मंगलवार, 31 जुलाई 2012

जसवंतसिंह की जीत के लिए यज्ञ

जसवंतसिं  ह की जीत के लिए यज्ञ

बाड़मेरएनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जसवंत सिंह जसोल की जीत की कामना को लेकर सोमवार को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में भाजयुमो की ओर से यज्ञ किया गया। इसमें सिंह के जीत के लिए कामना की गई। इस अवसर पर दिलीप पालीवाल, आदूराम मेघवाल, अभयसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, भगवानदास ठारवानी, बसंत खत्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र लेघा, डूंगरसिंह महेचा, अजीतसिंह राठौड़, जगदीश राजपुरोहित, खेतेश कोचरा, रमेशसिंह इंदा सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह


बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह

बाड़मेर'राजस्थान के हर गांव-ढाणी में रहने वाली जनता को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2017 तक 25 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा।' यह बात सोमवार को राज्य के ऊर्जा, पीएचईडी व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह ने इंटक के जिला अधिवेशन व प्रतिनिधि सम्मेलन में कही। उन्होंने उत्तर भारत में राजस्थान के गांवों में 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करने को सबसे सस्ता बताते हुए कहा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य में शुरू किए गए कार्य का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी संघ इंटक का वृत्त स्तरीय सम्मेलन सिणधरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस परिसर में सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को इंटक के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहना कर स्मृति चिह्न दिए। इस मौके ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में 6500 नई भर्तियों की घोषणा करते हुए कहा सरकार ने 32 वर्षों के बाद राज्य में 15 हजार टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती की है। डॉ. सिंह ने प्रदेश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, अन्न सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसी योजनाओं को सीएम अशोक गहलोत की जनता को राहत देने वाली बताया।

कर्मचारियों में उत्साह:अधिवेशन में भाग लेने आए बाड़मेर-जैसलमेर वृत्त के बिजली कर्मचारियों में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। अधिवेशन में इंटक के वृत्त महामंत्री जेठाराम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। वहीं फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष विद्यासागर, महामंत्री मोहन सिंह भाटी, महामंत्री मंडलदत्त जोशी, इंजीनियरिंग यूनियन के प्रतिनिधि उम्मेदाराम चौधरी ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। संचालन जसवंत सिंह मायला ने किया।

चौधरी अध्यक्ष, शर्मा महामंत्री: सम्मेलन के दूसरे सत्र में वृत्त स्तर के चुनाव आयोजित हुए। चुनाव अधिकारी विजय सागर शर्मा व रामावतार स्वामी के निर्देशन में निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए गए। इसमें पेमाराम चौधरी को अध्यक्ष, जेठाराम शर्मा को महामंत्री व प्रेम सेठिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, गिरल के एमडी उत्पादन जेसी देतवाल, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता भुवनेश माथुर, पूर्व एमडी बी डी मालू सहित प्रदेश भर से आये पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

इससे पूर्व सुबह मालाणी एक्सप्रेस से आए डॉ. सिंह का रेलवे स्टेशन पर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, दमाराम माली, चैनसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल, आलोक सिंहल, भूरा राम भील सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कई संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष निंबाराम पंवार के नेतृत्व में विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने बताया कि बिजली भत्ता बढ़ाने, कर्मचारियों का स्थाई सेवा शुल्क समाप्त करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, कुशलाराम डऊकिया, हिंदुसिंह राजपुरोहित, रतनसिंह, हिंदुसिंह गोयल, बंशीधर पंवार, जनक गहलोत सहित कई कार्मिक उपस्थित थे। इसी तरह रणवीरसिंह भादू ने बारिश नहीं होने के चलते किसानों को दस घंटा बिजली आपूर्ति देने की मांग की। अस्थाई विद्युत कर्मचारी संघ, सिवाना के सदस्यों ने अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान से जुड़े अभियंताओं ने भी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला भील विकास समिति के अध्यक्ष भूरा राम भील ने एससी की तरह एसटी के किसानों को भी बिजली कनेक्शन की मांग की।

राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए प्रयास

इसी तरह, राजस्थानी भाषा मान्यता को लेकर संघर्ष समिति की ओर से ी जितेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी के नेतृत्व में जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाषा को संवैधानिक मान्यता व आरटेट में शामिल करने को लेकर सरकारी प्रयास करने की मांग की।

इंटक के जिला अधिवेशन में ऊर्जा मंत्री ने श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा, 6500 नई भर्तियों की घोषणा

सोमवार, 30 जुलाई 2012

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज
- जलदाय मंत्री ऩे किया पोस्टर विमोचन
 भेजे जाइंगे हजारो प्रण के पोस्टकार्ड जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की . इसी बात को आधार बना कर सोमवार की रोज जिले में सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान का आगाज राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया .
सोमवार को सी सी डी यू , राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया उन्होंने इस अभियान के लिए बने प्रेणा पोस्टरों का उन्होंने विमोचन कर इस अभियान की सफलता की शुभकामनाये भी दी. सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत की गई . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जल बचत करने और पानी के अपव्यय को रोकने की शपथ वाले पोस्टकार्ड प्रेषित किये जाइंगे .जिले भर से इस अभियान के तहत हजारो लोगो के शपथ और प्रण वाले पोस्टकार्ड उन्हें भेजे जाइंगे . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग का प्रण लिखित में एक पोस्टकार्ड पर लिख्या जायेगा . जिसे आगे प्रेषित किये जाइंगे .. सी सी डी यू के भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें .इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने का प्रण दिलाया जाएगा . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है. सोमवार की रोज इस अभियान के आगाज के समय बाड़मेर सांसद हरीश चोधरी , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , चोहटन विधायक पद्माराम मेघवाल समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे .

पत्रकारों को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ दिलाया जायेगा ...जीतेन्द्र सिंह

थार प्रेस क्लब बाड़मेर ने किया सूचना एवम जनसंपर्क मंत्री का स्वागत

पत्रकारों को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ दिलाया जायेगा ...जीतेन्द्र सिंह

बाड़मेर राजस्थान सरकार में सूचना एवम जन संपर्क मंत्री जीतेन्द्र सिंह के पहली बार थार नगरी बाड़मेर पहुँचाने पर थार प्रेस क्लब बाड़मेर द्वारा शानदार स्वागत किया .गिरल डाक बंगलो में आयोजित स्वागत समारोह में थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धरम सिंह भाटी के नेतृत्व में समस्त पत्रकारों ने जीतेन्द्र सिंह की अगवानी की .थार प्रेस क्लब बाड़मेर द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष धरम सिंह भाटी ने जीतेन्द्र सिंह को साफा पहना कर स्वागत किया वंही वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ,कन्हयालाल डलोरा दिनेश बोहरा ,मुकेश मथरानी ,दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,प्रेमदान देथा ,भूपेश आचार्य ,ओम माली ,दिलीप दवे ,सवाई माली .सहित कई पत्रकारों ने माला पहना कर स्वागत किया ,.इस अवसर पर मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा की सरहदी इलाको में रहकर पत्रकारिता करना महत्वपूर्ण हें ,जोखिमभरे इस काम के माध्यम से समाज को नै दिशा देने वाले पत्रकारों के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाए चला राखी हें ,उन्होंने कहा की बाड़मेर के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना के तहत कोलोनी का नहीं कटना दुर्भाग्य पूर्ण हें .उन्होंने कहा की बाड़मेर के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर प्राथमिकता से काम होगा .उन्होंने विश्वाश दिलाया की राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का पूरा लाभ दिया जाएगा ,उन्होंने कहा की अधीस्वीकरण के लिए नियमो में भी सरलीकरण किया जाएगा जिसका फायदा यंहा के पत्रकारों को मिले .उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में फेल्लोशिप योजना बाड़मेर के लिए लागू करने का प्रयास किया .उन्होंने पत्रकारों की मांग पर सूचना एवम जन समपर्क अधिकारी के पद पर शीघ्र नई नियुक्ति की जायेगी ,उन्होंने पत्रकारों को विश्वाश दिलाया की सूचना एवम जन संपर्क कर्यलास्य को आवंटित भूमि किसी और को नहीं लेने दी जायेगी इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से बात करेंगे इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन भी उपस्थित थे .

राजस्थानी को मान्यता के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हें ...जीतेन्द्र सिंह

राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग की उर्जा मंत्री से

राजस्थानी को मान्यता के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हें ...जीतेन्द्र सिंह

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने और आर टेट में राजस्थानी भाषा को सम्मिलित करने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार में ऊर्जा और सूचना एवम जन संपर्क मंत्री जीतेन्द्र सिंह को संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ,मोतियर परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,राजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा ,ऊर्जा मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने क्ष की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के हर संभव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे हें ,केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए एक कम्मेती का भी गठन कर लिया गया हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी हमारी मायद भाषा हें इसके मान सम्मान को बरकरार रखने के लिए इसे संवेधानिक मस्न्यता जरूरी हें ,उन्होंने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए राजस्थान सरकार से बात करेंगे .इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपास्थित थे ..

हादसों में 84 मौतें, जिंदा जले तमिलनाडु एक्‍सप्रेक्‍स के 35 मुसाफिर!

LIVE PHOTOS: हादसों में 84 मौतें, जिंदा जले तमिलनाडु एक्‍सप्रेक्‍स के 35 मुसाफिर! 

चेन्‍नई. दिल्ली से चेन्‍नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की एस-11 बोगी में आग लगने से 47 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। हालांकि, रेलवे ने 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। ज्‍यादातर यात्रियों के शव पहचानने लायक भी नहीं रह गए हैं।
उधर, अमृतसर (पंजाब) और भिवानी (हरियाणा) में दो सड़क हादसों में 37 जानें चली गई हैं। अमृतसर में स्‍कूल वैन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें पांच बच्‍चों की मौत हो गई। भिवानी में ट्रक की टैंकर से हुई टक्‍कर में 32 जानें चली गईं।

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर रेलवे स्टेशन के पास एस-11 बोगी में सुबह करीब 5 बजे आग लगीकहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
घायलों को नेल्लोर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, हादसे की शिकार बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे ने घटना के बारे में कोई विस्‍तृत जानकारी नहीं दी है। हालांकि परिजनों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जरूर चालू किए गए हैं।

भिवानी में सड़क हादसा, 27 श्रद्धालुओं की मौत

truck collide with container, 27 dead 

भिवानी। हरियाणा के भिवानी में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। हिसार-राजगढ़ रोड पर सुबह राजस्थान के अमरपुरा धाम से श्रद्धालुओं से भरा कैंटर एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 23 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई। इनमें के कई यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि कैंटर में 40 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु हरियाणा के कैथल जिले के बताए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अमरपुरा धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर को सिवानी के पास सेनिवास गाव के नजदीक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। कैंटर में तकरीबन 40 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए।

रविवार, 29 जुलाई 2012

'निर्वस्त्र कर पीटी गई महिला को उसके प्रेमी के साथ बसाया जाए'



उदयपुर.सराड़ा थाना क्षेत्र के कोलर गांव में पिछले दिनों विवाहिता को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने के मामले में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त ने महिला उत्पीड़न पर कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक ली। इसमें पीड़िता को मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श दिलाने व प्रेमी युवक के साथ व्यवस्थित करने की मांग रखी गई।

 

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को महिला उत्पीड़न की रोकथाम पर चर्चा के लिए बैठक रखी गई थी, लेकिन पूरी बैठक में कोलर गांव की घटना चर्चा में रही। इसमें महिला को निर्वस्त्र करने की घटना को सभी कार्यकर्ताओं ने शर्मनाक बताया। सभी ने पीड़िता के पक्ष में उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चर्चा की और मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श दिलाने की मांग की।



इसके अलावा इस पूरी घटना में सामूहिक रूप से हुए घटनाक्रम के बावजूद 120-बी धारा नहीं जोड़ने पर भी विरोध जताया गया। बैठक में नाता प्रथा को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें इस प्रथा को एक ओर सामाजिक दृष्टि से अच्छा भी बताया गया। यह प्रथा परित्यक्तता व एकल जीवन निर्वाह करने वाली महिला को पुन: विस्थापित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण बताई गई।



स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कानून व नाता प्रथा को लेकर सामाजिक व जातिगत फैसलों में अंतर को आयुक्त के सामने रखा गया। इस पर आयुक्त ने राज्यपाल के अधिकार में स्थानीय कानून को लागू करने का अधिकार होने की जानकारी दी और इसका प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल को भेजने पर भी चर्चा की।

बैठक में महिला अध्ययन केंद्र की विशेषज्ञ प्रो. विजय लक्ष्मी चौहान, पीयूसीएल की सदस्य प्रज्ञा जोशी, एआईपीडब्ल्यूए की राज्य सचिव डॉ.सुधा चौधरी, आसरा संस्थान से भोजराज सिंह, कार्यक्रम निदेशक ऊषा चौधरी, मनोवैज्ञानिक डॉ. ममता धूपिया, आईसी डीएस की उपनिदेशक श्वेता फगेड़िया, महिला थानाधिकारी निशा भटनागर, आदिवासी विकास मंच से मेघराज तावड़, आस्था संस्थान से वर्षा झंवर आदि मौजूद थे।

इंडिया गेट से जंतर मंतर तक कैंडल मार्च, अन्ना समर्थकों ने ली कसम

नई दिल्ली. अन्ना हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है। वे मजबूत लोकपाल की मांग लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि पहले लोकपाल पास होगा, तभी सरकार से बात होगी। अन्ना हजारे ने जंतर मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज किसके सामने यह लक्ष्य है कि इस देश का भविष्य बदलना है। सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता के चक्कर में सभी पार्टियां लगी हुई हैं। सत्ता दिल्ली-मुंबई में है, जनता के हाथों में नहीं। सत्ता का विकेंद्रीकरण करना होगा। ग्राम सभा को सबसे ज़्यादा ताकत देनी होगी। सिर्फ लोकपाल नहीं, समग्र परिवर्तन लाना है। लोकपाल तो लाना ही है। लोकपाल आ गया तो भ्रष्टाचार में 60-65 फीसदी की कमी आएगी।'
इंडिया गेट से जंतर मंतर तक कैंडल मार्च, अन्ना समर्थकों ने ली कसम
अन्ना हजारे के समर्थक बड़ी तादाद में इंडिया गेट पर रविवार शाम को जुट गए। उन्होंने वंदे मातरम के नारे लगाते हुए लोकपाल की मांग की।
प्रशांत भूषण के नेतृत्व में अन्ना समर्थक इंडिया गेट पहुंचे। इंडिया गेट पर अन्ना समर्थकों ने सांकेतिक रूप में भ्रष्टाचार में शामिल न होने की प्रतिज्ञा भी ली। इंडिया गेट पर थोड़ी देर रुकने के बाद अन्ना समर्थकों ने जंतर मंतर तक कैंडल मार्च किया। दूसरी तरफ, सरकार भी अन्ना के अनशन से परेशान होने लगी है। अन्ना के अनशन पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'जब टीम अन्ना अनशन नहीं कर पा रही है तो अन्ना को तो उतरना ही पड़ेगा।'