सोमवार, 2 अप्रैल 2012

छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी व निम्बे की ढाणी स्कूल का मामला बीईईओ ने जांच में पाया दोषी

बाड़मेर  शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बीईईओ की जांच रिपोर्ट में शिक्षकों के दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की।

जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राउप्रावि निम्बे की ढाणी ग्राम पंचायत सोहडा के शिक्षक रामदेवसिंह व राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी में कार्यरत प्रबोधक जसाराम को निलंबित कर दिया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलने पर बीईईओ बायतु को जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शिक्षक रामदेवसिंह का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय चौहटन व प्रबोधक जसाराम का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय सिवाना किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें