गुरुवार, 1 मार्च 2012

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

बाड़मेर। बाड़मेर और बालोतरा नगरपालिका क्षेत्र के करीब पचास हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। डेढ़ साल में उनकी बिजली की परेशानी आधी हो जाएगी। खंभों व तारों का जाल कई कॉलोनियों में नजर ही नहीं आएगा। लोड कम होने से बार बार कटौती का झंझट भी समाप्त होगा। ट्रांसफार्मर खराब होेने की समस्या से भी निजात मिलेगी और अधिक सहूलियत से बिजली मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर में चार और बालोतरा में दो नए " 33 केवीए" के स्टेशन स्वीकृत किए गए है। इस पर करीब तैंतीस करोड़ रूपए खर्च होंगे। तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। नगरपालिकाओं द्वारा जमीन उपलब्ध करवाते ही इन पर कार्य प्रारंभ होगा और करीब डेढ़ साल में ये नए सब स्टेशन प्रारंभ हो जाएंगे।

बाड़मेर में पूर्व में चार सब विद्युत सब स्टेशन थे, इसकी जगह आठ हो जाएंगे। शहर में 33000 उपभोक्ता है जो अब आठ भागों में विभक्त होने से एक सब स्टेशन पर करीब चार हजार उपभोक्ता ही रहेंगे। तकरीबन यही स्थिति बालोतरा में भी रहेगी।

भूमिगत केबल बिछेगी
नए सब स्टेशन डिस्कॉम की रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलेटेड पॉवर डवलपमेण्ट रिफॉम्स प्रोग्राम के तहत बनेंगे। इसमें भूमिगत केबल बिछाई जाएगी। बाड़मेर में 49 किलोमीटर केबल बिछेगी। 250 केवीए के 6 नए ट्रांसफार्मर और 100 केवीए के 50 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे।

जमीन की समस्या
बाड़मेर में गेहूं रोड़, महावीर नगर, अरिहंतनगर, ऊर्जानगर में कम से कम एक एक बीघा जमीन की दरकार है। डिस्कॉम ने इसके लिए दरख्वास्त कर दी है लेकिन जमीन को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। नगरपालिका अभी इसको बोर्ड की बैठक में लेगी इसके बाद ही जमीन को लेकर जवाब मिल पाएगा।

अच्छी योजना है
दोनों नगरपालिकाओं को इसकी जरूरत थी, यह अच्छी योजना है। डेढ़ साल में कार्य पूरा होने की संभावना है।
प्रेमजीत धोबी
अधीक्षण अभियंता

सुधर जाएंगे हाल
शहर में अभी लोड बढ़ने से कई परेशानियां आ रही है। चार नए सब स्टेशन स्वीकृत होने से काफी राहत मिलेगी।
अश्वनीकुमार
सहायक अभियंता बाड़मेर शहर

मुंबई में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश

मुंबई में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार को एक चलती कार में गर्भवती महिला का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। इस मामले में महिला ने तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि बुधवार को तीन लोगों ने उसका अपरहरण कर मडवा इलाके में ले आए। उसके बाद उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। महिला ने बताया कि जब मैंने उन्हें बताया कि मैं गर्भवती हूं तो उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की और मेरे गले का चैन, अंगूठी छिन ली। घटना के बाद महिला ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी दोनों आरोपी फरार हो गए है। उनकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने सभी पर रेप की कोशिश, छेड़छाड़, लूट-पाट का मामला दर्ज कर लिया हैं।

पाक विद्वान ने भी कहा, गुजरात दंगों को भूल जाओ


हैदराबाद।। मुसलमानों को गुजरात दंगा भूल जाने की सलाह देने वाले पाकिस्तानी इस्लामिक विद्वान ताहिर-उल-कादरी के बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है। मुस्लिम संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कादरी की भारत यात्रा का विरोध किया है।
Dr. Tahir ul-Qadri 
जमीयत-उल-उलेमा और अन्य मुस्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को यहां के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे कादरी की सुरक्षा बढ़ा दी। पाकिस्तान के विवादास्पद विद्वान ने पिछले हफ्ते गुजरात के वडोदरा में 25 फरवरी को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय मुसलमानों को सलाह दी थी कि वे गोधरा के बाद हुए दंगों को भूलकर आगे बढ़ें। उन्होंने खुद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

पाकिस्तान में कादरी को जान का खतरा है, जिसके कारण वे अधिकतर पश्चिमी देशों में रहते हैं। वह मार्च तक भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अजमेर, मुंबई, रायपुर और बेंगलुरु में कई धार्मिक सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे। कादरी की भारत यात्रा को लेकर उर्दू के न्यूज पेपर्स के विचार बंटे हुए हैं। उर्दू न्यूज पेपर्स के एक ग्रुप ने जहां कादरी के बयान की निंदा करने वाले मौलाना नसीरुद्दीन और जमीयत-उल-उलेमा के कई नेताओं के बयान प्रकाशित किए हैं, वहीं कुछ ने कादरी की यात्रा का स्वागत किया है।

समाचार पत्र 'मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन' में कादरी का स्वागत करने वाले कई विज्ञापन और बयान हैं। जमीयत-उल-उलेमा के नेताओं ने कादरी पर पश्चिम की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।

बेडरूम में वेबकैम लगाने में की थी दोस्त की मददः इंडियन स्टूडेंट

न्यू यॉर्क ।। अपने पूर्व सहपाठी धारून रवि के मामले में गवाही देने वाले एक भारतीय छात्र ने कहा है कि उसने बिस्तर की बेहतरीन तस्वीर लेने के लिए वेबकैम लगाने में आरोपी की मदद की थी। रवि पर आरोप है कि उसने अपने कमरे में रहने वाली साथी टेलर क्लेमेंती और उसके बॉयफ्रेंड के बीच अंतरंग संबंधों का विडियो बनाकर उसे सार्वजनिक कर दिया था जिसके कुछ दिन बाद क्लेमेंती ने आत्महत्या कर ली थी। student.jpg 
रटगर्स यूनिवर्सिटी के लोकेश ओझा ने न्यू जर्सी कोर्ट में 20 वर्षीय रवि के मामले में अपनी गवाही में यह बात कही। ओझा ने बताया कि किस प्रकार उसने रवि की वेबकैम लगाने में मदद की ताकि क्लेमेंती का बिस्तर साफ दिखे।

रवि के वकील स्टीवन ऐल्टमैन द्वारा सवाल किए जाने पर ओझा ने स्वीकार किया कि उसने शुरूआती जांच में जांचकर्ताओं से शपथ लेने के बावजूद झूठ बोला था। उसने कहा, 'मुझे लगा कि मैंने उसकी मदद की है और अब मेरा कालेज कैरियर खत्म होगया है।' ओझा ने कहा, 'मैंने कैमरा लगाने में उसकी मदद की।' इस मामले में रवि पर 15 आरोप लगाए गए हैं और उसे दस साल की सजा हो सकती है।

शक्ति कपूर की हॉट बिटिया ने भी ढाया कहर, देखिए तस्वीरें

रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख की शादी का मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन दिया गया|
 

इस रिसेप्शन में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी अपनी माँ और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ पहुंची|नीले रंग के लहंगा चुनरी में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आईं|
 

श्रद्धा 'तीन पत्ती' और 'लव का दी एंड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं|