बुधवार, 1 अगस्त 2012

राजस्थान से तीन साल में 32 हजार महिलाए अंधेरे में हो गई गुम



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा की जा रही गुमशुदा लोगों की तलाश करने की कार्यवाही पर बुधवार को असंतोष प्रकट किया। कोर्ट ने 13 अगस्त तक इस बाबत पुलिस की भावी योजना अदालत में पेश करने के आदेश दिए। साथ ही गुमशुदा लड़कियों की तलाश में पुलिस ने अब तक वेश्यावृत्ति के कितने ठिकानों पर रेड की। यही नहीं दरगाहों, मंदिरों व उद्यानों आदि में गुमशुदा की तलाशी में पुलिस के साथ कितने अन्य सरकारी विभागों से सहायता ली जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों से मांगी है। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश आरएस चौहान की खंडपीठ ने जालोर की हंजा देवी बनाम सरकार मामले की सुनवाई के दौरान दिए।
 

गौरतलब है कि मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए एडीजीपी सिविल राइट्स आरपी सिंह को हाईकोर्ट ने प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में गुमशुदा लोगों की जिलेवार सूची पेश करने के आदेश दिए थे।

एसपी सिविल राइट्स अदालत में पेश

अदालत में बुधवार को एसपी सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय रोहित महाजन पेश हुए। उन्होंने प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में गुम हुए लोगों की जिलेवार, वर्ष वार तथा महिला, पुरुष, लड़के व लड़की के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2009 के बाद 30 जून 2012 तक प्रदेश में 32,352 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई जिसमें से अब तक 27,004 की तलाश की जा चुकी है व 5358 शेष बचे हुए की तलाश की जा रही है।

जिलेवार गुमशुदगी में सबसे ज्यादा उदयपुर रेंज में 5917 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई जो कि सबसे ज्यादा आदिवासी डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र की है, जबकि दूसरे नंबर पर जयपुर कमिश्नरेट में 4982 व जयपुर रेंज में 3995 का आंकड़ा है जबकि जोधपुर कमिश्नरेट में 1467 व रेंज में 3141 की गुमशुदगी दर्ज की गई।

गुमशुदा लड़कियों व महिलाओं की संख्या ज्यादा

पुलिस की सूचना के अनुसार पिछले तीन वर्ष में 18 वर्ष तक की लड़कियों की गुमशुदगी की संख्या 6749 रही है जिसमें से 5885 की तलाश की जा चुकी है जबकि 864 की तलाश शेष है। इसी तरह 18 वर्ष तक के लड़कों के गुम होने के आंकड़े 5 हजार के पार हैं जिसमें से 4489 की तलाश हो चुकी है जबकि 594 की तलाश शेष है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की गुमशुदा महिलाओं की संख्या 12,769 है जिसमें से 10,529 की तलाश की जा चुकी है व 2190 की तलाश शेष है। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र के 7,751 गुमशुदा पुरूषों में से 6051 की तलाश कर ली गई तथा 864 को ढूंढना शेष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें