जयपुर में बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाया

जयपुर में बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाया

जयपुर। जयपुर के जगतपुरा इलाके में बुधवार देर रात 5-7 बदमाश एक घर में घुसे और महिलाओं को बंधक बना लिया। बदमाशों ने महिलाओं के हाथ पैर बांध दिए और उनसे पुरूष सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी। परिवार के एक पुरूष सदस्य ने बदमाशों से जमकर मुकाबला किया। उसने एक बदमाश को पकड़ भी लिया था लेकिन अन्य बदमाशों ने उस पर धारदार चाकू से वार कर घायल कर दिया। उन्होंने देशी कट्टे से फायर भी किए।
बदमाशों की मारपीट के कारण परिवार की बहू का तीन माह का गर्भ गिर गया। बदमाशों ने अन्य महिला की सोने की चैन भी तोड़ दी लेकिन बदमाश घर से कुछ भी लूट कर नहीं गए। इस कारण लूट की वारदात को लेकर संदेह पैदा हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