बाड़मेर का पारा पेंतालिस डिग्री ...गर्मी ने झुलसाया
बाड़मेर राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हें गुरूवार को चार शहरों में तापमान ४७ डिग्री तक पहुंचा वहीं बाड़मेर में तापमान अधिकतम पेंतालिस डिग्री रहा .बाड़मेर में हज़ारो की तादाद में शिक्षक भारती परीक्षा में भाग लेने आये बाहरी जिलो के अभ्यर्थी गर्मी से काफी परेशां दिखे प्रदेश के विभिन्न अंचलों से. प्रदेश गर्म हवा और लू की चपेट में आ चुका है। बुधवार को चार शहरों में पारा 47 डिग्री से पार चला गया। उदयपुर के देवगढ़ में लू के कारण किसान सोहनलाल की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सबसे गर्म 47.6 डिग्री के साथ झालावाड़ रहा। जयपुर में भी बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म रहा। पारा उछल कर 44.2 डिग्री पर पहुंच गया। धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.5, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.4 और चूरू में 47.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अब तक सात की मौत प्रदेश के दस स्थानों पर पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन गर्मी इसी तरह पड़ेगी। जयपुर में भी पिछले सप्ताह लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक गर्मी से सात लोगों की मौत हो चुकी है।ये रहे सबसे गर्म इलाके झालावाड़: 47.6 धौलपुर: 47.5 श्रीगंगानगर: 47.4 चूरू: 47.2 बूंदी: 46.4 बीकानेर: 46.3 कोटा: 45.7 भीलवाड़ा: 45.5 जैसलमेर: 45.4 वनस्थली: 45.1 बाड़मेर: 45.0 अलवर: 45.0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें