी की जंग हार जाने से जहां गांव ने अपनी लाडली को खो दिया, वहीं दूसरी ओर दो भाइयों ने अपनी ट्यूटर बहन से जुदा हो गई। ‘दामिनी’ अपने भाइयों की खुद ही ट्यूशन देती थी। भाइयों की गाइड बन चुकी दामिनी को हमेशा उनकी फिक्र रहती थी। उसके चाचा यह बताते हुए फफक-फफक कर रो पड़े। कुछ संभले और उनकी जुबान थम गई। आंख में आंसू और चेहरे पत्‍थर सा हो गया।

बलिया स्थित अपने गांव में दामिनी पांच साल पहले एक शादी में शरीक होने आई थी। इसके लिए उसने मेडिकल के दाखिले की तैयारी से बमुश्किल से थोड़ा वक्‍त निकाला था। वह चार दिन यहां रुकी थी। अब गांव के लोग उसका चेहरा नहीं देख पाएंगे। लोगों के पास उत्‍सव और दामिनी की धुंधली यादें बची हैं।

गम में डूबे उसके चाचा सिसकते हुए बताते हैं, “सामान्‍य तौर पर लड़कियों के ख्‍वाब पारिवारिक होते हैं, लेकिन भतीजी के दिमाग में एक ही बात थी, पढ़ाई। वह डॉक्‍टर बनना था। इसके लिए वह कुछ महीने के लिए देहरादून भी गई थी। वहां कड़ी मेहनत कर मेडिकल की तैयारी की और दाखिला पाकर खानदान का सिर ऊंचा कर दिया था। अब सिर्फ उसका इंटर्नशिप बचा था।”

उसके चाचा बताते हैं कि भतीजी बेहद शांत स्‍वभाव की थी। उसका कहना भी था कि “हमारे मां-बाप ने बहुत परिश्रम से पढ़ाया है।” उसकी तमन्‍ना थी, डॉक्‍टर बने और सबकी सेवा करे। उसकी मां हाउस वाइफ है और कभी भी तीनों संतानों में बेटी का फर्क नहीं किया।

25 साल पहले दामिनी के मां-पिता बलिया से दिल्‍ली आ गए थे। दामिनी का जन्‍म भी यहीं हुआ और आगे की पढ़ाई लिखाई भी। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और बेहद सामान्‍य सा उनका परिवार है। दा‍मिनी के चाचा 15 साल तक उसके साथ ही दिल्‍ली में रहे। उसके चाचा की एक ही बेटी है। वह बीए में पढ़ती है। दामिनी जब भी फोन पर बात कर अपनी चचेरी बहन को हमेशा साहस और उत्‍साह से उसे भर देती थी।


महिलाओं के सम्मान करने का लें संकल्प

भारत का युवा इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन कर रहा है। कानून जब बनेगा, तब बनेगा। महिलाओं के खिलाफ अपराध तब रूकेंगे जब हम उनकी दिल से इज्जत करेंगे। इस बार इसी संकल्प को करने का मौका है, हमारे महाअभियान से जुड़कर। हमारे इस महाअभियान से जुड़िए और संकल्प लीजिए कि मैं महिलाओँ का सम्मान करूंगा।

शीतलहर से ठहरा जनजीवन

शीतलहर से ठहरा जनजीवन

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में रविवार इस वर्ष का सबसे सर्द दिन रहा। तापमापी मे पारा गिरकर 5.9 डिग्री आ गया। कड़ाके की सर्दी और तेज हवाओं से समूचे जन जीवन में कंपकंपी छूट गई। थार में सर्दी का अहसास चौबीस घंटे पहले शुरू हो गया था। शुक्रवार शाम से सर्दी अपनी रंगत दिखाने लगी और रात होते-होते तेज हवाएं चलने लगी। रविवार अलसुबह जिले पर धुंध की चादर बिछ गई। सामान्य दिनों की अपेक्षा सुबह देरी से लोगों की दिनचर्या शुरू हुई। सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा चहल पहल कम दिखाई दी। जिले की सड़कों पर सुबह एवं शाम को यातायात कम रहा। शाम होते-होते सड़कों पर सन्नाटा सा छा गया। बाजार में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी जल्दी बंद हो गए।

बालोतरा . कड़ाके की शीतलहर के कारण रविवार को जनजीवन बुरी तरह से बेहाल नजर आया। ठण्डी हवाएं तीर की मानिंद चुभती रही। ठिठुरन से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। सूरज की तपिश भी शीतलहर से राहत नहीं दे पाई। ऎसे में लोगों को दिनभर गर्म कपड़े पहनकर रखने पड़े। रविवार को बिस्तर से बाहर झांकते ही मौसम का मिजाज बिगड़ा नजर आया। शीतलहर के कारण अधिकांश लोग दिन चढ़ने तक घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए। सुबह 11 बजे तक सड़को से रौनक गायब नजर आई। बाद में धीरे-धीरे चहल पहल बढ़ी। लेकिन शाम ढलने से पहले सड़कों व बाजार में फिर खामोशी छाने लगी। रात के समय व्यस्त सड़कों पर भी आवाजाही में बिल्कुल कमी रही। जगह-जगह लोग अलाव तापते देखे गए।

सेड़वा. सर्द हवा चलने से क्षेत्र में ग्रामीण जगह जगह पर दिन में भी अलाव तापते नजर आए। ठण्ड से रबी की फसल जीरे व इसबगोल में तो फायदा हुआ मगर अरण्डी की फसल पर पाले का असर पड़ा। सदराम की बेरी गांव में पाले से कई जगह अरण्डी की फसल जल गई। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष खेताराम शर्मा ने बताया कि खेतों में पाला पड़ने से अरण्डी की फसल पर प्रभाव पड़ा है।

चौहटन. समूचा उपखण्ड क्षेत्र पिछले दो दिन से शीत लहर की चपेट में है। ठंडी हवाओं के दौर ने समूचे क्षेत्र में कंपकंपी ला दी है। तेज ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़के सूनी होने लगी है। समूचे पश्चिमी मरूप्रदेश में शुक्रवार अलसुबह से तेज ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ, जो आज भी जारी रहा। पिछले दो दिनों से जारी इस शीतलहर ने समूचे क्षेत्र को कंपकंपा दिया है। तेज ठंड के कारण जहां एक ओर किसानों में खुशी व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर सर्दी, जुकाम और मौसमी बुखार का दौर भी शुरू हो गया है।

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

बाड़मेर। रावतसर के घोनरी नाडी गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने नवीन कानून लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 (जी)/6 जोड़ी है। इसमें आजीवन कारावास का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी मनोहर पुत्र मालाराम निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम निवासी खड़ीन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। इधर, न्यायाधीश के समक्ष नाबालिग के बयान कलमबद्ध करवाए गए। मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी सावलाराम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया हें .अगले बहतर घंटो में पुलिस मामले का चालन न्यायलय में पेश करने जा रही हें 
 

बाड़मेर मोबाईल बना जान का दुश्मन

मोबाईल बना जान का दुश्मन


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक युवक को मोबाईल के कारण जान गंवानी पडी .हुआ युनकी युवक मनीष कुमार उम्र बीस वर्ष रविवार दोपहर पौने एक बजे शास्त्री नगर स्थित रेल पटरियों पर पैदल चल रहा था .युवाक मोबाईल से इअर फोन कानो में लगा कर गाने सुनता हुआ .पटरियों पर चल रहा था इसी दौरान गडरा से बाड़मेर के लिए रेल आ गयी ,रेल चालाक ने युवक को पटरियों पर देख हॉर्न भी दिए मगर गाने सुनाने में व्यस्त युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया और रेल की चपेट में आ गया .बुरी तरह से घायल हुए युवक को राजकीय अस्पताल ले जाया गया .जन्हा बीच रास्ते उसने दम तोड़ दीया .--

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी गिरग्तार

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी  गिरफ्तार  

बाड़मेर बाड़मेर जिले के घोनरी नाडी की सरहद में दो रोज पूर्व हुए गेंग रेप काण्ड के तीसरे आरोपी को रवीवार को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधिशक राहुल बारहट ने बताया की रावतसर गाँव के समीप एक नाबालिग युवती के साथ दो रोज पूर्व हुए सामूहिक बलात्कार के तीसरे आरोपी को रविवार को गिराफ्तार कर लिया ,इससे पूर्व पुलिस ने काण्ड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था .पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीसरा आरोपी गिरफ्तार हो जाने के बाद अब पुलिस बाहातर घंटो में आरोप पत्र न्यायलय में दाखिल कर देगी ,स्पेसल टीम से मामले की जांच पूर्ण कर ली हें .तीसरे आरोपी सावलाराम निवासी मोखाब को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा ,इससे पूर्व दो आरोपियों नरेन्द्र सिंह और मनोहर लाल को रिमांड पर लिया हें ,उनसे पूछताछ चल रही हें

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

बेनजीर हत्याकांड की जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक करने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से गृह मंत्री रहमान मलिक को रोक दिया है।
पाकिस्तान के उर्दू अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘जरदारी ने बेनजीर की पांचवीं पुण्यतिथि पर गत गुरुवार को सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की आयोजित बैठक में मलिक को रिपोर्ट जारी करने से रोक दिया।’ अखबार ने कहा, ‘यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जरदारी और मलिक के बीच मतभेद बढ़े हुए हैं।’

जरदारी ने मलिक को निर्देश जारी किये कि वह पीपीपी की ओर से सिंध के गढ़ी खुदा बख्श स्थित भुट्टो परिवार के पारिवारिक कब्रगाह के बाहर आयोजित रैली से कुछ घंटा पहले रिपोर्ट को जारी नहीं करें। मलिक ने इससे पहले मीडिया को रिपोर्ट जारी करने के अपने इरादे से अवगत कराया था।

तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना



तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना


दामिनी का शव सिंगापूर से भारत के लिए 



बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प रेली रविवार को

बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प रेली रविवार को
बाड़मेर तेईस वषींय गैंग रेप पीडिता दामिनी के सिंगापुर के अस्पताल में निधन से बाड़मेर के लोग भी स्तब्ध हें ,दामिनी की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया ,ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को गांधी चौक में दामिनी को श्रदांजलि देंगे तथा आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गेंग रेप पीडिता को न्याय दिलाने का प्रयास पूरा देश कर रहा था इसी बीच दामिनी की मौत ने दुष्कर्म जैसे अपराधो पर कई प्रश्न छोड़ दिए ,ग्रुप फॉर पीपुल्स दामिनी को श्रदांजलि देने रविवार दोपहर बारह बजे एकत्रित होंगे ,ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ने बताया की रविवार को दामिनी को श्रदांजलि के बाद संकल्प रैली गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाली जायेगी ,रेल्ली में आरोपियों को मृत्युदंड ,देने तथा बलात्कार मामलो में सज़ा के क़ानून में बदलाव की मांग का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को सौंपा जाएगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने बाड़मेर की जनता विशेषकर छात्र छात्राव ,महिलाओ से अपील की हें की गांधी चौक पहुँच दामिनी को शरादांजलि दे तथा दुष्कर्म जैसे अपराधो के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प ले .श्रदांजलि सभा के बाद संकल्प रैली में ग्रुप के कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी बाँध चलेंगे .

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरें


रात दस बजे बाद नहीं हो सकेगा ध्वनि प्रसारण यंत्राों का उपयोग

जैसलमेर, 29 दिसम्बर/राज्य सरकार एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वर्तमान में ध्वनि प्रसारण यंत्राों के निर्धारित समयावधि के दौरान इनके उपयोग करने को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशानुसार डी.जे., लाउड स्पीकर आदि के रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपयोग पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।

प्रातः 6 से रात 10 तक की अवधि में उपयोग के लिए भी लेनी होगी अनुमति

उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ ने बताया कि इस सम्बन्ध में ध्वनि प्रसारण यंत्राों के प्रातः 6 से रात्रि दस बजे तक की अवधि में भी प्रयोग नियमानुसार करने के लिए कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर से अनुमति प्राप्त करने उपरांत ही उपयोग कर सकेगा एवं साथ ही इसका उपयोग अत्यंत धीमी गति से प्रसारण के भी निर्देश जारी किए गये हैं ताकि रोगी व्यक्तियों को ध्वनि प्रसारण यंत्राों के तेज प्रसारण से अन्य किसी को कोई तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि विशेषकर पर्यटन स्थलों पर यह देखने में आया है और इन स्थलों पर इस प्रकार की सख्त पाबंदी की नितान्त आवश्यकता है।

जैन्थ ने बताया कि इस पाबंदी का उल्लघंन करने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ध्वनि प्रसारणकर्ता के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसमें किसी द्वारा कोताही बरतने पर संबंधित थानाधिकारी को जिम्मेदार ठहराने के निर्देश हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में विशेष कर पर्यटन प्रमुख स्थलों सम व खुहड़ी के लहरदार मखमली रेत के टीलों पर बिना अनुमति ध्वनि प्रसारण यंत्राों का उपयोग लिया जा रहा है जो कानूनन अनुचित है और यह एक गंभीर मामला है। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा इसकी आवश्यक रोकथाम किये जाने के सख्त निर्देश प्रदान किए गये हैं।

संबंधित थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनेअपने क्षेत्रा में यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति के कोई भी ध्वनि प्रसारण यंत्रा यथा डी.जे., लाउडस्पीकर आदि का उपयोग नहीं करें तथा न ही ध्वनि प्रदूषण पैदा करें। इसके लिए संबंधित थानाधिकारीगण को कहा गया है कि पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इसे गंभीरता से लेते हुए इस ओर विशेष ध्यान दें ताकि पाबंदी को पूरी तरह अमल में लाया जा सके।

--000---

युवा विकास गतिविधियों का व्यापकता करें संचालन धानका

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया


जैसलमेर, 28 दिसंबर/अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के माध्यम से युवा चेतना के विस्तार तथा जैसलमेर जिले में व्यापक लोक जागरण एवं युवाओं के समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों के नियमित संचालन पर जोर दिया है और कहा है कि समयबद्ध योजना के अनुरूप वर्ष भर प्रभावी गतिविधियों का संचालन किया जाना चाहिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने केन्द्र की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी धन्नाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, हरिवल्लभ गोपा, रागाराम, जयसिंह आदि उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने केन्द्र से संबंधित युवा विकास की सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचारप्रसार करने और विभिन्न विभागों की आईईसी एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

--000--

कुलधरा एवं खाभा की सुरक्षा में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

जैसलमेर, 28 दिसंबर/जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कुलधरा और खाभा में हो रही सामानों की चोरियों की रोकथाम के लिए दोनों ही स्थलों पर पर्यटक सहायता बल के पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इससे इन स्थलों की सुरक्षा को सम्बल प्राप्त होगा।

--000---

सौर ऊर्जा अनुदान के लिए 29 किसानों का चयन

जैसलमेर, 29 दिसंबर/कृषि विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू सौर ऊॅर्जा मिशन के तहत सौर ऊर्जा के लिए गत वर्ष के शेष एवं इस वर्ष प्राप्त आवेदन पत्राों की लाटरी निकाल कर 29 किसानों का चयन किया गया है जिन्हें इस वर्ष सौर ऊर्जा हेतु अनुदान दिया जावेगा।

उप निदेशककृषि टी.क.े जोशी ने बताया कि चयनित कृषकों की सूची कृषि विभाग के कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। इन कृषकों की वरीयता निर्धारित करने के उपरान्त कृषको से 7 जनवरी तक उद्यान विभाग द्वारा अनुमोदित कम्पनी का कोटेशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। सात जनवरी तक कोटेशन प्रस्तुत नहीं करने पर कृषकों की वरीयता समाप्त कर अगले कृषक को प्राथमिकता दी जायेगी।

--000---

जिले भर की पशु हौदियों की जांच कराकर उपयोग में लाने के निर्देश

मूक पशुओं के लिए जिला कलक्टर ने की ठोस पहल, एक सप्ताह में प्रबंध पूरे करें

जैसलमेर, 29 दिसंबर/मूक पशुओं के लिए पीने के पानी का माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक पहल करते हुए हौदियों की वर्तमान स्थिति की पूरी जांच करने और इन हौदियों का पूरापूरा उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इस बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को व्यापक दिशानिर्देश दिए हैं। इनमें कहा गया है कि जैसलमेर जिले में ग्रामीण क्षेत्राों में पशुओं के पानी पीने की हौदियां पर्याप्त संख्या में निर्मित हैं, किन्तु उनका रखरखाव ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। और इस कारण से संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद पशु पालकों को पशुओं को पानी पिलाने के लिये कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि इस स्थिति को देखते हुए जिले में निर्मित पशुओं के पानी पीने की समस्त हौदियों की जाँच करवाकर उनका उचित संधारण एवं पानी से भरा होना सुनिश्चित हयि जाए और इसके लिए जलदाय विभाग के सभी स्तरों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को सख्ती से पाबंद किया जाए।

जिला कलक्टर ने यह भी आदेश दिया है कि विभागीय अधिकारी क्षेत्रा भ्रमण के समय इस बिन्दु की जरूर जाँच करें कि पशु हौदी वर्तमान में किस हालत में है। इससे संबंधित टिप्पणी भी निरीक्षण प्रतिवेदन में अनिवार्य रूप से अंकित की जानी चाहिए।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, तत्काल उसके निराकरण के उपाय सुनिश्चित करें। हौदियों की स्थिति एवं उपयोगिता रिपोर्ट से जिला प्रशासन को भी एक सप्ताह की अवधि में अवगत कराने को कहा गया है।

बाड़मेर गेंग रेप पीडिता के बयांन न्यायलय में कलामबध हुए

बाड़मेर गेंग रेप पीडिता के बयांन  न्यायलय में कलामबध हुए 
आरोपी तीन दिन के रिमांड पर 
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को सरहद धोनरी नाड़ी, रावतसर में एक नाबालिंग के साथ अभियुक्तगण मनोहर पुत्र मालाराम जाट निवासी कपूरड़ी, नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाट निवासी खड़ीन एवं एक अन्य द्वारा किये गये दुष्कर्म के तीनों आरोपियों में से दो आरोपियो मनोहर एवं नरेन्द्र को पुलिस ने घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया था जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश करके तीन दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड लिया गया है तथा पिड़िता के धारा 164 जा.फौ. के बयान न्यायालय में आज लेखबद्ध करवा दिये गये है। दोनो अभियुक्तो को 01 जनवरी 2013 को पुनः न्यायालय में पेश किये जायेगें। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण में एक नवीन कानून ॔॔ लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012॔॔(दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012) की धारा 5(जी)/6 का अपराध भी जोड़ा गया है जिसमें अपराधीयों को आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। तीसरे अभियुक्त की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय 

पुलिस ने छः वर्ष से बिछडा मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिवार से मिलाया
 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने मानवीय संवेदना  परिचय देते हुए   एक मानसिक विमंदित व्यक्ति को छः   साल बाद उसके परजनो से मिलाया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि  पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में किशोरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गश्त गॉव खुहडी में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति मिला। जिसको पुछताछ की गई। तो उसने जगदीश खटीक पुत्र गोकूलचंद जाति खटिक उम्र 50 निवासी रोलिया पुलिस थाना कपासन होना पाया। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कपासन से सम्पर्क कर विक्षिप्त व्यक्ति के वारिशानो से सम्पर्क किया गया तो वारिशानो बताया कि उक्त व्यक्ति गत 6 साल से मानसिक विक्षिप्त होने से घर से लापता है जिसको हमारे द्वारा भारत के कोने से कोने में जाकर तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला। आज उक्त व्यक्ति जैसलमेर पुलिस को हमारा गुमशुदा परिवार का सदस्य मिला। जिस पर उक्त व्यक्ति को उसके परिवार वालो को सोपा गया। परिवार के सदस्यों ने जैसलमेर पुलिस को आभार व्यक्त किया। 

लपका गिरी करते 02 लपके गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना जैसलमेर क्षैत्र में दिनांक 28.12.12 को दोैराने रात्रि कालीन नाकाबंदी नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता द्वारा पर्यटको को परेशान व तंग करते दो लपके रतन पुत्र हबीब खां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छत्रैल व अबु खां पुत्र जीवण खां जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि0 छत्रैल को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। 







नव वर्ष आयोजनों में हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर


नव वर्ष आयोजनों में हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर 

काननू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ममता राहुल
जैसलमेर शहर में नव वर्ष आयोजनों के अंतर्गत हुड़दंग करने वालों, शराब पीकर या तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने इस सबंध में जिले के अति0 पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा एवं जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नव वर्ष खुशी और उल्लास से मनाया जाए। इसकी आड़ में ऐसा कोईर कार्य नहीं किया जाए जिससे दूसरों को परेशानी हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नव वर्ष की आड़ में शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने, उत्पात मचाने, हुड़दंग करने या किसी के साथ छेड़खानी करने की घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रात्रि 10 बजे के बाद तेज ध्वनि संबंधित न्यायालय आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि कानून की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष पर होटल, मोटल्स, रेस्टारेंट पर शाम के वक्त होने वाली हलचल पर भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त चुस्तदुरस्त हो। स्थान विशेष पर किसी भी तरह की बदमाशी, गुण्डागर्दी होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों से काली फिल्म त्वरित उतरवायी जाए। यह कानूनन अपराध है। उन्होंने होटलों, विश्रामगृहों में बगैर पहचान पत्र के नहीं रूकने देने के निर्देशों की पालना सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने साथ ही यह भी निर्देश दिए कि होटलों, विश्रामगृहों में जो व्यक्ति रूकने के लिए आए, उनकी आई.डी. का रिकॉर्ड आवश्यक रूप से रखा जाए। 

पुलिस अधीक्षक ने आम जन की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वो ंके विरूद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने होटलों, क्लबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नव वर्ष के आयोजन नियमानुसार स्वीकृति पश्चात ही किए जाने को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नव वर्ष पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने को गंभीरता से लिए जाने पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने पर्यटन सीजन के इस समय में जैसलमेर आने वाले पर्यटकों कीे सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने तथा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष गश्त की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी उत्पीड़न एवं अत्याचार मामलों में संवेदनशील होकर कार्य करने के भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं से छेड़डाड़, बदसलुकी की किसी भी शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस कर्मी स्वयं मौके पर जाए और मामले की अपने स्तर पर पड़ताल करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी इस तरह से कार्य करे कि शहर में महिलाओं में सुरक्षा की भावना जाए।