शनिवार, 29 दिसंबर 2012

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय 

पुलिस ने छः वर्ष से बिछडा मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिवार से मिलाया
 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने मानवीय संवेदना  परिचय देते हुए   एक मानसिक विमंदित व्यक्ति को छः   साल बाद उसके परजनो से मिलाया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि  पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में किशोरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गश्त गॉव खुहडी में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति मिला। जिसको पुछताछ की गई। तो उसने जगदीश खटीक पुत्र गोकूलचंद जाति खटिक उम्र 50 निवासी रोलिया पुलिस थाना कपासन होना पाया। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कपासन से सम्पर्क कर विक्षिप्त व्यक्ति के वारिशानो से सम्पर्क किया गया तो वारिशानो बताया कि उक्त व्यक्ति गत 6 साल से मानसिक विक्षिप्त होने से घर से लापता है जिसको हमारे द्वारा भारत के कोने से कोने में जाकर तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला। आज उक्त व्यक्ति जैसलमेर पुलिस को हमारा गुमशुदा परिवार का सदस्य मिला। जिस पर उक्त व्यक्ति को उसके परिवार वालो को सोपा गया। परिवार के सदस्यों ने जैसलमेर पुलिस को आभार व्यक्त किया। 

लपका गिरी करते 02 लपके गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना जैसलमेर क्षैत्र में दिनांक 28.12.12 को दोैराने रात्रि कालीन नाकाबंदी नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता द्वारा पर्यटको को परेशान व तंग करते दो लपके रतन पुत्र हबीब खां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छत्रैल व अबु खां पुत्र जीवण खां जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि0 छत्रैल को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें