गुरुवार, 31 मई 2012

मंगनियार लोक गायकी का मसीहा गाजी खान 

मंगनियार लोक गायकी का मसीहा गाजी खान 

नीम्बुड़ा नीम्बुड़ा गाजी खान  


लोक गायकों में गाजी खान नें मांगणियार शैली की गायकी को नया स्वरुप गाजी खान ने प्रदान किया।नये लोक गीतों की सरंचना और उसे मांगणियार शैली में ढ़लना गाजी खान को बखूबी आता था।अपनी माता  पिता को अपना गुरु मानने वाले गाजी ने गायकी की शिक्षा अपनी माता से ली,उनकी माता बहुत अच्छी गायक थी।गाजी के पिता परम्परागत लोक गायक थै।संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का लोक प्रिय गीत नीम्बुड़ा नीम्बुड़ा ने लोक प्रियता के नये आयाम छुए।इस लोक गीत के रचयिता गाजी खान ही थै।जिसे चोरी से भंसाली ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया।गाजी खान ने बाद में भंसाली पर आरोप भी लगाए थे।गाजी खान की गायकी वरदान हैं।गाजी के दल में उनके बड़े भाई हाकिम खान जो बेहतरीन कमायचा वादक हैं,खड़ताल वादक देउ खान,ढ़ोलक पर कुटला खान संगत करते हैं।गाजी कई देशो में लोक गायकी का परचम फहरा चुके हैं।वहीं गुलजार की बहुचर्चित फिल्म लेकिन में गाजी खान लोक गीतों के स्वर बिखेर चुके है।गाजी का गाया कानूड़ा लोक गीत ने देशविदेशों में धूम मचा चुका हैं।कानूड़ा में भगवान कृश्ण के जन्म से लेकर सम्पूर्ण जीवन की गाथा हैं,जिसको गाजी ने लोक गायकी में बेहद सुरीले अन्दाज में गाया हैं। 

दादा का पोता भी बना दादा

jaipurबाड़मेर। जीवन के 104 बसंत देख चुके हाजी अब्दुल गनी खां का पोता हाजी रमजान खां भी दादा बन गया है। रमजान उसके पिता हाजी अब्दुल गफूर कहते हैं कि यह खुदा की नेमत है। अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि वह हमारे कुनबे पर इस कदर मेहरबान है। 

बाड़मेर शहर के तेलियों का वास (वीर दुर्गादास मार्ग) में रहने वाले हाजी अब्दुल गनी खां के कुनबे में तीन दिन पहले बिटिया के रूप में आई नए मेहमान के जन्म पर मिठाइयां बंटी और खुदा का शुक्राना किया गया। नए मेहमान का नाम आमना खातून रखा गया है। आमना के पिता 22 वर्षीय सलीम ने अभी तक अपनी पुत्री का ठीक से दीदार भी नहीं किया। परिवार में दादा, परदादा, दादियां, परदादियां, बुआएं, नाना, नानियां इतने हैं कि सलीम की बारी ही नहीं आती। फिर उसे सबके सामने अपनी बिटिया का दीदार करने में संकोच भी होता है।


पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार


हाजी अब्दुल गनीखां (104) के पुत्र हाजी अब्दुल गफूर की उम्र 70 वष्ाü है। गफूर का पुत्र रमजान खां 42 का और रमजान का पुत्र सलीम 22 बारावफात का गवाह है। सलीम की पुत्री आमना तीन दिन की हो गई है। हाजी अब्दुल गनीखां के परिवार में कुल मिलाकर 120 से भी अघिक सदस्य हैं। चालीस वर्ष से अघिक उम्र के सदस्य हज कर चुके हैं और पूरा परिवार स्वस्थ व खुशहाल है।


दूध, दही व बाजरे की रोटी


परिवार के मुखिया हाजी अब्दुल गनी खां के दीर्घायु व स्वस्थ होने का एक ही राज है कि वे नशा नहीं करते। पूरे परिवार मे कोई चाय तक नहीं पीता। इस उम्र में भी गनी मस्जिद जाकर दिन में पांच बार नमाज अदा करते हैं और दूध, दही और बाजरे की रोटी खाते हैं। परिवार के अन्य सदस्य उनका अनुकरण करते हैं। मुस्लिम समाज के पूर्व सदर अशरफ अली कहते हैं कि यह परिवार वाकई खुशनसीब है और समाज के कामकाज में भी इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। शायद इसी वजह से खुदा इतना मेहरबान है।

10 वीं में लड़के आगे,जोधपुर के अंकुर अव्वल मेरिट लिस्ट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने गुरूवार को 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। 10 वीं में लड़कों का परीक्षा परिणाम लड़कियों के मुकाबले ज्यादा रहा। कुल परीक्षा परिणाम 63.36 फीसदी रहा है। लड़कों का परिणाम 64.42 फीसदी जबकि लड़कियों का 63.99 फीसदी रहा। 10th result 
जोधपुर के अंकुर पूनिया मेरिट में पहले स्थान पर रहे हैं। उनको कुल 98.17 फीसदी अंक मिले। अजमेर के विजय नगर के अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इन्होंने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर नागौर जिले के डेगाना कस्बे के अनिल बेड़ा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने कुल 97.17फीसदी अंक हासिल किए। 10 वीं की परीक्षा में कुल पौने दस लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे।

मेरिट लिस्ट
1.अंकुर पूनिया-जोधपुर
2.अभिषेक शर्मा-अजमेर
3.अनिल बेड़ा-नागौर
4.नीलेश वैष्णव-जोधपुर
5.आयुष जोशी-सूरतगढ़
6.आशुतोष पारीक-बीकानेर
7.राहुल सिंह राठौड़-जयपुर
8.विशाल अग्रवाल-जयपुर
गुंजन सैनी-झुंझुनू
स्वाति धबाई-नाथद्वारा
9.प्रेक्षा गोयल-बारां
10.शिवरतन तिवारी-बीकानेर
अरूणा पटेल-जोधपुर
गौरव अग्रवाल-निवाई
चंद्रिका-सीकर

बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया हें पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की प्रार्थी श्री पिराराम पुत्र गोरधनराम नि. आलपुरा ने मुलजिम कालुराम पुत्र अणदाराम नायक निवासी 
चुरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 27 जीए 6155 को
तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 जीए 5589 के टक्कर मारना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री विरमाराम पुत्र चोखाराम नि. काधी की ़ाणी ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 1049
के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेजगति व लापरवाही से
चलाकर स्कार्पियों के टक्कर मारना जिससे स्कार्पियों में सवार पे्रमाराम की मृत्यु होना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री गेनाराम पुत्र सोनाराम सुथार नि. सुथारों का पार ने मुलजिम भंवरलाल पुत्र निम्बाराम
सुथार नि. सुथारों का पार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के
रहवासी झुपे में आग लगाना जिससे झुपे में रखा घरेलु सामान जलकर राख हो जाना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया
जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री हरीसिंह यादव आयुक्त नगरपालिका बाड़मेर ने मुलजिम रामकिशोर महेश्वरी वगेरा के
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा महावीर नगर की आवासीय कॉलोनी की
पत्रावलियां धोखे से गायब करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर
मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री महेन्द्र यादव पुत्र पुरूषोतम यादव नि. सिणधरी रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मानाराम जाट
वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई के साथ मारपीट
कर अपहरण करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

डॉक्टर ने फेसबुक पर डाला दोस्त का अश्लील वीडियो

जयपुर.एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर का पासवर्ड हैक कर फेसबुक पर अभद्र भाषा व अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला भी मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर निकला।   मोतीडूंगरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। थानाप्रभारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार चौहान (27) मूल रुप से बिजनौर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह न्यू सांगानेर रोड पर रहता है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद विपिन यहीं से माइक्रोबायोलोजी विभाग से पीएच.डी. कर रहा है।यह थी वारदात: आरोपी विपिन ने करीब दो माह पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर योगेंद्र तिवाड़ी की फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड हैक कर लिया। इसके बाद विपिन ने योगेंद्र के फेसबुक पर अभद्र भाषा व गलत मैसेज अपलोड कर दिए। मामले का पता चलने पर टोंक फाटक बैंक कॉलोनी निवासी योगेंद्र तिवाड़ी ने गत 16 अप्रैल को मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच उपनिरीक्षक भारत सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस ने पड़ताल कर विपिन को गिरफ्तार कर लिया।

GENERAL BIKRAM SINGH TAKES OVER AS THE CHIEF OF THE INDIAN ARMY



GENERAL BIKRAM SINGH TAKES OVER AS THE CHIEF OF

THE INDIAN ARMY



General Bikram Singh took over as the new Chief of the Army Staff today. He succeeds Gen VK Singh who proceeded on superannuation. The change over of the batonwas solemnised in a ceremony in the Army Chief’s office.



A profound sense of accomplishment and achievement marked the occasion as the baton was exchanged.



General Bikram Singh, PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM, ADC, most decorated soldier is an alumnus of National Defence Academy. He was commissioned into The Sikh Light Infantry in 1972.



During his military career spanning over forty years, the General has held various high profile Command and Staff appointments. He has commanded an Infantry Battalion in the North East and on the Line of Control in J&K, a RR Sector and an Infantry Division in Northern Command. He has commanded 15 Corps and Eastern Command. He has served in three UN Peace Keeping Missions.



He has also held very important staff appointments at Army Headquarters, which include, tenures in Military Operations, Perspective Planning and Staff Duties.



Besides holding two Masters Degrees from India, he is also Masters in Strategic Defence Studies from the USA.



The General is an avid sportsman. Cricket, Athletics and Hockey are his favourite games.

GENERAL VIJAY KUMAR SINGH RETIRES FROM ARMY

GENERAL VIJAY KUMAR SINGH RETIRES FROM ARMY


General Vijay Kumar Singh, PVSM, AVSM YSM, ADC is a third generation officer of the Rajput Regiment. An alumnus of Birla Public School, Pilani, the General was commissioned in 1970. He has been a recipient of Yudh Seva Medal, Ati Vishisht Seva Medal and Param Vishisht Seva Medal.


General Singh has seen action in the liberation War of Bangladesh in 1971 and Op PAWAN in Sri Lanka in 1987, where he was awarded Yudh Seva Medal. He has vast operational experience in Counter Insurgency Operations, Line of Control and High Altitude Area. He has had a very illustrious career. The General is a graduate of the Defence Services Staff College, Wellington, US Army Rangers Course at Fort Benning, USA and US Army War College, Carlisle.



General VK Singh has wide-ranging experience in various high profile command, staff and instructional appointments. The General Officer has also commanded a Strike Corps in Western Sector, before taking over the command of the Eastern Army in March 2008. He has been an instructor at Infantry School and at IMTRAT, Bhutan.



During his tenure, Indian Army has initiated a transformation process which seeks to restructure our organisations, capabilities equipment, training and mould our military values, traditions and mindsets, besides addressing host of aspects related to the Army’s functioning. A time bound roadmap has been drawn up and the process is likely to fructify in near future.



The General is also a keen sportsman and plays almost all troops games as well as Tennis, Badminton and Golf. His hobbies include Trekking and Photography. The Chief of Army Staff is retiring on 31 May 2012 after forty two years of an excellent military career.



बाड़मेर का पारा पेंतालिस डिग्री ...गर्मी ने झुलसाया

बाड़मेर का पारा पेंतालिस डिग्री ...गर्मी ने झुलसाया 

बाड़मेर राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हें गुरूवार को चार शहरों में तापमान ४७ डिग्री तक पहुंचा वहीं बाड़मेर में तापमान अधिकतम पेंतालिस डिग्री रहा .बाड़मेर में हज़ारो की तादाद में शिक्षक भारती परीक्षा में भाग लेने आये बाहरी जिलो के अभ्यर्थी गर्मी से काफी परेशां दिखे प्रदेश के विभिन्न अंचलों से. प्रदेश गर्म हवा और लू की चपेट में आ चुका है। बुधवार को चार शहरों में पारा 47 डिग्री से पार चला गया। उदयपुर के देवगढ़ में लू के कारण किसान सोहनलाल की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सबसे गर्म 47.6 डिग्री के साथ झालावाड़ रहा। जयपुर में भी बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म रहा। पारा उछल कर 44.2 डिग्री पर पहुंच गया। धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.5, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.4 और चूरू में 47.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अब तक सात की मौत प्रदेश के दस स्थानों पर पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन गर्मी इसी तरह पड़ेगी। जयपुर में भी पिछले सप्ताह लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक गर्मी से सात लोगों की मौत हो चुकी है।ये रहे सबसे गर्म इलाके झालावाड़: 47.6 धौलपुर: 47.5 श्रीगंगानगर: 47.4 चूरू: 47.2 बूंदी: 46.4 बीकानेर: 46.3 कोटा: 45.7 भीलवाड़ा: 45.5 जैसलमेर: 45.4 वनस्थली: 45.1 बाड़मेर: 45.0 अलवर: 45.0

बांदीकुई में बजरी की खान ढही, तीन की मौत

बांदीकुई.पामाड़ी गांव में बुधवार शाम बजरी खोदते समय खदान ढहने से 2 महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। 
इनमें एक महिला है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खदान में दबे मजदूरों को ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। सांवा नदी के समीप बजरी की खदान में गांव पामाड़ी व सुनगाड़ी के करीब 9 मजदूर बजरी खोदने में जुटे हुए थे। अचानक खदान ढह गई इससे पांच मजदूर नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मदद के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने शीमला सैनी निवासी पामाड़ी तथा टिल्लू सैनी निवासी सुनगाड़ी को बाहर निकालकर बचा लिया। लेकिन पामाड़ी निवासी भौती देवी सैनी व संती सैनी तथा सुनगाड़ी निवासी कुलदीप बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। कलेक्टर ने दिए रात में पोस्टमार्टम के निर्देशकलेक्टर के निर्देश पर देर रात राजकीय अस्पताल में बांदीकुई में लाए गए भौंती देवी, संती देवी एवं कूलदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। एसपी बोले- मिट्टी खोद रहे थे घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी एसएन खींची मीडिया से रूबरू होते हुए बोले की घटना मिट्टी खोदने के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि ये लोग जरुरत की पूर्ति के लिए मिट्टी खोद रहे थे। खदान ढहने से मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शी एवं घटना स्थल के हालात स्पष्ट कर रहे थे यहां बजरी खनन हो रहा था और ये लोग खदान में से बजरी खोदकर ट्रेक्टर ट्राली में भर रहे थे। इस कारण यह हादसा हुआ है। खदान मालिक समेत दो गिरफ्तारआछोजाई गांव में खनन के दौरान पहाड़ी का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में खदान मालिक समेत दो जनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, सेना व इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (ईआरटी) के जवान बुधवार को बचाव कार्य में जुटे रहे, लेकिन कोई मजदूर दबा नहीं मिला। यहां हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए थे। दो के दबे होने की आशंका थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहाड़ी के पास लगी मिनी क्रेशर की मशीनों को भी आग लगा दी। आछोजाई, दादर बावड़ी की पहाड़ी में खनन कार्य बंद हो जयपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष चौथमल सेवदा, गोपाल लाल कंटीला आदि ग्रामीणों ने प्रशासन आछो जाई व दादर बावड़ी की पहाड़ी में हो रहे खनन व अवैध ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग की। सुरक्षा उपकरण नहीं होने पर मामला दर्ज मृतक जेसीबी चालक नांगल जैसा बोहरा गांव निवासी दुर्गालाल कुम्हार के चाचा गणोश नारायण कुम्हार ने खदान मालिक नरेन्द्र सिंह व गिरिराज सिंह के खिलाफ हरमाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें खदान में सुरक्षा उपकरण के उपकरण नहीं होने का आरोप लगाया।A