सोमवार, 2 अप्रैल 2012

एक वर्ष मे 900 दुधारू गायो की मौत!

एक वर्ष मे 900 दुधारू गायो की मौत!

खुईयाला। जिले के पश्चिमी ग्रामीण क्षेत्रों में विगत एक वर्ष मे करा रोग से करीब 900 गायें काल का ग्रास बन चुकी है। गत वर्ष से हाबूर, सोनू, सेरावा, पारेवर, तेजपाला, कबीर बस्ती, खुईयाला सहित कई गांवों व ढाणियों में गायो की मौत हो रही है। चिकित्सको के अनुसार अधिक दूध देने वाली व प्रतिवर्ष ब्याहने वाली गायें इस बीमारी का शिकार अधिक हो रही है।

इस रोग मे गायो के पैरों में जकड़न आती है व दो-तीन दिन बाद चलना-फिरना बंद हो जाता है। गायो के मुंह में पानी आना शुरू हो जाता है, जिससे गायें मर जाती है। क्षेत्र में लंबे समय से फैली इस बीमारी को देखकर पशुपालक काफी परेशान है। घरेलू उपयोगी दूध व दही के लिए रखी गायों की अकाल मौत देखकर पशुपालक परेशान है।

संस्थाओं ने किया भ्रमण
क्षेत्र में फैली करा रोग नामक बीमारी की जानकारी प्राप्त करने के लिए दो दिन पूर्व हैल्थ इन सफरिंग जयपुर व आश्रय जयपुर संस्थाओं के अधिकारियों ने हाबूर, सोनू, सेरावा आदि गांवों का भ्रमण कर मृत गायों के नमूने लिए। हैल्थ इन सफरिंग जयपुर के डॉ. प्रदीप सिंघल व पशुपालक विभाग के चिकित्सक डॉ. वासुदेव गर्ग ने इन गांवों का दौरा कर मृत पशुओं के कंकाल को गहरे गड्डो में दबाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह रोग दुधारू पशुओं में अधिक फैलता है।
इन्होंने कहा
इस बीमारी से बचाव ही उपचार है। मृत पशुओं को गहरे गड्डो में गाड़ दिया जाए ताकि बीमारी से मृत पशुओं के कंकाल स्वस्थ्य पशु नहीं खा सके।
-डॉ. अनिल कुमार
पशु चिकित्साधिकारी, पशु पालन विभाग, रामगढ़

छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी व निम्बे की ढाणी स्कूल का मामला बीईईओ ने जांच में पाया दोषी

बाड़मेर  शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बीईईओ की जांच रिपोर्ट में शिक्षकों के दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की।

जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राउप्रावि निम्बे की ढाणी ग्राम पंचायत सोहडा के शिक्षक रामदेवसिंह व राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी में कार्यरत प्रबोधक जसाराम को निलंबित कर दिया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलने पर बीईईओ बायतु को जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शिक्षक रामदेवसिंह का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय चौहटन व प्रबोधक जसाराम का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय सिवाना किया गया है।

युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला

बालोतरा। पुरानी अनबन को लेकर शहर मे बीती रात एक युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने चोटिल युवक को उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले बालोतरा थाने में दर्ज हुए हैं। शनिवार देर रात सांखलों का बेरा जसोल निवासी जगदीश के पुत्र रमेश को कुछ युवकों ने एक राय होकर उसके घर से अगवा किया।बाद में मनणावास इलाके में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई।

बंधक हालत में पीडित रमेश ने मोबाइल पर परिजनों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। इसकी भनक लगने पर माली समाज के दर्जनों युवा एकत्रित हो गए। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।

पीडित युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।माली समाज के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने काफी टालमटोल के बाद उनका सहयोग किया। इस बात की शिकायत जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से भी की गई। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, थानाधिकारी मनोज शर्मा ने भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी लेकर भर्ती युवक के हालचाल जाने। राधेश्याम माली,माली युवा संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत,विक्रम एम पंवार, सुरेन्द्र गहलोत, दिलीप चौहान, सहित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।बाद में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात कर उन्हें वारदात से अवगत करवाया।

परस्पर मामले दर्ज
इस संबंध में जगदीश पुत्र केसाराम निवासी जसोल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ओमसिंह पुत्र शंकरसिंह निवासी मांजीवाला वगैरह चार जनों ने एकराय होकर उसके रहवासीय घर में अनाधिकृत प्रवेश किया। उसके पुत्र रमेश को अगवा कर ले गए। इसके क्रॉस में पुखराज पुत्र शिवजी निवासी मनणावास ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि रमेश पुत्र जगदीश निवासी जसोल ने देर रात उसके घर में अनाधिकृत प्रवेश कर उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की।

तफ्तीश चल रही है
दोनों पक्षों ने क्रॉस मामले दर्ज करवाए है। तफ्तीश की जा रही है।
मनोज शर्मा
थानाधिकारी बालोतरा

म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे....

म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे....
loading...
बाड़मेर। म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे राधे.. की संगीतमय मधुर प्रस्तुति के साथ राधाकृष्ण महाराज ने वृंदावनधाम में सैकड़ों श्रोताओं को भक्तिभाव से विभोर करते हुए रविवार को नैनी बाई रो मायरो कथा का वाचन प्रारंभ किया। भजनों पर भक्त करताल से उनका साथ देते नजर आए, प्रसंगों को भावप्रिय होकर सुना, मर्म की बात पर गंभीरता और विनोद पर मुस्कराने के साथ पहले दिन की कथा आगे बढ़ी।

राधाकृष्ण महाराज ने गोसेवा के प्रयोजनार्थ आयोजित इस कथा को परमपुण्य बताते हुए इसे रामनवमी के पर्व से जोड़ा। उन्होंने कहा कि विष्णु भगवान जब राम अवतार के लिए धरती पर आने लगे तो लक्ष्मी ने कहा कि वैकुण्ठ के मालिक को धरती पर जाने की क्या जरूरत? भगवान ने कहा कि गैया और मैया वैकुण्ठ में नहीं है। मुझे कुछ दिनों के लिए गाय और मां की सेवा करनी है। राम, कृष्ण ,रामदेव और सारे अवतार भगावान की इसी परम इच्छा से हुए है।

मायरा बड़ी गहरी परंपरा
आधुनिक युग में दिखावे के रूप में प्रकट हो रहे मायरे पर व्यंग्य करते हुए महाराज ने कहा कि यह तो बायरा हो गया है। मायरा बहुत गहरी परंपरा है। जिस बेटी के पास अपनी पुत्री के विवाह का सामथ्र्य नहीं होता था,उसका पिता बेटी की परिस्थिति को समझते हुए अपने दामाद, बेटी और समधि की मदद के लिए गोपनीय तरीके से मदद करता था, जिसे मायरा कहा जाता था। यह रिश्ते और संबंध निभाने की बहुत गहर परंपरा थी।

पहले दिन पांडाल भरा
कथा के पहले दिन पांडाल भर गया। महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। कथा का सीधा प्रसारण भी किय जा रहा है।

नरसी मेहता की बताई महत्ता
कथा के पहले दिन नरसी मेहता के जन्म, उनके जन्म के समय बहरे गूंगे होने और बाद में संतकृपा से आवाज लौटने, महादेव से कृष्णभक्ति का वरदान मांगने सहित कई प्रसंगों को छुआ।

प्रभातफेरी निकाली
गोपाल गोवर्घन गोशाला पथमेड़ा सुबह 5 बजे शहर में गिरधारीलाल चंडक के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।राधे महिला मण्डल, गोपी महिला मण्डल, जानकी महिला मण्डल सहित कई गोभक्त शामिल थे। सुबह निराश्रित गोवंश को लापसी खिलाई गई।

अभिनंदन और बहुमान : कथा प्रारंभ से पूर्व स्वागत समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने ठाकुरजी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्र्रम की शुरूआत की। कथावाचक राधाकृष्ण महाराज का महंत खुशालगिरी, यजमान नरेन्द्र सिंघल ने बहुमान किया।

अयोजन समिति के संयोजक महामण्डलेश्वर स्वामी रामकिशोराचार्य ने कथा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आलोक सिंहल ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर दिलीप तिवारी, आनंद पुरोहित, खेमाराम आर्य, दिलीप लोहिया द्वारा माल्यार्पण किया गया। पथमेड़ा गोशाला के महासचिव श्रवणसिंह राव व विधायक मेवाराम जैन का व्यासपीठ द्वारा सम्मान किया गया।

रविवार, 1 अप्रैल 2012

इटावा के ब्राह्मणी मंदिर में फायरिंग, 3 मरे

इटावा।। यूपी के इटावा जिला स्थित प्राचीन ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में एक थानाध्यक्ष सहित करीब 30 लोग जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलरई क्षेत्र के बीहड़ वाले इलाके में शाम को ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस बीच किसी श्रद्धालु ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ गोलियां वहां मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों की तरफ भी दागी गईं।

उन्होंने बताया कि मंदिर के पास तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों ने भी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए गोलियां चलाईं। गोलीबारी में तीन अज्ञात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बलरई के थानाध्यक्ष जय श्याम सहित करीब 30 पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए। सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सुहागरात में पति ने कहा, सैलरी स्लिप दिखाओ तभी करूंगा सेक्स

दिल्ली (ब्यूरो)। सुहागरात में पति ने पत्नी से पूछा तुमने बायोडाटा में जिस नौकरी का जिक्र किया है, उसकी सैलरी स्लिप कहां हैं। साथ ही पढ़ाई की डिग्री का प्रमाण पत्र मांगा। महिला सैलरी स्लिप नहीं दिखा पाई तो पति ने सेक्स करने से मना कर दिया। उसने कहा, सैलरी स्लिप दिखाओ तभी मैं सेक्स करूंगा। Dulhan 
न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने फैसले में कहा कि विवाह एक महत्वपूर्ण घटना है। यह जीवन में खुशी व दुख की नींव और दो आत्माओं का मिलन है। विवाह पत्नी के नए जीवन की इच्छा के सपने पूरे करने का आधार है, लेकिन पति द्वारा पहली रात ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसकी शैक्षिक योग्यता और रोजगार संबंधी प्रमाणपत्र मांगने से पत्नी के सारे सपने बिखर गए।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पति ने ऐसी शर्त रख दी। इससे साफ है कि पति ने पत्नी से दूरी बनाए रखी और उसका रवैया वैवाहिक संबंध बनाने की अपेक्षा आय की तरफ था। यह आचरण नृशंसता और क्रूरता की श्रेणी में आता है। ऐसे में पत्नी को तलाक लेने का अधिकार है।

अदालत ने निचली अदालत द्वारा पत्नी को तलाक देने संबंधी फैसले को उचित ठहराते हुए पति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने पति के उस आवेदन को भी खारिज कर दिया जिसमें पत्नी को उसके साथ रहने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।

दरअसल, पति ने नौकरी करने वाली पत्नी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था। दोनों का 28 मई, 2001 को विवाह हो गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि पहली ही रात को पति ने शैक्षिक योग्यता व रोजगार संबंधी प्रमाणपत्र देने को कहते हुए तर्क रखा कि जब तक प्रमाणपत्र नहीं मिलेंगे वह शारीरिक संबंध नहीं बनाएगा। इतना ही नहीं उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया।

अंत में उसने मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक के लिए आवेदन किया और निचली अदालत ने 5 मार्च, 2003 को तलाक मंजूर कर लिया। पति ने हाईकोर्ट में आवेदन दायर कर फैसले को चुनौती दी। साथ ही माना कि उसने संबंध बनाने के लिए शर्त रखी थी क्योंकि पत्नी ने बायोडाटा में गलत तथ्य दे रखे थे।

अक्षय और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई!

अक्षय और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई!

मुंबई। बॉलीवुड से जुड़े सितारों का गुस्सा हमेशा सातवें आसमान पर रहता है। बॉलीवुड से मौके-बेमौके हाथापाई और मारपीट की खबरें आती रहती है। हाल ही में सैफ अली खान ने मुंबई की ताज होटल के वसाबी रेस्त्रा में एक एनआरआई का नाक तोड़ दिया था। इससे पहले शाहरूख खान ने फिल्म निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर को संजय दत्त के घर पार्टी में चांटा जड़ दिया था।

अब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई की खबर है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई के एक थियेटर में हाउसफुल-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान हंसी मजाक के दौरान अक्षय और जॉन अब्राहम हाथापाई पर उतर आए। हालात इतने खराब हो गए थे कि बॉडीगार्ड को दखल देनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच झगड़ा देशी ब्वॉयज फिल्म का मजाक उड़ाने से शुरू हुआ। इस फिल्म में अक्षय और जॉन ने काम किया था। फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि सब कुछ ठीक है। मूर्खतापूण बहस पर शुरू हुआ विवाद खत्म हो गया है।

