मंगलवार, 2 अक्तूबर 2012

कन्हैया लाल बैरवा बनेंगे नए डीजीपी!

कन्हैया लाल बैरवा बनेंगे नए डीजीपी!

जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीना का दिल्ली जाना लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक,मीना के सीआरपीएफ के नये महानिदेशक बनने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के नये डीजी से संबंधित फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय पहंुच गई है, जिसमें हरीशचंद्र मीना का नाम सबसे ऊपर है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक के विजय कुमार का कार्यकाल गत 30 सितंबर को समाप्त हो गया है और इनको एक्सटेंशन भी नहीं मिल पाया है।

इधर, मीना के दिल्ली जाने की संभावना के प्रबल हो जाने के साथ ही राजस्थान में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस डीजी के लिए गोटियां बैठानी शुरू कर दी हैं। डीजी (होमगार्ड) कन्हैया लाल बैरवा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह के भीतर ही सीआरपीएफ के नये महानिदेशक की घोष्ाणा कर दी जाएगी।

वरिष्ठता में भारद्वाज
हालांकि, जानकारों की मानें, तो मीना के दिल्ली जाने के बाद राजस्थान में तैनात आईपीएस अधिकारियों में वैसे तो जेल के महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज सबसे वरिष्ठ बताए गए हैं लेकिन इनके परिवार की भाजपा मे पैठ के चलते इनके नाम पर संशय की तलवार लटकी हुई है। इसके बाद डीजी होमगार्ड कन्हैया लाल और राजसीको के चैयरमैन भास्कर चटर्जी का नाम आता है। सूत्रों का कहना है कि भास्कर चटर्जी की फील्ड पोस्टिंग काफी कम रही है, यही बात उनकी पोस्टिंग के आड़े आ रही है। इन हालात को देखते हुए बैरवा के नये डीजी बनने की सबसे ज्यादा संभावना बताई जा रही है।

मीना का नाम सबसे ऊपर
सीआरपीएफ के नये महानिदेशक के मामले में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीना का नाम सबसे ऊपर बताया गया है।

breaking news...बाड़मेर चालीस लाख की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर चालीस लाख की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चालीस लाख की अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सोमवार देर रात्री को गुडामालानी थाना पुलिस ने हरयाणा निर्मित गुजरात जा रहे ट्रैक से लगभग एक हज़ार कार्टन अंग्रेजी शराब के बरामद करने में सफलता हासिल की ,उन्होंने बताया की गुदा थानाधिकार गौरव उम्रावत के नेतृत्व में गुजरात की और जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमे हरियाणा निर्मित शराब भरी मिली ,पुलिस ने शराब और ट्रक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हें

वन्य जीवो का सरंक्षण जागरूकता से संभव ...विनीता सिंह




ठेकेदार को मिल रही थी बदनामी की धमकियां, कर लिया सुसाइड


ठेकेदार को मिल रही थी बदनामी की धमकियां, कर लिया सुसाइड


परबतसरबागोट निवासी रेलवे के एक ठेकेदार ने सोमवार तड़के परबतसर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मिले सुसाइड नोट के आधार पर खुलासा हुआ कि कुछ लोग इस ठेकेदार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे और बदनाम करने की धमकियां लंबे समय से दी जा रही थी। इस वजह से ठेकेदार ने अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम उठाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परबतसर थानाधिकारी राजू राम ज्याणी ने बताया कि बागोट निवासी रेलवे ठेकेदार पदमाराम (40)पुत्र भीयांराम मेघवाल का शव सोमवार को सुबह करीब पांच बजे बाद परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया। सुसाइड करने वाले पदमाराम की जेब में उसके ही लेटर पेड पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला।

परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर लटका मिला ठेकेदार का शव, एक दर्जन लोगों ने किया था परेशान, सुसाइड नोट में मिले नामों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सहन नहीं कर सका बदनामी की धमकियां 
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में पदमाराम ने एसपी के नाम यह लिखकर छोड़ा कि बागोट ग्राम के शोकत, पिका उर्फ सन्नी, सुनील तीनों भाइयों से उसका एक साल पहले झगड़ा हुआ था। तीनों ने उसे जान से मारने व पदमाराम की लड़की की इज्जत खराब करने की धमकियां दी थी। सुसाइड नोट में पदमाराम ने यह भी लिखा कि शोकत, पिका, सन्नी उर्फ सुनील लुहार पुत्र भंवरुदीन लुहार, दुर्गा साद पुत्र कन्हैयालाल साद, भीयांराम पुत्र झूमर राम साद, घनश्याम पुत्र भंवरलाल साद, तीन औरतें तिजुड़ी पत्नी देवाराम, नौरती पत्नी बंशीलाल मेघवाल व उसकी लड़की ने मिलकर पदमाराम का जीना हराम कर दिया।


रोज मरने से तो ये मौत अच्छी
पदमाराम ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता। जब वह घर से बाहर निकलता तो ये लोग उसकी पुत्री को बदनाम करने व उठाकर ले जाने की धमकियां देते। पदमाराम कहीं बाहर होता तो तिजुड़ी व अन्य औरतें फोन करके कुछ लोगों को बुलाती व पदमाराम की बेटी के बारे में गलत बातें कही जाती। सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया कि बदनाम करने की योजना का मास्टर माइंड अमरू दीन व उसकी पत्नी है।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां


आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों को रोका तो विवाद बढ़ा

जालोर जिले के प्रभारी मंत्री आमीन खां के जालोर प्रवास के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर उनसे मिलने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों पर सोमवार दोपहर को पुलिस ने लाठियां भांजी। जानकारी के अनुसार विद्यार्थी अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरने के दौरान कलेक्ट्रेट आए प्रभारी मंत्री आमीन खां से मिलना चाहते थे, लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों ने विरोध जताया और मंत्री से मिलने की मांग की।

पुलिस ने उन्हें पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी मित्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियों से बल प्रयोग किया और उन्हें खदेड़ दिया। जिससे कुछ विद्यार्थी मित्र घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक तकरार भी चली। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सीआई मांगीलाल की मौजूदगी में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

विद्यार्थी मित्रों से मिले प्रभारी मंत्री

कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक नोक झोक चली। इधर, जिला स्तरीय बैठक के दौरान बाद प्रभारी मंत्री खान विद्यार्थी मित्रों से मिले। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने ज्ञापन सौंपा।



जिसमें विद्यार्थी मित्रों को यथावत रखने और घायल हुए विद्यार्थी मित्रों का उपचार करवाने की मांग की गई। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने तय किया कि 11 अक्टूबर को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सांचौर से मालाराम, बागोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नरपतदान चारण, ईश्वरसिंह, मालमसिंह, जीयाराम, खेताराम व शैतानसिंह समेत कई जने मौजूद थे।

लाठी चार्ज की निंदा

जालोर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जालोर ने विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सांचौर. इसी प्रकार राजस्थान कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रतिनिधि सोनाराम विश्नोई ने भी विद्यार्थी मित्रों पर बल प्रयोग की निंदा की है। साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करने की मांग की है।

पांच विद्यार्थी मित्र हुए घायल

पुलिस के बल प्रयोग से विद्यार्थी मित्र विक्रमसिंह जोधा, आम्बाराम, मदनसिंह, बालाराम, जीयाराम को चोटें लगी। घटना के दौरान पुलिस ने जिलाध्यक्ष रघुनाथ कड़वासरा को भी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में डाल दिया, लेकिन विद्यार्थी मित्रों के आक्रोश के चलते उसे पुन: लौटाना पड़ा। जिसके बाद विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

जालोर. मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों को सोमवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से लाठियां भांजकर

खदेड़ा। पुलिस को डर था कि कहीं मंत्री के सामने कोई अवांछित घटना न हो जाए। इसीलिए पुलिस ने अचानक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। लाठीचार्ज में पांच विद्यार्थी मित्र घायल हो गए।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्र प्रभारी मंत्री को बताना चाहते थे अपनी समस्याएं

३) पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मुर्गा बनने के साथ ही कुछ विद्यार्थी मित्र कलेक्ट्रेट के मु य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर लेट गए।










हादसे में छात्र की मौत से बवाल




हादसे में छात्र की मौत से बवाल
बायतु उपखंड मुख्यालय से लीलाला जाने वाली सड़क पर सावलोणी सारणों की ढाणी के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इधर, सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव व प्रधान सिमरथाराम मौके पर पहुंचे ओर विद्यार्थियों से समझाइश कर जाम हटाया। क्षेत्र के सावलोणी सारणों की ढाणी के पास हाइवे पर जा रहे छात्र दुर्गाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के विद्यार्थी सड़क पर आ गए। आक्रोशित छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग न. 112 पर जाम लगा दिया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज: बायतु थाने में बस चालक रामलाल पुत्र गोमाराम जाट निवासी लीलाला के खिलाफ तेज गति से बस चलाकर छात्र को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएचओ के पोते की मौत पर अस्पताल में हंगामा


सीएमएचओ के पोते की मौत पर अस्पताल में हंगामा


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी की पुत्रवधु नीरू सोनी के प्रसव के दौरान जन्मे बच्चे की यहां राजकीय अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा हुआ। परिजनों ने बच्चे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से होने का आरोप लगाया है।

प्रसूता के भाई भुवनेश सोनी ने बताया कि वह बहन नीरू पत्नी पंकज सोनी को सुबह 11 बजे अस्पताल लाया था। उसको भर्ती कर डॉ. जगराम मीणा ने चैकअप किया तो नोर्मल डिलेवरी होने की बात कही। डॉक्टर शाम तक यही कहते रहे कि गर्भवती की नोर्मल डिलेवरी हो जाएगी। शाम को बहन को लेबर रूम में ले जाया गया। तब डॉ. वंदना जैन प्रसव करवाने के लिए अंदर गई। कुछ देर बाद डॉ. जैन लेबर रूम से भागती हुईं बाहर निकलीं। तब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने किसी को कुछ भी जवाब नहीं दिया। कुछ ही देर में स्टाफ से सूचना मिली कि जो बच्चा जन्मा है उसकी मौत हो गई, जबकि डिलेवरी के आधा घंटा पहले तक डॉक्टर यहीं कहते रहे कि बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, महिला का प्रसव होने के बाद लेबर रूम से भागीं डॉक्टर

सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

गौरव गोयल को संभागीय आयुक्त का कार्यभार



गौरव गोयल को संभागीय आयुक्त का कार्यभार



बाड़मेर जोधपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर गौरव गोयल को आज राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त का कार्यभार सौंपा ,हें कार्मिक विभाग प्रमुख सुदर्शन सेठी ने आज शाम आदेश जारी कर गौरव गोयल को जिला कलेक्टर के साथ संभागीय आयुक्त का कार्यभार दिया .गौरव गोयल इससे पहले बाड़मेर कलेक्टर ,भरतपुर कलेक्टर रह चुके हें गोयल भरतपुर संभागीय आयुक्त का काम भी देख रहे थे

भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों के साथ रहेंगी लड़कियां



 
बाड़मेर  दो दिन जवानों के साथ कार्यक्रम के तहत अब राजस्थान की साहसिक लड़कियां भारतीय जवानों के साथ रहेगी।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से राज्य की 105 गाइड व रेंजर्स4 और 5 अक्टूबर को मुनाबाव बाड़मेर में कैम्प करेंगी। संगठन की संयुक्त राज्य सचिव वंदना बरडिय़ा ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक संभाग से 15 रेंजर्स व गाइड्स 4 अक्टूबर को सुबह बाड़मेर पहुंचेंगी। इसके बाद सातों संभागों के इस दल को दोपहर बजे स्टेट कमिश्नर (गाइड) डॉ. वीणा प्रधान हरी झण्डी दिखा कर सीमावर्ती क्षेत्र की ओर रवाना करेंगी। दोपहर में रेंजर गाइड्स सीमा पर जवानों के बीच पहुंच कर दिनचर्या का अध्ययन करेंगी। भारत-पाक सीमा का भ्रमण करेंगी।



रात्रि में सभी मुनाबाव पहुंच कर कैम्प फायर में भाग लेगी।दूसरे दिन सुबह दल के सभी सदस्य पुन: सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जवानों का मनोबल बढ़ाएगी।शाम को दल की सदस्य वापस बाड़मेर लौट कर अपने-अपने स्थानों की ओर प्रस्थान करेंगी। राज्य सचिव डॉ. एस. आर. जैन ने बताया इस विजिट से उद्देश्य लड़कियों को साहसिक गतिविधियों से सामना करना है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी राजस्थान से 103 रोवर्स व स्काउट्स ने जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर "दो दिन जवानों के संग" गुजारे थे।