शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2011

गुजरात में सड़क हादसा, 21 की मौत

गुजरात में सड़क हादसा, 21 की मौत

गोधरा। गुजरात में पंचमहल जिले के वागनपुर गांव में गुरूवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 21 आदिवासी श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह घटना गोधरा से 15 किलोमीटर दूर वागनपुर गांव में गोधरा-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ट्रैक्टर-ट्राली पर 65 से ज्यादा लोग श्रद्धालु सवार थे जो फागवेल इलाके में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने गांव खांटू लौट रहे थे। इस घटना में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

सभी पीडित एक ही आदिवासी समुदाय के थे। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। इस बीच मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए अनुग्रह राशि और घायलों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपचार या निजी अस्पताल में इलाज के लिए 50 हजार रूपए तक सहायता देने की घोषणा की है।

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2011

थार की लोक संस्कृति का बखान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर


थार की लोक संस्कृति का बखान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 






बाड़मेर। राजस्थान के मरुधरा के गौरव बाड़मेर जिले की समृद्ध कला, लोकगीत, संगीत और लोक संस्कृति का बखान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। यहां के लोक कलाकार झोपड़ों से निकल कर अलबर्ट हॉल तक जा पहुंचे हैं। जिले की लोकगीत गायन की अपनी विशिष्ट शैली ने मांगणियार लोक कलाकारों को एक नई पहचान दी है। सामाजिक, पारिवारिक और लौकिक जीवन का यहां कोई एक पहलू नहीं हैं, जो लोक गीतों की स्वर लहरियों से अछूता रह हो गया। जीवन का आनंद, उत्साह और मानवीय सम्बन्धों का अपना प्रवाह इन लोकगीतों में मुखर हुआ है। प्रकृति और मनुष्य के संबंधों में हास्य और रूदन की भावपूर्ण अभिव्यक्ति से लोक जीवन के सभी रंगों और रसों को लोकगीतों में पाया जाता है। नारी पुरूष के कोमल कंठों से निकले मरूधरा के लोकगीत श्रोताओं को अभिभूत कर देते हैं। व्यंग्य और जीवन के आदेश भी लोकगीतों में मिल जाते हैं।

प्रकृति के विभिन्न उपादानों को इन गीतों में बड़ी करूण अभिव्यक्ति मिली है। चमेली, मोगरा, हंजारा, रोहिडा के फूल भी और कुरजा, कोआ, हंस, मोर (मोरिया), (तोता) सुवटिया, सोन चिड़िया, चकवा-चकवी जैसी प्रेमी-प्रेमिका प्रियतमाओं, विरही-विरहणियों आदि के सुख-दुख की स्थितियों में संदेश वाहक बने हैं। विश्व भर में अपनी जादुई आवाज़, खड़ताल वादन के माध्यम से अपनी धाक जमाने वाले कलाकारों ने थार नगरी का नाम दुनिया में ऊंचा किया है। बाड़मेर जिले के कण-कण में लोकगीत रचे बसे हैं।

माटी की सोंधी महक इन लोकगीतों के स्वर को नई ऊंचाईयां प्रदान करती है। फागोत्सव के दौरान फाग गाने की अनूठी परम्परा, बालकों के जन्म के अवसर पर हालरिया, विरह गीत, मोरूबाई, दमा दम मस्त कलन्दर, निम्बुड़ा-निम्बुड़ा,खडी नीम के नीचे .मोरिया आछो बोल्यो ,जब देखू बन्ने ऋ लाल पिली अंखिया ,पधारो म्हारे देश , बींटी महारी, सुवटिया,धरती धोरो री ,उड़े बाई री माखी आन्गानिये जाये बेठी ,इंजन री सीटी में मारो मन डोले, बन्ना गीत, अम्मादे गाड़ी रो भाड़ो, कोका को बन्नी फुलका पो सहित सैंकडों लोकगीत राजस्थान की समृद्धशाली परम्पराओं का निर्वाह कर रहे हैं। 

भंवरी मामले की गुत्थी सुलझने के आसार

भंवरी मामले की गुत्थी सुलझने के आसार

जयपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की गुत्थी सुलझने के आसार हैं। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक मामले की जांच कर रही सीबीआई को अहम जानकारियां मिली है। चैनल के मुताबिक सीबीआई को इस बात की जानकारी मिली है कि भंवरी देवी कथित अश्लील सीडी के जरिए एक राजनेता को ब्लैकमेल कर रही थी।

इसी के चलते एक नेता ने भंवरी देवी को मैनेज करने के लिए सहीराम को पचास लाख रूपए दिए थे। नेता की पत्नी ने भी सहीराम को पचास लाख रूपए दिए थे। हालांकि पूरी राशि भंवरी देवी तक नहीं पहुंची। राशि दिए जाने के बाद से ही भंवरी देवी और सहीराम गायब हैं। सहीराम की गिरफ्तारी से भंवरी देवी मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।

गोवर्द्धन पूजा और अन्नकूट की धूम

गोवर्द्धन पूजा और अन्नकूट की धूम

जयपुर। दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाने वाला गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव गुरूवार को पूरे राजस्थान में परम्परागत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य में विशेषरूप सेकृष्ण के मंदिरों एवं भगवान श्रीकृष्ण के उपासकों ने गाय के गोबर से गोवर्द्धन बना कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन किया गया।

प्रदेश के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथ जी के मंदिर में अन्नकूट एवं गोवर्द्धनपूजा की खासी धूम रही। यहां गुजरात एवं मुंबई से भगवान श्रीनाथजी के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कोटा, भरतपुर, जोधपुर बीकानेर, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में कृष्ण तथा पुष्टिमार्गिय उपासकों ने इस पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया। पुराणों के अनुसार द्वापर युग में श्रीकृष्ण के कहने पर ब्रजवासियों ने गोवर्द्धन पूजा शुरू करने की स्मृति में अन्नकूट का भव्य महोत्सव शुरू किया था।

इन इमारतों में होती है प्रेम की इबादत

भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही दूर स्थित गांव कोठा। सुबह के छह बजे होंगे। सूर्याेदय की लालिमा में एक मस्जिद नजर आ रही है। जरा नजदीक गए तो ‘वाहेगुरु-वाहेगुरु’ का जाप सुनाई दिया। एक मस्जिद से अजान की बजाय गुरबाणी सुनकर कदम और आगे बढ़े। मस्जिद की इमारत में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का दरबार सजा था। कोठा गांव का यह धार्मिक स्थल बरसों से सांप्रदायिक सौहाद्र्र का प्रतीक बना है।


खास बात यह है कि मुस्लिमों ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया और एक सिख कारीगर ने इसकी दीवारों पर नक्काशी की। यही नहीं, एक हिंदू कम्युनिटी ने मिलकर इस इमारत में गुरुद्वारा स्थापित किया। भारत-पाक विभाजन के समय की इस अद्भुत मिसाल को देखकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का सिर श्रद्धा से झुक जाता है।

किसी को एतराज नहीं

गांव के पूर्व सरपंच सुरेशकुमार बताते हैं कि सरहदी इलाका होने के कारण सुरक्षा बल कई बार सवाल करते हैं कि इस स्थान से किसी को एतराज तो नहीं? हम जानते हैं कि ऊपर वाले के इस घर से किसी को एतराज नहीं। मुसलमान चाहते थे कि मस्जिद के लिए बनी इमारत का सम्मान हो तो उनकी बात पूरी हुई। यहां की छत का लेंटर खोलते वक्त इस भवन को तैयार करने वाले कारीगर सुच्चासिंह को मुक्तसर (पंजाब) से बुलाया गया। इमरजेंसी के दौरान भी कई बार सरकारी नुमाइंदों ने अनहोनी की आशंका में यहां चक्कर लगाए। यहां सब कुशल-मंगल है। मुस्लिम खुश हैं कि खुदा को याद करने के लिए बनाई जगह पर रब का वास हो गया है।

लगता है माघी मेला

यहां हर साल माघ के महीने में मेला लगता है। श्रीअखंड साहब के पाठ होते हैं। पूरे भवन को सजाया जाता है और गांव वालों के सहयोग से अटूट लंगर लगता है। माघ मेले की रौनक देखने लायक होती है। दूर-दूर से लोग मेला देखने आते हैं। गांव की श्रीअरोड़वंश ट्रस्ट के अध्यक्ष शगनलाल मक्कड़ पुराने दिनों को याद करते हैं। गुरुद्वारे का नाम अरोड़वंश गुरुद्वारा रखा गया। कुछ समय पहले यहां दीवारों में दरारें आईं तो पूरे गांव ने मिलकर इस पवित्र इमारत को संवारा। सुबह-शाम इस गुरुद्वारे में ‘नितनेम’ होता है। हैड ग्रंथी इकबालसिंह के अनुसार, संगतों का विश्वास है कि यहां माथा टेकने से मन्नतें पूरी होती हैं।


सरहदें बंटी, प्यार नहीं

आजादी से पहले कोठा गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा थी। यहां खूबसूरत मस्जिद का निर्माण अंतिम चरण में था। छत का लेंटर पड़ चुका था। इस बीच, भारत-पाक विभाजन हुआ और मुसलमान पाकिस्तान चले गए। सरहद की ये लकीर दिलों को नहीं बांट पाई। मुसलमान जाते हुए अपने हिंदू भाइयों से कह गए कि जैसे भी हो, मस्जिद की इस पवित्र जगह का सम्मान हो। हिंदू कम्यूनिटी अरोड़वंश ट्रस्ट ने छत का लेंटर खुलवाया और एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। मुस्लिमों की ओर से बनाई इस खूबसूरत इमारत में हिंदुओं ने मंदिर न बनाकर श्री गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना की।



गीदड़ांवाली का मस्जिद वाला गुरुद्वारा

गीदड़ांवाली की यह जगह मस्जिद वाला गुरुद्वारा नाम से जानी जाती है। यहां एक बूढ़ा पीपल है, जो विभाजन का साक्षी है और चश्मदीद गवाह है हिंदू-मुस्लिम प्रेम का। इस गुरुद्वारे के ग्रंथी कुलदीपसिंह के अनुसार, 1953 में उनके पिता बलवंतसिंह ने यहां पाठी की गद्दी संभाली थी। बकौल कुलदीपसिंह, पिताजी बताते थे कि 1947 के बाद ही यहां श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश हुआ था। करीब दस साल पहले तक इस जगह पर सजदा करने मुस्लिम भी आते थे।

मुस्लिम भी आते हैं धरोहर देखने

दीवानखेड़ा की यह मस्जिद भी गुरु का घर है। गांव की श्रीगुरुद्वारा वेलफेयर सोसायटी इसकी देखभाल कर रही है। भाई रामलुभाया ने बताया कि विभाजन के बाद हिंदू मालाराम ने यहां श्री गुरुग्रंथ साहिब विराजमान करवाया था। 1947 में खंडहर हो चुकी इस मस्जिद का पुनरुद्धार गांव के लोगों ने करवाया। अभी कुछ समय पहले ही यहां रंग-रोगन करवाकर इसे नया रूप भले ही दे दिया हो लेकिन इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं की गई। आज भी कई मुस्लिम परिवार अपनी इस धरोहर को देखने आते हैं।

खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी के 11 टिप्स

आजकल आप भी बहुतों से सुनते होंगे कि शादी नामक संस्था टूट रही है, यह किसी काम की नहीं है आदि इत्यादि। क्या आप भी अपनी शादीशुदा जिन्दगी को ले कर ऐसा ही कुछ सोचने लगे हैं ? यदि हां, तो ठहरिए। एक बार फिर से सोचिए, कहीं आप गलत तो नहीं सोच रहे हैं।

दरअसल, शादी जैसे रिश्ते को निभाने के लिए एक प्रकार की समझदारी की जरूरत होती है। चलिए, हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनसे आपकी शादीशुदा जिन्दगी न सिर्फ सफल होगी बल्कि बहुत ही खुशहाल भी होगी

- याद रखें कि शादी के शुरूआती दिनों में जो रोमांस और पैशन आपके रिश्ते में होता है, वह देर सबेर धूमिल हो ही जाता है। बार बार पुराने पैशन को लेकर उदास न हों कि यह अब रिलेशनशिप में नहीं रहा। बल्कि, उन पुराने दिनों को याद करें और सोचें कि वह कितना खूबसूरत टाइम था। एक दूसरे से बात करें कि कैसे एक दूसरे को खुश करने की कोशिश आप लोग किया करते थे। पुराने पलों को याद करते समय आप महसूस करेंगे कि आप तरोताजा हो रहे हैं। याद रखें कि जब पैशन धूमिल पड़ जाता है तब दोस्ती उसकी जगह ले लेती है।

- यह सही है कि अब आप जिम्मेदार शादीशुदा पत्नी हैं या फिर पति हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पहचान ही खो दें। यदि आपका पार्टनर आपके उन शौकों को ले कर आपत्ति न जताए जिन्हें आप शादी से पहले किया करते थे, तो ऐसे शौक फिर से जीने की कोशिश करें। जैसे, यदि आप क्रिकेट खेलती थीं, स्कर्ट पहनती थीं तो सिर्फ इसलिए कि अब आप शादीशुदा हैं, आपको यह सब बंद नहीं कर देना चाहिए।

- दोनों एक साथ बहुत सा वक्त गुजारें लेकिन याद रखें कि कुछ वक्त सिर्फ अपने साथ भी गुजारें। यानी, हर समय एक दूसरे से चिपके रहने की बजाय कुछ पल अपने और सिर्फ अपने लिए भी निकालें। कई बार ज्यादा करीबी भी परेशानी पैदा करती है।

- अपने बीच संवादहीनता की स्थिति न आने दें। बातचीत कम होगी या लगभग गायब हो जाएगी, तो दोनों की बीच टेंशन क्रिएट हो सकती हैं। बल्कि, सही तो यह है कि एक दूसरे के प्रति गुस्सा और नाराजगी भी बिना गाली गलौज के प्रयोग के जाहिर करें।

- कपल्स के बीच झगड़े आम हैं। लेकिन, फिर इस झगड़े को निपटाना भी जरूरी है। शाम होते होते अपने आपस के झगड़े को किसी तरह सुलझा लें।

- कई कपल्स पैसों और रुपए के हिसाब किताब पर झगड़ते रहते हैं। जॉइंट अकाउंट्स जैसी चीजें सही तो हैं लेकिन अपनी पूरी की पूरी आर्थिक आजादी खत्म न कर दें। निजी बैंक अकाउंट्स भी रखें।

- अपने पार्टनर को आप पर शक करने का मौका न दें। यानी, अपने पार्टनर का विश्वास न तोड़ें। वैसे यही बात आपको पार्टनर पर भी लागू होती है कि बिना वजह शक न करें। कम से कम तब तक, जब तक आप उसे रंगे हाथों न पकड़ लें। ऐसा होने पर आमने- सामने बैठ कर बात करें।

- बच्चों के लालन- पालन से जुड़ी जिम्मेदारी मिल बांट कर पूरी करें।

- एक साथ छुट्टियां मनाएं। ठीक है कि आप दोनों बहुत बिजी होते हैं औऱ छुट्टियां मिलना मुश्किल। लेकिन, फिर भी वक्त निकालें, छुट्टियां लें और साथ घूमने जाएं।

- एक दूसरे की कमजोरियों को पहचानें और स्वीकारें। एक दूसरे के परिवार पर कॉमेंटबाजी न करें।

- सबसे अहम बात, रिश्ते में सेक्स संबंधी गरमाहट के बने रहने की है। एक दूसरे से नाराजगी हो तो भी सेक्स को तिलांजलि न दें।

बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वाले दंपति

सूरत। तस्वीर में दिखाई दे रहे इस दंपति पर एक छात्रा का बलात्कार और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इन्होंने छात्रा से ढाई लाख रुपए भी वसूल लिए थे। जब छात्रा बाकी की रकम नहीं चुका पाई तो ऑफिस के सोफे पर अनेक बार इस व्यक्ति ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया।


शहर के मजूरागेट स्थित आईटीसी टॉवर में आई फोरेकस नाम से आफिस चलाने वाले जुनैद पटेल ने अपनी पत्नी ममता की मदद से ऑफिस में काम करने वाली एक सीए की 19 वर्षीय छात्रा हिना (परिवर्तित नाम) को बेहोशी की दवा पिलाकर हवस का शिकार बनाया। बलात्कार के बाद इन दोनों ने छात्रा का नग्र वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो को जुनैद ने अपने लैपटॉप में लोड कर लिया था।


इसी वीडियो के आधार पर जुनैद और ममता ने हिना से 10 लाख रुपए की मांग की। हिना ने बदनामी के डर से किसी तरह इन्हें ढाई लाख रुपए भी दे दिए थे। लेकिन बाकी की रकम वह इन्हें नहीं दे सकी।
इसके बदले में जुनैद ने उससे शारीरिक सुख देने का सौदा किया और अनेकों बार ऑफिस के सोफे पर ही हिना को अपनी हवस का शिकार बनाया।

हिना यहां पर चार्टर्ड अकांउटेंट की ट्रेनिंग के साथ आई फोरेकस में नौकरी भी किया करती थी। यह ऑफिस जुनैद इकबाल पटेल (निवासी-204, वेस्टर्न सिटी कॉम्प्लेक्स, एलपी सवाणी रोड) चलाता था। योजना के तहत जुनैद की पत्नी ममता ने हिना को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में ही जुनैद ने हिना का बलात्कार किया। बलात्कार के बाद जुनैद ने हिना के कई नग्र फोटो व वीडियो मोबाइल से खींच लिए और अपने लैपटॉप में अपलोड कर लिए।


हिना के भाई ने फोन उठा लिया:
मामले का भंडाफोड़ कुछ इस तरह हुआ कि दो दिन पहले जुनैद ने हिना को मोबाइल फोन पर कहा कि 'चल, सोने का टाइम हो गया हैÓ। लेकिन इस समय फोन पर हिना का भाई था। जुनैद के इस तरह बात करने पर भई को शक हो गया और उसने सारी बात हिना से पूछ ली। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर 28 अक्टूबर तक की रिमांड पर लिया है।


हिना के अलावा कई अन्य लड़कियों को भी फंसा चुके हैं ये दोनों
खबर है कि जुनैद की गिरफ्तारी के बाद इस तरह के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार यह दंपति इस तरह कई लड़कियों को ब्लैकमेल पर उनसे रुपए ऐंठ चुका है।

''22 बरस की उम्र में 3000 लोगों के साथ सेक्स''



कुछ दिन पहले ही चीन में एक मशहूर वेश्या के गिरफ्तार होने की ख़बर काफी चर्चित हुई थी, जो कि इंटरनेट पर एक ब्लॉग के जरिए अपने अनुभव भी साझा किया करती थी। यह ख़बर मीडिया में काफी चर्चा में रही थी।



अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि रुओ जियोन नाम से मशहूर यह वेश्या कोई महिला नहीं, बल्कि एक शादीशुदा चीनी पुरूष है, जो कि इंटरनेट पर झूठी उत्तेजक कहानियां पोस्ट किया करता था।



पुलिस के अनुसार उसके द्वारा पोस्ट की गई सभी कहानियां फर्जी हैं। पुलिस के अनुसार रूओ के नाम से मशहूर रूओ एक 31 वर्षीय पुरूष है, जिसका नाम लिन है और वह एक मैगजीन का संपादक है। लिन शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है।



लिन को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन शुरूआती तफ़्तीश के बाद उसे 500 युआन की जमानत पर छोड़ दिया गया है।



बकौल पुलिस 'रूओ' ने अपनी पहली पोस्ट 26 जनवरी को इंटरनेट पर लिखी, जिसके बाद से वह प्रसिद्ध हो गया। अपनी पोस्ट के जरिए ही उसने बड़ी तादाद में अपने प्रशंसक बना लिए और उनमें यह दुष्प्रचार कर दिया कि वह 22 साल की एक युवती है, जो कि 3,000 लोगों के साथ हमबिस्तर हो चुकी है।



उसके अच्छे लेखन के कारण इंटरनेट पर तेजी से उसे पढ़ा जाने लगा और 170,000 फॉलोअर की नज़र में वह सबसे शिक्षित वेश्या के तौर पर जाना जाने लगा।

पाकिस्‍तान: हिंदुओं पर जेयूडी का जुल्‍म- जबरन पढ़वा रहे नमाज और कुरान

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में जमात-उद-दावा की ओर से चलाए जा रहे बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे हिंदुओं को इस्‍लाम की तालीम दी जा रही है। जमात-उद-दावा के संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे इन कैंपों में करीब 2000 लोगों ने शरण ले रखी है। इनमें काफी तादाद हिंदुओं की है।

जमात के वॉलंटियर्स ने इन लोगों को बाढ़ की विपदा से बचाया है। स्‍थानीय अखबार ‘एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून’ के मुताबिक राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को दिन में दो बार खाना दिया जाता है और इस्‍लामिक तालीम दी जाती है। बदीन स्थित एक कैंप में रहने वाले एक शरणार्थी ने बताया कि संगठन के लोग उन्‍हें नमाज पढ़ने की बार-बार याद दिलाते हैं।

कैंपों में रहने वाले लोगों को कुरान की प्रतियां भी दी गई हैं। शरणार्थी का कहना है, ‘हमें कहा जाता है कि नमाज पढ़ो, कुरान पढ़ो, सफाई करो।’

जमात-उद-दावा ने एक धार्मिक संस्था के तौर पर पाकिस्तान में अपनी छवि बनाई है लेकिन इस संगठन का मुखिया हाफिज सईद (तस्‍वीर में) मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोपी है। सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और उन्होंने 2001 में लश्कर का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा करके जमात-उल-दावा की कमान संभाल ली थी।

जमात-उद-दावा को सऊदी अरब और खाड़ी के अन्य मुल्कों से भारी वित्तीय सहायता मिलती है, इसलिए इसके खातों में सैकड़ों करोड़ रुपये होने का अनुमान है। प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों के अलावा गरीब लोगों की मदद करने के नाम पर इसे विदेशों से तो भारी वित्तीय मदद मिलती ही है, पाकिस्तान के लोग भी इसमें भारी चंदा देते हैं।

'ब्लू फिल्म' बना लगे थे रौब जमाने ,लड़की ने लगा दी सारी अक्ल ठिकाने


गया .पटना के एक युवक ने पहले तो एक अपनी प्रेमिका से शादी के वादे किए। फिर उसके साथ जिस्मानी सम्बन्ध बनाए। इतना ही नहीं लड़के ने अपनी प्रेमिका की ब्लू फिल्म भी मोबाईल में बना ली। लड़के का नाम अमित है जो पटना के दीघा का रहने वाला है।

वहीँ, लड़की झारखण्ड के हजारीबाग में पढा़ई करती है। दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध कई महीनों से चल रहे थे। हालांकि, इधर दोनों में तकरार हो गई थी। अमित अक्सर लड़की को ब्लैकमेल करता रहता था। धमकी देता था कि उसकी ब्लू फिल्म को बाजार में बेच देगा।

दोनों के बीच सम्बन्ध बस ब्लैकमेल के रह गए थे। इसी बीच लड़की को पता चला कि अमित किसी और से शादी करने जा रहा है। इसके बाद तो लड़की आग बबूली हो उठी। उसने बिना किसी परवाह के पुलिस को इसकी सूचना दी।

गया के सिविल लाईंस पुलिस ने पटना पुलिस के साथ फ़ौरन कारवाई करते हुए लड़के को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लड़की के बयान पर लड़के के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, जबरन ब्लू फिल्म बनाने और दूसरी लड़की से शादी करने की एफआईआर दर्ज कराई है।

अपनी प्रेमिका और नौकरानी का खून पीता है यह शख्स

जॉनाथन शार्की अमेरिका के एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। 2 अप्रैल 1964 में जन्मे जॉनाथन फ्लोरिडा में रहते हैं। वे 2012 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहते थे। अगस्त 2011 में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था और अब वे 2020 में चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। उनका दावा है कि वे वैंपायर्स की दुनिया पर राज करते हैं।

वे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार पांच साल की उम्र में खून पिया था। अब वे अपनी गर्लफ्रेंड और नौकरानी का खून सप्ताह में दो बार पीते हैं। वे वैंपायर प्रथा की तारीफ करते हैं और इसे स्वास्थ्यवर्धक बताते हैं। इसके लिए वे हॉलीवुड का शुक्रिया अदा करते हैं, जिसने इस प्रथा को रोमांटिक और उत्तेजक तरीके से परदे पर पेश किया है। उनका कहना है कि मैं ज्यादातर महिलाओं का खून पीता हूं, क्योंकि उनके गले और हाथ काफी सुंदर होते हैं। वे भगवान के खिलाफ हैं, क्योंकि वह मासूम बच्चों की भी जान ले लेता है।

जयपुर में बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाया

जयपुर में बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाया

जयपुर। जयपुर के जगतपुरा इलाके में बुधवार देर रात 5-7 बदमाश एक घर में घुसे और महिलाओं को बंधक बना लिया। बदमाशों ने महिलाओं के हाथ पैर बांध दिए और उनसे पुरूष सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी। परिवार के एक पुरूष सदस्य ने बदमाशों से जमकर मुकाबला किया। उसने एक बदमाश को पकड़ भी लिया था लेकिन अन्य बदमाशों ने उस पर धारदार चाकू से वार कर घायल कर दिया। उन्होंने देशी कट्टे से फायर भी किए।
बदमाशों की मारपीट के कारण परिवार की बहू का तीन माह का गर्भ गिर गया। बदमाशों ने अन्य महिला की सोने की चैन भी तोड़ दी लेकिन बदमाश घर से कुछ भी लूट कर नहीं गए। इस कारण लूट की वारदात को लेकर संदेह पैदा हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बॉयफ्रेंड के लिए लड़की ने किया भाई को अगवा


अहमदाबाद।। गुजरात के अहमदाबाद में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कर्ज को चुकाने के लिए अपने छह साल के चचेरे भाई को किडनैप कर लिया। हालांकि पुलिस ने दबिश देकर लड़की सहित अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय पायल भालचंदानी ने 21 वर्षीय अपने बॉयफ्रेंड निशांत सेठी, धवानिक शाह (24) और देवेंद्र शुक्ला (21) के साथ मिलकर मंगलवार को अपने ही चचेरे भाई आदित्य को किडनैप कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। भालचांदनी के परिवार का यहां मणीनगर में एक मशहूर होटेल है।

