बुधवार, 30 मई 2012

न्यूज़ इनबॉक्स जालोर-भीनमाल .. अपराध संवाददाता ..

जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

डूंगरी  निकटवर्ती वेडिया गांव स्थित दुकान में मंगलवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सरवाना पुलिस के अनुसार मृतक के पिता सोमारड़ी (बाड़मेर) निवासी हीराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कुछ दिन पूर्व बाकासर थाना (बाड़मेर) पुलिस ने चितरड़ी (बाड़मेर) निवासी लालाराम व ओमप्रकाश से डोडा पोस्त बरामद किया था।

दोनों व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से उसके बेटे कृष्णाराम को माल पकड़वाने की बात को लेकर परेशान कर रहे थे। इसी परेशानी के चलते उसके बेटे कृष्णाराम (40) ने मंगलवार सवेरे करीब बारह बजे स्वयं की दुकान में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद सरवाना थाने से एएसआई विरदसिंह, हैडकांस्टेबल लूणदान चारण व खेताराम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सांचौर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
फरार युवती को पुलिस ने गिरफ्तार

भीनमाल शादी का झांसा देकर ठगी के मामले में एक साल से फरार युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार 2 मई 2011 को भीनमाल निवासी शैलेष कुमार पुत्र खीमराज कोठारी को शादी का झांसा देकर करीब साढ़े तीन लाख रुपए लेकर फरार होने के मामले में फरार आरोपी दीपिका पुत्री बन्नेसिंह बलई निवासी इंदौर (एमपी) को एएसआई दुर्गाराम ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। इस मामले में तीन आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि पांचवीं आरोपी दीपिका की मां आशाबेन की मौत हो चुकी है।


फर्जी रजिस्ट्री के मामले में महिला सहित चार गिरफ्तार

भीनमाल कूटरचित दस्तावेज व एक ही नाम की दूसरी महिला द्वारा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भीनमाल निवासी झका पुत्री कालाराम भील ने २ सितंबर २०११ को जरिए न्यायालय मामला दर्ज करवाया था कि सरहद भीनमाल में उसकी खातेदारी भूमि को राजपुरा निवासी खली उर्फ झका पुत्री कालाराम पत्नी हरचंदराम भील, भीनमाल निवासी तेजाराम पुत्र हिमताराम भील, रेखाराम पुत्र गणेशाराम भील और शैतानसिंह पुत्र वालसिंह ने फर्जी दस्तावेज व उसके बदले खली उर्फ झका ने उपपंजीयक कार्यालय में पेश होकर उसके खातेदारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। जांच के बाद एसआई तखतसिंह ने चारों को गिरफ्तार किया।


आबकारी विभाग के गोदाम पर एसीबी की कार्रवाई


आबकारी विभाग के गोदाम पर एसीबी की कार्रवाई

क्या मिला एसीबी को

हमें नहीं मिला कुछ भी



॥शिकायतकर्ता ने हमें कुछ शिकायतें की थी। इसके सत्यापन के लिए हमने यह कार्रवाई, लेकिन कार्रवाई में हमें कोई अनियमितता नहीं मिली है। यहां सब कुछ सही पाया गया। ऐसे में न्यायालय में दर्ज होने जैसा कोई मामला नहीं बना। तुलसाराम, डीएसपी, एसीबी, जालोर

आधा दर्जन से भी अधिक शिकायतें थी विभाग की, एसीबी को नहीं मिली एक भी अनियमितता

जालोर

आबकारी विभाग के गोदाम में कई गंभीर शिकायतों की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची एसीबी को यहां कोई अनियमितता नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने एसीबी में करीब आधा दर्जन शिकायतें दर्ज कराई थी। इसके बाद मंगलवार सवेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे एसीबी टीम डीएसपी तुलसाराम के नेतृत्व में ऑयल मिल स्थित विभाग के गोदाम पर पहुंची। टीम ने यहां गोदाम को बंद कर एक-एक रिकॉर्ड जांचा और मैनेजर से लेकर मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों के बयान लिए। शेषत्नपेज १३


रात आठ बजे तक चली इस कार्रवाई के बाद डीएसपी तुलसाराम ने बताया कि जो भी शिकायतें की गई थीं, उनमें से किसी का सत्यापन यहां नहीं हुआ। कार्रवाई के दौरान गोदाम में करीब 40 लोगों के बयान लिए गए।

नौ घंटे कार्रवाई, नतीजा जीरो

एसीडी ने करीब नौ घंटे तक कार्रवाई की, जिसका नतीजा जीरो निकला। इस दौरान स्टाफ, ट्रक ड्राइवर, रिटेलर, लेबर और सुपरवाइजर तथा मैनेजर जगदीश चारण के बयान लिए गए। रिकॉर्ड जांचा गया। गोदाम से मिलान किया गया, लेकिन कुछ भी नतीजा नहीं निकला। कार्रवाई के दौरान एसीडी की टीम में सीआई जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार और तेजाराम समेत अन्य लोग शामिल थे।

इन शिकायतों की जांच के लिए पहुंची एसीबी ने इनमें से एक को भी सही नहीं बताया है। डीएसपी तुलसाराम ने बताया कि सारे रिकॉर्ड और बयान के बाद शिकायत का सत्यापन नहीं हो पाया।

रिटेलर से पांच सौ रुपए ज्यादा लेने का कोई मामला सामने नहीं आया।

लेबर डेढ़ रुपए लेती है। नियमानुसार एक रुपया 30 पैसा तय है। इसलिए यह ज्यादा गंभीर मामला नहीं बना।

मैनेजर के हिस्से की बात भी कहीं सामने नहीं आई।

बोतलों की टूट फूट भी ज्यादा नहीं मिली। 10 प्रतिशत तक तो छूट होती है।

बॉर्डर के गांवों में उतनी ही शराब भेजी गई जितनी मांग थी।

अवैध शराब की सप्लाई और रिश्वत के भी किसी मामले का खुलासा नहीं हुआ।

शिकायत कर्ता ने जो शिकायतें की वे काफी गंभीर शिकायते हैं। इनमें बताया गया कि किस प्रकार से माल बेचने के लिए बॉर्डर के इलाकों में अवैध दुकानों पर सप्लाई की जाती है और किस प्रकार से गोदाम में हर काम के लिए रिश्वत ली जा रही है।

गोदाम में प्रत्येक रिटेलर से पांच सौ रुपए अतिरिक्त लिए जाते हैं।

लेबर रिटेलर और ट्रक ड्राइवरों से अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है।

लेबर जो चार्ज लेती हैं उसमें से कुछ हिस्सा मैनेजर का भी होता है।

बोतलों की टूट फूट कम होती है और ज्यादा बता दी जाती है।

माल बेचने के लिए बॉर्डर के गांवों में ज्यादा सेल की जा रही है।

गोदाम से अवैध सप्लाई भी की जाती है और विभिन्न कामों के लिए रिश्वत ली जाती है।

कलेक्टर ने दी आर्थिक सहायता


कलेक्टर ने दी आर्थिक सहायता
loading...
बाड़मेर. विष्णु कॉलोनी निवासी कानपुरी पुत्र जीवणाराम (75) वर्षीय ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ढाई फुट हाइट, कद से बोना एवं हाथ-पांव से विकलांग होने के साथ कानों से बहरा होने के कारण उसे जीवन यापन करने में कठिनाई आ रही है। उसने बताया कि उसके पास न तो खुद का आशियाना है और न कोई सहारा । इस पर कलेक्टर ने कानपुरी को 21 हजार की सहायता दी।

महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी

जयपुर. आगरा रोड पर कानोता पुलिया के नीचे ढूंढ नदी में महिला की जली हुई लाश मिली। वह ईंट भट्टे में पति के साथ मजदूरी करती थी। पुलिस ने महिला से ज्यादती के बाद जलाकर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। भट्टे पर काम करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यवीर सिंह ने बताया कि, दोलावास (दौसा) निवासी अनीता उर्फ पताशी (26) पति रमेश रैगर (30) के साथ ईट भट्टे पर मजदूरी करती थी। वह सोमवार सुबह ठेकेदार गंगा सहाय से मजदूरी का भुगतान लेकर आने की कहकर घर से निकली थी।


देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर रमेश ने कानोता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंगलवार सुबह ८.३क् बजे नदी में शौच करने गए एक व्यक्ति ने गड्ढे में महिला का जला हुआ शव देखकर कानोता पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रमेश रैगर को मौके पर बुलाया। उसने पत्नी का शव देखते ही पहचान लिया। पुलिस ने कानोता में मेडिकल बोर्ड से युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गड्ढे में ही जलाया : पुलिस को मौके पर जलाने के निशान और मिनरल वाटर की खाली बोतलें मिली हैं, जिनमें कैरोसिन की गंध आ रही है। पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और करके बदमाशों ने रात में शव को नदी में लाकर आग लगा दी।

शादी मेरी मर्जी से पंचों की पंचायती से नहीं


शादी मेरी मर्जी से पंचों की पंचायती से नहीं


सामाजिक बंदिशों को तोड़ न्याय की चौखट पहुंची तीजों ञ्चकलेक्टर के समक्ष बया की दास्तां

बाड़मेर  पढऩे लिखने की उम्र में मैं शादी नहीं रचाना चाहती हूं, मगर मेरे रिश्तेदार व समाज के मौजिज लोग इच्छा विरुद्ध शादी करने का दबाव बना रहे हैं। मेरे माता पिता भी नहीं चाहते है कि मेरी शादी हो। मगर जातीय पंच समाज से बहिष्कृत करने की धमकियां देकर पिता को प्रताडि़त कर रहे हैं। मैं न्याय की उम्मीद के साथ आई हूं। अगर मेरी शादी हुई तो मैं जान दे दूंगी। यह दास्तां रतेऊ निवासी तीजो ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष बया की। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में तीजो ने बताया कि मेरी उम्र 17 वर्ष है। मैं अभी शादी नहीं करना चाहती । जब भी शादी करनी होगी मेरी मर्जी से करूंगी। लेकिन मेरे रिश्ते में दादा व पड़ोसी खेताराम निवासी रतेऊ मेरी शादी हरचंदराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी भणियाणा तहसील पोकरण के साथ जबरदस्ती करवाना चाहते हैं। उसने बताया कि जिसके साथ शादी की बात कर रहे है वह लड़का मेरी उम्र से बीस साल बड़ा है। इतना ही नहीं मैं उसे पसंद भी नहीं करती । बावजूद इसके खेताराम व हरचंद मेरे माता पिता पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। तीन चार दिन पहले ही उक्त लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे माता पिता को धमकी दी है कि अगर तुमने शादी हरचंद के साथ नहीं की तो तुम्हे समाज से बहिष्कृत कर देंगे। ऐसे में खेताराम, हरचंद व पेमाराम को पाबंद किया जाए। साथ ही मेरी इच्छा विरुद्ध हो रही शादी को रोका जाए। तीजो ने बताया कि अगर उसकी शादी हरचंद से की तो वह जान दे देगी।


तीजो को न्याय जरूर मिलेगा
॥तीजो अपने पिता के साथ आई थी। वह शादी नहीं करना चाहती । मैने तुरंत संबंधित संस्था को निर्देशित किया है। साथ ही धमकियां देने वाले व जबरदस्ती शादी करवाने वालो को पाबंद किया जाएगा। लड़की की इच्छा के अनुसार ही शादी होगी।

डॉ. वीणा प्रधान, कलेक्टर बाड़मेर