सोमवार, 30 अप्रैल 2012

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस अचला सचदेव का निधन

Bollywood ignores ailing Achala Sachdev 

गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अचला सचदेव का आज निधन हो गया। पुणे के एक हॉस्पिटल ने उन्होंने आखिरी सांस लीं। उनको पिछले साल सितंबर में हॉस्पिटल में भर्ती करवाय़ा गया था जब वह अपने घर में गिरी थीं और उनके पैर टूट गए थे।



उसके बाद एमआरआई स्कैन से पता चला था कि उनके हार्ट और ब्रेन में ब्लड जम गया था। बॉलीवुड में गुमनामी के अंधेरे में जीते-जीते अचला आज नहीं रहीं।



वह बहुत दिनों से बीमार चल रही थीं। इस बीच बॉलीवुड से कोई उनको देखने नहीं गया। उनके पारिवारिक दोस्त राजीव नंदा अकेले उनकी देखभाल किया करते थे।



अचला ने फिल्म वक्त, चांदनी और दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे सहित अन्य यादगार फिल्मों में काम किया है। उनको बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की तरफ से श्रद्धांजलि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें