बुधवार, 30 नवंबर 2011

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली । अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में नरमी के चलते तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 78 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। पेट्रोल की घटी कीमतें बुधवार की आधी रात से लागू होंगे।

उल्लेखनीय है कि महंगाई की मार झेल रही आम जनता को पेट्रोल की कीमतों में गिरावट से इसी महीने यह दूसरी राहत मिली है। इससे पूर्व 16 नवम्बर को पेट्रोल कंपनियों ने 2.22 रूपए प्रति लीटर के दाम घटाए थे।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती का यह फैसला पेट्रोल कीमतों की समीक्षा के बाद किया। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम औसतन 107 डॉलर प्रति बैरल रहे, जो पहले पखवाड़े में 115.85 डॉलर प्रति बैरल थे। कमजोर होते रूपए ने गिरावट का असर काफी हद तक कम कर दिया।

कर्ज चुकाने के लिए नंगे हो गए पति-पत्नी!

बीजिंग। चीन में कर्ज में डूबा एक परिवार अस्पताल में अपने बच्चे का बिल चुकाने में लोगों से मदद मांगने के लिए सड़कों पर बिना कपड़ों के ही निकल पड़ा। चीन में समाचारपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के मंगलवार संस्करण के मुताबिक यह घटना गुआंदोंग प्रांत के दियानबाई जिले की है।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक अपना उपनाम झांग बताने वाला दम्पत्ति दियानबाई जिले से तीन महीने पहले जहाज कबाड़ में काम करने के लिए हेनान प्रांत से आया था।

कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अपने दो माह के बच्चे को 'दियानबाई मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल' में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन पिछले शनिवार को उनको पता चला कि बच्चे को ले जाने के पहले उन्हें अस्पताल में करीब 240 डॉलर जमा करना पड़ेगा।

अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होने पर दम्पत्ति सड़कों पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस उम्मीद में निर्वस्त्र निकल पड़ा कि राहगीर शायद उनको इस बुरी मुसीबत से बाहर निकलने में मदद करेंगे।

इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने इलाज के खर्च को माफ कर दिया।

SUDARSHAN SHAKTI ENTERS PENULTIMATE PHASE


SUDARSHAN SHAKTI ENTERS PENULTIMATE PHASE





Sudarshan Shakti, a joint exercise of the Southern Army & South Western Air command(SWAC) entered a crucial phase as it gradually stepped up the deployment structured to build on from the smallest unit upwards to entire Southern Army in a stimulated environment.



Sudarshan Chakra Corps with the blend of trained manpower, various force multipliers such as attack helicopters, state of the art battle tanks and long range Artillery and Networking ability has now entered the penultimate phase of its exercise.



The exercise will unfold into an integrated Theatre and Air Land Battle in which joint plans and joint execution enabled by integrated networks would be the high points.

कन्नड़ अभिनेत्री सौम्या गौड़ा पर पूर्व प्रेमी ने किए चाकू से 13 वार



बेंगलुरु. कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सौम्या गौड़ा को उनके पूर्व प्रेमी राहुल उर्फ अनिल ने बीते मंगलवार को उनके ही घर में चाकू के 13 वार से लहूलुहान कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद सौम्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे के बाहर बताया है। अस्पताल के डॉक्टर नवीन थॉमस का कहना सौम्या को अभी तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। उनके घाव अब भी गंभीर हैं। डॉक्टर का कहना है कि सौम्या को अगर समय से अस्पताल नहीं लाया जाता तो उनकी मौत भी हो सकती थी। सौम्या और अनिल 2009 से एक-दूसरे के करीब थे। दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की, जो बाद में मोहब्बत के रिश्ते में तब्दील हो गई।

बेंगलुरु के डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) रविकांत गौड़ा का कहना है कि अनिल पहले डिस्ट्रिक आर्म्ड रिजर्व्ड में सिपाही था। लेकिन उसे बर्खास्त कर दिया गया था। अनिल की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं। लेकिन अनिल ने सौम्या के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया और सौम्या के साथ रहने लगा। सौम्या को अनिल के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

हाल ही में सौम्या ने अनिल से पूछा था कि क्या उसका रिश्ता किसी और महिला से है? इस मुद्दे पर दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए। इसी बीच, अनिल की पत्नी को अपने पति और सौम्या के रिश्ते के बारे में पता चला। अनिल की पत्नी ने बेंगलुरु में आकर सौम्या को अनिल से रिश्ता तोड़ लेने को कहा। इसके बात सौम्या ने अनिल से कई हफ्तों तक मुलाकात नहीं की और रिश्ता तोड़ लिया। हालांकि, अनिल ने सौम्या को फोन किया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

अनिल ने सौम्या को धमकी दी कि वह दोनों के रिश्ते को सार्वजनिक कर देगा। मंगलवार को सौम्या और उसका ठेकेदार दोस्त नवीन सुलह करने के लिए अनिल से मिले। लेकिन अनिल आग बबूला हो गया और उसने सौम्या पर चाकू से 13 बार वार कर दिया। अनिल ने नवीन पर भी हमला किया, जिसकी वजह से नवीन को भी चोट लगी है। सौम्या 'हूडूगा हुडुगी', 'इनैंथिया' और 'पूर्वा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

'जूठे पत्तलों पर दलितों के लोटने की प्रथा बंद करो'

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में आस्था के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों के जूठे पत्तलों पर लोटने की प्रथा को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रथा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।  Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati
मायावती ने एक बयान में कहा कि चर्म रोगों के इलाज के नाम पर इस प्रथा का जारी रहना तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को इस गलत प्रथा पर तुरंत बैन लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में जारी इस प्रथा को भारतीय संविधान के समानता के अधिकारों के खिलाफ बताया और कहा कि इलाज के बहाने 'जातिवादी' लोग अनुसूचित जाति के लोगों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे दुखद यह है कि मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग समेत देश के किसी भी आयोग ने अभी तक इस प्रथा के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हिन्दी चैनल पर पिछले साल जब इस प्रथा से जुड़ी खबर आई थी तो उन्होंने ही देश में सबसे पहले इस प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी।