सोमवार, 30 अप्रैल 2012

राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधोक्षक .महिला राज पांच दिन ही चला


राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधोक्षक .महिला राज  पांच दिन ही चला 


बाड़मेर सीमावर्ती जिले को महिला प्रधान बनाने के राज्य सरकार के सपने को धूमिल कर दिया .मात्र पांच दिन तक बाड़मेर महिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रहा राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राहुल बारहट को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया हे बताया जा रहा हे राहुल दबंग अधिकारी हे बाड़मेर जिले के लिए एकदम फिट हे स्वागत राहुल बारहट 

1 टिप्पणी: