सोमवार, 30 अप्रैल 2012

बाइक चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिलें बरामद


बाइक चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिलें बरामद



गिरफ्तार आरोपी ने दस बाइक चोरी करना कबूला, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर में गिरोह था सक्रिय

बाड़मेर  पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में रविवार को मुख्य आरोपी लूणाराम को गिरफ्तार करने के साथ पांच बाइक भी अलग-अलग लोगों के कब्जे से बरामद की है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पांच और बाइक चोरी करना कबूला है। उसकी निशानदेही पर इन मोटरसाइकिलों को बरामद करने के लिए पुलिस दल अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने के लिए भेजे गए हैं। डीएसपी नाजिम अली के निर्देशानुसार कोतवाली के एएसआई मूलाराम व बाटाडू पुलिस चौकी प्रभारी अनोपाराम के नेतृत्व में पुलिस दल ने झाक गांव में दबिश देकर लूणाराम पुत्र उतमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह बाइक चोर गिरोह का मुखिया है। उसके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई। उससे पूछताछ के आधार पर मुकेश उर्फ मक्काराम पुत्र लाधूराम मेघवाल निवासी भीमड़ा, चतुराम पुत्र रासिंगाराम निवासी झाक, अर्जुन पुत्र कालूराम निवासी नागदड़ा, पदमा पुत्र चैनाराम निवासी झाक के कब्जे से एक-एक बाइक बरामद की गई। पुलिस दल बरामद मोटरसाइकिलों को बाड़मेर ले आया। आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पांच अन्य मोटरसाइकिलों की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

लूणिया निकला शातिर: पुलिस के अनुसार झाक गांव निवासी लूणाराम जोधपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। वह पहले जोधपुर से एक बाइक चुराकर ले आया। इसके बाद बाड़मेर, बालोतरा से बाइक उठाया। साथ ही जोधपुर से भी मोटरसाइकिलें चुराई।

यूं पकड़ में आया आरोपी: शहर में स्थित आईडीबीआई बैंक के आगे खड़ी एक बाइक 12 मार्च 2012 को चोरी हो गई। मामला दर्ज होने के बाद जांच एएसआई मूलाराम को सौंपी गई। इसके बाद बाइक चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की गई। दो दिन पहले ही मुखबिर से सूचना मिली की भीमड़ा गांव में बाइक खड़ी है। इस पर पुलिस दल ने भीमड़ा गांव में दबिश देकर मुकेश उर्फ मक्काराम पुत्र लाधूराम को पकड़ा तो उसने यह बाइक लूणाराम झाक से खरीदने की बात कही। इसके बाद मुख्य आरोपी लूणाराम पकड़ में आया।

पांच हजार में बेचता था. अलग अलग शहरों से बाइके चोरी करने के बाद लूणाराम बायतु क्षेत्र के गांवों में अपने रिश्तेदारों व पहचान के लोगों को मोटरसाइकिल बेचता था। वह मोटरसाइकिलों को पांच हजार रुपए में बेच देता था।

..और भी राज खुलने की उम्मीद: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद शहर में बढ़ रही नकबजनी की वारदातों से जुड़े चोरी के आरोपियों व गुजरात से गाडिय़ों चोरी कर बाड़मेर में बेच रहे आरोपियों का सुराग मिलने की संभावना है। साथ ही चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस आरोपी की निशानदेही पर दबिश दे रहे हैं।






गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस अचला सचदेव का निधन

Bollywood ignores ailing Achala Sachdev 

गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अचला सचदेव का आज निधन हो गया। पुणे के एक हॉस्पिटल ने उन्होंने आखिरी सांस लीं। उनको पिछले साल सितंबर में हॉस्पिटल में भर्ती करवाय़ा गया था जब वह अपने घर में गिरी थीं और उनके पैर टूट गए थे।



उसके बाद एमआरआई स्कैन से पता चला था कि उनके हार्ट और ब्रेन में ब्लड जम गया था। बॉलीवुड में गुमनामी के अंधेरे में जीते-जीते अचला आज नहीं रहीं।



वह बहुत दिनों से बीमार चल रही थीं। इस बीच बॉलीवुड से कोई उनको देखने नहीं गया। उनके पारिवारिक दोस्त राजीव नंदा अकेले उनकी देखभाल किया करते थे।



अचला ने फिल्म वक्त, चांदनी और दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे सहित अन्य यादगार फिल्मों में काम किया है। उनको बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की तरफ से श्रद्धांजलि।

पाली में सड़क हादसा,4 की मौत,4 घायल


पाली में सड़क हादसा,4 की मौत,4 घायल 






पाली। जयपुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर पाली के रामश्या गांव में रविवार देर रात गैस टैंकर और ट्रोला के बीच हुई भिडंत के दौरान एक टवेरा बीच में फंस गई। घटना में टवेरा सवार पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मार्ग पर करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाते हुए मार्ग के यातायात को सुचारू कराया।


जानकारी के अनुसार, पाली से रवाना होकर करीब आठ लोग टवेरा में सवार होकर जयपुर की ओर आ रहे थे। टवेरा के पीछे की ओर से गैस का टैंकर चल रहा था। रास्ते में पाली जिले के सदर थाना इलाके के गांव रामश्या के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रोले ने टवेरा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टवेरा ट्रोले व पीछे से आ रहे टैंकर के बीच पिस गई। हादसे में टवेरा सवार अहमदाबाद निवासी रणजीत मेहता(28) व उसके पुत्र श्लोक महेता (2), सूरत निवासी तरूणा (22) पाली निवासी प्रतीक (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रोला व टैंकर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। 

सूचि त्यागी जैसलमेर की जिला कलेक्टर

सूचि त्यागी जैसलमेर की जिला कलेक्टर 


जैसलमेर जैसलमेर जिले के दो प्रमुख प्रशासनिक पदों पर महिला अधिकारियो की नियुक्ति के साथ जैसलमेर में महिलाराज की स्थापना का सौर शुरू .जैसलमेर में सूचि त्यागी को जिला कलेक्टर लगाया गया जैसलमेर में पहली बार महिला कलेक्टर लगाई गयी हें इससे पूर्व जिला पुलिश अधीक्षक पद पर ममता विश्नोई कार्यरत हें ममता विश्नोई ने कामयाबी के नए झंडे जैसलमेर में गाड़े हे शुची त्यागी इससे पउर्व भारत पुर में सी ई ओ पद  पर कार्यरत थी शुची त्यागी की नियुक्ति का जैसलमेर की जनता ने स्वागत किया हें 

ननों को गर्भवती कर गर्भ में ही बच्‍चों को मरवा देते हैं पादरी!

कन्‍नूर .केरल के कैथोलिक चर्च की एक पूर्व नन ने पादरियों और ननों के व्यभिचार का जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है। इसके अलावा गर्भ में ही बच्चों को मार देने की बढ़ती प्रवृत्ति का भी उल्लेख है। इससे हंगामा खड़ा हो गया है।
 

चर्च में होने वाले अनैतिक कृत्यों से परेशान सिस्टर मैरी चांडी ने 12 साल पहले कान्वेंट छोड़ दिया था। उनकी आत्मकथा 'ननमा निरंजवले स्वस्ति' औपचारिक रिलीज से पहले ही विवादित हो चुकी है। उन्होंने इसमें चर्च और उनके शिक्षण संस्थानों में व्याप्त 'अंधेरे' को उजागर करने की कोशिश की है। सिस्टर मैरी ने कहा, 'मैंने वायनाड गिरिजाघर में हासिल अनुभवों को सहेजने की कोशिश की है। चर्च के भीतर की जिंदगी आध्यात्मिकता के बजाय वासना से भरी थी। एक पादरी ने मेरे साथ बलात्कार की कोशिश की थी। मैंने उस पर स्टूल चलाकर इज्जत बचाई थी।'

पहली किताब नहीं है यह
केरल के कैथोलिक समुदाय को झकझोर कर रखने वाली यह पहली किताब नहीं है। कुछ समय पहले चर्च की ही एक अन्य नन सिस्टर जेस्मी की पुस्तक 'आमेन: द आटोबायोग्राफी आफ ए नन' ने भी कॉन्वेंट में ढाए जा रहे जुल्मों को सामने लाने का काम किया था

जैसलमेर कलेक्टर व जिप सीईओ का तबादला

जैसलमेर कलेक्टर व जिप सीईओ का तबादला
जयपुर/जोधपुर.राज्य सरकार ने रविवार को आदेश जारी कर दो आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके तहत जैसलमेर के कलेक्टर और जिला परिषद के सीईओ का स्थानांतरण किया गया है।

आदेश के अनुसार जैसलमेर के कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी को उपसचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग, जयपुर तथा जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ जगदीश नारायण मथुरिया को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर लगाया गया है।

राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधोक्षक .महिला राज पांच दिन ही चला


राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधोक्षक .महिला राज  पांच दिन ही चला 


बाड़मेर सीमावर्ती जिले को महिला प्रधान बनाने के राज्य सरकार के सपने को धूमिल कर दिया .मात्र पांच दिन तक बाड़मेर महिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रहा राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राहुल बारहट को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया हे बताया जा रहा हे राहुल दबंग अधिकारी हे बाड़मेर जिले के लिए एकदम फिट हे स्वागत राहुल बारहट 

रविवार, 29 अप्रैल 2012

जिंदल समूह ने किया 61 हजार करोड़ का कोयला घोटाला

जिंदल समूह ने किया 61 हजार करोड़ का कोयला घोटाला

बाड़मेर से चंदन भाटी की रिपोर्ट 
 
हमारी सरकारों का कंपनियां अपने फायदे के लिए किस तरह इस्तेमाल करती हैं इसका एक उदाहरण राजस्थान में देखते हैं. केन्द्र के कोयला घोटाले की कालिख में किसका चेहरा दागदार होगा यह तो आनेवाला वक्त बताएगा लेकिन इधर राजस्थान में कांग्रेस के करीबी कारोबारी जिंदल समूह ने सरकार के साथ मिलीभगत करके एक लंबी दूरी का ऐसा घोटाला रच दिया है जिसमें सरकार को आनेवाले तीस सालों में 61 हजार करोड़ का घाटा होगा। बाड़मेर से चंदन भाटी की रिपोर्ट

जब से बाड़मेर में कोयले के अकूत भंडार का पता चला है काले कारोबारियों की काली नजर बाड़मेर पर पड़ गई है। ताजा मामला जिंदल समूह से जुड़ा हुआ है। राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी रेग्युलेटरी कमीशन के अध्यक्ष डीसी सामंत, सदस्य एस धवन, एसके मित्तल ने बाड़मेर लिग्नाईट माइनिंग कम्पनी लि. की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। खासकर इसमें एक बड़ा खुलासा हुआ हैं कि जिंदल ग्रुप के राजवेस्ट पवार प्लांट लि. भादरेश बाड़मेर में लिग्नाईट की आपूर्ति के लिए बाड़मेर में माइनिंग का ठेका निविदा के जरिये प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से होना था, उसको बिना किसी प्रतिस्पर्धा के जिंदल ग्रुप की एसोसिएट फर्म साउथ वेस्ट माइनिंग लि. को 1230 रुपए प्रति मैट्रिक टन की दर की खरीदारी के अनुबंध के साथ दे दिया गया। टैक्स जोड़ा जाए तो यह दर 1953 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर हो जाती हैं। मजे की बात यह कि जिंदल ग्रुप की एसोसिएट फर्म साउथ वेस्ट माइनिंग लि. यह ठेका लेने की पात्रता भी नहीं रखती। तीस वर्ष के लिए दिए गए इस ठेके से उक्त अवधि में टैक्स समेत करीब इकसठ हजार करोड़ का नुकसान हो सकता हैं।

समझें घाटे का ये गणित : बाड़मेर जिले में जिंदल ग्रुप की फर्म राजवेस्ट पावर प्रोजेक्ट लि. के नाम से भादरेश में 135 मेगावाट की दस इकाइयां बनाई जानी हैं, जिनमे से दो इकाइयां बन कर तैयार हैं और शेष निर्माणाधीन हैं। जब पूर्ण क्षमता के साथ सभी दस इकाइयां काम करेंगी तब प्रतिदिन पचास हजार टन कोयले की जरूरत पड़ेगी। राजवेस्ट की कंसोर्टियम फर्म साउथ माइनिंग लि. इसके लिए प्रतिदिन छह करोड़ पन्द्रह लाख टैक्स समेत नौ करोड़ छियतर लाख पचास हजार रुपये लेगी, जो राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी रेग्युलेटरी कमीशन के समक्ष तय हुई दरों (812 रुपए प्रति मीट्रिक टन) से टैक्स सहित 5.70 करोड़ रुपए अधिक हैं। इस तरह सरकार को प्रतिदिन 2.90 करोड़ टैक्स रहित घाटा होगा। एक महीने में 87 करोड़, एक वर्ष में 1044 करोड़, और तीस वर्षों में 31,220 करोड़ का घाटा होगा और टैक्स समेत यह घाटा इकसठ हजार करोड़ रुपए को पार कर जाएगा।

इक्यावन फीसदी है सरकार की हिस्सेदारी : बाड़मेर के कपूरडी और जालिपा के किसानों की करीब पचास हजार बीघा जमीन अवाप्त हुई हैं, इसका मकसद यहाँ पर कोयला खनन कर कम्पनी को आपूर्ति करनी था। भूमि अवाप्ति के लिए बाड़मेर लिग्नाईट माइनिंग कम्पनी लिमिटेड का गठन किया गया, जिसमे 51 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की है। शेष 49 फीसदी भागीदारी राजवेस्ट की है। यहाँ कहने का मतलब यह हैं कि ऊंची दरों पर राजवेस्ट की एसोसिएट फर्म को ठेका देने से होने वाले कुल घाटे में सरकार को इक्यावन फीसदी चूना लगेगा। वही राजवेस्ट को एसोसिएट फर्म से सीधा फायदा ही फायदा होगा।

ठेका निरस्त करने की सिफारिश हुई : राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने याचिका पर सुनवाई के बाद पिछले वर्ष अगस्त माह में दिए गए निर्णय अनुसार साउथ वेस्ट माइनिंग लि. को दिए गए खनन ठेके को निरस्त करने और नए सिरे से निविदा आमंत्रित कर प्रतिस्पर्धी दरों के आधार पर ठेका देने के निर्देश दिए। हैरत की बात यह हैं कि साउथ वेस्ट माइनिंग लि. कमीशन को न्यायिक क्षेत्र मानने से इनकार करते हुए अभी तक बिना रोक टोक खनन कर रहे हैं। वही सरकार भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जो काफी संशय पैदा कर रहा है।

कम कीमत पर कोयला उपलब्ध : राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट माइंस मिनरल्स लि. द्वारा गिरल लिग्नाईट विद्युत तापीय संयत्र में 650 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से कोयला उपलब्ध करवाया जा रहा हैं, जबकि साउथ वेस्ट माइनिंग लि. टैक्स समेत 1953 रुपए की दर से कोयलाउपलब्ध करवा रहा है। इस मामले में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान कुछ भी बयान देने से इनकार कर रही हैं।

थार की लोक संस्कृति का कोई जवाब नहीं .देखिये तस्वीरे ..










थार की लोक संस्कृति का कोई जवाब नहीं .देखिये तस्वीरे ..


यंहा का लोक गीत संगीत  ना कवक मनमोहक हे अपितु दिलो में उतरने वाला हे राजस्थान के पर्यटन में लोक गीत संगीत का अहम् योगदान हे देखे थर के रेगिस्तान की संस्कृति की तस्वीरे