डीसीपी (क्राइम) हिमांशु शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, 'शुरुआत में हमारे पास शिकायत आई कि दवा खरीदने के लिए बाजार गए पायल और आदित्य लापता हो गए हैं। हमलोग फिरौती के लिए कॉल किए जाने पर समझौता करने की कोशिश कर रहे थे। किडनैपर्स फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'समझौते के दौरान किडनैपर्स ने फिरौती की राशि कम करके 50 लाख कर दी और पास के ही एक क्लब में तुरंत रकम पहुंचाने पर जोर दिया।'

डीसीपी ने कहा कि हमलोग उस स्थान पर नजर रखे हुए थे। जब शाह और शुक्ला रकम लेने के लिए आए तो उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद उनसे पायल और आदित्य के बारे में पूछताछ की गई। जब हमें पता चला कि पायल भी इस किडनैपिंग में शामिल है तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि आदित्य को ऐलिसब्रिज क्षेत्र में स्थित एक कॉल सेंटर के ऑफिस में रखा गया है जहां से उसे छुड़ा लिया गया। आदित्य के साथ मौजूद पायल के बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पायल ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसके बॉयफ्रेंड ने किडनैपिंग की योजना बनाई थी ताकि वह इस रकम से 10 लाख रुपये के कर्ज को चुका सके। पायल ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने एक साल पहले सेठी को रुपए देने के लिए अपने घर से 65,000 रुपये की जूलरी चुराई थी।


दुनिया का 7 अरबवां बच्चा यूपी में होगा पैदा?

 
बागपत।। यूनाइटेड नेशन के मुताबिक दुनिया का 7 अरबवां बच्चा 31 अक्टूबर को पैदा हो सकता है। इस बच्चे के उत्तर प्रदेश में पैदा होने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है।

यह संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि भारत में हर मिनट 51 बच्चे पैदा होते हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है और अकेले यूपी में 11 बच्चे हर मिनट पैदा होते हैं। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की कुल जनसंख्या के बराबर है।

यूएन पॉप्युलेशन फंड के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर बाबाटुंडे ओसोटिमेहिन कहते हैं, ‘ दुनिया के कई हिस्सों में जनसंख्या घट रही है। इन जगहों लोगों की संख्या कम होते जाने से चिंता है। दुनिया के बाकी हिस्सों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। ’

दुनिया की इतनी बड़ी जनसंख्या को लेकर कई जनसांख्यिकी विशेषज्ञ बेहद परेशान दिख रहे हैं। विशेषज्ञों की चिंता है कि इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और नौकरी मुहैया कराना मुश्किल होगा। पिछले 50 सालों में दुनिया की जनसंख्या दोगुने से ज्यादा हो चुकी है, जिससे संसाधनों पर भारी दबाव है।

25 साल की पिंकी पवार यूपी में इसी महीने के अंत में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पिंकी उम्मीद कर रही हैं उनकी पहली संतान उन 3 अरब लोगों में शामिल नहीं होगी जो हर रोज 100 रुपये से कम में गुजारा करते हैं। सुनहैदा गांव में अपने कच्चे घर के सामने बैठी पिंकी कहती हैं, ‘ मैं अपने बच्चे को जिंदगी में बहुत सफल देखना चाहती हूं। ’

दुनिया के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगले 50 साल में जो 2-3 अरब लोगों की जनसंख्या बढ़ेगी, उनकी न्यूनतम जरूरतें कैसे पूरी की जाएं? पोषक खाना दुनिया के कई हिस्सों में पहले से ही नाकाफी है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक 1995 के बाद खाने की बढ़ती कीमतों की वजह से आज 92 करोड़ से ज्यादा लोग भूखे रहते हैं। यूएन के फू़ड ऐंड ऐग्रिकल्चल ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक 2050 तक 2 अरब और लोगों को खिलाने के लिए खाद्यान्न उत्पादन 70 फीसदी और बढ़ना चाहिए। इतनी जनसंख्या बढ़ने से 2007 से 2025 के बीच विकासशील देशों में पानी का इस्तेमाल 50 फीसदी और विकसित देशों में 18 फीसदी बढ़ जाएगा।