सलमा हायक..संघर्ष और तनाव की दास्तां

वाशिंगटन। पैंतालीस वर्ष की उम्र में भी मैक्सिकन अभिनेत्री सलमा हायक की खूबसूरती देखते ही बनती हैं, पर उनकी सफलता और ग्लैमरस जिंदगी के पीछे भी संघर्ष और तनाव की दास्तां छुपी है।  
हाल ही उन्होंने एक पत्रिका "लक्की" के मई संस्करण में यह स्वीकार किया है कि खुद के संघर्ष के दिनों में वे बेहद मोटी थी और खराब त्वचा से परेशान थीं।

त्वचा पर उभरे मुहांसों से वे बहुत ज्यादा तनाव में डूब गई थीं। यह उस समय की बात है, जब वे 25 की थीं और फिल्मों में पदार्पण की तैयारी कर रही थीं। सलमा का कहना है कि उस तनाव से वे घर तक नहीं छोड़ पाती थीं। फिर इस तनाव ने बहुत कम या बहुत ज्यादा भोजन करने का रूप ले लिया। नब्बे के दशक में यह उन पर सफल होने के दबाव का नतीजा बना।

इस तनाव से उबरने में सहायता के लिए वह डायरेक्टर अल्फोंसो क्वोरोन को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उन्हें ध्यान लगाना और आराम करना सिखाया। बोटॉक्स से परहेज करने वाली सलमा ने एक समय सर्वाधिक आकर्षक पुरूषों में शुमार टॉम क्रूज से कई वर्षो तक डेटिंग भी की थी।

संभागीय मुख्य अभियंता का टीए घूस लेते दबोचा

संभागीय मुख्य अभियंता का टीए घूस लेते दबोचा

कोटा/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता फतेह सिंह मीणा के टीए [टेक्निकल असिस्टेंट] हारून को 20 हजार रूपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रकम एक निलंबित हैल्पर को बहाल कर उसे इच्छुक जगह लगाने की एवज में ली गई थी।

ब्यूरो की जयपुर टीम ने फतेह सिंह के जयपुर में मानसरोवर स्थित आवास पर तलाशी ली, लेकिन खास दस्तावेज नहीं मिले। ब्यूरो की टीम देर रात मीणा को लेकर कोटा पहुंच गई। यहां उससे पूछताछ की जाएगी। ब्यूरो अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया है। फतेहसिंह को एक सांसद का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। एसीबी के उपाधीक्षक कैलाश सांदू ने बताया कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन में पदस्थापित हैल्पर शौकत अली को 19 मार्च को मीणा ने निलंबित कर दिया था। मीणा के टीए हारून ने उसे कॉल किया और बहाली के लिए 60 हजार रूपए की मांग की। उसने 40 हजार रूपए 28 मार्च को हारून को थर्मल कॉलोनी स्थित उसके आवास पर दे दिए। बाद में शौकत ने एसीबी में शिकायत दी। सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने शेष 20 हजार रूपए लेते हुए हारून को शनिवार को उसके आवास पर दबोच लिया। उसके घर से 1.03 लाख रूपए भी जब्त किए।

घूस की रकम से खरीदा मोबाइल
तीन दिन पहले घूस में लिए 40 हजार में से हारून 23 हजार रूपए का मोबाइल खरीद लाया। यह मोबाइल भी एसीबी ने जब्त किया है। इस रकम में से 16 हजार रूपए उसकी जेब में मिल गए। इसी बीच शौकत को बहाल भी कर दिया।

"हमारा राज है... तू इधर-उधर मत जा..."
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि 29 मार्च की शाम शिकायत मिलने के बाद 30 मार्च को सत्यापन के लिए शौकत को दोबारा थर्मल कॉलोनी में हारून के पास भेजा। हारून उसे इरेक्टर्स हॉस्टल में ठहरे हुए मुख्य अभियंता मीणा के पास भी लेकर गया। मीणा ने शौकत को कहा कि "हमारा राज है... तू इधर-उधर मत जा...।" सूत्रों ने बताया कि बतौर घूस 60 हजार रूपए पूर्व में शौकत ने झालावाड़ के ही एक अधिकारी को दिए थे। बाद में उसने यह रकम वापस ली और यही रकम यहां दी। ब्यूरो अधिकारियों का दावा है कि सत्यापन के
दौरान हुई करीब एक घंटे की रिकॉर्डिग में मीणा ने कई ऎसी बातें की हैं, जो उन्हें संदेह के घेरे में लाती हैं।