बांदीकुई.पामाड़ी गांव में बुधवार शाम बजरी खोदते समय खदान ढहने से 2 महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं।
इनमें एक महिला है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खदान में दबे मजदूरों को ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। सांवा नदी के समीप बजरी की खदान में गांव पामाड़ी व सुनगाड़ी के करीब 9 मजदूर बजरी खोदने में जुटे हुए थे। अचानक खदान ढह गई इससे पांच मजदूर नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मदद के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने शीमला सैनी निवासी पामाड़ी तथा टिल्लू सैनी निवासी सुनगाड़ी को बाहर निकालकर बचा लिया। लेकिन पामाड़ी निवासी भौती देवी सैनी व संती सैनी तथा सुनगाड़ी निवासी कुलदीप बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। कलेक्टर ने दिए रात में पोस्टमार्टम के निर्देशकलेक्टर के निर्देश पर देर रात राजकीय अस्पताल में बांदीकुई में लाए गए भौंती देवी, संती देवी एवं कूलदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। एसपी बोले- मिट्टी खोद रहे थे घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी एसएन खींची मीडिया से रूबरू होते हुए बोले की घटना मिट्टी खोदने के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि ये लोग जरुरत की पूर्ति के लिए मिट्टी खोद रहे थे। खदान ढहने से मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शी एवं घटना स्थल के हालात स्पष्ट कर रहे थे यहां बजरी खनन हो रहा था और ये लोग खदान में से बजरी खोदकर ट्रेक्टर ट्राली में भर रहे थे। इस कारण यह हादसा हुआ है। खदान मालिक समेत दो गिरफ्तारआछोजाई गांव में खनन के दौरान पहाड़ी का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में खदान मालिक समेत दो जनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, सेना व इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (ईआरटी) के जवान बुधवार को बचाव कार्य में जुटे रहे, लेकिन कोई मजदूर दबा नहीं मिला। यहां हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए थे। दो के दबे होने की आशंका थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहाड़ी के पास लगी मिनी क्रेशर की मशीनों को भी आग लगा दी। आछोजाई, दादर बावड़ी की पहाड़ी में खनन कार्य बंद हो जयपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष चौथमल सेवदा, गोपाल लाल कंटीला आदि ग्रामीणों ने प्रशासन आछो जाई व दादर बावड़ी की पहाड़ी में हो रहे खनन व अवैध ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग की। सुरक्षा उपकरण नहीं होने पर मामला दर्ज मृतक जेसीबी चालक नांगल जैसा बोहरा गांव निवासी दुर्गालाल कुम्हार के चाचा गणोश नारायण कुम्हार ने खदान मालिक नरेन्द्र सिंह व गिरिराज सिंह के खिलाफ हरमाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें खदान में सुरक्षा उपकरण के उपकरण नहीं होने का आरोप लगाया।A
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें