सोमवार, 30 अप्रैल 2012

पाली में सड़क हादसा,4 की मौत,4 घायल


पाली में सड़क हादसा,4 की मौत,4 घायल 






पाली। जयपुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर पाली के रामश्या गांव में रविवार देर रात गैस टैंकर और ट्रोला के बीच हुई भिडंत के दौरान एक टवेरा बीच में फंस गई। घटना में टवेरा सवार पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मार्ग पर करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाते हुए मार्ग के यातायात को सुचारू कराया।


जानकारी के अनुसार, पाली से रवाना होकर करीब आठ लोग टवेरा में सवार होकर जयपुर की ओर आ रहे थे। टवेरा के पीछे की ओर से गैस का टैंकर चल रहा था। रास्ते में पाली जिले के सदर थाना इलाके के गांव रामश्या के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रोले ने टवेरा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टवेरा ट्रोले व पीछे से आ रहे टैंकर के बीच पिस गई। हादसे में टवेरा सवार अहमदाबाद निवासी रणजीत मेहता(28) व उसके पुत्र श्लोक महेता (2), सूरत निवासी तरूणा (22) पाली निवासी प्रतीक (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रोला व टैंकर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें