बुधवार, 1 अगस्त 2012

लड़की भागने सहित कई मामले दर्ज

लड़की भगाने  सहित कई मामले दर्ज

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्नथाना क्षेत्रो में घटित आधा दर्जन मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की किसनाराम पुत्र सोनाराम विश्नोई नि. नया कुंआ ने मुलजिम मोहनलाल पुत्र मोबताराम विश्नोई नि. नया कुंआ वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। हमलाखां पुत्र रहमतुलाखां मुसलमान नि. समो की ़ाणी ने मुलजिम लतीफ पुत्र दायम मुसलमान नि. समो की ़ाणी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हुकमाराम पुत्र सुखराम जाट नि. शहर ने मुलजिम किस्तुराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. पोशाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की नाबालिंग पुत्री मीरो उम्र 17 साल को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर सांगाराम पुत्र सोनाराम सुथार नि. केशुम्बला चारणान ने मुलजिम सवाईसिंह पुत्र नाथुसिंह राजपूत नि. केशुम्बला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की भतीजी का रास्ता रोककर धका देकर नीचे गिराना, कपड़े फाड़कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ो पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं बिहारीलाल पुत्र किशनलाल दर्जी नि. हड़वेचा ने मुलजिम नरपतदान पुत्र भूरदान चारण नि. हड़वेचा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान में घुसकर मुस्तगीस के भतीज अशोक का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

राजस्थान सुनवाई का अघिकार अधिनियम 2012 लागू


बाडमेर, 1 अगस्त। प्रदो में बुधवार से राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 लागू हो गया है। अधिनियम के तहत आम आदमी की समस्याओं तथा अभाव अभियोगों पर उनके अपने क्षेत्र में ही एक निचत समय सीमा में सुनवाई हो सकेगी।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारन्टी अधिनियम के तहत भामिल 18 विभागों की 153 सेवाओं की पूरकता के रूप में दो में पहल करते हुए राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 को राज्य में एक अगस्त से लागू किया गया है। इसके तहत राज्य एवं केन्द्र की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन का लाभ प्राप्त करने में आमजन की कठिनाईयों का निस्तारण, समय लगने वाली प्रकि्रया को सुगम करने हेतु निर्धारित सुगम केन्द्रों से मदद तथा जवाबदेही के साथ निस्तारण की समयबद्ध व्यवस्था होगी।

उन्होने बताया कि अधिनियम के तहत जन िकायत/परिवादों पर 15 दिवस में सुनवाई की अनिवार्यता, िकायतकर्ता के निवास स्थान के निकटतम स्थान पर सुनवाई की व्यवस्था, ग्राम पंचायत, तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारियों की नियुक्ति, जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर,संबंधित विभाग के जिला अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त नगर परिशद की लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्ति, जिला कलेक्टर, रीजनल अधिकारी, मेयर, अध्यक्ष नगर परिशद/नगर पालिका की अपीलीय अधिकारी के रूप में नियुक्ति, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर गठित जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों की उप समितियों को द्वितीय अपील सुनने का अधिकार तथा प्रथम अपील पर निर्णय हेतु 21 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि आवेदन पत्र एवं अपीलीय ज्ञापनों पर कोई भाुल्क देय नहीं होगा। कोई व्यक्ति जो अधिनियम के अधीन सुनवाई चाहता है, प्ररूप 1 में या सादे कागज पर परिवादी का नाम और पता और परिवाद की विश्टियों विनिर्दिश्ट करते हुए लोक सुनवाई अधिकारी को परिवाद प्रस्तुत करेगा। परिवाद लोक सुनवाई अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी या केन्द्र के प्रभारी के द्वारा प्राप्त किया जायेगा। लोक सुनवाई अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति या केन्द्र उस व्यक्ति को, जो परिवाद फाइल करना चाहता है, प्ररूप 1 उपलब्ध करायेगा और प्ररूप 1 को भरने में या यथास्थिति सादा कागज पर परिवाद करने में उसकी सहायता करेगा। परिवाद की प्राप्ति पर प्रत्येक परिवाद पर लोक सुनवाई अधिकारी या उस व्यक्ति द्वारा जो परिवाद प्राप्त करता है, एक विश्ट रजिस्ट्रीकरण संख्याक दिया जाएगा और ऐसा विश्ट रजिस्ट्रीकरण संख्यांक सभी स्तरों पर अर्थात परिवाद की सुनवाई, प्रथम अपील, द्वितीय अपील और पुनरीक्षण में प्रयुक्त किया जाएगा।

उन्होने बताया कि िकायत/परिवाद पर लिये गये निर्णय की ससूचना 7 दिवस में देने की अनिवार्यता तथा नियम 5 के द्वारा परिवाद संबंधित नहीं होने पर संबंधित लोक सुनवाई अधिकारी को परिवाद अन्तरण करने की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि समय पर सुनवाई नहीं होने या निर्णय से संतुश्ट नहीं होने पर 30 दिवस दिवस में द्वितीय अपील की व्यवस्था तथा धारा 7 में द्वितीय अपील प्राधिकारी को 500 रूपये से 5000 रूपये तक भास्ति अधिरोपित करने की भाक्तियां दी गई है।


भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास 5 को

विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा

बाडमेर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई बजट घोशणा 201213 की पालना में जिला परिशद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 5050 लाख रूपये की राि से निर्मित होने वाले भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी द्वारा 5 अगस्त को किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में समारोह के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि इसी कडी में आदार स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी जन प्रतिनिधियों को आमन्ति्रत किया गया है। संबंधित विकास अधिकारियों को आमन्त्रण पत्र वितरित करने के निर्दो दिए गए है।

जिला कलेक्टर ने समारोह के दौरान संबंधित अधिकारियों को मंच एवं टेन्ट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने गर्मी के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समारोह के दौरान भाीतल पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने को कहा। उन्होने समारोह स्थल पर बजट घोशणाओं एवं राज्य सरकार की रीति नीति, जन हित की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के संबंध में प्रदार्नी के आयोजन के निर्दो दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी िव नखतदान बारहठ, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 1 अगस्त। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 2 अगस्त को जोधपुर से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 3 तथा 4 अगस्त को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। चौधरी 5 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे बाडमेर में भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास करेंगे तथा बाडमेर से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगे तथा जैसलमेर में भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास करेंगे। वे इसी दिन सायं 5.00 बजे जैसलमेर मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम हेतु गठित जिला प्रथम स्तरीय बैठक लेने के बाद रात्रि 11.30 बजे बाडमेर पहुंच रात्री विश्राम करेंगे। इसके पचात वे 6 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

गुब्बाखाईवाल करते एक गिरफतार


गुब्बाखाईवाल करते एक  गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर शंकरलाल पुत्र बामनाराम मेघवाल नि0 गडरा रोड हाल ब्बि पाडा जैसलमेर को अम्बेडकर पार्क के पास अंक लगाकर पर्चियॉ काटकर पैसे प्राप्त कर एक को लाभ एवं एक को हानि पहूॅचाने की नियम से गुब्बाखाई करते हुए गिरफतार किया गया।

रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का अभियान शुरू

रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का अभियान शुरू

जैसलमेर विश्व विख्यात रामदेवरा मेला में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाने एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा हुकमिंसह उनि को निर्देश दिये जाकर दिनांक 30.07.2012 से रामदेवरा मेले के दौरान ओवर लोडिंग वाहन, समता से अधिक सवारी भरने वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको, तेजगति से चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा को निर्देश दिये गये कि रामदेवरा मेले के दौरान रामदेवरा गॉव में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाकर रखे तथा ओवर लोडिंग वाहन, समता से अधिक सवारी भरने वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको, तेजगति से चलाने वाले चालको के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में ली जावे।
इसके साथ’साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने मेले में आने वाले समस्त मेलार्थियों से अपील की है कि वह पुलिस द्वारा रामदेवरा मेला में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे, क्योकि पुलिस द्वारा बनाई जा रही व्यवस्था जनता के हित में है तथा जनता की भलाई के लिए है। इसलिए जनता भी उक्त व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। --

कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद राजपासा में निरूद्ध

कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद राजपासा में निरूद्ध

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई के प्रयासो से जिले में समाज विरोधी गतिविधियॉ व सरकारी सम्पति चोरी करने के आरोपो में लिप्त कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी गोमट जिला जैसलमेर को राजस्थान समाज विरोधी कि्रयाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 01 वर्ष के लिये निरूद्ध किया गया है।
उक्त निरूद्ध की कार्यवाही के बाद जिले में चोरो एवं असमाजिक में भय व्याप्त होगा। जिससे जिले में अपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी।

अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफतार

अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में लोकल एवं स्पोल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिसके तहत कार्यवाही करते हुए, थानो में कार्यवाही करते हुए 12 लीटर हथकडी शराब बरामद कर मय दो को गिरफतार किया गया।
मंगलवार को पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर किशोरिंसह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा अवैध 10 लीटर हथकडी शराब के साथ जगदीशसिंह पुत्र भोजराजसिंह राणा राजपुत नि0 विजयनगर पुथा खुहडी को सरहद विजयनगर से गिरफतार किया गया । दूसरी तरफ पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा राजुराम पुत्र पपूराम बावरी उम्र 30 साल नि0 रावलामेडी हाल राईमला के कब्जा से 02 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद कर सरहद राईमला से गिरफतार किया गया।

बोथिया भारतीय जनता मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त

बोथिया भारतीय जनता मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सिंह राजपुरोहित बोथिया को भारतीय जनता पार्टी के घटक भारतीय जनता मजदूर महासंघ का जिला अध्यक्ष पद पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने नियुक्त किया हें .डॉ महेश शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी कर लिखा हें की बाड़मेर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के साथ बाड़मेर जिले का दायित्व सौंपा जाता हें .उन्होंने लिखा की इसके पूर्व प्रदेश में ट्रेड यूनियन के गठन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी हें .अतः सभी की सहमति और सहयोग से आप कार्य निष्पादन करें .उन्होंने लिखा की महासंघ से सम्बन्ध यूनियनों के अध्यक्ष प्रदेश अथवा जिलो की कार्य समिति के सदस्य होंगे.अतः प्रदेश में भारतीय जनता मजदूर महासंघ {भाजमम} की यूनियनों एवम सम्बन्ध यूनियनों की संख्या एवम संगठन के कार्य विस्तार में केंद्र की आशा के अनुरूप कार्य करे .उलेखनीय हें भाजपा नेता राम सिंह बोथिय भाजपा के बायतु मंडल के महामंत्री ,भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,रह चुके हें .वर्त्तमान में राम सिंह बोत्जिया किसान भूमि अवाप्ति संघर्ष समिति बाड़मेर के अध्यक्ष हें ,उन्होंने भाजपा में रहते हुए कई अभियानों और कार्यक्रमों में सक्रीय भूमिका निभाई हें ,राम सिंह बोथिया भाजपा के संघर्ष शील और जुझारू नेता हें ,उन्होंने कपुरडी और जालिपा लिग्नाईट परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति में किसानो के हितो के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी ,उनके प्रयासों से किसानो को उनका वाजिब हक़ उन्हें मिला था ,बोथिया आज भी किसानो और मजदूरों के हितो की रक्षा के लिए उनके साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हें .

गर्लफ्रेंड की जरूरत पूरा करने के लिए मांगता था रंगदारी

गाजियाबाद।। रंगदारी वसूली के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक बीए फाइनल इयर का स्टूडेंट है। एक का कहना है कि अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने और मौजमस्ती के लिए वह रंगदारी मांगता था।

सीओ बॉर्डर अरविंद यादव ने बताया कि कृष्णा विहार फेज-2 में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक कपिल को सोमवार शाम तक दो लाख रुपये देने की धमकी फोन पर मिली थी। बदमाश पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कपिल ने पुलिस से इसकी शिकायत की। एक हफ्ते पहले टीला निवासी राकेश बंसल को भी दो लाख रुपये देने की धमकी फोन पर मिली थी। थाना प्रभारी ब्रजमोहन यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जावली गांव के पार्क के पास तीन बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम राहुल, सुमित और दिनेश बताए हैं।


दो आरोपी चचेरे भाई
पकड़े गए आरोपियों में टीला शहबाजपुर निवासी सुमित और राहुल चचेरे भाई हैं। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी शौक को पूरा करने के लिए रंगदारी मांगते हैं। राहुल गाजियाबाद में एक मॉल में मोबाइल की शॉप पर काम करता था। सुमित तीन साल पहले बारहवीं पास कर चुका है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए रंगदारी से पैसे उगाहता था। उसने पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि कहां-कहां से रंगादारी वसूली है।




बीए में पढ़ता है एक आरोपी
तीसरा बदमाश दिनेश पांडे दिल्ली के एक कॉलेज में बीए फाइनल का स्टूडेंट है। उसके माता-पिता दिलशाद गार्डन में एक टेलिकॉम कंपनी में कर्मचारी हैं। छह महीने पहले सुमित से उसकी पहचान हुई थी। उसने आरोप लगाया कि सुमित ने उसका इस्तेमाल किया है। उसने बताया कि सुमित उसे पैसे लेने के लिए भेजता था। एक व्यापारी से पांच हजार रुपये लेकर आया था जिसके एवज में उसे 1200 रुपये दिए थे।

राजस्थान से तीन साल में 32 हजार महिलाए अंधेरे में हो गई गुम



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा की जा रही गुमशुदा लोगों की तलाश करने की कार्यवाही पर बुधवार को असंतोष प्रकट किया। कोर्ट ने 13 अगस्त तक इस बाबत पुलिस की भावी योजना अदालत में पेश करने के आदेश दिए। साथ ही गुमशुदा लड़कियों की तलाश में पुलिस ने अब तक वेश्यावृत्ति के कितने ठिकानों पर रेड की। यही नहीं दरगाहों, मंदिरों व उद्यानों आदि में गुमशुदा की तलाशी में पुलिस के साथ कितने अन्य सरकारी विभागों से सहायता ली जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों से मांगी है। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश आरएस चौहान की खंडपीठ ने जालोर की हंजा देवी बनाम सरकार मामले की सुनवाई के दौरान दिए।
 

गौरतलब है कि मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए एडीजीपी सिविल राइट्स आरपी सिंह को हाईकोर्ट ने प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में गुमशुदा लोगों की जिलेवार सूची पेश करने के आदेश दिए थे।

एसपी सिविल राइट्स अदालत में पेश

अदालत में बुधवार को एसपी सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय रोहित महाजन पेश हुए। उन्होंने प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में गुम हुए लोगों की जिलेवार, वर्ष वार तथा महिला, पुरुष, लड़के व लड़की के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2009 के बाद 30 जून 2012 तक प्रदेश में 32,352 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई जिसमें से अब तक 27,004 की तलाश की जा चुकी है व 5358 शेष बचे हुए की तलाश की जा रही है।

जिलेवार गुमशुदगी में सबसे ज्यादा उदयपुर रेंज में 5917 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई जो कि सबसे ज्यादा आदिवासी डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र की है, जबकि दूसरे नंबर पर जयपुर कमिश्नरेट में 4982 व जयपुर रेंज में 3995 का आंकड़ा है जबकि जोधपुर कमिश्नरेट में 1467 व रेंज में 3141 की गुमशुदगी दर्ज की गई।

गुमशुदा लड़कियों व महिलाओं की संख्या ज्यादा

पुलिस की सूचना के अनुसार पिछले तीन वर्ष में 18 वर्ष तक की लड़कियों की गुमशुदगी की संख्या 6749 रही है जिसमें से 5885 की तलाश की जा चुकी है जबकि 864 की तलाश शेष है। इसी तरह 18 वर्ष तक के लड़कों के गुम होने के आंकड़े 5 हजार के पार हैं जिसमें से 4489 की तलाश हो चुकी है जबकि 594 की तलाश शेष है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की गुमशुदा महिलाओं की संख्या 12,769 है जिसमें से 10,529 की तलाश की जा चुकी है व 2190 की तलाश शेष है। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र के 7,751 गुमशुदा पुरूषों में से 6051 की तलाश कर ली गई तथा 864 को ढूंढना शेष है।